Chalaki Se Baat Karne Ka Tarika | बातें निकलवाने के 4 AMAZING तरीके |

बात करने का FORD METHOD | Kisi Ke Man Ko Kaise Padhe

दोस्तों Chalaki Se Baat Karne Ka Tarika जैसा कि मैं बात करने वाला हूं दूसरों से बातें उगलवाने की यह बिल्कुल सच असल में मैं आपको चार ऐसे टॉपिक बताने वाला हूं जिसे आप किसी भी अनजान इंसान को या थोड़ी बहुत जान पहचान वाले को भी इतना कंफर्टेबल कर दोगे कि वह आपसे खुलकर बात करेंगे और अपनी बातें शेयर करेंगे मैं मजाक बिल्कुल नहीं कर रहा हूं और सिर्फ इतना ही नहीं इन चारों टॉपिक का इस्तेमाल करके आप किसी के भी साथ मजबूत और गहरी रिलेशनशिप बना सकते हो सारा खेल साइकोलॉजि का है

तो चलिए देखते हैं क्या है वह चार टॉपिक यह टॉपिक से फोर्ड यानी कि F O R D

1 Family

F से आती है  फैमिली तो सभी की होती है और यह हमारी लाइफ को बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट होती है जब हम पैदा होते हैं तो हम सबसे पहले हमारी फैमिली को ही देखते हैं हमारा सामना हमारी फैमिली से ही होता है और हमारे दिल में हमारे फैमिली के सभी मेंबर्स के लिए एक खास जगह भी होती है तो बात यह है कि ह्यूमन साइकोलॉजी के हिसाब से जब हम अपनी फैमिली की कोई बात किसी अजनबी के साथ शेयर करते हैं

तो वह अजनबी हमारे से ज्यादा कनेक्टफील करता है और वह भी अपनी फैमिली के बाद हमारे साथ शेयर करता है तो जब आप अपनी फैमिली के बारे में किसी को बताओ तो आपकी कोशिश यह होनी चाहिए कि सामने वाला भी बिना फोर्स करें आपको उसकी फैमिली के बारे में बताएं और ऐसा करने के दो तरीके हैं

A. START WITH YOURSELF 

फैमिली के बारे में बात करने की शुरुआत आप खुद से करो मान लो कि आप किसी के साथ कहीं बाहर खड़े हो तो आपके आसपास कोई ना कोई ऐसा इंसान जरूर दिख जाएगा जो आपकी फैमिली के किसी मेंबर की तरह कोई काम कर रहा होगा जैसा आपके पास से कोई तेजी से बाइक लेकर गया हो तो आप कह सकते हो क्या यार मेरा छोटा भाई भी इतनी तेज बाइक भागता है मुझे use हमेशा मना करता हूं कि ऐसा मत किया कर के सारे छोटे भाई बाइक तेज भागते हैं क्या तुम्हारा कोई भाई है इस तरह की बात से आप टॉपिक को सीधे फैमिली पर ले आते हो

साथ में खुद से शुरुआत भी अपने कर दी आप बहुत ज्यादा चांसेस डे के सामने वाला भी बिना किसी झिजक के सीधा अपने भाई बहनों के बारे में बताने लगेगा अगर वह कहे कि उसके कोई भाई बहन नहीं है तो आप यह पूछ सकते हो उस की क्या तुम्हें लगता है कि भाई बहन होने चाहिए इस तरह से बात फैमिली पर ही टिकी रहेंगी और बातों से बातें आसानी से निकलने लगेगी और बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी फैमिली के बारे में बात शुरू करने का यह तो हुआ पहला तरीका

B. START WIH IRRELEVANT TOPIC

दूसरा तरीका यह है कि आप ऐसी बात से फैमिली की बात शुरू करो जिनका पिछली बातचीत से कोई रिलेशन ना हो तो मान लो कि आप किसी से एक जिम में मिलते हो अब आप बात ऐसे शुरू कर सकते हो लगता है कि आप किसी फिटनेस कॉन्टेस्ट में भाग लेने की तैयारी कर रहा हूं तभी इतनी जोरदार एक्सरसाइज शुरू है आपकी फैमिली में भी कोई इस फील्ड में है क्या ऐसे सवाल से सामने वालों में क्यूरियोसिटी जाती है हो सकता है,

कि आप से पूछे कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि फिटनेस का शौक फैमिली में सबको ही होता है आपको क्यों लगा कि मेरे घर में सभी फिटनेस की शौकीन है इस तरह से सामने वाला आपकी बातों को ठीक करने के चक्कर में अपनी बातें बताने लगेगा हो सकता है कि उसकी फैमिली में सभी फिट हो तो बड़े मजे से बताया कि उसने अपनी फैमिली से कैसे-कैसे और क्या सीखा

अगर उसकी फैमिली में कोई जिम नहीं जाता तो यह भी बताया कि उसके घर वालों से इंस्पिरेशन उसे नहीं मिलती बल्कि यह उसका खुद का पैशन है एक और एग्जांपल लेते हैं मान लो कि आप एक पार्टी में किसी से मिलते हो तो आप उससे पूछ सकते हो कि आपको देखकर ऐसा लगता है कि आप किसी बड़ी फैमिली से हो यह सवाल भी सामने वाले के दिमाग में क्यूरियोसिटी पैदा कर देगा फिर आपसे पूछ सकता है कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि मैं किसी बड़ी फैमिली से हूं और यहां पर भी सामने वाला आपकी बातों को ठीक करने के चक्कर में अपनी बातें बताने लगेगा हो सकता है कि वह किसी बड़ी फैमिली से ना हो और वह आपको अपनी फैमिली के बारे में बताएं यह भी हो सकता है कि वह किसी बड़ी फैमिली से हो और वह अपनी फैमिली के बड़े पान के बारे में आपको बताने लगे

Chalaki Se Baat Karne Ka Tarika बातें निकलवाने के 4 असरदार तरीके

2 OCCUPATION

ब अगला टॉपिक है ऑक्यूपेशन हमारी लाइफ का आड़ से ज्यादा समय काम करने में बिकता है अगर आप एक स्टूडेंट हो तो कॉलेज आपका काम है आप कहीं जॉब कर रहे हो तो वह आपका काम है किसी के काम के बारे में बात करना काफी नॉर्मल बातें इंसान अक्सर एक दूसरे से पूछते हैं कि वह क्या काम करते हैं लेकिन इसमें भी एक साइकोलॉजिकल ट्रिक्स है आपका ना तो नॉर्मल सवाल पूछते हैं और ना ही बहुत दीप जाना है आपको बैलेंस करते हुए बातें पूछनी है तो मान लो कि आप किसी लड़की से मिल रहा हूं आपने उससे पूछा है कि वह क्या काम करती है उसने बताया कि वह की स्कूल टीचर अब यह सुनते ही ज्यादा तो लोग सवालों के बौछार कर देते हैं

आप कौन सा सब्जेक्ट पढ़ती हो आप कौन से स्कूल में पढ़ती हो आप कौन सी क्लास के बच्चों को पढ़ती हो

कुछ सालों पहले मैंने एक लड़की से बात करते हैं उससे कई सवाल कर डाले थे सवाल पर सवाल बस सवाल ही सवाल शुरू को एक दो सवालों के जवाब तो आए लेकिन उसके बाद किसी सवाल का जवाब नहीं आया बल्कि एक सवाल आया उसने मुझसे पूछा कि क्या आप मेरा इंटरव्यू ले रहे हो तो इस तरह से सवाल पर सवाल डालने पर सामने वाले को लगता है कि आप उसका इंटरव्यू ले लो

तो आप भी सोचो मैं भी सोच रहा हूं कि ऐसा करने से वह लड़की कितनी अनकंफरटेबल हो गई होगी ऐसी बेवकूफी आपको नहीं करनी है आपको ऑक्यूपेशन के बारे में अगला सवाल पूछने से पहले उनके ऑक्यूपेशन में अपना इंटरेस्ट दिखाना है आप कह सकते हो आप टीचर हो जब मैं छोटा था तो मैं भी टीचर बनना चाहता था दूसरों को सिखाना कितना सेटिस्फाइंग काम है ना

इस तरह से आपने पहले खुद को वहां जोड़कर सही एहसास करवा दिया कि आप उसके ऑक्यूपेशन की रिस्पेक्ट करते हो उसे कंफर्टेबल फील करवा कर ही आप आगे के सवाल पूछो जैसे कि वह कौन से स्कूल में काम करती है कौन सी क्लास को पढ़ाते हैंजब तुम मिलो तो उसके प्रोफेशन से ही बात शुरू करो इन चारों टॉपिक में इसी पर सबसे ज्यादा बात होती है और लोग इस बारे में काफी कंफर्टेबल भी रहते हैं अगला टॉपिक है

3 RECREATION

यानी रिक्रिएशन यानी ऐसी चीज जो लोग रिलैक्स करने के लिए या फिर एंजॉयमेंट के लिए करते हैं आसान भाषा में से हॉबी कहा जाता है कभी-कभी हॉबी पैशन में भी बदल जाती है और वह पैशन प्रोफेशन में भी बदल जाता है जब आप किसी से उसके परिवार के बारे में बात कर रहे हो तो आप बीच-बीच में कमेंट करते हुए बातचीत को हॉबी की तरफ मोड़ सकते हो खाली समय में आपको क्या करना पसंद है इसमें सिंपल से सवाल से आप बातों का सिलसिला शुरू कर सकते हो या काफी बड़ा सवाल है लेकिन काफी असरदार है

ऑक्यूपेशन के बारे में बात करना तो काफी आसान है लेकिन रिक्रिएशन के बारे में बात करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि काम तो हम सब करते हैं उसके बारे में जल्दी से बता देते हैं लेकिन कई लोग अपनी हॉबी के बारे में जल्दी से नहीं बात पते पर अगर आप में बात करने का हुनर है तो आप हॉबी के टॉपिक को भी इंटरेस्टिंग बना सकते हो इस केस में मैं क्या करता हूं यह मैं आपको बताता हूं मांN को के सामने वाला या अली को शायरी लिखना पसंद है या कुछ भी क्रिएटिव लिखना पसंद है तो इस केस में कई बार में यह कहता हूं मुझे राइडर्स अमेजिंग लगते हैं

मैं हमेशा यह सोचता हूं कि राइटर के मन में आखिर बातें आती कहां से आपको लिखना क्यों पसंद है एक और एग्जांपल लेते हैं मां को के किसी को पेंटिंग करना पसंद है और आपने भी मेरी तरह कभी पेंटिंग नहीं किया तो आप इस तरह से पूछिए अरे वह मुझे हमेशा लगता है की पेंटिंग बहुत क्रिएटिव काम है आपको इतना ज्यादा पसंद क्यों है और आपको यह सवाल करते हुए फेक इंटरेस्ट नहीं दिखाना है \आपको जेनुइनली उनके हॉबी में इंटरेस्ट लेना होगा

इस तरह के सवाल से सामने वाले को लगेगा कि आपको उसके इंटरेस्ट में इंटरेस्ट है और फिर वह अपनी हॉबी के बारे में आपको बहुत गहराई से और डिटेल में बताने लगेगा याद है ना DEL CARNEGI  दिल का आने की हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इनफ्लुएंस फेवर में क्या कहा था अगर आप दूसरों के इंटरेस्ट में इंटरेस्ट दिखाओगे तो वह दूसरा आप में इंटरेस्ट दिखाए सिंपल रूल है

4 DREAMS

अब फाइनल टॉपिक है दी यानी ड्रीम्स यह बहुत पावरफुल टॉपिक है यह टॉपिक इसलिए भी पावरफुल हो जाता है क्योंकि अक्सर लोग अपने ड्रीम्स पूरे नहीं कर पाते और हर किसी का एक सपना होता ही है या तो वह सब पूरा करने की कोशिश कर रहे होते हैं या फिर उनका सपना होता है कि वह अपना सपना पूरा करेंगे यानी कि उसके बारे में वह सोच रहे होते हैं यह टॉपिक इसलिए भी पावरफुल बन जाता है क्योंकि हमारे आसपास के लोग हमें अपने सपनों के पीछे दौड़ने के बजाय यही सलाह देते हैं कि हम कोई सिंपल सी जॉब कर ले सोचे किसी के पेरेंट्स और फ्रेंड्स उनके ड्रीम्स के बारे में उनसे बात नहीं की

लेकिन अगर आप उनके ड्रीम्स को सपोर्ट करोगे तो वह आपको कितना ज्यादा पसंद करने लगेंगे और मैंने यह एक्सपीरियंस किया है यह मेरे साथ हुआ है रिसेंटली एक लड़की ने मुझे उसका ड्रीम शेयर किया वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है मैंने उसे बस लोक सपोर्ट दिया मैंने उसे इनकरेज किया और उसे रीजंस बताएं कि क्यों वह अपने सपना जरूर पूरा करेगी इससे हुआ यह कि हम लोग दोस्त बन गए और वह अपने ड्रीम को पूरा करने में लगी हुई है

अमेजिंग बात है ना ज्यादातर लोग अपने ड्रीम्स को अपने मन में ही दबा लेते हैं और खुलकर बात करने से बचते हैं जब आप सामने वाला का विश्वास अच्छी तरह से जीत लो तभी उसके ड्रीम्स के बारे में बात करो किसी का ड्रीम पता करने के भी दो तरीके हैं आप सामने वाले की हॉबी से उसके ड्रीम का अंदाजा लगा सकते हो अगर किसी को लिखना पसंद है तो बहुत ज्यादा चांस है देखो उसका ड्रीम एक बड़ा राइडर बना है तो जब आपको उसकी हॉबी पता चल गई फिर आप उससे पूछ सकते हो कि आप इतना अच्छा लिखते हो तो अपने अपने पैशन को अपना प्रोफेशन क्यों नहीं बनाया

बस इसके आगे वह इंसान अपने आप डिटेल में सब बताता जाएगा दूसरा तरीका है क्या आप सामने वाले के सामने एक बड़ा कैनवस रख दो मैं रियल कैनवस रखने के बाद नहीं कर रहा हूं  METAPHORIC  कैनवस रखना है कैसे मान लो आप किसी के साथ पार्क में हो 

तो पार्क में घूमते घूमते आप आसमान की तरफ इशारा करके कह सकते हो यूनिवर्स कितना बड़ा है और यहां 9 से 5 की जॉब के अलावा भी कितना कुछ मीनिंगफुल किया जा सकता है तुम्हारा क्या सपना है जो काम अभी कर रहे हो उसे खुश हो या कुछ और भी सोचा है जरूरी नहीं है क्या आप आसमान का ही इस्तेमाल करो बहुत सी चीज आपके आसपास मिल जाएंगे तो आप खुद भी थोड़ा सोचो ऐसा सवाल आपकी बात से करो ड्रीम्स की तरफ मोड़ देते हैं तो दोस्त यह है वह चार टॉपिक जिन पर आप बात करोगे तो लोग आपके साथ ज्यादा कंफर्टेबल होंगे और मैंने आपको बताया है कि किस तरह से बात करना है

————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Chalaki Se Baat Karne Ka Tarika पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!