Elon Musk की जिंदगी का 1 दिन कैसा होता है?
Elon Musk Routine – दोस्तों Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के साथ-साथ एक ऐसे इंसान हैं। जो हर वक्त ऐसा कुछ करने का सोचते रहते हैं जो ना सिर्फ मानव जाती के लिए अच्छा हो और बाकि कि दुनिया को imposible भी लगे। तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में ये जानेंगे कि Elon Musk अपना पूरा दिन कैसे बिताते हैं।
जी हाँ इतना genius इंसान दिन भर क्या करता है? शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के 50 सालों में इतना कुछ achieve कर लिया है जो कि एक आम इंसान शायद 10 जन्मो में भी न कर पाए। तो अगर आप लाइफ में सक्सेसफुल बनना चाहते हो या कुछ बड़ा अचीव करना चाहते हो तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत इंपॉर्टेंट है इस पोस्ट को एंड तक पढ़ो और जानो इस सक्सेसफुल लोग कैसे अपना डेली रूटीन फॉलो करते हैं।
Elon Musk Routine
Elon Musk Daily Routine In Hindi
Elon Musk वर्ल्ड के सबसे ज्यादा busiest बिजनेस लोगों में से एक हैं जो कि अपने एक्स्ट्राऑर्डिनरी विजन ऑल गोल्स के लिए फेमस है साउथ अफ्रीका में पैदा हुए इंजीनियर, इन्वेंटर, बिजनेसमैन, फाउंडर, सीईओ एंड हमारे रियल लाइफ आयरनमैन Elon Musk चलते हैं Tesla और Space -X जैसी अमेजिंग कंपनी उनकी main कंपनी है जो हम इंसानो का फ्यूचर अमेजिंग बनाने का और मंगल गृह पर ले जाने का गोल रखती है इसी के साथ Elon Musk चलते हैं Open AI, The Boring Company और Nuralink, Solar City जैसी कंपनी को भी |
Elon Musk Routine
Business Managing
लोगों से एक बिजनेस ठीक से नहीं संभालता है लेकिन Elon Musk इतने सारे बिजनेस को सक्सेसफुली मैनेज कर रहे हैं जिसमें के इंक्लूड है उनका हर हफ्ते 85 से 100 घंटों से भी ज्यादा काम करना इसी के साथ Elon Musk भी एक फैमिली मैन है जो अपने 5 बच्चों के साथ हर हफ्ते एक द्दूसरे के लिए समय बिताते हैं और वह अपने माइंड और हेल्थ को अच्छा रखने के लिए हफ्ते में 2 दिन एक्सरसाइज भी करते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि एक इंसान अपने टाइम को इतनी इफेक्टिवली कैसे मैनेज कर लेता है।
काफी लोगों का मानना है कि Elon Musk एक सुपर इंसान है जो जीनियस लेवल का फोकस रखते हैं Elon Musk जीनियस है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वह इतनी सारी चीजें इतनी इफेक्टिवली इसलिए कर पाए क्योंकि Elon Musk को टाइम अच्छे से यूज़ कैसे करना है यह पता है और इसीलिए वह फिक्स्ड टाइम मैनेजमेंट यूज करते हैं अपनी डेली रूटीन को सुपर प्रोडक्ट बनाने के लिए ।
1 Morning Breakfast and School Run
- एलोन मस्क रोज सुबह अपनी 6 घंटे की नींद पूरी करके विस्तार से 7:00 बजे उठ जाते हैं उनका मानना है कि अगर वह 6 घंटे के करीब कि नींद नहीं लेते तो उनका माइंड प्रॉपर काम नहीं करता और उनकी प्रोडक्टिविटी भी दिनभर कम होती है तो एक प्रोडक्ट दिमाग और बॉडी के लिए वह 6 घंटे की नींद जरूर लेते हैं।
- सुबह 7:00 बजे उठने के बाद उठते ही एलोन मस्क सबसे पहले अपने जरूरी Mails और मैसेजेस पढ़कर रिप्लाई देते हैं आधे घंटे mails और मैसेजेस से गुजरने के बाद 7:30 a.m. को वो गरम पानी से नहाने जाते हैं वो गरम पानी से नाह्ना इसलिए पसंद करते हैं क्यूंकि गर्म पानी से नाहने से शरीर का ब्लड सरकुलेशन और मसल टेंशन दोनों ही improve कर सकता है जो आपको पूरे दिन बिना थके काम करने में हेल्प करता है उन्हें पूरे दिन ताज़ा और एनर्जेटिक रखता है ।
- एलोन musk का schedule इतना टाइट होता है कि वह टाइम बचाने के लिए अपना सुबह का ब्रेकफास्ट ज्यादातर नहीं करते वह एक कॉफी पी के ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं और बस अपने पांचों बच्चों को खुद school छोड़ने जाते हैं। जिसका नाम है ADSTRA स्कूल जो कि एलोन musk का ही है।
2. Work Day
Elon Musk अपने कंपनीज में अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स और वर्क के लिए पहुंच जाते है| हफ्ते में उनकी कंपनी का टाइम टेबल वह कुछ इस तरह से फॉलो करते हैं office की बात करें तो रोज ज्यादातर चीजों को 5 मिनट slot में बांट देते हैं छोटे काम जैसे भी कोई फाइल चेक करना है या employee के साथ कुछ डिस्कस करना है और ऐसे हजारों छोटे- मोटे काम और इसी 5 मिनट के slot में एलोन का लंच भी लागू होता है
तभी Elon Musk अपना लंच मोस्टली अपनी मीटिंग के दौरान 5 मिनट में ही कर लेते हैं क्योंकि इतने बिजी होते हैं की मीटिंग अटेंड करते रहते हैं अपना लंच खाते हैं और 5 मिनट के अंदर ही हो जितना हो सके खा लेते हैं और बाकी फुल डे वो काम करते-करते कोक के 6 से 7 कैन और 4 से 5 कप ब्लैक कॉफी पीते हैं ।
वो खाना खाने में ज्यादा टाइम स्पेंड करना पसंद नहीं करते यहां तक कि मस्त ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि किसी को कोई एक दवाई बनानी चाहिए – हम बस वो दवाई खाएं और हमारा पेट भर जाए ताकि हम हमारा टाइम खाना खाने में ज्यादा बर्बाद ना करें – देख रहे हो कितना तगड़ा टाइम टेबल है Elon Musk का | उनके लिए उनका टाइम काम और ड्रीम्स कितने ज्यादा इंपॉर्टेंट है इसीलिए |
वह हर हफ्ते Monday और Friday, और part of saturday Space-X Los Angeles में होते हैं और Tuesday, Wednesday, Thursday टेस्ला में होते हैं जहां यह प्रतिदिन 14 घंटे यानी 22 काम करते हैं और इन्हीं दोनों कंपनीज मूवी अगस्त छोटी की आवाज Elon Musk हर हफ्ते अपने वर्क 80% – 90% अपनी कंपनी Tesla और Space-X को देते हैं जहां लाइन न्यू डिजाइंस बनाने की ट्राई करते हैं 1% बोर्ड मीटिंग 1% दौड़ में कितने प्रकार होते हैं पुराने प्रोजेक्ट सेंड करता हूं और वीकेंड पर वह ज्यादातर या तो अपने पांच बच्चों के साथ टाइम बिता ते हैं और या फिर कभी अपनी बाकी कंपनीज में जिसमें कि वह लगभग 42 घंटे Tesla और 40 घंटे Space-X को देते हैं बाकी का बचा हुआ समय बाकी कंपनी को देते हैं|
3 Meeting Rules
Elon Musk ने books पढ़कर और दूसरे कम्पनीज को देख कर यह नोटिस किया कि ज्यादातर कंपनी अपना काफी है वक्त मीटिंग में waste करती हैं तो वह same गलती उनकी कंपनी में ना हो इसलिए उन्होनेर ये 3 rule बनाये ।
- No Large Meetings – अब सिंपल सी बात है जितने ज्यादा लोग उतने ज्यादा ओपिनियन और उतनी ही ज्यादा confusion इसीलिए मस्त में मीटिंग में कह दिया कि मीटिंग में केवल 3- 4 लोग ही होंगे सो that सिर्फ कम कि बात हो जहाँ फालतू का टाइम waste न हो
- यदि आप मीटिंग में कोई वैल्यू ऐड नहीं कर रहे हो तो आप दरवाजे के बाहर चले जाओ क्यूंकि musk का ये कहना है कि अगर आपके पास बोलने के लिए कुछ ना हो तो मीटिंग में खड़े होकर एक दूसरे की शक्ल देखने से अच्छा है आप बाहर चले जाओ क्योंकि उसके दो फायदे हैं पहला कि अगर बाहर बैठे लोगों में से किसी के पास उस विषय में कुछ idea होगा तो उसे बोलने का मौका मिल जाएगा और दूसरा आप अपना टाइम बिना वेस्ट किये अपने काम में वापस लौट सकते हैं।
- No Frequent Meetings – उनके ऑफिस में एक ही टॉपिक पर बार-बार मीटिंग नहीं होती क्यूंकि musk का ये कहना है कि अगर कोई प्लान काम नहीं कर रहा तो उस पे टाइम मत वेस्ट करो instant वो टाइम दूसरे प्लान को बनाने में इन्वेस्ट करो।
4. SAVE TIME
अब इस टाइम में भी Elon Musk अपना टाइम जितना हो सके उतना बचाने की कोशिश करते हैं तभी तो इस दौरान कोई कॉल पिक नहीं करते वह सिर्फ इंपॉर्टेंट मेल्स एक टेक्स्ट ही देखते हैं और अपने काम को मल्टीटास्किंग में करते हैं बल्कि वो वाशरूम बैठे बैठे mails के reply देते हैं। वक्त बचने के लिए अपने नाश्ते को स्किप कर देते हैं मतलब बहुत टाइम ब्लॉकिंग जैसे प्रोडक्टिव सिस्टम में काम करते हैं जो कि बिल गेट्स और कल न्यूपोर्ट जैसे काफी successful लोग भी फॉलो करते हैं|
5. BEFORE 50 YEARS
इसीलिए 50 साल की उम्र से पहले हे उन्होंने इतना सब कुछ हासिल कर लिया है अब इतना काम करने के लिए बॉडी और माइंड को एनर्जी की भी जरूरत होती है और यही एनर्जी और बूस्ट देती है उनके दिन भर में रोज काफी ज्यादा कॉफी और सात से आठ कोका कोला के कैन पीने की आदत जो कि हमारी मानो तो ज्यादा पीना सेहत के लिए सही नहीं है अगर हम Elon Musk को कॉफ़ी और कोका कोला का आदि कहे| तो गलत नहीं होगा क्युकी Elon Musk खुद मानते हैं।
6. After Work
जहां नॉर्मल लोग दिन के 8 घंटे काम करने के बाद सीधे बेड पर सो जाता है वही एलॉन मुस्क ऑफिस में दिन के 14 घंटे काम करने के बाद अपने आराम के लिए काम ही करते हैं क्योंकि एलोन musk दो कंपनियां नहीं बल्कि पांच कंपनियां कंपनी के मालिक हैं यह बाकी के 18 घंटे इन्हीं बाकी की थी कंपनीज में इन्वेस्ट करते हैं कभी अगर इनके अलावा वक्त बीत जाता है तो वह अपने एनजीओ ओपन एआई में वक्त गुजारते हैं इन सबके अलावा यह काफी बार अपना डिनर क्लाइंट के साथ मीटिंग में मीटिंग करते हुए कहते हैं फुल ऑन मस्ती में दो बार गिर जाते हैं यहां भी वह वर्कआउट करते-करते कॉन्फ्रेंस कॉल तो अटेंड करते हैं।
Elon Musk Routine
7. Exercise
अब अपने इतने बिजी शेड्यूल में भी हमारे रियल लाइफ आर्यन मैन बुक्स पढ़ने का और हफ्ते में 2 दिन फिजिकल एक्सरसाइज करने का भी टाइम निकाल लेते हैं और अपनी जरूरत की ऊर्जा Elon Musk रात के डिनर में ही लेते हैं जब वह घर पर या डिनर मीटिंग में अच्छे से खाना खाते हैं और अपने आने वाकले कल की शरुआत आज रात के 11:30 PM से ही कर लेते है फिर वह रात को 1:00 बजे तक अपने बेड पर सोने चले जाते हैं।
8.Family Time
अब आप सोच रहे होंगे कि family नाम की भी कोई चीज होती है क्या? उनके लिए या नहीं है तो बिल्कुल family के लिए भी उनके पास टाइम है पर केवल Saturday और Sunday को। Saturday का आधा दिन Space-X में बिताने के बाद वो एक family man बन जाते हैं। जहां पर वो घर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ या तो मूवी देखेंगे या फिर अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे और Sunday बोले तो फुल day आराम करते हैं और अपना वक्त अपने बच्चों के साथ घूमने या वीडियो गेम खेलने मैं गुजारते हैं या फिर वह तो अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं।
9.Sacrifice In Life
अंत में हम यही कहेंगे कि आज के वर्क शिड्यूल को देखकर साफ लगता है कि अगर आपको भी लाइफ में कुछ बड़ा हासिल करना हो तो तुम्हें बहुत सारे त्याग भी करने पड़ेंगे और बाकियों से ज्यादा मेहनत और समय अपने उस गोल को देना पड़ेगा।
Elon Musk ने बिलेनियर होने के बाद भी कहीं ना कहीं ज्यादा पर अपनी स्लीप सैक्रिफाइस की है अपनी डाइट और अपने आराम को सैक्रिफाइस किया है और भी लाइफ में काफी चीजें सैक्रिफाइस की है लेकिन इसके बदले उनको वह मिला है जो वह हमेशा से चाहते थे।
जरूरी नहीं कि हम Elon Musk की तरह ही डेली रूटीन फॉलो करें आप अपने गोल और अपने ड्रीम के हिसाब से अपना वर्क शिड्यूल बनाओ और उसे डिसिप्लिन के साथ फॉलो करो| कुछ भी पाने के लिए हार्ड वर्क, डिसिप्लिन ,डेडीकेशन, और पैशन जरूरी है ।
———–*******———–
दोस्तों! यह लेख Elon Musk Routine आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।
Also Read-
- How To Understand Girls लड़कियों को कैसे समझें
- How To Concentrate On Studies
- Reason For Sadness-दुखी होने का कारण
- How To Reply When Someone Insults You