Ladkiya Ladko Me Kya Dekhti Hai |10 Things Women Like About Men

हर मेल-फीमेल जजमेंट से डरता है अगर आप एक Male हो और इससे अग्रि नहीं करते तो सिंपली कभी ब्यूटीफुल Female के पास जाकर उससे बात करने की कोशिश करो और फिर बताओ कि आप उसके आगे नर्वस हुए और उसकी जजमेंट से डरे या फिर नहीं ऐसा इसलिए होता है कि ज्यादातर मेल्स अभी भी कंफ्यूज है इस बात को लेकर कि वह कौन सी चीजें हैं जिन्हें फीमेल्स उनमें सबसे ज्यादा नोटिस करती हैं और उनके बारे में पॉजिटिव या फिर नेगेटिव ऑपिनियन form करती हैं इसलिए Ladkiya Ladko Me Kya Dekhti Hai इस लेख में हम उन चीज़ों की बात करेंगे जो फीमेल्स मेल्स में नोटिस करती हैं

10 Qualities Women Love in Men: Ladkiya Ladko Me Kya Pasand Karti Hai

1 Posture

महिला एक पुरुष को दूर से ही judge कर लेती हैं उनके posture के बेसिस पर जहां मेल्स को उतना फर्क नहीं पड़ता कि एक महिला का Posture (दशा) थोड़ा सा खराब भी हो लेकिन फीमेल्स के लिए बहुत बड़ा टर्नऑफ होता है कि एक male झुककर चलता है या फिर बैठता है या फिर वह हर समय ही अपनी बॉडी लैंग्वेजिस के थ्रू यह सिंगल कर रहा होता है कि वह कितना अग्रेबल और harmless है फीमेल्स हमले स्मेल से नफरत करती है इसी वजह से पोस्टर और बॉडी लैंग्वेज उनके ek male इंटिमेट को सिलेक्ट ya regect करने की वजह बन सकते हैं

2 Shoes

ओकेजन के अकोर्डिंग और क्लीन चूस पहनना फीमेल्स को तो क्या बल्कि हर तरह के इंसान को इंप्रेस कर सकता है सही शूज आपकी पर्सनालिटी और लुक में extra डिटेल का काम करते हैं जैसे एक डेट पर अगर आप शर्ट और ट्राउजर पहन रहे हो तो उसके साथ गंदे और अनपॉलिश्ड ड्रेस चूज या फिर कोई casual snikers पहन लेना, यह चीज एक मेल को फीमेल्स की नजरों में आसानी से अनअट्रैक्टिव और अनसोफिस्टिकेटेड बना सकती है फीमेल्स हमेशा एक मेल को ऊपर से नीचे तक देती हैं और अपने मन में या तो उसे well dressed होने के लिए एक्स्ट्रा पॉइंट्स देती हैं या फिर बेसिक गलती की वजह से एक नेगेटिव ओपिनियन मना लेती हैं

3 His Breard & Hair

 इन हेयर एक मेल के लिए भी ग्रूमिंग उतनी ही जरूरी होती है जितनी फीमेल्स के लिए होती है अगर उसकी ब्रेड या फिर हेयर मेसी अनटाइडी और अनमैनेज्ड हैं तो यह सिर्फ उसकी  highgine के बारे में ही नहीं बल्कि उसकी health और पर्सनैलिटी के बारे में भी दूसरों के मन में एक नेगेटिव इमेज, oponiopn बना सकते हैं females janti hain कि अगर एक मेल खुद की हाइजीन और हेल्थ ही परवाह नहीं कर सकता तो वह उसकी भी कितने ही परवाह कर पाएगा even agar ek एक मेल beard or hair nahi hain jaise  जैसे क्लीन शेव्ड रहने या फिर बोल्ड पर्सन के केस में, तब भी वह मेल अपने सेवन प्रोटींस और grooming के साथ कितना रेगुलर रहता है यह भी उसे देखते ही पता चल जाता है

4 Social Proof

चाहे एक female दूसरे मेल सोशल मीडिया पर checkout कर रही हो या फिर रियल लाइफ में है उनके लिए यह चीज जानना बहुत जरूरी होता है कि उस male के बारे में दूसरी फीमेल्स का क्या ओपीनियन है क्या वह मेल डिमांड में है और उसे रेगुलरली बहुत सी फीमेल्स के कॉन्प्लिमेंट्स और अटेंशन मिलती है या फिर क्या वह दूसरी फीमेल्स के लिए बिल्कुल अनडिजायरेबल है और उसे कोई लड़की भाव नहीं देती है ज्यादातर फीमेल्स दूसरी female की चॉइस के बेसिस पर ही अपने decision banati हैं इसलिए उनके लिए सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव मेल्स व होते हैं जो आलरेडी
 बहुत सी फीमेल्स की नजरों में होते हैं और वह सोच ली अप्रूव्ड होते हैं

5 Breath & Body Odour

agar एक मेल बहुत ही हॉट और अट्रैक्टिव है लेकिन उसकी breath गंदी है और उसके आसपास खड़े होने पर भी बहुत स्मेल आती है तो उसकी अट्रैक्टिवेनेस भी उसे डेट दिलाने में कोई काम नहीं आएगी इसी वजह से प्रॉपर ओरल हाइजीन और हाई क्वालिटी परफ्यूम हर मेल के लिए ही हाउस प्रॉपर्टी होने चाहिए

10 Things Women Love About Men: Ladkiya Ladko Me Kya Dekhti Hai

6 His Friend Circle

बहुत बार मेल्स जल्दी intimacy hasil करने के लिए झूठा चेहरा पहनकर फीमेल्स को अपने charm से इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं इसी वजह से समझदार फीमेल्स हमेशा उनके फ्रेंड से मिलने के लिए जरूर बोलती हैं क्योंकि उसके फ्रेंड्स को देखकर और unse बात करके इस बात का काफी एक्यूरेट अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मेल kya असली में उतना अच्छा है जितना वह देखने की कोशिश कर रहा है या फिर क्या वह मेल फेक है

 7 His Way Of Talking

एक मेल की कन्वरसेशन और पीपल स्किल्स उसकी डेवलपमेंट के लेवल और इंटेलिजेंस को दर्शाती है यही वह किस तरह से बात करता है क्या उसकी आवाज और टोन में कॉन्फिडेंस jhalakta है क्या उसके बोलने का ढंग sufasticated है क्या वह दूसरों की बातों को ध्यान से सुनता भी है और क्या उससे जब कोई
डिश एग्री करता है तब उसका रिएक्शन गुस्से का होता है यह फिर क्या वह अपने इमोशंस को मैनेज करना भी जानता है आप नहीं जानते कि मिल्स का बात करने का तरीका फीमेल्स के लिए कितना बड़ा टर्न ऑन हो सकता है

8 Muscles

कम ऑन अगर हम बोले कि फीमेल्स मेल्स कि मसल्स से इम्इंप्ट्ररेस नहीं होती तो यह एक बहुत बड़ा झूठ होगा अगर एक मिलने को भी अपनी बॉडी को उसकी लिमिट तक ले जाकर खुद की पोटेंशियल को टेस्टी नहीं करा तो यह काफी शर्मनाक बात है मेल्स को हमेशा prepared और स्ट्रांग रहना चाहिए किसी भी फ्यूचर की प्रॉब्लम को हैंडल करने के लिए है चाहे उसके पेरेंट्स फ्रेंड्स या पार्टनर से कोई बदतमीजी करें या फिर कोई और ऐसा हादसा उसकी आंखों के सामने हो रहा हो अगर 1 मेल पहले से अपनी स्ट्रेंथ अपनी courage और मेंटालिटी को ट्रेन करता नहीं आ रहा तो वह सिचुएशन अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी को नहीं निभा पाएगा और ऐसा मेल फेल हो जाएगा मेल्स में स्ट्रेंथ और मसल्स को डिवेलप करने की कैपेसिटी किसी रीजन से फीमेल से इतनी ज्यादा है इसलिए ही har हल्दी फीमेल जो किसी विचारधारा se brainwashed नहीं है वह हमेशा स्ट्रांग मेल से वीक में इसके कंपैरीजन में ज्यादा attract hoti हैं

9 His Lifestyle

यानि इवन अगर एक मिल के पास अच्छी बॉडी कम्युनिकेशन स्किल्स और एक अट्रैक्टिव फेस भी है लेकिन उसका लाइफस्टाइल और स्टेटस एक दम बेकार है तो यह चीज भी deal braker बन सकती है फीमेल्स की स्टेटस को लेकर डिमांड उनकी age और इंटेलिजेंस के साथ-साथ बढ़ती है वह अपने टीनएज ईयर्स में तो ese males को डेट कर लेंगी जिसमें पोटेंशियल है और वह आगे चलकर सा कुछ बड़ा करें लेकिन ऐज के बढ़ने के साथ-साथ फीमेल्स की पेशंस कम होने लगती है और वह पोटेंशियल कम और actual फुली डेवलप्ड मेल्स को ढूंढती हैं

10 His Personality

क्योंकि पर्सनालिटी बाकी सब चीजों से अलग एक इंसान की इन रियलिटी और कैरेक्टर के बारे में बताती है और जहां हर तरह की फीमेल एक डिफरेंट पर्सनालिटी टाइप से अट्रैक्ट होती है वहीं यह भी सच है कि जनरली अगर एक मेल की पर्सनालिटी नेगेटिव और लाउड ya fir even बहुत ज्यादा सॉफ्ट है तब उसे फीमेल्स ओवरऑल कम अट्रैक्ट मांगी manegi और obtimal male पर्सनालिटी का सबसे जरूरी हिस्सा होता है इमोशनल स्टेबिलिटी और हों कई जरूरी चीजें होती हैं जिन्हें फीमेल्स मेल्स में सबसे पहले नोटिस करती हैं 

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Ladkiya Ladko Me Kya Dekhti Hai, पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!