दोस्तों 7 Things You Should Keep Private क्यूंकि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो किसी को बताई नहीं जाती सिर्फ खुद तक रखी जाती हैं और ऐसी बातें जितनी secret रहें है उतना ही हमारे लिए अच्छा होता है आज के वक्त में अपनी बातें अपने तक ही रखना एक बहुत ही मुश्किल, पावरफुल trade बन चुके हैं क्योंकि अक्सर हम अपने inosence में लोगों पर जल्दी से विश्वास कर लेते हैं और फिर अपने इमोशंस में बहकर अपनी सारी बातें आसानी से उन्हें बता देते हैं।
और कुछ ऐसा बोलते हैं जिसका नुकसान और पछतावा फिर हमें बाद में होता है इवन psychology के अकॉर्डिंग over शेयरिंग की इस हैबिट का मेन रीजन है कि लोगों को कोई चाहिए होता है जिससे वह बात कर सकें इस दीप कनेक्शन को बनाने के चक्कर में वह कुछ ऐसी बातें बता देते हैं जो उन्हें सिर्फ खुद तक रखनी चाहिए थी क्योंकि अक्सर हमारी पर्सनल बातें और secret का गलत फायदा वह लोग नहीं उठाते जिन पर हमें भरोसा नहीं होता बल्कि वह लोग उठाते हैं,
जिन पर हमने भरोसा करके उन्हें अपनी पर्सनल बातें बताई थी मगर दोस्तों हमारे लाइफ एक खुली किताब नहीं होनी चाहिए जिसे आकर कोई भी पढ़ कर चला जाए बल्कि हमारे लाइफ एक पर्सनल डायरी होनी चाहिए इसे सिर्फ हम खुद पढ़ सकें क्योंकि इसमें कुछ ऐसे सीक्वेंस और पर्सनल बातें होती है जो हमें कभी किसी के साथ शेयर नहीं करने चाहिए और वही 7 बातें आपके साथ शेयर करने वाले हैं जो आपको खुद तक रखनी चाहिए।
ये 7 बातें किसी को न बताएं | 7 Things You Should Keep Private
1 Your Next Move And Plans
कई बार हम जान पूछकर लोगों को अपने नेक्स्ट स्टेप, योजना और गोल्स के बारे में बताते हैं यह सोचते हुए कि वह हमें सपोर्ट करेंगे हमारी हेल्प करेंगे, फॉर example जैसे कि अपने रिश्तेदार या फैमिली मेंबर्स को आलरेडी यह बता कर रखना कि मैं तो अपना बिजनेस स्टार्ट करने वाला हूं तो स्टार्टिंग में तो लोग आपको चाहिए सपोर्ट करें या ना करें लेकिन आप जब आपका बिजनेस ठीक से नहीं चलेगा तो यह लोग आप का मजाक बनाने सबसे पहले आ जाएंगे फिर
आप सोचोगे कि मैंने उनको बताया ही क्यों इसीलिए अगर आप अपनी जॉब स्विच करने वाले हो या अपना बिजनेस स्टार्ट करने वाले हो या आप किसी के साथ अपने रिलेशनशिप खत्म करने वाले हो तो अपने सारे छोटे-मोटे से लेकर बड़े फ्यूचर प्लांस को भी अपने तक ही सीमित रखना आपने यह quote तो सुना ही होगा work hard in silence and let success make the noise
तो यह बात आप मानो या ना मानो बहुत सच हैं कोई भी काम करने से पहले लोगों को बताने से अच्छा है उस काम को करके उसके रिजल्ट show करके लोगों को सरप्राइज करो और अगर इन केस फॉर एग्जामपल आप फ़ैल भी हो जाते हो या चीजें आपके अकॉर्डिंग नहीं जाती है किसी को कुछ पता ही नहीं चलेगा यह बात सिर्फ आप तक रहेगी
इवन कई बार तो आप अपने सक्सेस होने के बाद भी आप कितने सक्सेसफुल बन चुके हो यह भी नहीं बताना चाहिए क्योंकि 90% लोग ऐसे होंगे तो सोचेंगे कि वह कैसे आपसे अपना फायदा निकाल सके
2 Your Family and Relationship Problems
अक्सर जो आपको अपने लिए प्रॉब्लम लग रही होती है वह मोस्ट ऑफ द टाइम बाकी लोगों के लिए गॉसिप करने का कारण बन सकता है यानी जिससे आप अपने प्रॉब्लम शेयर करते हो अपने स्ट्रगल और पैन के बारे में बताते हो सामने वाला आपके सामने तो sympathy शो करता है मगर अक्सर आगे चलकर आपकी बातें बाकी लोगों के साथ शेयर करके आपके पीठ पीछे आपका मजाक बनाया जाता है
या फिर आपको बेचारा फील कराया जाता है यानी यह समझना जरूरी है कि कोई भी रिलेशनशिप परफेक्ट नहीं होती हमारी अपने पार्टनर और पेरेंट्स के साथ फाइट होती ही है और हमारी फ्रेंडप्स में भी कई ups and down आते हैं ऐसे टाइम पर आप बहुत ज्यादा वल्नरेबल जाते हो बहुत एंग्री या सेट फील करते हो और ऐसे टाइम में आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बार दूसरों से कुछ ऐसी बातें शेयर कर देते हो जो आपको नहीं करनी चाहिए
देखो हर फैमिली रिलेशनशिप्स और फ्रेंडशिप में लाइफटाइम कभी अच्छा तो कभी बुरा वक्त आता ही रहता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमें उन पर सब बातों का जवाब सलूशन बाहर दूसरे लोगों से ढूंढ़ना चाहिए क्योंकि हम से बेहतर हमारे सिचुएशन हर कोई नहीं जानता।
3 Your Finances and Income
कभी आपके साथ कुछ ऐसा हुआ कि आपने दो लोगों को बात करते हुए सुना हो जहां एक पर्सन अपने बारे में यह बता रहा हो कि वह Financialy कितना संघर्ष कर रहा है उसके पास पैसा नहीं है जिसे सुनकर आपको इस व्यक्ति के बारे में बुरा हाल हो रहा होगा यह तो कितनी परेशानी में है और अपने बारे में अच्छा फील हो रहा होगा कि मैं तो उससे बहुत अच्छा कर रहा हूं लाइफ में या फिर आपने इसका उल्टा सुना हो जहां कोई आपको यह बता रहा हूं कि
कैसे उसने किसी एक चीज में इनवेस्ट करके कितना ज्यादा पैसा कमा लिया है जिसे सुनकर आपको अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन और इनकम के बारे में बुरा फील हो रहा है या आप अपनी क्षमता पर डाउट करने लगो अक्सर ऐसे ही बातें self- doubt ego jealousy जैसे इमोशन को जन्म देती है इसका रीजन है कि पैसा आज के टाइम में one of the strongest पावर है
जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता इसके लिए आपको कभी भी यह नहीं बताना चाहिए कि आप आर्थिक रूप से कितने पावरफुल हो या कितने कमजोर हो, क्योंकि अगर किसी को यह पता चल जाए कि आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन कैसी है तो लोग आपको उसके अकॉर्डिंग ही जज करेंगे और हो सकता है कि वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करें
4 Your Personal Life
आपकी पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी होता है वह सब आपका अपना personal metter है अगर इसमें कुछ अच्छा होगा तो इसको इंजॉय करने के लिए तो बहुत लोग आ जाएंगे लेकिन अगर कुछ बुरा होगा कोई प्रॉब्लम आएगी तो उसे सिर्फ आपको ही ठीक करना होगा इसलिए आपके लिए यह बात समझना बहुत जरूरी है कि आप अपनी पर्सनल लाइफ की बात है जैसे आप किस को डेट कर रहे हैं आप किस religion धर्म को फॉलो करते हैं
और आपके बैड हैबिट क्या है इन सभी बातों को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए क्योंकि इन बातों से किसी का कोई लेना-देना नहीं कई बार लोग की पर्सनल लाइफ के सीक्रेट जानकर उससे आपको ब्लैकमेल करने के लिए भी यूज करते हैं आगे चलकर बोलते हैं देख ले अगर तूने जैसा मैं बोल रहा हूं वैसा नहीं किया तो मैं तेरी यह बात सबको बता दूंगा और अगर आप अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते हो तो यह आपको classy पर्सन की तरह दिखता है
जहां आपकी लाइफ में क्या अच्छा हो रहा है या बुरा हो रहा है उसके बारे में लोगों से ब्रैग नहीं करते इससे लोग आपकी रिस्पेक्ट करने लगते हैं imagine आप अपने किसी दोस्त से मिले और वह आपको यह बताने लग जाए कि उसकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रॉब्लम चल रही है जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स आपके
साथ शेयर करने लगे तो अब आप उसके दोस्त होने के नाते उसे सही सलाह दोगे उसकी बात सुनोगे पर at the end उसके जाते ही आप अपनी लाइफ में बिजी हो जाओगे तो ऐसा ही बाकी के लोग भी करते हैं इसीलिए अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक ही रखो।
5 Your and Other’s Secrets
जस्ट इमेजिन आप अपने दोस्त पर भरोसा करके उससे एक बहुत ही इंपोर्टेंट बात शेयर करते हो और उससे बोलते हो कि यह आपका एक सीक्रेट है जो आप नहीं चाहते कि वह किसी से भी शेयर करें बट कुछ टाइम बाद आपको पता चलता है कि उसने वो बातें जाकर किसी और को बता दी तो क्या आप कभी भी दोबारा उस दोस्त पर ट्रस्ट कर पाओगे नहीं ना इसीलिए अगर कोई आप से कहता है कि आपको यह बात किसी से शेयर नहीं करनी है
तो सच में उस बात को किसी से शेयर कभी मत करो कई बार ऐसा फील होता है कि आप यह बात अपने किसी closed फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से शेयर कर सकते हो बट नहीं आपको वह भी नहीं करनी चाहिए हर चीज को डिस्कस करने की जरूरत नहीं है स्पेशली जब वह किसी थर्ड पर्सन की बात हो रही हो और उससे आपका कोई लेना देना कि अगर आपकी ऑर्गेनाइजेशन क्लास यह बिजनेस में आपको कहा गया कि आपको यह बात शेयर नहीं करने चाहिए तो आप अपने किसी क्लोज one के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं
जिससे आप किसी और का सिगरेट शेयर कर रहे हो यह बोल कर कि यार मैं उसकी बात तुझे बता रहा हूं किसी और को मत बताना तो वह व्यकी भी आगे चलकर आपके साथ अपनी कोई पर्सनल बात शेयर नहीं करेगा यह सोचकर कि अगर यह किसी और का सीक्रेट मुझे बता सकता है तो आगे चलकर यह मेरे पर्सनल बात भी तो किसी को बता सकता है तो इसीलिए न ही खुद की और दुसरो की पर्सनल बातें किसी के साथ शेयर करो।
6 Good Deeds
देखो दोस्तों इंसान जो कुछ भी अपनी लाइफ में करता है उसके पीछे उसके इन दोनों में से एक ही रीजन होता है पहला जहां उसका फायदा हो रहा होता है जैसे पढ़ाई करना काम करना नई स्किल सीखना आदि यहां इंसान जो कुछ भी करता है उसमें उसका बेनिफिट होता है और वहीं दूसरी ओर वह अगर कोई काम करता है तो वह उसका अपना फायदा नहीं होता या तो वह अपनी फैमिली के फीचर के लिए उस काम को करता है या किसी दोस्त की हेल्प करने के लिए या चैरिटी और वर्ल्ड को बेहतर बनाने वाले सोशल वर्क्स एक्स्ट्रा
यह उसका अपना कोई फायदा नहीं होता बल्कि वो एक तरह से एक अच्छा काम कर रहा होता है जिससे गुड डीड कहते हैं बात यह थी है अगर आप उन कामों के बारे में लोगों को बताते हो जो आपने अपने लिए करी तो कुछ केस में तो वह सही होता है लेकिन जहां आप अपने काम की मार्केटिंग कर रहे होते हो फॉर एग्जांपल अगर आपने किसी
की कोई मदद करी और आप उसके बाद जो यह बता रहे है वह कि देखो मैंने की है उसकी हेल्प तो आप कहीं ना कहीं ऐसा करके दूसरे को यह दिखाने की कोशिश करते हो कि देखो मैं कितना अच्छा इंसान हूं और ऐसा करके आप अपने ईगो को satisfie कर रहे हो इसीलिए कभी भी कुछ अच्छा काम करो तो उसे करके भूल जाओ या उसे अपने तक ही रखो क्योंकि जब आप कुछ अच्छा करके उसके बारे में डिंडोरा पीटते हो तो वह चीज फिर गुड नहीं रह जाती
क्योंकि आज लोग चैरिटी भी करते हैं तो उसकी फोटो खींचके सोशल मिडिया पर अपलोड करते हैं अब इसके पीछे का intention क्या होता है वह आप समझदार हैं आप जानते होंगे और वैसे भी अगर आप गुड करके लोगों को बताते हो तो लोग आपकी रेस्पेक्ट नहीं करते बल्कि आपको फेंक और शो ऑफ करने वाला पर्सन समझते हैं।
7 Your Fear And Weaknesses
हम सभी लोग एकदम परफेक्ट नहीं है हमारे कुछ strengths हैं जिसे दिखाकर हम दुनिया में आगे बढ़ते हैं जो हमें स्ट्रांग और respectable इंसान बनाता है बट इनके साथ ही हमारे फीयर एंड विटनेसेस भी हमारे साथ ही चलते हैं बट हम यह दुनिया को शो नहीं करना चाहिए क्योंकि जब लोग आपको आपकी strengths से जानते हैं तो उनकी नजर में आप एक स्ट्रोंग इंडिविजुअल की तरह रहते हो बट वहीं अगर लोग आप भी कुछ Weaknesses को नोटिस कर लें
तो आप की वैल्यू बहुत जल्दी कम हो जाती है वन हम लोगों को अपने फीयर्स एंड Weaknesses शो करने की जरूरत ही नहीं है वह आकर आपके लिए तो उसे ठीक नहीं कर देंगे end ऑफ़ the डे आप को ही करना है जो करना है तो क्यों लोगों को खामखाँ ये बताना कि मेरी यह Weakness है और फियर है ताकि वह जब चाहे उसका फायदा उठा सकें हम तो एंड में ही बोलेंगे यह कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हमें किसी को नहीं बतानी चाहिए तभी इस दुनिया में सीक्रेट वर्ल्ड एक्सेप्ट करता है।
दोस्तों यह आर्टिकल 7 Things You Should Keep Private पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं।
You May Also Like:
- How To Attract People To You | 5 सीक्रेट पॉवर के बारे में किसी को मत बताना |
- How To Talk To Strangers In Hindi : चालाकी से बातें करना सीखो
- How To Learn Anything Fast | 3 Topper Tricks to Learn 10X Faster