10 Risk Is Always Better Than Regret | जोखिम हमेशा पछतावे से बेहतर होता है

आपकी लाइफ में ज्यादातर अच्छी चीजें आपके रिस्क लेने की वजह से ही आएंगी यहां तक कि आपका हर एक्शन ही एक सर्टेन लेवल का Risk Carry करता है अगर आप अपनी जिंदगी बेहतर बनाने की कोशिश करोगे Decipline डेवलप करके और अनगिनत सैक्रिफाइस  करके तो यहां भी रिस्क है और अगर आप अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं करते तो वहां भी आप बहुत बड़ा रिस्क उठा रहे होते हो,

Risk Is Always Better Than Regret

आपका कोई भी decision आपको हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने की गारंटी नहीं दे सकता और फेलियर या फिर चीजों का प्लान के मुताबिक ना होने के चांसेस हमेशा रहेंगे पर अगर किसी काम से मिलने वाला रिवॉर्ड उसके रिस्क से ज्यादा बड़ा है तो जरुर आपको वह काम करना ही चाहिए इसलिए इस लेख में हम कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बात करेंगे जिनके लिए रिस्क लेना वर्थ करता है। 

10 Risks You Must Take in Life AND Risk Is  Always Better Than Regret

1. RISK SPEAKING THE TRUTH 

एक सच्चा इंसान एक मेंटली स्ट्रांग रिलायबल और बहुत ही शार्प इंसान होता है सच बोलना ही जीने का सही तरीका है इतिहास इस बात का गवाह है कि झूठे लोगों के साथ अंत में हमेशा बुरा ही होता आया है चाहे आप CONCIOUSLY झूठ बोलो या फिर UNCONCIOUSLY और बिना अपनी मर्जी है लाइफ हमेशा ही आपके इस बिहेवियर की गलती को करेक्ट करने के लिए आपको किसी बड़ी मुश्किल में फंसा देती है

ताकि आप फाइनली उस कड़वे सच को फेस कर सको जिसे आप अभी तक अवॉइड कर रहे थे इसलिए उन बातों को बोलना बंद करो जिममें विश्वास नहीं रखते झूठे वादे देना बंद करो और लोगों की हाँ में हाँ मिलाना बंद करो अगर आप अंदर से ना बोलना चाहते हो तो अब AFCOURSE सच बोलने में एक मीडिए रिस्क इसको जुड़ा होता है कि लोग आपको जज करेंगे फिर आपको पनिश कर जाएगा लेकिन आपको हर झूठ इसी जजमेंट और पनिशमेंट के बिल पर ब्याज लगा देता है

और तभी टाइम के साथ-साथ आपके झूठों का भोज आपको बढ़ता हुआ फील होता है इसलिए सच बोलने की हिम्मत करो और अगर आपने कोई गलती करी है आप किसी इंसान से सहमत नहीं करते या अगर आप बस किसी को HEALTHY वे में क्रिटिसाइज करना चाहते हो तो तब भी अपने मन की बात सामने रखे से हिचकिचा मत सच बोलना आपको भी हेल्प करेगा और दूसरों को भी। 

2 RISK FINDING YOUR LIMITS 

DAN BARNARD EMAND बोलते हैं कि खुद पर ट्रस्ट करने का मतलब है खुद की लिमिट को TEST करना क्योंकि ज्यादातर लोगों को खुद की पोटेंशियल के बारे में कोई आईडिया ही नहीं होता जस क्अयूंकि वो अपनी ABILITY के 40%  पर ही QUIT कर देते हैं ऑलमोस्ट हर दूसरे लिविंग ऑर्गेनाइज्म की तरह हम इंसानों अपनी TRUE लिमिट नहीं जानता है क्योंकि हमारी बॉडी और माइंड हमें दर्द से दूर, कंफर्ट में रखने के लिए EVOLVE हुए हैं

जिम में भी आप वर्क करते हुए यह चीज जरूर नोटिस करोगे कि यूजुअली आप एक वेट को अपनी मैक्सिमम कैपेसिटी तक पहुंचने से पहले ही RAKH देते हो आप में कैपेसिटी 15 BIPES KARNE 22 ऐप को यूज करने की लेकिन अपने 8 या फिर 10 पर ही छोड़ दिया या फिर काम करते समय अपने कंटिनयसली फोकस करने की कैपेसिटी तो चार से पांच घंटे की थी

लेकिन AAP आधे घंटे में ही बोर हो गए और आपने वह काम छोड़ दिया इस तरह से हम ज्यादातर अपने आपको हंड्रेड परसेंट तक ले जाने से पहले ही कट कर देते हैं और हमें यह पता ही नहीं चल पाता कि हम क्या करने के केवल हैं अंडर
परफॉर्म करने और पूरी तरह से अपनी पोटेंशियल को यूज ना करने से हम पूरी दुनिया का नुकसान होते हैं

आपका परपस है खुद की फुल पोटेंशियल को REALISE करना और उसे दूसरों की लाइफ में बदलाव लाना बिना इस काम के आप हमेशा ही यूजलेस एंप्यूटी और इनकंप्लीट विल करोगे इसलिए किसी काम में खुद को अपनी लिमिट PUSH करके देखो और तब आपको अपनी ABILTY इसका एक एक्यूरेट रेफ्रेंस पॉइंट मिलेगा जिसमें इस BASES पर आप अपने काम और लाइफ को PLANE कर सकते हो

3 RISK PURSUING YOUR DREAM PARTNER

जिस इंसान को आप 10 on 10 समझते हो और आप उससे फिजिकली, इमोशनली मेंटली और स्पिरिचुअली हर
वे में इंटरेस्टेड हो तो उसे अपना पार्टनर बनाने का RISK उठाओ। लोग तो हमेशा ही यह झूठ बोलते ही रहेंगे कि परफेक्ट पार्टनर EXIST नहीं करता एक्सटर्नल ब्यूटी मैटर नहीं करती या फिर आपको क्यों किसी के लिए खुद को चेंज करना है यह बातें सिर्फ एवरेज लोगों के मुंह से ही निकलती हैं जो बस एवरेज जिंदगी जीना चाहते हैं पर असलियत में आप किसी भी रिलेशनशिप में खुश नहीं रहोगे

Risk Is Always Better Than Regret

अगर आपका पार्टनर आपकी नजर में परफेक्ट नहीं है तो अपने ड्रीम पार्टनर को  PURSU करने से भी बड़ा रिस्क है उस टाइप के इंसान को अपने पार्टनर बना लेना जो हमेशा इसलिए अवेलेबल होता है और वह आपको ग्रो
करने के लिए फोर्स नहीं करता यही तो कारण है क्यों आजकल इतने सारे COUPLES अपने रिलेशनशिप में अनहैप्पी हैं

क्योंकि उन्हें यही मैसेज दिया गया है एक एवरेज पार्टनर को चुनना नॉर्मल है ऐसे लोग अकेले रहने से ज्यादा डरते हैं और सही पार्टनर को ढूंढने के RISK से मिलने वाले रिटर्न को कम समझते हैं लेकिन टाइम के साथ-साथ उनके अपने रिलेशनशिप में टकरार भी बढ़ती है और उनकी इनसिक्योरिटी भी इसलिए सही इंसान को ढूंढ  KA RISK UTHAO और खुद को उस इंसान के लायक बनाओ। 

4 RISK BEING EXTRAORDINARILY RICH 

अगर आप अभी भी यंग हो और अपने 20 अर्ली 30s में हो और आपके ऊपर अभी घर और दुनियादारी की सारी रिस्पांसिबिलिटीज नहीं आई है तो इसका मतलब आपके पास STILL कई बड़े रिस्क लेने का टाइम और क्षमता बचे हुए हैं PAST में हर वो इंसान जो सच में अमीर बनना चाहता था वह EVENTUALLY अमीर बना था लेकिन यह बात उन लोगों के पल्ले नहीं पड़ती जो क्लोज माइंड हैं और रिस्क लेने से डरते हैं ऐसे लोग अपनी जवानी पटेल हो जाते हैं और अपने बुढ़ापे में पछताते हैं इसलिए बहुत बड़े GOALS बनाओ और एक अर्जेंसी के साथ उनका पीछा करो

5 RISK DEVO1ING YOURTIME TOWARDS SPRITUALITY

MONEY से सीधा स्पिरिचुअलिटी यह वह एडवाइस  है जो सिर्फ सबसे यूनीक इंडिविजुअल को ही समझती है जो एक्चुअल में खुद की पोटेंशियल के हर डायमेंशन को मिक्स करना चाहते हैं बहुत से लोग यह सोचते हैं कि स्पिरिचुएलिटी का समय बुढ़ापे में आता है वह बोलते हैं कि पहले हम बस पैसा कमा लें और करियर बना लें फिर हम मेडिटेशन योगा और सच्चाई की तलाश का समय निकाल लेंगे

और अब इन सब बातों का क्या फायदा लेकिन यह थिंकिंग गलत है स्पिरिचुअलिटी आपके ऊपर बोझ को बढ़ाएगा नहीं बल्कि आप सिर्फ थोड़ा सा समय ही मेडिटेट करके या फिर किसी तरह का योग  करके अपने लाइफ के दूसरे AREAS में भी ज्यादा एनर्जी टेक और मेंटली SHARP FEEL करोगे

6 RISK INITIAL FAILURE IN EXCHANGE FOR SUCCESS

आपके शुरू के बिजनेस आइडिया हैYA FIR  करिए DECISION के गलत व होने के बहुत ज्यादा चांसेस हैं लेकिन यह गलतियां भी पूरी होती है एक सही रास्ते ढूंढने के लिए यह वह समय होता है जब फेल होने के लिए लोग आपका मजाक उड़ायेंगे और आपकी विल पावर या फिर मोटिवेशन को कहीं ठोकरें लगेंगी लेकिन इन सब मुशकिलों और दर्द भरे समय से गुजरने का रिस्क लो और सक्सेस की तरफ बढ़ते चलो

7 RISK STARTING OVER 

रिस्क स्टार्टिंग ओवर यह मैटर नहीं करता कि आपको दूसरों के जितने प्रिविलेजेस नहीं मिले आप आलरेडी कई बार फेल हो चुके हो आप किसी को जानता नहीं हो आपके पास के ज्यादातर डिसीजंस गलत थे या फिर आपको कोई सपोर्ट नहीं करता फिर से जीरो से स्टार्ट करने का रिस्क लो लाइफ एक सिंगल गेम नहीं है जिसमें एक बार हार मिलने पर गेम ओवर हो जाए नहीं यहां पर आपको अनलिमिटेड चांस मिलते हैं

8 RISK NOT CONFORMING & BEING RIGHT

नंबर एट रिस्क नॉट कन्फॉर्म इन बीन राइट सिंपल सी बात है अगर आपको यह एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इंसान बनना है तो नैचुरली आप दूसरों के खिलाफ जाओगे ही और आपके और उनके आइडियास मैच नहीं करेंगे लोग आपको बोलेंगे कि आपके खयाल गलत और इंपॉसिबल है लेकिन सच तो यह है है कि हर बड़ी चीज ही इंपॉसिबल लगती है जब तक को
इंसानों से करके नहीं दिखा देता इसलिए मेनस्ट्रीम मीडिया से और BELIEFE  के अगेंस्ट जाने का रिस्क लो अगर आप इसमें गलत साबित हुए तो कोई भी हैरान नहीं होगा लेकिन अगर आप सही साबित हो गए तो सब बदल जाएगा

9 RISK HAVING YOUR OWN DEFINITION OF SUCCESS

  रिस्क है विनर और डेफिनेशन ऑफ सक्सेस हर इंसान सक्सेसफुल तो बनना चाहता है लेकिन वह यह नहीं जानता कि उसे क्या चीज फुल FILL करेगी और इसी वजह से आपकी सक्सेस की डेफिनेशन आफ प्ले यूनीक होने चाहिए वरना अगर आपने दूसरों की सक्सेस के मैट्रिक्स को यूज करा तो OBVIOUS SI वैसी बात है कि आप एक तरह से सक्सेस पाकर भी एक FAILURE के जैसा फील करोगे कई लोगों के लिए सक्सेस पैसा है कई
लोगों के लिए सक्सेस पैसा फैमिली और हेल्थ KA बैलेंस है और कई लोगों के लिए सक्सेस है बस अपने पेशंस पर काम कर पाना

10 RISK BRINGING CHANGE INTO YOUR FAMILY 

अगर आपके घर या फिर पूरे परिवार में शुरू से कोई प्रॉब्लम चलती आ रही है मैं भी घर में ऐल्कॉहॉलिक बहुत है मैं भी लोग डिप्रेशन में रहते हैं पैसों की कमी है यह के अंदर ही अंदर एक-दूसरे से नफरत करते हैं तो ऐसे में अगर आप इन गहरी चीजों को नोटिस करने लगे हो तो मैं भी आपका फर्स्ट रिएक्शन इन लोगों से दूर जाने का ही होगा यह खयाल खुद-ब-खुद मन में आता है कि जिस SOURCE ने चोट दी उससे दूर हो जाओ

और फिर भी अब जो कुछ भी हो वह अपनी ROOTS की वजह से ही हो इसलिए अगर आपको अपनी अंधेरी लाइफ में थोड़ी सी रोशनी देखे तो उस रोशनी को अपनी फैमिली के साथ शेयर करो और अपनी पूरी ब्लड लाइन का ही पास्ट प्रेजेंट ओर फ्यूचर सब बदल दो

 

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Risk Is Always Better Than Regret पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!