हम आपको How To Talk To Strangers In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। दोस्तों बचपन में हमें सिखाया जाता है कि अनजान लोगों से बात करना गलत होता है अनजान लोगों से दूर रहना चाहिए लेकिन वही जब हम बड़े हो जाते हैं तो समझ आता है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अनजान और नए लोगों से बात करना और उनसे कनेक्शन बनाना कितना ज्यादा इंपोर्टेंट होता है, नेटवर्किंग इवेंट्स, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, पार्टी और पब्लिक में लोगों से इंटरेक्ट करके आपको कोई ऑपच्यरुनिटीज मिल सकती हैं
Communication Skills Tips: How to Talk to Anyone | हिंदी
कोई नया काम कोई नई दोस्ती या एक मीनिंगफुल रिलेशनशिप लेकिन यह सब तभी होगा जब आपको हर तरह के इंसान से बात करना सही से आता होगा। तो इसीलिए हम आपको एक साइकोलॉजिकल और साइंटिफिकली बेस्ड एक बेस्ट कन्वर्सेशन प्रक्रिया बताने वाले हैं जिसका use करके आप कहीं भी कभी भी किसी से भी बात बहुत आसानी से कर पाओगे और कन्वर्सेशन स्किल को मास्टर कर लोगे इस रूल्स को हमने स्टेप में devide किया है।
इस सबसे पहले स्टेप में आप यह समझो कि कोई भी कन्वर्सेशन या बातचीत आपके कुछ बोलने से पहले ही शुरू हो जाती है अगर आप नहीं चाहते कि आपकी कन्वर्सेशन कहीं से भी बेकार, बोरिंग, एंबर्रासिंग या मुश्किल हो तो बात शुरू करने से पहले इन rules को फॉलो करो क्योंकि जो लोग बात करने से पहले ही इन चार रूल्स को फॉलो नहीं करते वह किसी से भी कन्वर्सेशन करने में फेल होते ही होते हैं।
क्योंकि कुछ भी बोलने से पहले आपको इन चार चीजों का ध्यान रखना है आपने यह तो सुना ही होगा कि कब कहां कैसे किस समय और किस जगह क्या बोलना है यह आना बहुत जरूरी है तो यह स्टेप वही सिखाता है जिसका पहला रूल है
1 Proximity
जिस भी व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं वह व्यक्ति आपके प्रॉक्सिमिटी जॉन के अंदर होना चाहिए यानी वह आपके आसपास होना चाहिए बहुत ज्यादा दूर नहीं यानी वह आपसे 1 या 2 मीटर ही दूर होना चाहिए।
2 Signals
इमेजिन करो आप कहीं जाते हो और आपको दो लोग दिखते हैं एक व्यक्ति जो अपने लैपटॉप पर बहुत ज्यादा फोकस है या फिर वह किसी और से बात कर रहा है उसके हाथ क्रॉसडहैं पैर tors ब्लॉक्ड है उसके पैर स्ट्रेट पॉइंट कर रहे हैं वह अपनी बॉडी को ज्यादा मूव नहीं कर रहा आपको ऐसे लोगों से बात करना अवॉइड करना चाहिए जिनकी बॉडी लैंग्वेज क्लोज होती है
वही एक और परसों है जो बार-बार अपना फोन चेक कर रहा है लोगों को आते जाते नोटिस कर रहे हैं खिड़की से बाहर देख रहे हैं उसकी बॉडी कांस्टेंटली मूव कर रही है उनके पैर बाहर की तरफ पॉइंट कर रहे हैं आप उसके हाथों को देख सकते हो उनके शोल्डर रिलैक्स्ड हो इस व्यक्ति की ओपन बॉडी लैंग्वेज फ्रेंडली सिग्नल शो कर रही है जिसे अप्रोच करना सबसे बेस्ट होता है।
3 Eye Contact
आई कॉन्टैक्ट नो डायरेक्टली जाकर बात करने से पहले ट्राई करो कि आप कुछ मिली सेकंड के लिए ही सही लेकिन थोड़ा सा आई कॉन्टेक्ट कर पाओ क्योंकि एक साइंटिफिक रिसर्च में भी यह देखा गया है कि आई कांटेक्ट से ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है जो दो लोगों में ट्रस्ट यानि भरोसा बिल्ड करने के काम आता है यहां आपके सामने वाले व्यक्ति को घुरना नहीं है बस एक बार में आपको सुनिश्चित करना है कि वह आपको देख ले।
4 Smile
इसके ऊपर से अगर आप एक सिंपल से स्माइल पास कर दो तो यह उसे कन्वर्सेशन के लिए एक वर्म टोन सेट कर देगा कोई क्रिपी बहुत सी बड़ी स्मेल नहीं बस एक सिंपल और नेचुरल स्माइल करनी है अगर आप इस स्टेप के इन चारों बॉक्स को चेक कर दो तो आपने बिना कुछ कहे आधा तो सामने वाले को यूं ही इंप्रेस कर दिया है आगे होने वाले कन्वर्सेशन के लिए।
How To Talk To Strangers In Hindi Its Depend On Situation & Intention
इतना करने के बाद अब बारी आती है नेक्स्ट स्टेप की जहां आप कुछ बोलकर कन्वर्सेशन को ओपन करोगे आपकी ओपनिंग लाइन क्या होनी चाहिए यह डिपेंड करता है कि आप किस सिचुएशन में हो और आप किस इंटेंशन से बात करने जा रहे हो बस आप इन दो ओपनर में से कोई भी एक इस्तेमाल कर सकते हो जो हमेशा हर सिचुएशन में काम आता है तो यह तो आपको पता ही होगा की शुरुआत हमेशा हेलो, हाय या अपना नाम बताने से और सामने वाले का नाम पूछने से ही होती है
लेकिन उसके आगे क्या बोलकर कन्वर्सेशन स्टार्ट करनी है यह लोगों को पता नहीं होता तो आपको हाय हेलो और अपना नाम बताने के बाद सिंपली यह पूछना है आप कहां से हो यह कैजुअल सेटिंग के लिए सबसे ज्यादा इफेक्टिव ओपनर है जिसे हमने खुद पर्सनली use करा है और इसे कभी कोई नेगेटिव रिस्पांस नहीं मिला है हम सभी एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग होते हैं
खासकर जब आप किसी से पहली बार मिल रहे हो जहां आपको उनके बारे में कुछ नहीं पता तो उसे यह पूछना कि वह कहां से है या वह उसे सिटी या टाउन के इस पार्ट और एरिया से है कि इंसटैंटली उनका अटेंशन ग्रैब कर लेता है जिसके सिर्फ एक आंसर से आपको बात को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे इनफॉरमेशन मिल जाएगी।
Triangulaion
Triangulaion ट्रांसलेशन यह कॉन्सेप्ट When Strangers Meet की ऑथर Kio Stark ने डेवलप करा था जहां इमेजिन करो एक ट्रायंगल है एक पॉइंट पर आप दूसरे पर सामने वाला व्यक्ति और तीसरे पॉइंट पर वह चीज जिससे आप दोनों नोटिस कर सकते हो और उसके बारे में बात कर सकते हो जैसे किसी इवेंट के एनवायरमेंट में उसके आसपास के किसी चीज के बारे में बात करो
क्योंकि जेनुइन लगे किसी फंक्शन में खाने के बारे में आसपास के लोग हैं एनवायरमेंट को नोटिस करके कोई बात बोलना या उसे परसों ने रियल में कुछडिफरेंट से यूनिक पहना हुआ है तो उसके बारे में बात करना इस साइंटिफिकली प्रूवन है कि जब आप किसी शेयर एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हो तो सामने वाला आपसे ज्यादा कनेक्ट कर पता है
फॉर एग्जांपल – आप एक शॉप में जाते हो जो आर्डर प्लेस करने के लिए मेनू चेक आउट कर रहा है उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर आप नोटिस कर सकते हो कि वह फ्रेंडली सिग्नल शो कर रहा है तो ओपनिंग के लिए आप कुछ ऐसे बोल सकते हो यार तुम्हें कुछ समझ में आ रहा है कि क्या आर्डर करना चाहिए मुझे तो समझ नहीं आ रहा तो मुझे हेल्प कर सकते हो इसमें अच्छा यहां का सबसे बेस्ट क्या लगता है एक्चुअली मेरा यहां फर्स्ट टाइम है तो मैं यूं ही कुछ भी आर्डर करके अपने पैसे वेस्ट नहीं करना चाहता
तुम भी यहां पहली बार आए हो ओके वैसे मैं कहीं पहली बार जाता हूं तो मैं तो कुछ चाइनीस फूड ट्राई करता हूं तो मैं तो चीनी लूंगा कुछ तुम क्या लोग ऐसे करते-करते नेचरली कन्वर्सेशन को आगे बढ़ाओ अब यहां तक आपने बात को शुरू कर दिया है अब इस नेक्स्ट स्टेप और थर्ड स्टेप में आपको कन्वर्सेशन स्पार्क को मेंटेन करना है अक्सर ऐसा कहा जाता है डॉन’टी बी इंटरेस्टिंग भी इंटरेस्टेड जो की सही है आपके बातों को अच्छे से सुनना चाहिए उसमें इंटरेस्ट शो होना चाहिए
लेकिन इसके साथ ही सामने वाले को भी अपनी बातों में इंटरेस्टेड रखना भी उतना ही जरूरी है अपनी बातों में इंटरेस्टेड रखना भी उतना ही जरूरी है कन्वर्सेशन स्पार्क वह एलिमेंट्स होते हैं जो सामने वाले को आपकी बातों में इंटरेस्टेड रखते हैं जब आपकी कोई बात सुनकर सामने वाला क्यूरोस हो जाता है उसके अंदर से कोई रिएक्शन आता है वह आपको कई सारे नॉनवर्बल क्यों देते हैं कि आप जो बोल रहे हो वह काफी इंटरेस्टिंग है
जैसे एक सबसे बड़ा क्यों है आइब्रो रेस करना आपकी कोई बात सुनकर सामने वाले की आइब्रोज रेस हो जाती हैं और कोई ऐसी रिएक्शन से निकलते हैं जैसे हो सच में था’एस ग्रेट आपको ऐसे टॉपिक स्टोरी या एलिमेंट्स का उसे करना है जो कन्वर्सेशन स्पार्क का काम करें ताकि आप अपना मैक्सिमम इंपैक्ट क्रिएट कर सको जिसे क्रिएट करने के लिए आप इन ट्रिक का उसे कर सकते हो।
Ping Pong Method
आपको ध्यान रखना है कि यह एक कन्वर्सेशन है कोई इंटरव्यू नहीं इसलिए आपके सामने वाले से बहुत ज्यादा सवाल नहीं पूछनी चाहिए बल्कि आपको जितना पता है वह शेयर करना सबसे ज्यादा जरूरी है पिंग पोंग मेथड कुछ ऐसे काम करता है आप सामने वाले से क्वेश्चन पूछते हो वह उसका आंसर देते हैं आप उसे आंसर के बारे में कुछ शेयर करते हो यह एक लूप क्रिएट कर देता है और बातें अपने आप आगे बढ़ती जाती हैं
जैसे फॉर एग्जांपल क्वेश्चन आप कहां से हो आंसर बेंगलुरुशेयर, व्हाट यू आंसर बैंगलोर शेयर व्हाट यू नो मैंने सुना है बेंगलुरु में मौसम हमेशा अच्छा रहता है इसके बाद सामने वाला इस बात पर Agree डिसएग्री करेगा या आपकी नॉलेज को सपोर्ट करेगा दोनों ही सिचुएशन में यह कन्वर्सेशन आगे बढ़ती रहेगी
आपको एकदम से बिल्कुल अलग सब क्वेश्चन मत पूछो बल्कि जिस बारे में सामने वाला व्यक्ति बात कर रहा है इस बात से रिलेटेड क्वेश्चन पूछो या उसी से रिलेटेड बातें करो और अपने पॉइंट ऑफ व्यूज उसे बताओ और धीरे-धीरे उसे कन्वर्सेशन को एक अलग टॉपिक पर लेकर जाओ एक ही टॉपिक पर बात करके सामने वाले को पकाओ मत इससे होगा यह की सिर्फ आप ही सवाल नहीं पूछते रहोगे बल्कि सामने वाला भी आपसे और पूछने आज जानने के लिए क्यों रस होगा
इसके बाद स्प्रिंकल ए लिटिल ह्यूमन आप चाहे किसी भी सिचुएशन में हो अगर आप सामने वाले को हंसा सकते हो या एवं स्माइल कर सकते हो तो लोग आपके साथ हुई कंसेशन को उनके दिमाग में याद रखते हैं और वह आपको एक इंटरेस्टिंग और कल परसेंट समझते हैं जो पहले ही कन्वर्सेशन में डफ या गहरी बातें करने नहीं लग जाता क्योंकि जब हम इस्माइल करते हैं या हंसते हैं तो हमारे दिमाग में सेरोटोनिन रिलीज होता है जो की स्ट्रेस किलिंग हार्मोन है
और जब आपकी वजह से कोई खुशियां अच्छा फील करता है तो वह मोमेंटो हर किसी के लिए मेमोरेबल बन जाता है खासकर जब आप किसी से पहली बारबात कर रहे हो तो हो सकता है कि वह भी थोड़ा स्ट्रेस हो जाए क्योंकि यह उनके लिए भी नया है इसी सिचुएशन को लैट्रिनअप करने के लिए आप नेचुरल humer का use करो ये याद रहे कि आप इसे बहुत ज्यादा ना करो ऐसा ना लगे कि आप सामने वाले को हंसने के लिए फोर्स कर रहे हो या जबरदस्ती ट्राई कर रहे हो
याद रखो कि आपको इंटरेस्टिंग बना है कोई जोकर नहीं बना जो हर बात पर जोक मारने की कोशिश कर रहा है आपको जहां जरूरी है सिर्फ वही हल्का सा उसे रिलेटेड कुछ फनी बोलना है ऐसे जो क्या कोई बात जो सामने वाले के चेहरे पर एक स्माइल ले आए वह भी इनफ है आप उसे इरिटेट नहीं करना इसी के साथ
Don’t Be a People Pleaser लोगों को खुश करने वाले मत बनो
इस एक बात को याद रखो कि लोगों को ना पीपल प्लेसिंग करने वाले लोग पसंद नहीं आते अगर आपने इंप्रेस करने के लिए उनकी हमें हां मिलाओगे उनकी कई हर चीज से एग्री करोगी तो यह कन्वर्सेशन को बहुत बोरिंग बना देगा किसी से भी बात करते हुए आपको अपनी रियल पर्सनालिटी को जरा भी नहीं छुपाना है यह आपको बहुत ही वीक और low कॉन्फिडेंस वाला व्यक्ति दिखता है
अगर आपको बारिश नहीं पसंद तो सामने वाला बारिश को चाहे कितना भी रोमांटिक size कर रहा हो अगर आपको नहीं पसंद तो नहीं पसंद उन्हें इंप्रेस करने के लिए झूठ बोलने की जरूरत नहीं है और नहीं बहस करने की बस अपना ओपिनियन बताओ और स्माइल अगर आपको लगता है कि अगर आप हर उसे चीज से एग्री करोगी जो सामने वाले पर्सन कोपसंद है तो वह आपको बोरिंग और पीपल प्लेजर समझेगा आपको रियल और नेचुरल रहना है
कुछ और बनने का ट्राई नहीं करना क्योंकि लोग बेवकूफ नहीं है वह फेकनेस को यूं ही पहचान जाते हैं सिंपली जब आप सामने वाले के व्यू प्वाइंट के साथ सहमत ना हो तो आपको विद रिस्पेक्ट उनसे डिसएग्री करना है जो कन्वर्सेशन को रिस्क बनता है नो डाउट बट एट द सेम टाइम की रिस्की कन्वर्सेशन से लोगों को ज्यादा याद रह जाती है नॉर्मल कन्वर्सेशन नहीं।
Conversation Ending
अब इतनी बातों से अपने कन्वर्सेशन को बहुत लंबा खींच लिया है लेकिन क्या हो अगर आपको कन्वर्सेशन एंड करनी ही न आती हो आप इसके बारे में सोचते नहीं लेकिन आपके फर्स्ट इंप्रेशन से ज्यादा आपका लास्टिंग इंप्रेशन इंपॉर्टेंट होता है इससे पहले के सामने वाला बोर होकर खुद जाने के रस्ते ढूंढे आपको एक अच्छे तरीके से खुद कन्वर्सेशन को end कर देना है और इसे करने का सबसे बेस्ट तरीका है
फ्यूचर मेंशंस आपके सामने वाले का फोकस प्रेजेंट से हटकर फ्यूचर पर शिफ्ट करना है जो कन्वर्सेशन को ऑटोमेटेकली एंडिंग की ओर ले जाएगा। फॉर एग्जांपल सो इस वीकेंड क्या कर रहे हो इस वीकेंड में जरा फैमिली को लेकर मूवी देखने जा रहा हूं बट इतना करके अपने एंडिंग के टोन सेट कर दिया अब आपको बोलना है अरे वह चलो I hope तुम्हारी फैमिली मूवी को एंजॉय करें अब मैं चलता हूं आप से बात कर अच्छा लगा,
पूरी कन्वर्सेशन के end में उसका नाम जरूर लो मेक sure करो आपका लास्ट वर्ड जो उन्हें याद रहे वो उनका नाम हो और वह आपको कभी नहीं भूल पाएंगे।
दोस्तों यह आर्टिकल How To Talk To Strangers In Hindi पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं।
You May Also Like: