दोस्तों इस लेख में हम आपको 5 SKILLS Every Man Should Know के बारे में बताएँगे जो आपको जरुर आनी चाहिए। आजकल मैन और वुमेन को इक्वल कहा जा रहा है मैस्क्युलिनिटी को टॉक्सिक बताया जा रहा है और जो लड़के ज्यादा एग्रेसिव योर कॉम्पिटेटिव है उन्हें इसके लिए SHAME से किया जा रहा है दूसरी तरफ Feminism के rise की वजह से लड़कियां टॉप पर पहुंच रही है अपने Goals को लेकर सीरियस हो रही है
और वर्क इस स्पेस को भी डोमिनेट कर रही हैं आजकल के लड़के काफी पैसिव हो गए वो कनफ्लिक्ट अवॉइड करते हैं मुश्किल सिचुएशन से सामना करने का अवॉइड करते हैं,कमजोर लोगों की तरह बस रूम में लेट कर गेम्स खेलते हैं मूवी देखते हैं।
5 SKILLS Every Man Needs In LIFE – skills every man should know
आजादी की लड़ाई में 25 साल की उम्र से पहले कुछ लोगों ने लड़ते हुए अपनी जान गवा दिए लेकिन आज के टाइम में 25 साल का लड़का अपने खर्चे के लिए अपने पेरेंट्स के ऊपर डिपेंडेंट है एक छोटा सा बच्चा बना हुआ है अगर उसे बिना किसी कॉन्टैक्ट किया एक अंजन शहर में छोड़ दिया जाए तो वो अपना गुजारा नहीं कर सकता इनमें से कुछ लोग अपनी नाकाम के लिए सरकार को दोष देंगे
और कुछ लोग एजुकेशन सिस्टम को और कुछ लोग अपने पेरेंट्स को इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे स्किल्स के बारे में बताने जा रहा हूं जो As a Man आपके पास जरूर होनी चाहिए इन स्किल्स को सिख कर आप एक लड़के से एक मर्द बनोगे।तो लिए एक-एक करके सारे स्किल्स के बारे में जानते हैं
1 Fighting Skills
फाइटिंग स्किल्स मैन लो की आप रोड पर अपनी वाइफ के साथ या गर्लफ्रेंड के साथ चल रहे हो और कोई लड़का उसे देखकर सिटी बजाता है या कहीं टच कर देता है ऐसे केस में आप क्या करोगे ज्यादातर लड़की इस scenario में फाइट अवॉइड करेंगे और बहुत सारे एक्सप्लैनेशन देंगे जैसे वो तो है ही बदमाश उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं वह अपनी फितरत दिखा रहा है हम उसके लेवल पे थोड़ी गिर सकते हैं वो ऐसे ही एक्सक्यूज देकर फाइट अवॉइड कर देंगे लेकिन सच यह की वह लड़ने से डरते हैं
इससे आप अपनी वाइफ की रिस्पेक्ट भी खो दोगे और अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट भी और बात सिर्फ यहां फिजिकल फाइट की नहीं साइकोलॉजिकल फाइट की भी हो रही है बहुत से लड़के अपनी कंपनी में बटोर पोजीशन और सैलरी नेगोशिएट करने से डरते उन्हें डर लगता है की अगर वह फैल हो गए तो उनकी बेइज्जती हो जाएगी और इसी डर की वजह से वो कभी ट्राई ही नहीं करते एक असली मर्द वह होता है जो लड़ने के लिए तैयार रहे वह लड़ने के बहाने नहीं खोजता लेकिन उसके लव्ड वंश को किसी ने अगर आंख उठाकर भी देखा या अगर किसी ने उसकी लाइन को क्रॉस करने की कोशिश की तो वह उसे बर्दाश्त नहीं
करता वो बटेर लाइफ बटोर सैलरी बटोर क्लाइंट्स और बटर पोजीशन के लिए लड़ना नहीं छोड़ता आप पुरी हिस्ट्री में किसी भी पॉइंट पर चले जाओ और उसे टाइम के ग्रेट लोगों के बारे में पढ़ो आप देखोगे की वो सारे लोग वॉरियर्स थे चंद्रगुप्त मौर्य से लेकर महात्मा गांधी तक ये सारे लोग फाइटर से जिन्होंने अपने हक के लिए कभी लड़ना नहीं छोड़ा हिस्ट्री इसी तरह के ग्रेड मर्दों को सेलिब्रेट करती है कर और अगर आपको फाइटिंग नहीं आती तो आप असली मर्द नहीं हो सो लो एंड फाइटिंग स्किल्स
2 Abiliy To Defuse Conflits
एक असली मर्द जरूरत पड़ने पर लड़ सकता है लेकिन वो किसी complex सिचुएशन को बिना लड़े भी सुलझा सकता है अगर आपने राइज ऑफ डी प्लैनेट ऐप्स देखी तो उसमें आपको सीजर का कैरक्टर बहुत अच्छा लगा होगा आपने इस मूवी में काफी सारे ऐसे scene देखे होंगे जहां पर सारे ऐप्स किसी बात को लेकर एक दूसरे से लड़ रहे होते हैं लेकिन फिर सीजर की एंट्री होती है और सब चुप हो जाते हैं इसके बाद जो सीजर बोल देता है लोग उसे ही चुपचाप मान लेते हैं इस मूवी के स्टार्टिंग में कोबा नाम के बच्चे को कुछ इंसानों ने इस गलती से मार दिया था
कोबा इसका बदला चाहिए था वह चाहता था की वह इंसानों को मारे और हिसाब बराबर करें लेकिन सीजर को पता था की इस तरह से एक वॉर शुरू हो सकता है जिसमें काफी सारे ऐप्स के बच्चे मारे जाएंगे वो कोबा का दर्द समझ सकता था लेकिन वो ये भी जानता था की एक बच्चे की डेथ को लेकर full स्केल पर वॉर स्टार्ट करने में कोई समझदारी नहीं है इसमें वो भले ही जीत जाए वो बहुत सारे ऐप्स खो देंगे
As a men आपकी लाइफ में भी ऐसे काफी सारे पॉइंट्स आएंगे जब आपको दो लोगों के बीच का झगड़ा सुलझाना हो सकता है की आपकी कंपनी के दो मैनेजर आपस में लड़ने लगे हो सकता है की आपके दोनों बच्चे आपस में लड़ हो सकता है की आपकी वाइफ और आपकी मम्मी आपस में लड़ने लगे ऐसे केसेस में आपको इन दो पार्टी के बीच में झगड़ा को सुलझाना आना चाहिए।
3 Have A Strong Presence
आपने कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी एक रूम में एंट्री लेते ही एनवायरनमेंट ही चेंज हो जाता है हर किसी का फोकस उसे इंसान पर चला जाता और लोग मन ही मन उसके बारे में ही सोचते हैं ऐसा स्ट्रांग प्रेजेंस रखने वाले लोग कॉन्फिडेंट होते हैं एक फॉर्म हैंड चेक करते हैं और आइकॉन्टैक्ट मेंटेन करके बात करते हैं ये लोग बोलते कम हैं और सुनते ज्यादा है ये अपना मुंह तभी खोलते हैं जब इनके पास सच में बोलने के लिए कुछ होता है वरना ये चुप रहते हैं यही रीजन है की जब ये कुछ बोलते हैं तो लोग इनकी बात को सुनते हैं।
दूसरी तरफ कुछ क्लाउंस होते हैं तो सिर्फ अटेंशन के लिए काम करते हैं ये फालतू के जोक्स मारते हैं लोगों को बीच में इंटरप्ट करते हैं और सारा फोकस अपने आप पर लाने की कोशिश करते हैं लोग इन्हें भी नोटिस करते हैं लेकिन यह यूट्यूब के ऐड की तरह होते हैं जो कभी-कभी वीडियो के बीच में चले आते हैं जिस तरह से आप उन्हें खत्म होने का वेट नहीं कर पाते उसी तरह इनके चुप होने का वेट करना भी मुश्किल हो जाता है
अगर आपको सच में एक अल्फा मेल बन्ना है तो आप अल्फा मेल्स के बीच में रहो आप शानदार एटीट्यूड वाले लोगों के साथ उठो, बैठो और उनकी बात करने के तरीके, उनकी हैबिट्स और पर्सनैलिटी को नोटिस कीजिए धीरे-धीरे आपको समझ में आ जाएगा की क्लाउंस और अल्फा मेल्स में क्या डिफरेंस होता है।
4 Deep Critical Thinking
र दीप क्रिटिकल थिंकिंग आपने बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा होगा या एब्सलूट्स में सोचते हैं उन्हें लगता है की कोई चीज या तो पुरी तरह से सही है या पुरी तरह से गलत है वो एक से ज्यादा पॉइंट ऑफ व्यू को देख ही नहीं पाते वो अपने बिलीव्स को सच मैन बैठते हैं और अपने ओपिनियन के बारे में लोगों को ऐसे बताते हैं जैसे वो फैक्ट इस तरह के लोग मेच्योर नहीं होते क्योंकि उन्होंने दीप क्रिटिकल थिंकिंग की एबिलिटी डिवेलप नहीं की है अगर
आप इंस्टाग्राम के किसी कोड को पढ़ने के बाद उसे फैक्ट की तरह एक्सेप्ट कर लेते हो अगर आपको न्यू इनफॉरमेशन मिलने के बाद उसे पर क्वेश्चन नहीं करता अगर आपने कभी खुद को अपने थॉट्स अपने एक्शंस या बिलीव्स को क्वेश्चन नहीं किया है तो आपके अंदर दीप क्रिटिकल थिंकिंग की एबिलिटी नहीं है अब सोसाइटी के रूल्स के हिसाब से ही चले जा रहे हो अगर किसी ने कहा की फेमिनिज्म मेल्स को वीक बना रहा है
तो इफेक्ट एक्सेप्ट कर लेते हो आप यह नहीं सोचते की रियल फैमिली लड़कों से कोई लेना देना नहीं है आप ये नहीं सोचते की रियल फैमिली का गोल लड़कियों का स्ट्रांग बनाना है लड़कों को कमजोर बनाना नहीं आप बस ये एक्सेप्ट कर लेते हो की आपके सारे वीकनेस की जड़ फेमिनिज्म ही है दूसरी तरफ अगर आपसे किसी ने कह दिया की मैस्क्युलिनिटी टॉक्सिक है वीक होने में कोई बुराई नहीं है लड़के भी रो सकते हैं
हाइपर कॉम्पिटेटिव होना गलत है और जरूरी नहीं है की आप अमीर और पावरफुल तो आप उसे भी एक्सेप्ट कर लेते हो आप यह क्वेश्चन नहीं करते वीक, इन कंबटेंट और गरीब रहने में क्या फायदा है और अगर कमजोर और गरीब रहने में फायदा नहीं है तो ये अच्छी बात क्यों होगी आप बस इंटरनेट से दो कोड पढ़कर उसे एक्सेप्ट कर लेते हो एक दीप थिंकर वही है जो दोनों साइड के अरगुमेंट सुनने के बाद उन पर सोचने के बाद एक डिसीजन पर पहुंचे इस तरह के लोग बहुत अच्छे से बात करना चाहते हैं इन्हें अपने थॉट्स को एक्सप्रेस करना आता है ये assertive होते हैं ,डोमिनेंट होते हैं और कॉन्फिडेंट होते हैं।
5 Learn To Manage Stress
इन दिनों एक कैम्पेन चला है कि लड़के भी रो सकते हैं हालांकि रोने में अपने इमोशन को एक्सप्रेस करने में कोई iबुरे नहीं है लेकिन एक रोत्लू विक्टिम होने में बहुत बुराई है अगर आप हर वक्त सबको ब्लेम करते रहते हो अपने सिचुएशन के रिस्पांसिबिलिटी नहीं लेते और थोड़ी सी प्रॉब्लम आने पर पैनिक करने लगते हैं तो आप एक असली मर्द नहीं हो आपका जितना मन करे करें उतना रो लेकिन AT 1HE END OF THE DAY आपके अंदर सिचुएशन को मैनेज करने की ताकत होनी चाहिए
आपके अंदर स्ट्रेस और सिचुएशन को हैंडल करने की एबिलिटी होनी चाहिए बिना इसके आप कभी सक्सेस अचीव नहीं कर पाओगे बिना इसके आप हार्ट सिचुएशन से फाइट से और एक्शन से भागते ही रहोगे और जब आप सारे स्ट्रेसफुल सिचुएशन को अवॉइड करोगे तो आप कभी भी सक्सेसफुल नहीं हो पाओगे और ये सारी चीज आपको टाइम के साथ कमजोर और डरपोक बना देंगे अब देखो Feminism की बात तो सब कर रहे हैं जो की अच्छी बात है
देखो रियल Feminism का मर्दों से कोई लेना देना नहीं कई लोग समझते हैं की फेमिनिज्म की वजह से मर्द कमजोर होने ऐसा कुछ नहीं है रियल फेमिनिज्म इस जस्ट अबाउट डी वुमेन वह लड़कियों को स्ट्रांग बनाने के लिए मर्दों को कमजोर बनाने के लिए नहीं है।
दोस्तों यह आर्टिकल SKILLS Every Man Should Know, पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं।
You May Also Like:
- अपनी ज़िन्दगी का हीरो बनना सीखो Best Motivation in Hindi
- 10 Best Books To Read In Life | मरने से पहले जरुर पढ़ें ये पुस्तकें