Interesting Baatein Kaise Kare बोरिंग से दिलचस्प: जानिए कैसे करें इंट्रेस्टिंग बातें

दोस्तों Interesting Baatein Kaise Kare क्यूंकि स्मॉल टॉक अक्सर पेनफुल होती है वह बहुत ही बोरिंग फ्रस्ट्रेटिंग और अजीब शब्दों से भरे होते हैं जैसे HI, HELLO, HOW ARE YOU, I AM FINE,  थैंक यू ओके बाय ,बस वही सवाल वही घिसे पिटे जवाब लेकिन कभी क्या आपने सोचा है कि आखिर यह  RJ, VJ और टीवी एंकर्स किसी से भी इतनी इंटरेस्टिंग बातें कैसे कर लेते हैं सोच तो होगा कभी ना कभी नहीं सोचा है आप सोच को सोचना है क्या आप तो देख लो आज मैं आपको पांच कम्युनिकेशन टेक्निक्स बताना वाला हूं जो यह आज वीजा टीवी एंकर इस्तेमाल करते हैं

Communication Skills in Hindi इंट्रेस्टिंग बातें करना सीखो

किसी से पहली बार मिलते समय हम सामने वाले के एटीट्यूड को लेकर थोड़ा नर्वस सर काफी हद तक सेल्फ कॉन्शियस भी होते हैं हमारे मन में यही चलता है कि कहीं वह हमें नीचे आना दिखाएं हमारे साथ बात में कहीं वह कंपटीशन ना करें लेकिन अगर उनसे मिलते ही हमें कंप्लीमेंट मिल जाए तो हमारे सारे नर्वस गायब हो जाती है बहुत से टीवी एंकर्स इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं

1 PRAISE SOME ONE WITHIN 30 SECONDS OF MEETING

और यही यह फर्स्ट ट्रिक के किसी से मिलते ही 30 सेकेंड्स के अंदर यस 30 सेकेंड्स के अंदर उसकी तारीफ कर दो लेकिन तारीफ करना भी है एक आर्ट है

अगर अभी तक आप इस आर्ट अनजान हो तो चलिए मैं आपके लिए थोड़ा सा आसान बना देता हूं सबसे पहले बात करते हैं किकंप्लीमेंट किस किस टॉपिक पर दी जा सकती है आप किसी को तीन टॉपिक पर कंप्लीमेंट दे सकते हो

पहले वर्क जैसे कि आई रियली लाइक के तो अपना ऑफिस अपना घर कितने अच्छे से मैनेज करते हो या तुम्हारा बिजनेस मॉडल मुझे बहुत पसंद है

दूसरा है एनर्जी मुझे तुम्हारे जैसे पॉजिटिव और एनर्जेटिक लोगों से बातें करना पसंद है

और तीसरा है अपीरियंस यानी तुम्हारी मूंछों का स्टाइल गजब का है तुम्हारे BEARD का स्टाइल गजब का तुम स्मार्ट लग रहे हो तुम्हारा ड्रेस काफी अच्छा लग रहा है तो यह तो वह कंप्लीमेंट से कुछ टॉपिक अब बात करते हैं

PRECAUTIONS FOR COMPLIMENTS 

कुछ प्रिकॉशन के कुछ सावधानियां की पहली बात, किसी की बॉडी को लेकर कोई पर्सनल यौन कमेंट पास मत करना वरना आपको लेने के देने पड़ जाएंगे दूसरी बात आपKA कंप्लीमेंट जेनुइन होना चाहिए सच्चा होना चाहिए वरना लोग आपको  चालाकी से काम निकालने वाला, मक्खन बाज और झूठा समझेंगे

तीसरी बात अगर आप किसी ऐसे फेमस पर्सनालिटी से मिल रहे हो जो ऑलरेडी दिन में 100 बार कंप्लीमेंट सुनते रहते हैं तो उन्हें इंप्रेस करने के लिए आपको अपने कंप्लेंट को थोड़ा यूनिक बनाना होगा जैसे एक एक्टर ने आई लव यू एक्टिंग स्किल्स या यू आल्सो हैंडसम जैसे कंपलीमेंट्स ना जाने कितनी बार सुनेंगे इसलिए आपको थोड़ा कुछ नया ट्राई करना होगा जैसे आपसे बहुत पॉजिटिव वाइब्स जातीहै आपकी स्ट्रगल स्टोरी सबको मोटिवेट करती है यह तो मैं बस एग्जांपल दे रहा हूं आपको सिचुएशन के हिसाब से देखना होगा कि आपको क्या बोलना हैआपके बातों में ट्रांजिशन लाना चाहिए स्मॉल टॉक्स में ट्रांजिशन का बहुत बड़ा रोल है यही से शुरुआत होती है

Interesting Baatein Kaise Kare इंट्रेस्टिंग बातें करने की कला

2 TRANSITIONS

हमारी दूसरी तकनीक की जो है ट्रांसलेशन स्मॉल टॉक्स के दौरान अक्सर ये गलती करते हैं कि एक ही टॉपिक KO HUM बहुत लंबा खींचने की कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि सामने वाला इसमें से कुछ इंटरेस्टिंग ऐड करके बात को आगे बढ़ाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पता BAT VAHIN में खत्म हो जाती इसलिए टॉपिक में ट्रांसलेशन बहुत जरूरी है TRANSITIONS करते-करते जवाब किसी एक ऐसे टॉपिक पर पहुंच जाओगे जिसमें आप दोनों इंटरेस्टेड हो तो बातें खुद ब खुद आगे बढ़ते चले जाएंगे

यहां बात आती है कि टॉपिक को कैसे बदल जाए इसके लिए आप आईटी रिमाइंड्स में ऑफ यानी मुझे यह किसी चीज की याद दिलाता है वाली ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हो जैसा आपके सामने कोई कर्ली बाल वाले लड़की था आप उससे कह सकते हो उसके बाल आपको कंगना रनौत की याद दिला दे और बस यही से टॉपिक को बॉलीवुड की तरफ मोड़ सकते हो अगर सामने वाला भी फिल्मों में इंटरेस्टेड होगा तो समझ आपकी बात बन गई लेकिन अगर उसको फिल्मों की बातों में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है तो धीरे-धीरे टॉपिक कौ ANUSKA 

की तरफ लो फिर विराट कोहली फिर वहां से क्रिकेट और हो गएआपकी बातों का नया टॉपिक शुरु अब तो उनके एक बच्चे भी है तो आप बच्चों के बारे में बात हो सकती इस जस्ट एन एग्जांपल आपको आपके सिचुएशन के हिसाब से देखना है कि आपको क्या करना है इसी का एक और एग्जांपल देख लेते हैं आप किसी एंटरप्रेन्योर से मिले आप और वह अलग-अलग बिजनेस STREAM में आप डिजिटल मार्केटिंग में और वह होटल बिजनेस में आप ईस्ट और वह वेस्ट आप बात कैसे हो आप उसके होटल की स्पेशल डिश और लोकेशन से शुरुआत कर सकते हो

इसके बाद आप धीरे से टॉपिक को यह कहकर डिजिटल मार्केटिंग की तरफ मोड़ सकते हो कि कैसे वह अपने बिजनेस को डिजिटल मार्केटिंग के जरिए प्रमोट कर सकते हैं इसी तरह टॉपिक बदलते बदलते किसी आम टॉपिक पर आ सकते हो आम टॉपिक तक पहुंचाने के लिए आपको बस यह सोचना है कि सामने वाला आपको किस चीज की याद दिलाता है या उसकी कोई बात आपको किसी चीज की याद दिलाती है बस जो भी आपकी दिमाग में सबसे पहले आया उसे पर बात करना शुरू कर दो यही से शुरुआत होती हमारी तीसरी बात की वह है

3 FIND MUTUAL INTEREST

म्यूचुअल इंटरेस्ट की खोज जब बात टॉपिक ऑफ इंटरेस्ट की हो तो कम बोलने वाले लोग भी बहुत बोलते हैं इसलिए अगर आप चाहते हो कि सामने वाला भी आपसे बात करने में उतना ही इंटरेस्टेड हो जितने आप हो तो आपको किसी म्युचुअल इंटरेस्ट वाले टॉपिक तक पहुंचना होगा जैसी आप टॉपिक स्विच करते-करते किसी म्युचुअल इंटरेस्ट के टॉपिक पर आ जाओगे तो आप महसूस करोगे कि आप दोनों में कनेक्शन से जुड़ गया है

जिसके कारण सामने वाला आपसे बात करना मैं जनरल इंटरेस्टेड है जैसा आप रेसलिंग के फैन हो तो आप सामने वाले से टॉपिक पर बात कर सकते हैं अगर उसका इंटरेस्ट नहीं है तो आप टॉपिक को इम्मीडिएटली स्विच कर दो अगर वह इंटरेस्ट शो कर रहा है तो समझा आपका काम बन गया लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं आपको अगली बात भी फॉलो करनी होगी जो है

 4 MAKE CONVERSATION EXCITING 

अपना कन्वर्सेशन का एक्साइटिंग बनाओ किसी भी कन्वर्सेशन को एक्साइटिंग बनाना बहुत आसान है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी ट्रिक नहीं पता याद कीजिए आप किसी से पहली बार मिलकर क्या पूछते हो यही ना कि आप कहां से हो क्या करते हो घर में कौन-कौन है बस हो गया लेकिन इन सवालों का जवाब देने में वही इंटरेस्टेड होगा जो आपको पहले से पसंद करता हूं या जिसे आपसे कोई फायदे की उम्मीद हो वरना आपको कन्वर्सेशन को एक्साइटिंग बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी आपको इन सवालों से एक लेयर DEEPER जाकर सवाल पूछना होंगे

जैसे कि आपको ऊपरी सवाल है कि आप कहां रहते हो अब आप एक लेयर दीप जाए अब वही क्यों रहते हो आपकी वहां से क्या-क्या यादें जुड़े आपको वहां क्या पसंद है और क्या नापसंद है आप जैसे प्रोफेशन के बारे में आप पूछ रहे हो किसी के वहक्या काम करते आपको वहां क्या पसंद है और क्या नापसंद है अब जैसे प्रोफेशन के बारे में आप पूछ रहे हो किसी से कि वह क्या काम करते हैं अब एक लड़की चाहिए आपने यह काम क्यों चुना आपका फ्यूचर के गोल क्या है क्या आपको अपना प्रेजेंट प्रोफेशन पसंद है इन सवालों के जवाब देने में हर कोई एक्साइड फुल करेगा

क्योंकि सभी की लाइफ की जर्नी से कोई ना कोई एक्साइटिंग स्टोरी जुड़ी होती जिस शेयर करने में सबको खुशी होती है इन बातों से आपके सामने वाले के स्ट्रगल और वैल्यूज का पता चलेगा अगर सामने वाले के पास शेयर करने के लिए कोई इंटरेस्टिंग स्टोरी ना हो तो आप उससे कुछ फनी इंटरेस्टिंग क्वेश्चंस पूछ सकते हो इससे उसके ऊपर रियलिस्टिक रहने का बोझ नहीं रहेगा और उसे गिल्ट भी नहीं होगा कि उसके पास आपको सुनने के लिए कुछ नहीं है आप कुछ ऐसे क्वेश्चन पूछ सकते हो कि

अगर तुम्हारे पास मैजिक स्टिक होती तो क्या करते अगर तुम देश के प्राइम मिनिस्टर बन जाओ तो सबसे पहले काम क्या करोगे अगर तुम अपने पास से कुछ बदलना हो तो वह क्या होगा कुल मिलाकर आपको दो लेवल्स में कुछ ऐसी कन्वर्सेशन करनी है लेवल ONE है क्या आप क्या करते हो 2 है किअच्छा आपने यही प्रोफेशन क्यों चुना आप जो करते हो क्या वह आपको बहुत पसंद है अगर सामने वाले ने हां बोल तो उसे क्यों पसंद है यह पूछे इससेआपको पता चलेगा कि वह लाइफ में किन चीजों को वैल्यू करते हैं

अगर ना बोला तो आप फटाफट फनी क्वेश्चंस पर आ जाओ आप पूछो कि अगर आपको अभी एक करोड़ मिल जाए तो आप किस प्रोफेशन में जाओगे फन एंड इंटरेस्टिंग लेकिन अगर आप सामने वालों को साथ में इंप्रेस भी करना चाहते हो तो आपको एक्साइटमेंट के साथ-साथ कनेक्शन की भी जरूरत होगी इसलिए अगली तकनीक है

5 CONNECTION 

कनेक्शन बनाने के लिए आप दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हो पहले है खुलकर हंसो दूसरा है PARROTING जब भी सामने वाला कोई जोक मारने की कोशिश करें या आपको उसके बाद फनी लगे तो खुल करो साथ मिलकर HASNE ME EK कनेक्शन बिल्डअप होता है

आपको फेक हंसने की जरूरत नहीं है बस खुद को रिलैक्स रखो सामने लेकर बात ध्यान से सुनो अगले कनेक्शन बिल्डिंग हैबिट PARROTING यानि किसी की कही वहीं बातों को दोहराना आपको पूरा सेंटेंस दोहराकर कॉपी कैट नहीं बना है बस कोई भी दो-तीन शब्द जो इंपॉर्टेंट है वह दोहराना है बेसिकली पेरेंटिंग का USE इसलिए किया जाता है कि सामने वालों को लगे कि आप उसकी बातों को ध्यान से सुन रहे हो और आपका REPO भी अच्छा बना रहे कि आप टॉपिक को समझते हो

जैसे कि आपसे किसी ने कहा कि एक अच्छी बुक लिखना बहुत मुश्किल है तब लास्ट के दो शब्द सवालिया ले जा में रिपीट करिए मुश्किल हैइससे सामने वाला आपसे खुलकर बात करेगा तो दोस्तों यह थी वह पांच टेक्नोलॉजी ने आज टीवी एंकर इस्तेमाल करते हैं जिसे लोग उनके साथ बात करने में कंफर्टेबल फील करते हैं इन्हें फोलो करके आप एक पेन फूल और औकात कन्वर्सेशन को एक्साइटिंग और मेमोरेबल बना सकते हो

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Interesting Baatein Kaise Kare पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!