Padhai Me Kaise Man Lagaye |How To Focus On Studying|

दोस्तों अब ये सवाल हर एक छात्र के मन में होता है कि Padhai Me Kaise Man Lagaye? तो यह लेख तुम्हें पढ़ाई करने में और एग्जाम्स क्लियर करने में हेल्प करेगा लेकिन यह लेख कोई मोटिवेशनल नहीं होने वाला और ना ही हमारा गोल है 5 मिनट की मोटिवेशन देने का लेकिन यह लेख अगर आपने लास्ट तक पढ़ी तो तुम्हें यह लेख पढने के बाद कोई एग्जाम मोटिवेशनल लेख या वीडियो देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब चाहे तुम कोई सी भी क्लास में हो या कोई सा भी एग्जाम दे रहे हो हम तुम्हें प्रैक्टिकल एडवाइस देने वाले हैं जो सच में हेल्पफुल होगी। 

Padhai Me Kaise Man Lagaye

              Padhai Me Kaise Man Lagaye | (Exam Motivation In Hindi)

1 DON’T WAIT FOR MOTIVATION 

मोटिवेशन का वेट मत करो या बार-बार स्टडी मोटिवेशन या एग्जाम्स मोटिवेशन की वीडियो देखने में टाइम वेस्ट मत करो यह मोटिवेशन एक पेट्रोल की तरह है बार-बार भरोगे बार-बार खत्म होगी तो जो तुम्हें करने की जरूरत है वह है अपनी सोच बदलने की जितना टाइम इन वीडियो को देखने में लगते हो वही अपनी पढ़ाई में भी लगा सकते हो

दोस्त अपने दिमाग में यह बात बिठा लो किसी का भी पढ़ाई करने का मन नहीं करता बल्कि पढ़ाई करनी पड़ती है जो पढ़ाई में अच्छे होते हैं उनको भी कुछ ज्यादा पढ़ाई करने में मजा नहीं आता वह भी लाइफ को इंजॉय करना चाहते हैं लेकिन उनको पता है कि मैं पढ़ूंगा नहीं तो फेल हो जाऊंगा और अगर मैं फेल हो गया तो मुझे अफ़सोस होगा कि जब मेरे पास टाइम था तब मैंने पढ़ा नहीं और आज पछता रहा हूं

एग्जाम्स में अच्छा परफॉर्म करना है तो वह होगा सिर्फ और सिर्फ पढ़ के शॉर्टकट्स मत ढूंढो एक बात समझ लो यह सारे गेम्स वीडियो यह सब आएंगे और जाएंगे लेकिन यह जो आज तुम्हारे पास टाइम है यह कभी दोबारा वापस नहीं आएगा तो यह लाइन को तुम अपने फोन के वॉलपेपर पर लिखकर लगा लो आज पढ़ने का दर्द 100 गुना ज्यादा अच्छा है बजाए कल फेल होने के दर्द से और पछताने से

अगर अभी तुम्हारी स्टडी रह रही है और तुम यह लेख पढ़ रहे हो तो दोस्त इस लेख को अभी बंद कर दो सीधा पढ़ाई करो वह सबसे ज्यादा जरूरी है तुम्हारे लिए अभी अगर तुम बात समझ गए तो तुम्हें किसी मोटिवेशन की जरूरत नहीं है

2 BE A LONER

डरो मत हम तुम्हें हमेशा के लिए LONER बनने के लिए नहीं कह रहे हैं बस तब तक LONER बन के रहो जब तक तुम्हारे एग्जाम्स खत्म नहीं हो जाते तुम्हें ज्यादा लोगों से बात नहीं करनी है फैमिली मेंबर से कर सकते हो लेकिन फोन में दोस्तों से या अननोन लोगों से सोशल मीडिया में नहीं करनी कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट मत करो और नहीं व्हाट्सएप पर चैट करनी है लोगों को ऐसा लगना चाहिए कि यह बंदा कहां गायब हो गया इसको तुम एक चैलेंज की तरह ले सकते हो

असल में ज्यादा किसी से मतलब न रखने से तुम्हारा ध्यान लोगों की फालतू बातों में नहीं जाएगा और कम बोलने से तुमने जो पढ़ा है वह तुम्हारे ब्रेन में प्रोसेस होता रहेगा लेकिन ऐसा नहीं है कि तुम कुछ ज्यादा ही EXTREME में चले जाओ घर वालों से तुम बात कर सकते हो और मोस्टली तुम्हें घर में ही रहना है बहार नहीं जाना एक बार एग्जाम खत्म हो जाएंगे फिर दबा के फोन use कर लेना और बाहर दोस्तों के साथ घूम लेना एक्चुअली कम बोलने के और कभी-कभी अकेले रहकर किसी चीज में डेडिकेट होने के काफी फायदे हैं हम उन्हीं की बात कर रहे हैं

3 FIGHT WITH YOUR HEART 

यह जो मन है ना लोगों को बहुत कंफ्यूज करके रखता है तुम्हारा दिमाग बोलेगा भाई पढ़ ले वरना फेल हो जाएगा और वही दिल बोलेगा नहीं अभी नहीं बाद में पढ़ लूंगा अब पढ़ाई और एग्जाम जैसी लॉजिकल चीज में हमें किस-किस सुननी चाहिए दिल की या दिमाग की हम सजेस्ट करेंगे कि तुम्हें ऐसी लॉजिकल सिचुएशन में अपने दिमाग की सुननी चाहिए

अच्छा अगर तुम्हारा कोई दोस्त तुम्हारे सिचुएशन में होता तो तुम उसे क्या एडवाइज देते तो वही एडवाइस तुम खुद फॉलो करो अभी तुम्हें कोई चीज़ पढ़ाई करने से रोक रही है तो वह है तुम्हारा दिल तुम्हारा आलस और तुम्हारा फोन दिल की सुनो ही मत जब तक एग्जाम्स खत्म नहीं होते जो सही है सिर्फ वही करो ना कि जो दिल कहता है

4 MAKE A PRODUCTIVE SCHEDULE 

बिना शेड्यूल और प्लान के तुम अपना गोल अचीव नहीं कर पाओगे सबसे पहले यह देखो कि तुम्हें कितने मार्क्स लानें है अब यह मार्क्स प्रैक्टिकल और अचिवेबल होने चाहिए यह नहीं कि तुमने पूरा साल पढ़ाई नहीं और अब तुम कुछ ही दिन पढ़ कर सीधा 95% लाना चाहते हो रियलिस्टिक और प्रैक्टिकल गोल सेट करो

जब एक बार डिसाइड कर लिया है तो यह देखो कि तुम्हें वह अचीव करने के लिए कितना पढ़ना पड़ेगा उसे डिवाइड कर लो और यह देखो की कितने घंटे पढ़ना जरूरी है अब तुम्हें यहां करना यह है कि तुम्हें घंटा लगातार नहीं पढ़ना है बल्कि ब्रेक लेकर पढ़ना है 2 घंटा पढ़ो फिर 1 घंटे का ब्रेक लो और फिर पढ़ो एक घंटा तुम कुछ भी कर सकते हो लेकिन याद रखना एक घंटा होते ही दोबारा पढ़ाई में लग जाना 5 मिनट भी ज्यादा नहीं होने चाहिए

और रात को अच्छे से नींद लेनी है मन को रेस्ट देना भी जरूरी है अकेले पढ़ो और खुद समझो फ्रेंड्स के साथ पढ़ने का प्लान मत बनाना दोस्त तुम्हें सिर्फ पढ़ना है सिर्फ पढ़ो बाकी के शॉर्टकट मत ढूंढो हार्ड वर्क विद स्मार्ट पर की सॉल्यूशन है शॉर्टकट नहीं

5 CHANGE YOUR VIEW & REMOVE FEAR 

पढ़ाई को और एग्जाम्स को देखने का नजरिया बदलो अब चाहे नॉर्मल एग्जाम है या बोर्ड एग्जाम सिर्फ एक एग्जाम ही तो है ना तुम्हें अच्छे से पढ़ना है और अच्छे से एग्जाम देकर आ रहा है इसे इतना डरो मत और इतना बड़ा हवा मत बनाओ तुम्हारे सिलेबस से रिलेटेड ही तो आएगा यह तो नहीं कि तुम्हें रॉकेट साइंस के बारे में लिखना पड़ेगा अच्छे से पढ़ाई की होगी दोस्त तो डरने नहीं लगेगा और अगर नहीं की होगी तो टेंशन होगी अपना नजरिया चेंज करो पढ़ाई को लेकर यह मत सोचो की पढ़ाई करना बहुत मुश्किल चीज है या बोरिंग है

जो तुमने इतने टाइम से लोगों से सुना है की पढ़ाई और एग्जाम्स बहुत ही ज्यादा टफ चीज है ऐसा नहीं है यह पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है तो तुम बस यह समझो कि जैसे लाइफ में बाकी चीज जरूरी है वैसे ही लाइफ में पढ़ाई भी जरूरी है डर सिर्फ तुम्हारे दिमाग में इसको बाहर निकालो और जो भी तुम्हारे गोल है आगे चलकर उसके अकॉर्डिंग एक्शन लो 

यह किताबें इंसानों ने ही बनाई है और पढ़ते भी इंसान है तो अगर कोई और यह चीज कर सकता है तो तुम भी यह कर सकते हो बस तुम्हें एक डिसीजन लेना है मैं इसलिए पढ़ूंगा क्योंकि मुझे मेरी और मेरी फ्यूचर की फिक्र है रिजल्ट के बारे में मत सोचो बस आज मेहनत करने में फोकस करो

Leave a Comment

error: Content is protected !!