21 Rules For Life by a Japanese Samurai | Miyamoto Musashi |

दोस्तों आज इस लेख में 21 Rules For Life के बारे में बताएँगे। Miyamoto Musashi एक महान जापानी स्पोर्ट्समैन आर्टिस्ट और एक फिलॉस्फर थे उन्होंने अपनी जिंदगी में 61 लड़ाई लड़ी थी लेकिन उनमें से एक भी लड़ाई वह कभी नहीं हर क्योंकि वह बहुत ही फोकस और सेल्फ डिसिप्लिन  Samurai  थे लेकिन इस यौद्धा ने इतनी लड़ाइयां लड़ने और जीतने के बाद आखिर में खुशी से शांति और Aloness का पाठ चुना और अपने आखिरी दिनों में वह एक गुफा Reigando में रहने चले गए। 

21 Rules For Life

जहां  Musashi जी ने अपनी विजडम और लाइफ फिलासफी को लिखना शुरू किया और यही आगे चलकर उनकी किताब डकोड़ो बनी इसका मतलब है THE PATH OF ALONENESS जिसमें उन्होंने  21 Rules For Life शेयर करें जिन्हें जानना हमारे लिए आज भी बहुत जरूरी है क्योंकि Musashi के विजडम को आज भी प्रेशियस एंड हेल्पफुल माना जाता है क्योंकि यह एक प्रैक्टिकल विजडम है दोस्तों हम आपको इन रूल्स को आज के लाइफ एग्जांपल से रिलेट करके बताएंगे ताकि आप इन्हें अच्छे से और आसानी से समझ सके। 

21 Rules For Life In Hindi

1 Accept Everything Just The Way It Is

जो चीज जैसी है उसे वैसे ही देखो और वैसे ही एक्सेप्ट करो बाजए ख्याल ही दुनिया में जीने के या झूठ को सच मानने के आप रियलिटी को एक्सेप्ट करो और एक रियलिस्टिक व्यक्ति बानो अपनी सिचुएशनऔर लाइफ को वैसे ही देखो जैसी वह है बजाए उस तरीके से देखने के जैसा आप देखना चाहते हैं अगर आप असल सच्चाई को नहीं देख सकते तो आप एक झूठ ही जिएंगे लेकिन अगर आप रियलिटी को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो ऐसा करना आपको सही रास्ता दिखाएगा और आपको उसे रास्ते पर चलने के लिए अंदरूनी शक्ति देगा मुशाई ने भी कड़वी रियलिटी को एक्सेप्ट कर फिर खुद को उस हिसाब से ट्रेन कर और तभी वह एक महान वॉरियर बने दो नॉट स्पीक प्लेजर फॉर इट्स ओन सिख अगर हिस्ट्री में आज तक देखा जाए तो वही लोग महान बने

2 Do Not Seek Pleasure For Its Own Sake

अगर इतिहास में आज तक देखा जाये तो वही लोग महान बने हैं जिन्होंने आम प्लेजेस common pleasures को Sacrifices सैक्रिफिस किया है कोई बड़े लाइफ पर्पस के लिए लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपनी लाइफ के बड़े परपज या गोल को साइड में रखे इंस्टेंट ग्रिटिफिकेशन और  pleasures को इंजॉय करता रहता है तो उसकी लाइफ में काफी ऑप्शन डाउंस आएंगे क्योंकि वह अपने इमोशंस और प्लेजेस को खुद पर हावी होने देता है

तभी कई लोग एक मिसरेबल लाइफ जीते हैं तो अगर आप सिर्फ आज का मजा देखोगे तो आपका यही आज का मजा कल आपकी सबसे बड़ी सजा बन चुका होगा और आप फ्यूचर में अफ़सोस करोगे तो फालतू के pleasures को ना बोलो और पेन और सैक्रिफिस को एक्सेप्ट करो

3 Do Not Under Any Circumstances Depend On A Partial Feeling 

हमारी फीलिंग ya intuations हमारे लिए जरूरी है लेकिन अगर यही फीलिंग सॉलिड ना हो या आप sure ना हो तो यही फिलिंग्स हमें इधर से उधर भटकती है और इस दौरान हम अपने main Goal या पर्पस के सफ़र से ऑफ ट्रैक भी हो सकते हैं तो अगर आप किसी चीज के बारे में sure नहीं हो और उसके लिए आपकी फिलिंग्स पार्शियल यानी अधूरी है तो यहां आपको अपनी फिलिंग्स कि नहीं बल्कि अपने logical mind तार्किक मन की सुननी चाहिए

4 Think Lightly of Yourself And Deeply Of The World

अधिकतर लोग खुद के बारे में ज्यादा सोचते हैं और दूसरों यह दुनिया के बारे में कम खुद के लिए सोचना बहुत अच्छा होता है लेकिन हमेशा सिर्फ खुद के बारे में ही सोचना और खुद को ही केंद्र और फॉक्स बनाकर रखना यह प्रॉब्लम है अगर आप मोस्टली अपने ओपिनियन और माइंडसेट कोई सही मानते हो तो असल में आप एक क्लोज्ड माइंडेड पर्सन बन जाते हो जो खुद को बाकियों से अलग समझता है और खुद की लाइफ को बाकी उससे ज्यादा स्पेशल बल्कि रियल विजडम दुनिया को जानने से मिलता है ना कि एक narrow mindset या सिर्फ खुद पे फोकस करने से 

5 Be Detached From Desire Your Whole Lifelong

लाइफ में एक गोल या डिजायर होना जरूरी है लेकिन जब आप खुद को अपनी लाइफ को और अपनी वर्थ को उस डिजायर से अटैच कर लेते हो तब आप अपनी लाइफ कंट्रोल नहीं बल्कि आपके डिजायर्स आपकी लाइफ को कंट्रोल करने लगते हैं तभी कुछ लोगों के यही डिजायर्स उनसे गलत काम तक करवा देते हैं या फिर कई लोग अपने आज में बहुत ही परेशान होकर जीते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जब वह अपने डिजायर्स को पा लेंगे तभी वह खुशी से जी पाएंगे तो आप अपनी लाइफ में बड़े गोल और एम्स को सेट करो लेकिन उनसे attach मत हो बल्कि अपने डिजायर से खुद को डिच रखो

6  Do Not Regret What You Have Done 

Regret और पछतावा एक जहर की तरह होता है जो हमें धीरे-धीरे अंदर से खत्म करता जाता है और जो सेल्फ डाउट फैलियर्स एंजायटी और फ्रस्ट्रेशन का भी कारण बनता है अगर आप बार-बार अपने past में झाँकते रहेंगे कि आपने क्या गलत किया और आपको क्या नहीं करना चाहिए था तो आप जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे क्योंकि आपका सारा फोकस इस बात पर होगा कि क्या नहीं करना चाहिए था

बजाए इस पर फोकस करने के आपको अभी क्या करना चाहिए गलती हुई है तो खुद को माफ करो और आगे बढ़ो सेल्स Sabotaging कोई सॉल्यूशन नहीं है

7 Newer Be Jealous 

हमारे society में हमें बचपन से ही एक दूसरे से कंपेयर किया जाता है और लोग उसे ज्यादा सक्सेसफुल या अच्छा मानते हैं जो समाज की एक्सपेक्टशंस पर खड़ा होता है और यही से कंपैरिजन और Jealousy की शुरुआत होती है जब लोग दूसरों की ग्रोथ यह हैप्पीनेस जलने लगते हैं यह सोच करके की यह मेरे पास क्यों नहीं है अगर आप भी खुद को दूसरों से कंपेयर करते हो तो आप अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो और कुछ नहीं लेकिन वही टाइम और एनर्जी अगर आप अपनी परफॉर्मेंस पर लगाओगे तो तभी आप ग्रो कर पाओगे

8 Never Let Youself Be Saddened By A Separation 

मूसाजी कोई एक जगह नहीं रहते थे बल्कि वह अलग-अलग जगह पर रहते थे और फाइट करते थे लेकिन वो ना ही एक जगह पर टिके रहते थे और ना ही किसी से बहुत ज्यादा attach होते थे अगर वह प्लेस या लोगों से अटैच हो जाते तो मूसाजी को उन्हें छोड़कर जाने में बहुत दुख होता लाइफ में आप भी काफी लोगों से मिलोगे और कई जगह Explore भी करोगे लेकिन आपको किसी से भी ज्यादा अटैच नहीं होना चाहिए ताकि जब आपको उनसे बिछड़ना पड़े तो आपको बहुत ज्यादा मुश्किल ना हो

9 Resentment And Complaint Are Appropriate Neither For Oneself Or Others

हमें नहीं खुद के बारे में नहीं दूसरों के बारे में कंप्लेंट करनी चाहिए क्योंकि सिर्फ कंप्लेंट करने से प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती बल्कि एक शांत और सुलझे मन से ही समस्याओं का हल निकलता है क्योंकि जो इंसान अपनी हर प्रॉब्लम के लिए चीजों सिचुएशंस दूसरे लोग भगवान और किस्मत को दोष देता है वह बस कंप्लेंट से करता रहता है वह व्यक्ति अंदर से टोक्सिक नेगेटिव और वीक ही बनता जाता है दूसरों के बारे में बुरा सोचना हमें ही अंदर से बुरा बनता जाता है

10 Do Not Let Yourself Be Guided By The Feeling Of Lust Or Love

कोई भी चीज एक लिमिट में अच्छी होती है हद से ज्यादा किसी भी चीज को करना डेंजरस ही होता है तो जो भी चीज आपको कमजोर बनाती है आप पर हावी हो जाती है या आपको उसके अलावा कुछ दिखता ही नहीं तो वह चीज आपको ऐसा व्यक्ति बना देती है जिसे एक वक्त के बाद सही और गलत भी नहीं दिखता आप चाहे वह चीज लास्ट हो या फिर लव ही क्यों ना हो हर एक चीज के एडवांटेज और डिसएडवांटेज होते हैं लेकिन अगर आपको उसके डिसएडवांटेज की भी आदत हो जाती है तो आप खुद का और अपनी लाइफ का नुकसान करते हो तो चाहे कितना ही प्यार क्यों ना हो लेकिन किसी के भी साथ एक Toxic रिलेशनशिप में मत रहो या एवं लव हो या लास्ट उसे खुद पर हावी मत होने दो उसके गुलाम मत बनो

 Life Rules In Hindi 

11 In All Things Have No Preferences 

आपने अक्सर ऐसे लोग देखे होंगे जिन्हें अपने बोलते हो सुना होगा यार मैं तो यही कहूंगा यार मैं तो ऐसा ही करता हूं मैं तो यही प्रेफर करता हूं तो उम्मीद है आप उसे वक्त सोचते होंगे कि यार इसके कितने नखरे हैं यह कैसा बंदा है इससे सिचुएशन के हिसाब से चलना चाहिए तो इस बिंदु का भी यही मतलब है आपको एक फिक्स्ड या क्लोज्ड माइंडसेट वाला परसों नहीं बनना जो बस वही करता है जो वह प्रेफर करता है आपको फ्लैक्सिबल और ओपन माइंडेड रहना चाहिए ताकि आप अपने आप को सिचुएशन के हिसाब से डाल सको

12 Be Indifferent To Where You Live

पोटेंशियल लिमिटलेस होता है तो हमें खुद को किसी जगह और प्लेस से अटैच करके जज नहीं करना चाहिए आप जहां रहते हो वही आपका हमेशा के लिए एक फिक्स प्लेस नहीं होना चाहिए आपको जिंदगी को दुनिया को और खुद को समझने के लिए अपने एक Fix और पुराने एनवायरमेंट से बाहर निकलना ही पड़ेगा क्योंकि कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है लेकिन हां आप जिस वक्त जिस जगह पर हो उसके बारे में कंप्लेंट्स भी नहीं करनी चाहिए उसे एक्सेप्ट करो लेकिन उससे attach ना हो नई जगह एक्स्प्लोर करना और कहीं पहुंचना जारी रखो

13 Do Not Pursue The Taste of Good Food 

फूड हमारे सरवाइव करने के लिए जरूरी है लेकिन अगर यही फूड हम सिर्फ और सिर्फ टेस्ट के लिए खाते हैं और इस पर डिपेंड होने लगते हैं तो यही हमारी हेल्थ और बॉडी का दुश्मन भी बन जाता है अगर आपको अपनी हेल्थ की फिक्र है तो आपको सिर्फ वह नहीं खाना चाहिए जो सिर्फ आपके टेस्ट के लिए अच्छा हो बल्कि आपको वह खाना चाहिए जो आपकी हेल्थ के लिए अच्छा हो और आपको हर दिन के लिए एनर्जी दे

14 Do Not Hold On TO possessions You No Longer Need

शुरुआत में आप चीजों को ऑन करते हैं फिर धीरे-धीरे वह चीज आपको ऑन करने लगते हैं तो अगर आपके पास भी ऐसी चीज हैं जो आपको पसंद नहीं है या आपके काम की ही नहीं है लेकिन आपको इकट्ठा करके रखने की आदत है तो वह चीज फेंक दो या किसी जरूरतमंद को डोनेट कर दो चीजों को ना छोड़ पाना आपकी Attached मेंटालिटी को शो करता है आपको एक Minimalist Lifestyle मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल जीनी चाहिए क्योंकि एक्स्ट्रा चीजों को लाइफ से हटा देना काफी हल्का पन महसूस करवाता है

15 Do Not Act Following Customary Beliefs 

जो लोग वह चीजों को फॉलो करते हैं जो Trend में है या जो वही करना पसंद करते हैं जो वह किसी और को भी करते हुए देख रहे होते हैं बिना यह सोचे की क्या उनके लिए यह लॉन्ग टर्म में सही है वह लोग भेड़ चाल का हिस्सा होते हैं उनकी खुद की कोई सोच और कोई आइडेंटिटी नहीं होती तो आपको किसी को देखकर नहीं कुछ करना चाहिए और ना ही किसी से इनफ्लुएंस होकर आप वही करो जो आपके लिए असल में लॉन्ग टर्म के लिए सही है

16 Do Not Collect Weapons and Practice with Weapons Beyond What is Useful

मुस्ताची एक सामुराई थे तो वह वेपंस के बाद तो करेंगे ही लेकिन इस बिंदु से रिलेट करने के लिए आप अपने मॉडर्न डे टूल्स को भी अपने वेपंस की तरह समझ सकते हैं जरूरत से ज्यादा टूल्स होने से आप ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा बैटर परफॉर्मेंस नहीं बन जाते तो आपको उतने ही टूल्स कलेक्ट करने चाहिए जीतने की आपको जरूरत है मुस्ताची सिर्फ दो तलवारे रखते थे सिर्फ प्रैक्टिस और लड़ाई के लिए उनसे खेलना उन्हें पसंद नहीं था

तो आज के टाइम में फोंस को सबसे ज्यादा पॉवरफुल टूल माना जाता है जिसे कुछ लोग सिर्फ खेलने के लिए use करते हैं और कुछ आप जैसे भी हैं जो कुछ नया नॉलेज लेने के लिए और ग्रोथ के लिए use करते हैं

17 Do Not Fear Death

एक कड़वा सच है जिसके साथ हम सभी को जीना पड़ता है लेकिन फिर भी लोग अपनी डेथ के बारे में सोचने से डरते हैं जबकि समुराई और वॉरियर ऑलमोस्ट अपनी जान दाव पर लगाकर लड़ते थे तो अगर आप अपनी डेथ से डरते नहीं तो ऐसा सोच नहीं आपको काफी इनर पावर देता है और आप तभी लिमिटलेस और फीयरलेस बन पाते हो

18  Do Not Speak to Possess Either Goods Or Fiefs for Your Old Age

ज्यादातर लोग अपनी पूरी लाइफ चीजें कलेक्ट करने में लगा देते हैं सिर्फ यह सोचकर कि जब मैं बूढ़ा हो जाऊंगा तो यह चीज मेरे काम आएगी अब हर किसी का बुढ़ापे तक जिन फिक्स तो नहीं होता लेकिन फिर भी लोग कई बार जरूर से ज्यादा अपने बुढ़ापे के लिए जोड़ने लगते हैं इसी मेंटालिटी की वजह से लोग अपने आज में खुश नहीं रह पाते क्योंकि उनकी सारी बटर प्लानिंग बुढ़ापे तक के लिए होती है जब उनके अंदर उन चीजों को एंजॉय करने तक की एनर्जी नहीं होगी

19 Respect Buddha And The Gods Without Counting On Their Help

अगर आप भी बुद्ध गॉड या किसी हायर पावर में विश्वास रखते हो तो बहुत अच्छा है लेकिन आप उनसे अपनी प्रॉब्लम से लड़ने के लिए शक्ति मांगे उसे प्रॉब्लम को सॉल्व करने की हेल्प नहीं आपको नहीं आपको अपने god के रेस्पेक्ट करनी चाहिए लेकिन आपको अपनी लाइफ और एक्शंस के लिए खुद कोई जिम्मेदार मानना चाहिए और खुद ही कोशिश करनी चाहिए आपको अपने god के लिए एक लायक बच्चा बनना है ना कि एक भिखारी जो सिर्फ मांगते ही रहता है खुद मेहनत नहीं करता

20 You May Abandon Your Own Body But You Must Preserve Your Honor

आप अपनी बॉडी को एबंडेंट कर दोगे लेकिन आपको अपने ओनर को प्रिजर्व करके रखना चाहिए तो आपको हमेशा ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे आपका ओनर और रिस्पेक्ट बनी रहे सिर्फ दूसरों की नजरों में ही नहीं बल्कि खुद की नजरों में भी कुछ लोगों को लोग उनके मरने के बाद भी याद रखते हैं उन्हें में से एक मियां मोटा मुसाफिर थे जिनका ओनर और रिस्पेक्ट आज भी जिंदा है तभी हम उनके बारे में बात कर रहे हैं तो आप भी अपनी लाइफ में ऐसी वैल्यूज रखो जिससे आपका ओनर और रिस्पेक्ट बनी रहे

21 Never Stray From The Way 

एक वॉरियर और समुराई का लाइफ में एक परपज होता है तो अगर आपकी भी लाइफ में ऐसा ही कोई गल या परपज है तो रास्ते में आने वाली छोटी या बड़ी मुश्किलों से रुकना नहीं है अपने बस उनका सामना करना है अपना परपज और इंटेंशन दिमाग में रखते हुएअगर आपको लगता है कि किसी एक पार्टी कूलर परपज या काम के लिए ही आप बने हो तो बस उसे फॉलो करते रहो डिस्ट्रेक्शंस और ऑप्टिकल्स पार्ट है रास्ते का और उन्हें पार करके आगे बढ़ते जाना आपका कर्म

————*******———– 

तो यह आर्टिकल 21 Rules For Life पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों आपकी क्या राय है इस विषय में क्या आप भी मानते है की कर्मा scientifically काम करता है या फिर नहीं कमेंट करके अपनी राय जरुर बताना । 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!