How To Learn Anything Fast | 3 Topper Tricks to Learn 10X Faster

How To Learn Anything Fast इस लेख में आप सीखोगे कि फास्ट लर्निंग की मदद से कैसे किसी भी चीज को जल्द से जल्द फास्ट सीखा जाए समझा जाए और उसमें एक एक्सपर्ट कैसे बना जाए और यह 100% पॉसिबल है क्योंकि 2011 में एक हैरान करने वाली चीज हुई एक नॉर्मल सा लड़का जिसका नाम स्कॉट यंग है उसने फास्ट लर्निंग की मदद से 4 साल के एमआईटी कंप्यूटर साइंस के सिलेबस को सिर्फ एक साल में कंप्लीट कर दिया

और यही स्कॉट यंग सिर्फ 30 दिनों में एक बिगनर लेवल की स्केचिंग से एक एक्सपर्ट लेवल की स्केचिंग करना सीख गए सिर्फ 30 दिनों में और वो बिना किसी कोर्स बिना किसी किताब और बिना किसी टीचर के सिर्फ 3 महीने में स्पेनिश बोलना सीख गए और वो यहां भी नहीं रुके उन्होंने एक साल में ही पोर्तुगीज मैंडरिन यानी चाइनीज और कोरियन लैंग्वेज भी सीख ली लेकिन सवाल ये आता है कि स्कॉट ने इतना फास्ट सीखा कैसे

3 Topper Tricks to Learn 10X Faster Study Motivation | How To Learn Anything Fast

तो वही सिखाने के लिए हम आपको कुछ ही मिनट्स में फास्ट लर्निंग के ऊपर एक मास्टर क्लास देने वाले हैं जिसे देखने के बाद अब तक आपको जो चीज सीखने में महीनों लग जाते थे उसे आप दो से ती दिन में ही सीख जाओगे और ये हम आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस और साइंटिफिक वेज के बेसिस पे ही बताने वाले हैं और हम आपके साथ दो बुक्स भी शेयर करेंगे जो आपकी लर्निंग स्पीड को सुपर फास्ट कर देंगी

किसी भी चीज को सीखते हुए एकदम जीरो लेवल से एक्सपर्ट बनने तक की जो जर्नी है इसमें आप तीन फेसेस से गुजरोगे  और तीनों ही फेसेस में आपकी लर्निंग स्ट्रेटेजी डिफरेंट होती है गेटिंग स्टार्टेड बेस्ट बनने के लिए तुम्हें पहला दिन चाहिए एक दिन तुम अगर एक दिन भी किसी एक फीड के बारे में सुबह से लेकर शाम तक रात तक दिल लगा के अगर तुमने 24 घंटे पढ़ लिया उसके बारे में सीख लिया तो तुम जिन लोगों के साथ रहते हो ना उनसे ज्यादा तो तुमको उसकी उस चीज के बारे में पता लग जाए

जब आप एक सब्जेक्ट या स्किल या इवन किसी भी चीज को पिक कर लो कि मुझे तो ये सीखना है तो सीखने के वही पुराने फंडे मत यूज करते रहो क्योंकि ये सभी स्लो लर्नर्स के काम है अगर किसी भी चीज को फास्ट सीखना चाहते हो तो वो आप चाहो तो बस एक दिन में भी कर सकते हो सुबह उठो और पूरा दिन उस स्किल या सब्जेक्ट के बारे में सब कुछ स्टडी कर लो पूरे दिन में अगर आप एक दिन में 10 से 15 घंटे भी बैठ गए

तो सुबह जहां आपको उस एक सब्जेक्ट के बारे में में जीरो नॉलेज थी शाम होते-होते आपको उस सब्जेक्ट के सारे बेसिक्स क्लियर हो जाएंगे जितना आप अगले 10 दिन में सीखने वाले थे आपको एक दिन में वो सारी नॉलेज मिल जाएगी आपको उस चीज के बारे में उतनी नॉलेज हो जाएगी जितनी शायद आपके आसपास बैठे ज्यादातर लोगों को नहीं होगी अब इस एक दिन में आपने जितनी भी नॉलेज इकट्ठा करी है

How To Learn Anything Fast

इस पे लगा दो 80,20 प्रिंसिपल उन 20 पर चीजों को ढूंढो और उन्हीं पर फोकस करो जो कि आपके 80 पर काम किए हैं अब इसे एक एग्जांपल से समझते हैं 2022 में जब हमने vmshivaay को स्टार्ट करा था तो हमारा गोल एकदम क्लियर था इसलिए 10 अलग-अलग सोर्सेस से सीखने के बजाय हमने ब्लॉग्गिंग कोर्स फॉर बिगनर जहां हमें ये एक वीडियो मिली जो कि करीब 5 घंटे की थी हमने बस एक वीडियो को पिक करा

एक दिन का टाइम निकाला और  5 घंटे बिना किसी डिस्ट्रक्शन के सिर्फ और सिर्फ इस वीडियो को देखा और समझा और फिर फौरन उसके बाद हमने वो सब प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया जो चीज लोगों को सीखने में एक महीना लग जाता है हमने वो कुछ ही दिनों में सीख ली थी हां हम ब्लॉग्गिंग में एकदम एक्सपर्ट नहीं बन गए थे लेकिन इतना तो सीख गए थे 

अब ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर एक स्किल इतनी ही जल्दी सीख जाओ कुछ स्किल्स या सब्जेक्ट्स ऐसे होते हैं जो टाइम की डिमांड करते हैं उनमें टाइम लगता है जैसे ड्राइविंग सीखना नई लैंग्वेज सीखना कुछ पढ़ाई से रिलेटेड या कोई प्रोफेशनल स्किल लेकिन कुछ भी सीखते हुए आपको पार्किंसंस लॉ को ध्यान में रखना है आप खुद को जितना ज्यादा टाइम दोगे आपको उतना ही ज्यादा टाइम लगेगा

अगर आप 80,20 प्रिंसिपल का सही तरह से यूज करके कम से कम टाइम में बस उन 20 पर मोस्ट इंपॉर्टेंट कांसेप्ट और चीजों पे ही ध्यान दो जो आपकी 80 पर लर्निंग के काम आएगा अगर आप इतना कर लेते हो तो ऑलरेडी आप उस स्किल या सब्जेक्ट के बिगनर लेवल फेज को पार कर चुके होंगे और अब आप एंटर कर रहे हो नेक्स्ट फेज में गेटिंग बेटर अब आपको बस अपनी इस स्किल या सब्जेक्ट को बेटर करते जाना है जिसे आप फास्ट सीखना चाहते हो

और ये कैसे होगा  डेलिबरेशन प्रैक्टिस से ये आपकी नॉर्मल प्रैक्टिस से डिफरेंट है यहां आप माइंड लेसलिए एक ही टास्क को रिपीट नहीं करते जाते प्रैक्टिस तो करो पर एक स्ट्रक्चर्ड तरीके के साथ जैसे फॉर एग्जांपल मान लो आपको कार चलानी सीखनी है आपने बिगनर लेवल क्रॉस कर लिया आपको पता है कार कैसे स्टार्ट होती है क्लच क्या होता है गेयर्स क्या होते हैं पैरों की पोजीशंस कैसी होनी चाहिए साइड मिरर्स का कैसे यूज करते हैं

थोड़ी बहुत कार चला के प्रैक्टिस भी कर ली अब आप अपनी ड्राइविंग स्किल्स को और इंप्रूव कैसे करोगे एक तरीका होगा आप बस कार उठाओ और सीधी रोड पे चलते जाओ डेली प्रैक्टिस करने के लिए एक ही रास्ता चुनो और रोज वही गाड़ी चलाओ ये हुई नॉर्मल प्रैक्टिस डेलिबरेशन प्रैक्टिस में आप डेली खुद को टेस्ट करो कभी कार पार्क करना सीखोग

कभी रिवर्स में ड्राइव करोगे कभी ऑफ रोड पे गाड़ी चलाओगे इस तरह आप अलग-अलग सिचुएशंस में उस एक स्किल को इंप्रूव करते जाओगे अगर अब आप खुद ही देखो तो वर्ल्ड वाइड इतनी न्यू स्किल्स और प्रोफेशन आ गए हैं जिसे करोड़ों लोग सीखना चाहते हैं जैसे कि एआई ट्रेडिंग प्रोमट इंजीनियरिंग इन्वेस्टिंग और वीडियो एडिटिंग आदि 

अगर आप बिगनर लेवल से इंटरमीडिएट लेवल तक जाना चाहते हो तो पढ़ते वक्त या प्रैक्टिस करते वक्त इन दो रूल्स को फॉलो करो फ्रीक्वेंसी इसका नहीं होता कि कौन कितनी देर तक पढ़ सकता है एग्जाम होता है कि जो पढ़ा है उसमें से कितना आपको समझ आया है या कितना

याद है इसलिए आप जो कुछ भी सीख रहे हो उसे टेस्ट करने के लिए किसी एग्जाम या कोर्स खत्म होने का वेट मत करो खुद को डेली मिनी टेस्ट दो अगर आप वीडियो एडिटिंग की स्किल सीख रहे हो तो उससे रिलेटेड बस वीडियो वीडियोज मत देखते जाओ जो सीखते हो उसे एट अ टाइम ट्राई भी करो टेस्ट करो कि आपने जो सीखा है वह आपको आता भी है या नहीं

नेक्स्ट इंटेंस फीडबैक सिस्टम हम एक काम को करते हैं फिर देखते हैं कि उसमें हमने क्या गलत करा और फिर उसे इंप्रूव करने की कोशिश करते हैं ये पूरा साइकिल होता है लर्निंग का एक्शन फीडबैक इंप्रूव लेकिन अगर हम इसमें से फीडबैक के पार्ट को ही हटा दें तो हम इंप्रूव करना बंद कर देंगे लेकिन प्रॉब्लम यह है कि हम सभी सेल्फ सर्विंग बायस का शिकार हैं हम जो कुछ भी करते हैं हमें अपनी चीजों में कभी कोई कमी दिखाई नहीं देती

पहली बार वीडियो एडिटिंग सीख के आप जो सबसे पहले प्रोजेक्ट बनाओगे वो शायद इतना अच्छा ना बने इनफैक्ट हो सकता है कि वो सबसे बेकार बने बट आपको यह पता नहीं चलेगा क्योंकि आपके लिए तो बहुत अच्छा बना है जैसे ही आप उसे किसी और को दिखाओगे वहां से आपको ऑनेस्ट फीडबैक मिलेगा कि आपने क्या अच्छा करा और कहां कमी रह गई जिसे आप और बेटर कर सकते हो इतना करने के बाद आप एक इंटरमीडिएट लेवल पर आ जाओगे

जहां आपको बेसिक से कई ज्यादा आता है बट इतना ज्यादा भी नहीं आता कि आप एक्सपर्ट कहलाए जाओ और अब आपको नेक्स्ट और लास्ट फेज में एंटर होना है द एक्सपर्ट उस एक पर्टिकुलर स्किल या सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको एक सबसे इंपॉर्टेंट चीज करनी है जो आपकी लर्निंग को 90 पर इफेक्ट करती है वो है उस लर्निंग के पीछे का पर्पस आप जो भी स्किल सीख रहे हो या जो भी पढ़ रहे हो उसका यूज क्या है उसका पर्पस क्या है उस चीज को सीखने का रीजन जितना ज्यादा स्ट्रांग और इमीडिएट होगा आप उतनी ही जल्दी और इफेक्टिवली उस एक चीज को मास्टर कर पाओगे

जैसे फॉर एग्जांपल हमारा एक फ्रेंड है जो कि बिजनेस रन करता है जब उसने स्टार्ट करा था तो वो अपने सारे प्रोजेक्ट्स क्लाइंट्स एंप्लॉयज फाइनेंस और सब कुछ एक्चुअल शीट पे मैनेज करता था जिसमें कई प्रॉब्लम्स आती थी और उसे अपने बिजनेस को मैनेज करने के लिए एक बेटर सिस्टम की जरूरत थी थोड़ी रिसर्च करने के बाद उसे एक सॉफ्टवेयर मिला नोशन जहां ये सारे काम बहुत सीमलेसली मैनेज हो सकते थे लेकिन उसे यह सॉफ्टवेयर आता नहीं था तो उसने एक दिन निकालकर नोशन का एक कोर्स खरीदा जहां उसके सारे बेसिक्स और उसके यूज को समझा कैसे यहां ब्लॉग्स क्रिएट करे जाते हैं कैसे प्लगिंस यूज़

करे जाते हैं कैसे फार्मूला लगाए जाते हैं अगले कुछ दिनों तक उसने कई एक्सपेरिमेंट्स करे रेडिट youtube2 जीपीटी की हेल्प से अपने सारे डाउट्स क्लियर करें ट्यूटोरियल्स देखें और एक हफ्ते बाद उसने बेसिक एक्सल शीट्स को नोशन के फुल फ्लैट सिस्टम से रिप्लेस कर दिया जहां आप खुद को एक स्ट्रांग पर्पस दे देते हो तो आप उस सब्जेक्ट या स्किल को सीखते हुए कभी बोर भी नहीं होते अगर आपको उस स्किल को सीखने में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है या उसे सीखना इतना चैलेंजिंग या परपजफुल नहीं है तो आप बहुत जल्दी बोर हो जाओगे और बीच में ही क्विट कर दोगे वहीं अगर आपके पास 

सीखने का एक स्ट्रांग रीजन या पर्पस होगा तो आप चाहे कितना भी बोर हो जाओ या अच्छा ना भी लगे तब भी आप उससे कंसिस्टेंटली सीखते जाओगे और अगर आप अपनी लर्निंग को सुपर फास्ट करना चाहते हो तो उसके लिए ये दो बुक्स जरूर पढ़ सकते हो, 1 Ultralearning by Scott H. Young, 2  The Only Skill That Matters by  Jonathan Levi.

   ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल How To Learn Anything Fast पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!