दोस्तों मैंने अब तक 50 से ज्यादा किताबें पढ़ी होगी लेकिन इनमें से ज्यादा तार बुक्स में एक ही एडवाइस को रिपीट किया गया ओरिजिनल कांटेक्ट वाली बुक सिर्फ कुछ ही थी और बच्ची हुई बुक्स में इन ओरिजिनल बुक्स के कंटेंट को दूसरे स्टोरी और अनेकडॉट्स की हेल्प से समझाया गया था और इन जो अगर आप ये 10 बुक्स पढ़ लो तो आपको 50 बुक्स का नॉलेज हो जाएगा इस लेख में मैं आपको पर्सनल डेवलपमेंट के 10 ऐसे बुक्स के बड़े में बताने वाला हूं जिनमे सबसे ज्यादा ओरिजिनल कंटेंट था आप चाहे कोई भी बुक उठाकर पढ़ लो
आपको अन्य 10 पर्सनल डेवलपमेंट बुक्स के लाइसेंस रिपीट होते हुए मिलेंगे अगर आप बस इन्हीं 10 बुक्स को बार-बार पढ़कर उनके सारे प्रिंसिपल्स को अप्लाई करने की कोशिश करोगे तो कुछ सालों में आप पुरी तरह से अनस्टॉपेबल हो सकते हो तो आई एक-एक करके इन सारे बुक्स के बारे में जानते हैं
Best Books To Read In Life In Hindi जीवन में पढ़ने के लिए सर्वोत्तम पुस्तकें
10. The One Minute Manager
वैसे तो ये एक मैनेजमेंट बुक है लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपने लाइफ के लक्ष्य को अचीव करने के लिए भी कर सकते हो इस बुक में आपको बताया गया है की किस तरह से आप अपने गोल सेट कर सकते हो उन्हें अचीव करने के लिए एक्शन स्टेप्स तैयार कर सकते हो और अगर आपसे रास्ते में कुछ मिस्टेक हो जाए तो किस तरह से तो आप उनसे सिख कर अपने स्ट्रेटजी को इंप्रूव कर सकते हो साथ इस बुक के प्रिंसिपल को अप्लाई करके आप एक बहुत अच्छे लीडर भी बन सकते हैं यह बुक आपको पीपल मैनेजमेंट स्किल भी सिखाती है
9. Men’s Search For Meaning
बुक बाय विक्टर फ्रेंकल 1920 में सिगमंड फ्राइड ने कहा था की एक इंसान प्लेजर और pain से मोटिवेट होता है वो उन कामों को करना चाहता है जिससे उसे प्लेजर मिले और उनका अवॉइड करना चाहता है जिससे उसे pain मिले लेकिन 1970 तक आते-आते उनकी ये थ्योरी काफी हद तक गलत साबित होगी हमने देखा की काफी सारे लोग बहुत सारा pain सहने रहने के बाद भी वही कम करते रहते हैं जो वो पहले कर रहे थे
एक मां अपने नालायक बच्चों को प्यार करना नहीं छोड़ती, एक एथलीट सीरियस इनजीरी होने के बाद भी ट्रेनिंग करना बंद नहीं करता, और एक सोल्जर आखिरी सांस तक लड़ता राहत है जबकि उसे इसमें किसी भी तरह का प्लेजर नहीं मिलता विक्टर फ्रेंकल की बुक मां सर्च पर मीनिंग मैं इसके पीछे का रीजन बताया गया है वेक्टर बताते हैं की जब एक बंदे की लाइफ में परपज नहीं होता तो वो प्लेजर की हेल्प से अपनी लाइफ काटने की कोशिश करता है यह बुक आपको अपना परपज खोजना का रास्ता बताती है।
8 The Mind-Gut Connection
7 Thinking Fast and Slow
दूसरी तरफ सिस्टम तू एक्सप्लो और लॉजिकल थिंकिंग मेकैनिज्म इस थिंकिंग सिस्टम को उसे करने के लिए हमें एफर्ट और अटेंशन लगाना पड़ता है इस थिंकिंग सिस्टम का उसे करके हम जटिल प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाते हैं न्यू कॉन्सेप्ट को समझ पाते हैं और इंपॉर्टेंट डिसीजंस ले पाते ऑथर का कहना है की हम अक्सर अपनी लाइफ में सिस्टम वन के हेल्प से सारे डिसीजन लेते हैं जिसकी वजह से हमारे ज्यादातर डिसीजन गलत होते हैं इस बुक के प्रिंसिपल्स को उसे करके आप सिस्टम तू के हेल्प से सोचना और बटर डिसीजंस लेना सिख पाओगे
6 The Five Love Language
बाय गैरी चापमान क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आपने किसी को इंप्रेस करने की बहुत ज्यादा कोशिश की हो लेकिन वो फिर भी आपसे इंप्रेस नहीं हुए रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है क्या आपका पार्टनर आपसे बोलना है की आप उससे प्यार ही नहीं करते जबकि आप अपनी तरफ से पुरी कोशिश कर रहे होते हो इस बुक में बताया गया है की ऐसा क्यों होता है सभी की अपने-अपने लव लैंग्वेज होती है सामने वालों को तभी समझ में आएगा की हम उससे प्यार करते हैं जब हम उससे उसकी लव लैंग्वेज में बात करेंगे
अगर आप उससे उसकी लव लैंग्वेज में बात नहीं कर रहे तो आप चाहे अपनी तरफ से कितनी भी कोशिश कर लो उसे ये नहीं लगेगा की आप उससे प्यार करते हो इस बुक में पांच लव लैंग्वेज ke bare में बताया gaya hai ye 5 लैंग्वेज है
शब्द ऑफ अप्रिशिएसन , क्वालिटी टाइम, गिफ्ट्स, एक्ट ऑफ सर्विस , फिजिकल touch इस बुक में ये भी बताया गया है की आप किस तरह से अपने और अपने पार्टनर के लव लैंग्वेज को आईडेंटिफाई कर सकते हो एक बार आप अपनी और अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज को आईडेंटिफाई कर लो तो ये बुक आपको बताते हैं की कौन से कम करने से आपका पार्टनर यह फूल करेगा की आप उससे बहुत ज्यादा प्यार करते हो अगर आप एक रिलेशनशिप में हो तो ये बुक आपका जरूर पढ़नी चाहिए
5 How to Win Friends and Influence People
4 The Compound Effect
चेंज हो जाएंगे साथ ही ये बुक हमें ये भी बताती है की अगर आपकी लाइफ में कुछ बेड हैबिट्स हैं तो वो कुछ सालों में किस तरह से आपको बर्बाद कर शक्ति हैं
3 Mindset: The New Psychology of Success
Book by Carol Dweck इस किताब में दो mindset ke सेट्स के बड़े में बताया गया है ग्रोथ मन सेट और फिक्स्ड माइंडसेट फिक्स्ड मन सेट के लोग ये सोचते हैं की एबिलिटीज और स्किल उनके जींस में कोड डेड है या तो वो इंटेलिजेंट है या नहीं अगर वो बेवकूफ पैदा हुए हैं तो वो जिंदगी भर बेवकूफ ही रहेंगे वह ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते लेकिन ग्रोथ माइंडसेट वाले लोगों का मानना
होता है की वो अपनी इंटेलिजेंस यह स्किल के साथ पैदा नहीं हुए हैं और कोशिश करके वो इसे इंप्रूव कर सकते हैं ग्रोथ मन सेट के लोग यूजुअली अपनी लाइफ में बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं क्योंकि वो किसी भी नए सिचुएशन में फर्स्ट टाइम हारने के बाद खुद का बेवकूफ नहीं समझते बल्कि ये सोचते हैं की अगर वो ट्राई करें तो इसका मैं बटर बन सकते हैं इस बुक में हमें ये बताया गया है की आप किस तरह से अपने मन सेट को फिक्स्ड से ग्रोथ में चेंज कर सकते हो साथ ही अगर आपके पास पहले से ग्रोथ मिले सेट है तो किस तरह से इस माइंडसेट को और भी स्ट्रांग
बना सकते हो इस बुक में बताया गया है की किस तरीके से आप ग्रोथ सेट का उसे करके अपनी हेल्थ वेल्थ रिलेशनशिप को कांस्टेंटली अपग्रेड कर सकते हो
2 The seven Habits Of Highly Effective People
एक बहुत ही क्लासिक बुक है अगर आपने अभी तक इसे नहीं पढ़ा है तो आपने बहुत कुछ मिस किया है जैसे की इस बुक के टाइटल में साफ लिखा गया है ये बुक आपको हाली सक्सेसफुल और इफेक्टिव लोगों के साथ हैबिट्स के बड़े में बताती है जिन्हें डेवलप करके आप हाली इफेक्टिव बन सकते हो अगर आपको शॉर्ट में सेवन हैबिट्स के बड़े में बताया जाए तो ये
1 Be Proactive अपनी जिंदगी और चॉइसेज के पुरी रिस्पांसिबिलिटी उठाइए।
2 Begin with the end in Mind अपने goals को सेट करो और फिर उन्हें अचीव करने के लिए कोशिश में lलग जाओ।
3 Put First Things First सबसे जरूरी काम को पहले करने की कोशिश करो।
4 Think win win दूसरो के साथ मिलजुल कर कम करो और अपने फायदे के साथ-साथ उनका भी फायदा करवाने की कोशिश करो।
5 Seek first to understand than to be understood – दूसरों को सुनिए उनकी बात समझिए फिर अपनी बात कहिए अपनी बात समझाइए।
6 Synergize – इधर जैसे दूसरों के साथ मिलजुल कर अपने गोल तक पहुंचने की कोशिश करो और कुछ बेहतर बनो
7 Sharpen the saw- अपने स्किल और नॉलेज पर हमेशा कम करते रहो।
इन सारे हैबिट्स को मैं नंबर वन पर जो बुक बताने वाला हूं उसमें बताया गया प्रिंसिपल्स के हेल्प से आसानी से आप डेवलप कर सकते हो नंबर वन बुक है
1. Atomic Habits: An Easy & Proven Way to Build Good Habits & Break Bad Ones
11 Think and Grow Rich (सोचिये और अमीर बनिये)
दोस्तों यह आर्टिकल Best Books To Read In Life पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं।
You May Also Like: