8 Signs Someone Has a Secret Crush On You In Hindi

8 Signs Someone Has a Secret Crush On You – HIDDEN Signals of Attraction 

दोस्तों 8 Signs Someone Has a Secret Crush On You In Hindi  इमेजिन करो आप अपने स्कूल के दोस्त मोहन की शादी में जाते हो मोहन को कांग्रेचुलेशन करने के बाद आप बाकी लोगों की तरह खाना खाने चले जाते हो खाते-खाते आपकी नजर एक लड़की पर पड़ती है और आपको लगता है कि शायद आपने पहले भी इसे कहीं तो देखा हुआ है आप सोच ही रहे होते हो कि उतनी देर में आपका दोस्त मोनू आपसे कहता है कि भाई ये तो वही है ना आप पूछते हो वही कौन तब मोनू एक हल्की सी स्माइल करके कहता है कि अरे भाई वही

जिससे तू स्कूल में शादी करने के सपने देखा करता था पर कभी हिम्मत नहीं हुई उससे जाकर अप्रोच करने की आप बोलते क्या बात कर रहा है  ये आदिति हां भाई ये आदिती है यार यह तो कैटरपिलर से बटरफ्लाई बन गई यार, तब मोनू कहता है भाई मैं तो कहता हूं जाके बात कर ले एक बार ठीक है अभी जाता हूं और उससे बात करता हूं आदिति की तरफ बढ़ते हुए आपके दिमाग में हजार सवाल आने लगते हैं कि वो मेरे बारे में क्या सोचेगी,

क्या मैं उसे याद भी हूं क्या मैं अच्छा दिख रहा हूं क्या मेरे बाल अच्छे दिख रहे हैं कपड़े तो ठीक-ठाक लग रहे हैं ना फेस पे पसीना तो नहीं दिख रहा ये सारे सवाल पूछने के बाद आप तुरंत यू Turn मारते हो और सीधा वॉशरूम चले जाते हो जिसके बाद आप मु धोते हो और आईने में देखकर अपने आप को दिलासा देते हो कि भाई ज्यादा से ज्यादा क्या ही होगा वो मुझे नहीं पहचानेगी, मुझे नहीं पसंद करेगी मुझसे बात नहीं करेगी बस इससे ज्यादा और क्या खराब होगा

अगर ऐसा कुछ हुआ भी तो सॉरी बोलकर निकल जाऊंगा पर अगर वोह मुझे पहचान गई अगर उसने मुझसे अच्छे से बात की अगर मुझे पसंद करने लगी तो क्योंकि यह भी तो एक पॉसिबिलिटी है ना फिर आप अपना फोन निकालते हो और गैरी भी का कोड जोर से पढ़ते हो You Miss 100% of the Shots That You Don’t Take बस यह बोल के आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ने लग पर अचानक आप रुकते हो दो कदम पीछे लेते हो और आईने में फिर से अपने आप को देखते हो और अपने बाल पर एक बार फिर हाथ घुमाते हो,

आईने में अपने आप आंख मारते हो और फिर आगे बढ़ते हो आप सीधा जाके आदिति से कहते हो हाय आदिति मैं ध्रुव याद है हम स्कूल में साथ में थे आदिति कहती है हाय ध्रुव ऑफकोर्स तुम मुझे याद हो मैं तुम्हें कैसे भूल सकती हूं टॉपर ऑफ द क्लास हां, यह बात सुनकर ध्रुव को कॉन्फिडेंस आ जाता है और उसे लगता है कि हां अब टाइम आ गया है अपने कॉन्फिडेंस और चार्म से आदिति को पटाने का जिसके बाद वो आदिति के टेबल पर बैठ जाता है और अपनी बड़ी-बड़ी बातचीत और स्टोरी टेलिंग से आदिति को हंसाने लगता है। 

आई कांटेक्ट करने लगता है और धीरे-धीरे फ्लर्टी कमेंट्स भी पास करने लगता है अब आप सब लोगों को लग रहा होगा कि वाह भाई वाह आज तो ध्रुव आदित्य को इंप्रेस कर ही लेगा पर क्या आपको पता है कि आदिती भले ही अटेंशन देकर ध्रुव की बातें सुन रही है लेकिन उसकी बॉडी लैंग्वेज कुछ और ही कह रही थी जैसे बात करते हुए आदिति ने एक भी बार ना बाल को टच किया ना ही अपनी किसी बॉडी पार्ट को टच करके रोमांटिक इंटरेस्ट दिखाया। 

Instead वो बार-बार अपने ड्रिंक को हाथ लगा रही थी और तो और आदित्य की बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से क्लोज्ड थी उसने अपने हाथ और पैर दोनों क्रॉस पोजीशन में रखे हुए थे और वह बार-बार ध्रुव से अपनी नजरें हटा के यहां-वहां देख रही थी मानो उसको ध्रुव की बातों में कोई इंटरेस्ट ही नहीं आदित्य की बॉडी लैंग्वेज साफसाफ दिखा रही थी कि मुझसे दूर हट जाओ मुझे तुम में कोई इंटरेस्ट नहीं है और मैं तुम्हारी मीठी चुपड़ी बातों में बिल्कुल नहीं आने वाली

ध्रुव यह बात नोटिस करता तब तक तो उसको कॉन्फिडेंस छप्पर फाड़ चुका था जिसके बाद फाइनली ध्रुव हिम्मत करके आदिति से उसका नंबर मांगता है इसके बाद आदित्य अपना फोन निकालती है और कहती है कि ओ सॉरी मेरे बॉयफ्रेंड आयुष का कॉल आ रहा है मैं तुम्हें बाद में मिलती हूं और यही है ऑथर वेनेसा वन एडवर्ड्स की बुक क्यूज का सबसे

1 Physical Orientation 

1930 की एक स्टडी में रिसर्चर डब्ल्यू टी जेम्स ने यह बताया कि किसी के भी टोसो का डायरेक्शन उसके इंटरेस्ट के बारे में बहुत कुछ बताता है किसी के भी पेट का डायरेक्शन देखकर आप उसके चार इमोशंस को बता सकते हो अगर उसका पेट आपके सामने है और पास है तो यह इंटरेस्ट दिखाता है अगर पेट आपसे दूर है और छुपा हुआ नजर आ रहा है तो ये डिस इंटरेस्ट दिखाता है अगर पेट एक्सपेंड होते हुए दिख रहा है तो ये इंटरेस्ट दिखाता है अगर पेट कांट्रैक्ट या अंदर जाते हुए दिख रहा है तो ये नर्वसनेस और डिसइंटरेस्ट दिखाता है

ऑथर कहते हैं कि अगर आप यह जानना चाहते हो कि सामने वाला आपको पसंद करता है या नहीं तो उसकी फिजिकल ओरिएंटेशन पर फोकस करो जहां आपको उसकी डायरेक्शन posture और बॉडी वेट डिस्ट्रीब्यूशन को देखना है ये तीनों चीजें टाइम टू टाइम चेंज होती है अगर हम किसी से अट्रैक्ट होते हैं या उसे पसंद करते हैं तो हमारे फिजिकल ओरिएंटेशन ओपन हो जाती है अगर आप किसी के साथ डिनर डेट पर हो और आप नोटिस करते हो कि उसकी बॉडी आपकी तरफ ओरिएंटेड है उसके पैर आपके डायरेक्शन में है उसके हाथ ओपन है वो आपकी तरफ लीन करके बैठे हैं इसका मतलब वो आपसे अट्रैक्टेड है

सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज अनकॉन्शियसली आपको सच बता रही होती है अगर किसी की फिजिकल ओरिएंटेशन आपके अपोजिट है जैसे कि आदित्य की थी ध्रुव के लिए तो चाहे कोई आपसे कितनी भी मीठी चिकनी चुपड़ी बातें कर ले असल में वो आपको पसंद नहीं करते वो बस फेक कर रहे हैं और उसके फिजिकल ओरिएंटेशन को नोटिस करके आप इस सच का पता लगा सकते हो। 

2. Laughter

जनरल ऑफ इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी में पब्लिश हुई एक स्टडी के अकॉर्डिंग जो लोग साथ में खुल के हंस पाते हैं वो लोग एक दूसरे से ज्यादा कनेक्टेड होते हैं जहां कॉलेज के सिंगल स्टूडेंट्स जो एक दूसरे को नहीं जानते थे उनके 51 पेयर्स बनाए गए हर एक पेर को एक रूम में बंद कर दिया गया जहां उन्होंने एक दूसरे से 10 मिनट बात की जिसमें यह देखा गया कि जो पैर साथ में खुल के हंस रहे थे वो दोनों एक दूसरे में ज्यादा इंटरेस्टेड भी थे और दोस्तों यह सच भी है जो लोग साथ में खुल के हंस सकते हैं उनकी बॉन्डिंग बहुत स्ट्रांग होती है

आप खुद सोच कर देखो जब आप आप पहली बार किसी से मिलते हो तो आप बहुत ही पोलाइट तरीके से हंसते हो आप स्ट्रेंजर्स के सामने अपना रियल लाफ नहीं दिखाते वहीं जब आप अपने दोस्तों के साथ होते हो तब देखो आप कैसे हंसते हो जहां आप यह नहीं देखते हो कि आप कैसे दिख रहे हो और कैसे साउंड कर रहे हो आप बस दिल खोल कर हंसते हो और यह वही होता है जहां आप सेफ कंफर्टेबल और जेनुइनली हैप्पी फील करते हो इसलिए जब आप अपने साथ किसी को एकदम पागलों की तरह हंसता हुआ देखो तो समझो कि वो इंसान आपको बहुत पसंद करता है

3 Torso And Chest

अगर आप किसी इंसान से बात करने जाते हो और सडन वो इंसान आपसे दो कदम पीछे हो जाता है या चेयर पर बैठे पीछे लीन करके डिस्टेंस मेंटेन करते हैं तो यह चीज दिखाती है कि वह आपसे डर रहे हैं या आप में बिल्कुल इंटरेस्टेड नहीं है हर एक इंसान का एक प्रॉक्सिमिटी लेवल होता है जितना ज्यादा आप किसी इंसान के करीब जा पाते हो उतनी ही ज्यादा सामने वाले की आपको लाइक करने की प्रोबेबिलिटी बढ़ जाती है

आप ये सोचते हैं कि आप अपने पास किसको आने देते हो वैसे ही लोगों को ना जिन्हें आप पसंद करते हो या जिनके अराउंड आप सेफ फील करते हो तो अगर आप किसी के प्रॉक्सिमिटी सर्कल में जा रहे हो और सामने वाला फिर भी पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज दिखा रहा है तो यह एक साइन हो सकता है कि सामने वाला आप में इंटरेस्टेड है। 

4  Preening

अगर आप किसी को पसंद करते हो या कोई आपको पसंद करता है तो वोह प्योर एफर्ट्स लेगा आपका अटेंशन ग्रैब करने के लिए और यही चीज को साइकोलॉजिस्ट प्रीनिंग कहते हैं जहां पे आपने काफी बार नोटिस किया होगा कि कपल्स जब डेट करना स्टार्ट करते हैं तो बहुत ज्यादा एफर्ट्स डालते हैं सजन सवरने में मानव अपना बेस्ट दिखने का ट्राई करते हैं वहीं इसके अपोजिट जिन कपल्स को रिलेशनशिप में आके ज्यादा टाइम हो जाता है

वो इतनी परवाह नहीं करते अपने लुक्स की तो अगर आपको लग रहा है कि सामने वाला प्रीनिंग करके ज्यादा एफर्ट्स ले रहा है तो समझ जाओ कि वह आप में इंटरेस्टेड है कुछ ऐसे ही प्रीनिंग के साइंस आपको हमेशा नोटिस करने चाहिए जैसे लड़कियां जब काजल लगा के आए या बार-बार अपने बालों को सेट करें या फ्रंट कैमरा में बार-बार अपने फेस को देखें तो समझ जाओ

 कि शायद उसे आप में इंटरेस्ट है उसी तरह जब लड़के परफ्यूम मार कर आए या अपने स्लीव्स को रोल करके बार-बार अपने कॉलर को एडजस्ट करें या अपने बाइसेप्स को फ्लेक्स करें तो समझ जाना कि वो आप में इंटरेस्टेड है। 

5 Shoe Play

अगर एक लड़का और एक लड़की गार्डन के बेंच पर बैठे हैं और लड़की बार-बार अपने हील्स को यहां से वहां करके खेल रही है तो यह भी एक साइन हो सकता है कि वह आपको लाइक करती है सिमिलरली अगर लड़का भी अपने शूज को शेक कर रहा है या उससे खेल रहा है आपसे बात करते वक्त तो यह भी एक इंडिकेशन है कि लड़का आपको शायद पसंद करता है। 

6 Bessie Voice

एक स्टडी के मुताबिक जब लड़के किसी लड़की से धीमी आवाज में अपने बेस बढ़ाकर बात करने की कोशिश करते हैं तब लड़की को समझ जाना चाहिए लड़का अपनी डोमिनेंट और कॉन्फिडेंट आवाज से लड़की को अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहा है

तो आपको सिर्फ यह नोटिस करना है कि अगर कोई लड़का दूसरे लोगों से डिफरेंटली बात कर रहा है और आपके साथ एक लो बेसी वॉइस में बात कर रहा है तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि वो आप में इंटरेस्टेड है। 

7  Revealing Personal Secrets 

अगर सामने वाला इंसान बिना आपके पूछे उसके पर्सनल सीक्रेट्स या इंपोर्टेंट चीजें रिवील करता है और बिना के किसी जजमेंट के डर के दिल खोल के उसके मन में जो आ रहा है वो कहता है तो समझ लेना कि वो आप प ट्रस करता है और डीप डाउन आपको पसंद भी करता है क्योंकि ये जजमेंटल वर्ल्ड में लोग किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करते अपने सीक्रेट्स रिवील नहीं करते। 

8  Casual Praise

 तारीफ करना जैसे कि ये एय रिंग्स तुम पर काफी अच्छे लग रहे हैं या ये परफ्यूम की फ्रेगरेंस काफी अच्छा है या यह रेड ड्रेस तुम पर जज रहा है या तुम तो काफी इंटेलिजेंट हो यार या एक्स वाई जड कुछ भी तो समझ जाना कि सामने वाले को शायद आप में इंटरेस्ट है अब मैं यह बिल्कुल नहीं कह रहा कि अगर आपको सामने वाले में एक दो साइंस दिखे तो वो आपको पक्का पसंद करता है

पर इस Lekh में जो मैंने आर्ट साइंस बताए हैं ये सिर्फ एक बेस लाइन की तरह है जो आपको मदद कर सकते हैं सामने वाले को और अपने आप को समझने के लिए तो अगर आपको लगता है कि हां यार पांच छह साइंस एगजैक्टली मैच हो रहे हैं तो आपको 100% अपना शॉट लेना चाहिए और सामने वालों को अपनी फीलिंग्लेस 100% Off the Shots That You Don’t Take. 

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल 8 Signs Someone Has a Secret Crush On You In Hindi पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!