5 Chanakya Niti In Hindi | चाणक्य नीति की बातें हमेशा याद रखना

चाणक्य नीति की बातें , आपने पिछले साल रूस और यूक्रेन के कनफ्लिक्ट के बारे में सुना होगा इस कनफ्लिक्ट की वजह से कई सारी कंट्रीज ने रूस से अपना ट्रेड बंद कर दिया था यह स्ट्रैटेजिस सबसे पहले आचार्य चाणक्य ने दी थी उन्होंने बताया था की किसी भी इंसान को तबाह करने का सबसे आसान तरीका है की आप उसके इनकम सोर्सेस को तबाह कर दो वो अपने आप नीचे गिर जाएगा

चाणक्य की बातें हमेशा याद रखना | Chanakya  Neeti in hindi

आप सोच रहे होंगे की मुझे तो देश नहीं चलाना ना ही मुझे पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट है फिर मैं क्यों जानू जाना की नीति के बारे में इसका सिंपल सा आंसर है आप गेम को इग्नोर करके गेम से बच नहीं सकते आप भले ही दूसरों को गिरने
में उन्हें आउटस्मार्ट करने में इंटरेस्टेड ना हो आपको अपनी लाइफ में बहुत सारे लोग ऐसे मिल जाएंगे जो आपका फायदा उठाने और आपको गिरने की कोशिश करेंगे

ऐसे में आपके लिए सही यह है की आप इन स्ट्रैटेजिस को जानो समझो और टाइम आने पर अपने बचाव के लिए इनका उसे करो किसी रोज आपको लड़ने की जरूरत पड़े और आपको लड़ना ना आए इससे बटोर यह है की आपको लड़ना आए और आपको इसकी जरूरत ना पड़े ब्रूस ले के शब्द में

It is better to be a warrior in a garden, than a gardener in a war.”तो आइये  चाणक्य स्ट्रैटेजिस के बारे में जिनके हेल्प से आप अपनी लाइफ में कामयाबी हासिल कर सकते हो और अपने
 दुश्मनों को खत्म कर सकते हो तो शुरू करते हैं

1 DONT TRUST WICKED PERSON 

मैन लो की आप अपने दो दोस्तों के साथ बैठे हो आप तीन लोग बड़े अच्छे से बात कर रहे हो और हंस रहे हो फिर एक दोस्त उठकर कुछ कम के लिए चला जाता है और उसके जाते ही आपका ये दूसरा दोस्त उसे जाने वाले दोस्त की बुराई करने लगता है ये दोस्त उसे दोस्त के बारे में कुछ ऐसी पर्सनल बातें बता रहा है जो उसे नहीं शेयर करनी चाहिए थी ऐसे में आपको ये लगेगा अरे वो उसकी बुराई मेरे साथ कर रहा है क्योंकि वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है लेकिन वो मेरी बुराई दूसरों के साथ थोड़ी करेगा हमारे बीच का बॉन्ड स्पेशल है

चाणक्य नीति की बातें हमेशा याद रखना

वो दूसरों से झूठ बोलता है दूसरों से चीटिंग करता है दूसरे से प्रॉमिस ब्रेक करता है लेकिन वो ऐसा मेरे साथ थोड़ी करेगा क्योंकि हम तो अच्छे दोस्त हैं और यही सोचकर आपने गलती कर दी आपको ये ध्यान में रखना चाहिए की इंसान कभी अपनी फितरत नहीं बदलता हो सकता है की वो आज आपके साथ बड़े अच्छे से पेश ए रहा हूं क्योंकि आज आप उसे पसंद हो लेकिन एक टाइम आएगा जब आप उसके लिए स्पेशल नहीं रहोगी एक टाइम आएगा

जब आपको धोखा देकर उसे फायदा हो  रहा होगा और आपका और उसे टाइम वह बांदा आपके साथ भी वही बर्ताव करेगा जो उसने आपसे पहले 100 लोगों के साथ किया है इसलिए चाणक्य कहते हैं की आपको अगर सांप और दुष्ट आदमी के बीच में किसी को चुना हो तो आप सांप को चुनिए सांप आपको सिर्फ एक बार कटेगा लेकिन दुष्ट आदमी आपको हर कदम पर कटेगा, दुष्ट इंसान पर कभी भरोसा मत करो

2 IF POISON SPREADS IN THE HAND THEN CUT IT

आपने मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान की जंग के बारे में तो सुना ही होगा गौरी ने इंडिया पर 16 बार अटैक किया था लेकिन वो कभी पृथ्वीराज चौहान से जीत नहीं पाया था लेकिन फिर पृथ्वीराज चौहान के ससुर जयचंद जो की पृथ्वीराज चौहान से नाराज था, तो जयचंद ने पृथ्वीराज चौहान को धोखा दिया और मोहम्मद गौरी से जाकर मिल गया उसकी मदद से गौरी ने इंडिया पर 17 भी बार अटैक किया और वह जीत गया

 इसलिए क्लोज फ्रेंड हो या पार्टनर अपनी लाइफ से पुरी तरह से निकल देना चाहिए ये लोग आपकी वीकनेस को जानते हैं और इसका इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचने के लिए कर सकते हैं उन्हें कभी सेकंड चांस मत देना  क्योंकि वो लोग आप भरोसे के लायक नहीं रह गए जैसे की हमने देखा आप कभी दुष्ट आदमी पर भरोसा मत करो यह टाइमर सिचुएशन आने पर अपनी हरकतें फिर से रिपीट करेंगे और आपको चोट पहुंचाएंगे यही है दूसरा लेसन अगर हाथ में जहर फैल जाए तो उसे काट दो 

3 DONT LEAVE YOUR ENEMIES ALIVE

चाणक्य अपने लाइफ से हर वक्त सीखते थे उनका काफी टाइम से एक सपना था की वो एक अखंड भारत का निर्माण करें इसके अलावा सबसे पहले मगध के धनानंद के पास है लेकिन उन्होंने चाणक्य को बेइज्जत करके अपने दरबार से बाहर निकल दिया उसे दिन चाणक्य ने कसम खाई की वो नंद वंश को खत्म करके रहेंगे धनानंद ने चाणक्य को कमजोर समझकर उन्हें जिंदा छोड़ने की गलती कर दी चाणक्य ने असल में फिर एक बड़ी सी सी सेना तैयार की और उन्हें हराकर एक अखंड भारत का निर्माण किया

अगर धनानंद उन्हें जिंदा ना छोड़ते तो शायद वो और उनकी 10 12 पीडिया मगध पर राज कर रही हो इसलिए चाणक्य कहते हैं की आपको कभी अपना एनीमीज को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए अब इसका मतलब यह नहीं है की आप उसे बंदे की सुपारी दे दो फिर आपको ऑफेंड करें इसका मतलब ये है की आप अपनी प्रॉब्लम्स को जड़ से खत्म करो कभी एक प्रॉब्लम को छोटा समझकर INSIGNIFICENT समझ कर मत छोड़ो

क्योंकि यही छोटे-छोटे प्रॉब्लम्स आगे चलकर बड़ी मुसीबतें पैदा करती है और ये बात आपके हेल्थ पर भी अप्लाई होती है अगर आपको आज कोई छोटा सा हेल्थ इशू है तो उससे आज ही खत्म करो उसका बड़ा होने का वेट मत करो और यही ये थर्ड ले सकते हैं अपना दुश्मनों को जिंदा मत छोड़ो । 

4 DONT HATE YOUR ENEMIES MAKE THEM YOUR FRIEND 

जब आप किसी से नफरत करते हो तो आप सिर्फ उसके कमियों को देखते हो इनफेक्ट अगर आप किसी से ज्यादा नफरत करते हो तो आप उनकी तरफ देखना ही नहीं चाहते इस वजह से आप कभी उनके FLAWS उनके स्ट्रेंथ को समझ नहीं पाते आप नहीं जान पाते की कहां पर अटैक करने से उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ होगी इसलिए आप अपने एनीमीज को अपना फ्रेंड बनाओ और उनके वीकनेस के बारे में जानो जैसा की मैंने इस लेख के स्टार्टिंग में बताया किसी भी इंसान को खत्म करने का सबसे आसान तरीका है

उसकी इनकम SOURCE को खत्म कर देना जब आप अपने एनिमी इसको अपना फ्रेंड बना लोग तो आप उनके इनकम सोर्सेस के बारे में भी जान पाओगे इससे प्रिंसिपल को दिमाग में रखते हुए चाणक्य ने अपने जासूस की सीSAINA तैयार की थी वो अपने जासूसों को दुश्मन सी में भारती करवाते और फिर उनसे दुश्मन सी के सारे जानकारी लेते इस तरह सर आइडिया मिलता है की उन्हें कब कहां और किस तरह से हमला करना है

इसका मतलब ये है की आप अपनी प्रॉब्लम्स को अच्छे से समझो अक्सर हमें जो चीज अच्छी नहीं लगती हम उससे दूर भागते हैं जिसे मैथ्स पसंद नहीं वो उससे दूर भागने लगता है जिससे लोगों से मिलना पसंद नहीं वो खुद को रूम में बंद कर लेता है लेकिन इस तरह से अपनी प्रॉब्लम से नफरत करके आप कभी उनसे बच नहीं पाओगे आप अपने प्रॉब्लम से प्यार करना सीखो आप उन्हें जितनी आसानी से समझोगे उतनी आसानी से सॉल्व कर पाओगे यही ये फोर्थ लेसन अपना दुश्मनों से नफरत मत करो बल्कि उन्हें अपना दोस्त बनाओ। 

5 BUILD ALLIANCES

हर वक्त हर किसी से लड़कर आप स्ट्रांग नहीं बनोगे इससे आप सिर्फ और ज्यादा दुश्मन बनाओगे और इन्हीं दुश्मनों में से कोई एक कभी भी आपको खत्म कर देगा इसलिए आप खुद को स्ट्रांग बनाने के लिए दूसरे स्ट्रांग लोगों से एलियंस बनाओ जब चंद्रगुप्त ने सिकंदर के कमांडर सलीका nikatar को हराया तो चाणक्य ने चंद्रगुप्त को सुझाव दिया की वो उसकी बेटी hailena से शादी कर ले चंद्रगुप्त शुरुआत में इसके

लिए तैयार नहीं था लेकिन चाणक्य ने उन्हें इसके सारे फायदे के बारे में बताया अगर चंद्रगुप्त उनकी बेटी से शादी कर लेगा तो से लेकर कभी इंडिया पर दोबारा हमला नहीं करेगा इसके अलावा अगर कभी हमारे ऊपर मुसीबत आती है तो हम उसकी हेल्प लेकर उसे प्रॉब्लम से लड़ सकते हैं इससे हमारा एक जाने दुश्मन हमारे दोस्त में कन्वर्ट हो जाएगा और हम पहले से ज्यादा स्ट्रांग हो जाएंगे

आप अकेले सारे दुनिया से नहीं लड़ सकते इसलिए आप अपने से स्ट्रांग और इंटेलिजेंट लोगों के साथ एलाइंस बिल्ड करने पर फोकस करो यही है फिफ्थ लेसन बिल्ड एलियंस

चाणक्य हमेशा काबिल लोगों को काम पर रखते द उनका मानना था की इंसान को हमेशा अपने से स्मार्ट लोगों के साथ रहना चाहिए वो आर्मी के सबसे इंटेलिजेंट बंदे को ही आप लीडर बना देते द और लीडर्स में जो सबसे स्ट्रांग और इंटेलिजेंट होता था उसे अपना एडवाइजर बनाते द इस तरह से उन्होंने काबिल और रिलायबल लोगों के ARMY ही खड़े की जिसके हेल्प से उन्होंने बड़े से बड़े कारनामे करके दिखाओ तो दोस्तों ये थी वो बात है जो 2400 साल बाद भी हमारे कम ए रही है।

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल चाणक्य नीति की बातें पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!