What Your Favorite Color Tells About Your Personality आपका पसंदीदा रंग आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहता है
दोस्तों कलर साइकोलॉजिस्ट एंजेला राइट कहती है कि हम सभी का कोई ना कोई फेवरेट कलर होता है जो हमारे पर्सनालिटी और बिहेवियर के बारे में बहुत कुछ बताता है इसीलिए बड़े-बड़े ब्रांड कंपनी वेबसाइट एप्स और विजुअल आर्टिस्ट हमारे बिहेवियर के अकॉर्डिंग पार्टिकुलर कलर का use करके हमें साइकोलॉजिकल ट्रैक करते हैं। जैसे की सेल के टैग के सिर्फ रेड कलर use करने से सेल्स 80% तक बढ़ जाती है।
वही फेसबुक, विंडो, ट्विटर और एचपी जैसे कई ब्रांड अपने लोगों में ब्लू कलर इसलिए use करते हैं ताकि वह हमारे मन में सबकॉन्शियसली ट्रस्ट बिल्ड कर सके वैसे तो अधिकतर लोग कलर साइकोलॉजी के बारे में जानते नहीं है लेकिन साइकोलॉजिस्ट कहते हैं कि कलर साइकोलॉजी के बारे में हर किसी को पता होना बहुत जरूरी है। ताकि आप अपनी पर्सनालिटी के बारे में अच्छे से जान सके और साथ ही किसी से मिलने पर आप सिर्फ उनका फेवरेट कलर पूछ कर उनके पर्सनालिटी और वह कैसे व्यक्ति है जान सको।
कलर साइकोलॉजी को आप अपने बिजनेस ब्रांड बिल्डिंग प्रोडक्ट एंड आर्ट और किसी भी चीज में अप्लाई कर सकते हो और कौन सा कलर आपको कब use करना है और कब नहीं यह भी आपको पता होना बहुत जरूरी है। खैर वैसे आपका फेवरेट कलर कौन सा है कमेंट करके जरुर बताना अभी तो आइये जानते हैं कि –
आपका पसंदीदा रंग आपके बारे में क्या कहता है! What Your Favorite Color Tells About You!
1. Black
नंबर वन कलर ब्लैक ब्लैक एक ऐसा कलर है जो माहौल को सीरियस कर देता है साइकोलॉजिस्ट कहते हैं कि ब्लैक कलर पावर कंट्रोल और इंटेलिजेंस को रिप्रेजेंट करता है यही रीजन है कि ग्रेजुएशन के टाइम पर ब्लैक ड्रेस पहनी जाती है जिन लोगों का ब्लैक सबसे फेवरेट कलर होता है तो यह दिखाता है कि वह एक सीरियस परसों है तो हाली एंबिशियस और परपजफुल है और साथ ही वह बहुत ज्यादा सेंसिटिव और इमोशनल भी है
ऐसे लोग अपनी एक मिस्टीरियस पर्सनालिटी मेंटेन करते हैं जहां वह अंदर से कैसे हैं यह वह बाहर से पता नहीं चलने देते अब इसमें कोई गलत बात नहीं है बस ऐसे लोग बहुत ज्यादा ओवर शेयरिंग नहीं करते हैं और अपनी प्राइवेट लाइफ की ज्यादा वैल्यू करते हैं।
इसीलिए आप मूवीस में भी मिस्टीरियस कैरेक्टर्स को अक्सर ब्लैक shut और ड्रेस में नोटिस करोगे इन फैक्ट हमारे कोर्ट रूम में ब्लैक ड्रेस का use कर जाता है और कई बिजनेसमैन और रिच लोग इस कलर का उसे करते हैं अपने आप को एक सीरियस पर्सनालिटी की तरह रिप्रेजेंट करने के लिए।
2. Red
नंबर दो कलर रेड रेड कलर साइकोलॉजी में सबसे इंपॉर्टेंट माना गया है इसे एक कलर के दो रूप हैं जहां एक तरफ से कलरपैशन लव और लास्ट को रिप्रेजेंट करता है वहीं दूसरी तरफ यह पावर अग्रेशन और एंगर को भी शो करता है जिन लोगों का रेड कलर फेवरेट होता है वह लोग एक बहुत ही स्ट्रांग पर्सनैलिटी और स्ट्रांग इमोशंस वाले पर्सन होते हैं ऐसे लोग एडवेंचर्स ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे लोग रिस्क लेने से ज्यादा डरते नहीं।
पर साथ ही यह लोग हमेशा सेंटर आफ अटेंशन बनना चाहते हैं जिसके लिए वह अपना सेल्फ सेंटर नेचर सबके सामने रखने से पिछले हफ्ते अब क्योंकि रेड कलर ब्लड और फायर से जुड़ा हुआ है इसीलिए यह लोगों के अग्रेशन को भी बढ़ता है साथी रेड कलर बाकी सभी कलर्स में सबसे अलग और ब्राइट दिखाई देता है इसीलिए कई बड़ी कंपनी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए फोन नोटिफिकेशन से लेकर अपने एडवरटाइजमेंट में भी उसे करती हैं और जिन लोगों को रेड कलर पसंद होता है वह भी खुद को सबसे अलग और स्पेशल ट्रीट करवाना पसंद करते हैं।
3. Blue
ब्लू कलर को mens का कलर भी कहा जाता है ज्यादातर लोगों को ब्लू बहुत पसंद होता है ब्लू एक short वेवलेंथ वाला कलर है जो फूल और काम है यह मेली पीस ट्रस्ट और रिलायबिलिटी को रिप्रेजेंट करता है इसी रीजन की वजह से कई बड़े-बड़े ब्रांड भी इस कलर का उसे करते हैं अपने कस्टमर के साथ ट्रस्ट बिल्ड करने के लिए यह कलर आपकी वर्क लाइफ में बहुत फायदा कर सकता है क्योंकि कॉरपोरेट वर्ल्ड में इस कलर का सबसे ज्यादा उसे कर जाता है।
इस कलर का use करके आप लोगों के मन को भी ट्रिक कर सकते हो जैसे आप किसी इंटरव्यू में जा रहे हो या किसी मीटिंग में तो आप अपने गृह ब्लैक सूट के अंदर ब्लू शर्ट पहन सकते हो जो आपको एक लॉयल और ट्रस्टवर्थी परसों की तरह शो करेगा और लोग आप पर ट्रस्ट करेंगे कलर साइकोलॉजिस्ट एंजेला राइट के अकॉर्डिंग टू ब्लू कलर का एनवायरमेंट क्रिएट करने से आप ज्यादा काम calm, relax और प्रोडक्टिव फील करते हो अगर आपका फेवरेट कलर ब्लू हैतो आप बहुत ही काम पर्सनालिटी वाले पर्सन हो,
जहां आपको अपनी मेंटल पीस सबसे ज्यादा प्यारी है लोग आप पर ज्यादा ट्रस्ट कर पाते हैं क्योंकि आप एक लॉयल पर्सन हो आप ज्यादा किसी का बुरा नहीं सोचते बस आप हर जगह सुकून से रहना चाहते हैं और ऐसे नेचर वाले पर्सन को हर कोई बहुत पसंद करता है जो सिर्फ अपने काम से कम रखता है और उससे camness कम नस पसंद है।
4. Green
नंबर 4 कलर ग्रीन ग्रीन एक शर्ट वेवलेंथ वाला कलर है ग्रीन रिप्रेजेंट करता है नेचर मनी लक और हेल्थ को ग्रीन ओवरऑल पॉजिटिव कलर है इस red के अपोजिट में use कर जाता है जहां रेड स्ट्रांग इमोशंस के लिए उसे होता है वही ग्रीन सेफ्टी और हेल्थ के लिए इनफेक्टिव ek स्टडी में देखा गया कि ग्रीन लाइट के एनवायरमेंट में पार्टिसिपेंट की रीडिंग एबिलिटी और ज्यादा बढ़ गई वहीं रेड लाइट के एनवायरमेंट में काम हो गई थी।
तभी आपने नोटिस कर होगा कि जब हम हेल्थ की बात करते हैं तो मार्केटिंग में हेल्दी प्रोडक्ट्स को ज्यादातरग्रीन कलर से प्रमोट कर जाता है अगर ग्रीन आपको बहुत पसंद है तो यह दिखाता है कि आप एक पॉजिटिव पर्सन हो जहां आप हर जगह कुछ अच्छे देखते हो तब।
5. Yellow
5 कलर येलो येलो कलर सुनकर आपके मन में सारी अच्छी चीज आती है है ना, ठंडी में निकलती हुई धूप या गर्मी में येलो कलर का फ्रेश मांगो ऐसा इसलिए क्योंकि येलो कलर है हैप्पीनेस सनशाइन और लाफ्टर का अगर आपका फेवरेट कलर येलो है तो आप एक लाइट हार्टेड और पॉजिटिव पर्सन हो रेड की तरह येलो भी सबसे अलग दिखाई देता है स्टडीज में यह देखा गया है कि येलो कलर से हमारा ब्रायन seratonin रिलीज करता है हमारे मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देता है जो हमें इनडायरेक्ट अच्छा फील करता है।
डॉक्टर राइट कलर अफेक्ट सिस्टम में लिखती है येलो कलर क्रिएटिविटी और मेमोरी को इंक्रीज करने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है हेल्प करता है और वह कहते हैं कि जरा से येलो के प्रेजेंट में आने से किसी भी परसों की सेल्फ एस्टीम और कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है इसीलिए जिन लोगों को येलो बहुत पसंद होता है वह लोग हाई सेल्फ एस्टीम और हाई कॉन्फिडेंस को शो करते हैं पर साथी बहुत ज्यादा yellow कई बार एंजायटी और नर्वसनेस को भी बढ़ा देता है इसीलिए ज्यादातर लोग येलो कलर के कपड़े पहनना अवॉइड करते हैं यह कलर कहीं-कहीं काम में आता है और काफी जगह नहीं।
6. Purple
पर्पल पहले के जमाने में पर्पल कलर को रॉयल्टी और लग्जरी का प्रतीक माना जाता था क्योंकि उसे टाइम पर सिर्फ अमीर और बैल दिलों की पर्पल कलर के कपड़े अफोर्ड कर सकते थे पर आज के टाइम पर पर्पल को क्रिएटिविटी और आर्टिस्टिक नेचर के लिए जाना जाता है जिन लोगों को पर्पल बहुत पसंद होता है वह अक्सर ज्यादा इमोशनल और सेंसिटिव होता है ऐसे लोगों का सेंस ऑफ़ ह्यूमर और क्रिएटिविटी बाकी लोगों के मुकाबले ज्यादा होती है ऐसे लोग दूसरोंकी हेल्प करने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं और साथ यह लाइफ में इमोशनल स्टेबिलिटी के तलाश में रहते हैं।
purple ऐसा कलर हैं जो कई सारे कलर से मिलकर बनता है पर फिर भी सबसे अलग दिखाई देता है पर्पल कलर lonelyness को भी रिप्रेजेंट करता है जहां उसे परसों की आर्उट ही उसकी सच्ची दोस्त होती है जो अपने अच्छे बुरे दोनों टाइम में ही किसी न किसी आर्टिस्टिक काम में इंवॉल्वड रहना पसंद करता है।
7. Orange
नंबर 7 कलर ऑरेंज क्या आप खुद को एक प्रोडक्टिव परसों की तरह दिखते हो जहां आपको टाइम पर अपना काम खत्म करके सुकून से आराम करना पसंद है तो इसके हाई चांसेस है कि ऑरेंज आपका फेवरेट कलर हो सकता है क्योंकि यह कलर रिप्रेजेंट करता है एनर्जी, warmth और enthusiasm को ईयर 2018 की फ्रंटियर्स इन साइकोलॉजी में पब्लिश्ड हुई एक स्टडी के अकॉर्डिंग ऑरेंज कलर के प्रेजेंट presence में लोगों के एनर्जी लेवल्स बहुत हाई हो जाते हैं लोग ज्यादा मोटिवेटेड फील करते हैं।
जिससे उन्हें अपने डिफिकल्ट टास्क को आसानी से करने में बहुत हेल्प मिलती है साथ ही ऑरेंज कई स्पिरिचुअल प्रैक्टिस मेडिटेशन और कंपैशन से भी जुड़ा हुआ है जहां सभी monks लोग ऑरेंज कलर के रूप से पहनते हैं जो उनकी सिंपलीसिटी और नॉन मैटेरियलिस्टिक लाइफस्टाइल को रिप्रेजेंट करते हैं ऑरेंज कलर को आप अपने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए उसे कर सकते हो जहां अपने आसपास थोड़ा सा ऑरेंज कलर रखने से आप ज्यादा एनर्जेटिक और मोटिवेटेड फुल कर पाओगे।
8. Pink
पिंक , यह कलर सुनकर आपके दिमाग में आया होगा कि यह तो लड़कियों का फेवरेट कलर होता है पर ऐसा नहीं है कुछ men को पिंक कलर बहुत पसंद होता है तो यह कहना की पिक सिर्फ फीमेल का कलर है यह गलत होगा पर आप लड़के हो या लड़की अगर आपको पिंक कलर सबसे अच्छा लगता है तो यह लव, care और प्लेफुलनेस को डिफाइन करता है आप अपनी लाइफ में रिलेशनशिप को बहुत वैल्यू करते हो आप ज्यादा सोशल एक्टिव हो आपको लोगों से बात करना ज्यादा पसंद है।
और आप जो भी करते हो दिल से करते हो यह कलर भी कामनेस और पीस को रिप्रेजेंट करता है साथ यह बहुत ज्यादा sedative सीरियस है इस कलर को इमैच्योरिटी के तरह भी ट्वीट कर जाता है तो आप इसे प्रोफेशनल और मेच्योर एनवायरमेंट में अवॉइड ही करें।
9. White
कलर व्हाइट, व्हाइट रिप्रेजेंट करता है kindness प्योरिटी फ्रीडम इनोसेंस और सिंपलीसिटी को ज्यादातर लोगों के लाइफ में जब कुछ नया हो रहा होता है तो वह कुछ व्हाइट पहनना पसंद करते हैं और जिन लोगों को व्हाइट बहुत ज्यादा पसंद होता है वह दिल के साफ लोग होते हैं अधिकतर किसी का बुरा नहीं सोचते हैं और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए एकदम आगे रहते हैं।
व्हाइट को हमारा माइंड स्पेस से भी कनेक्ट करता है इसीलिए USA में ज्यादातर लोग अपने घरों में और दरवाजों में व्हाइट पेटी paint करते हैं जिससे उन्हें अपना घर बड़ा लगने लगता है अब जैसे कोई भी वाइट चीज बहुत जल्दी गंदी हो जाती है इसीलिए उसके एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है वैसे ही जिन लोगों का वाइट कलर फेवरेट होता है वह अपने बहुत ज्यादा केयर करते हैं और खुद को एकदम नीट एंड क्लीन और ऑर्गेनाइज्ड रखना पसंद करते हैं।
10. Grey
ग्रे कलर है बैलेंस का, न हीं डार्क है न हीं लाइट जिन लोगों का फेवरेट कलर ग्रे होता है उन्हें सेंटर आफ अटेंशन बना ज्यादा पसंद नहीं होता ज्यादातर इंट्रोवर्टेड लोगों का यह कलर फेवरेट होता है पर साथ ही ग्रेट ज्यादा मैच्योरिटी को भी रिप्रेजेंट करता है इस कलर के किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी का पता लगाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वह अपनी लाइफ को बहुत ही सिंपल और स्टेट फॉरवार्ड रखना पसंद करते हैं ऐसे लोगों के लिए कुछ भी बिल्कुल सही नहीं है और कुछ भी गलत नहीं है फिर टाइम के साथ अपने ओपिनियन चेंज करते रहते हैं ऐसे लोगों को एक सेट पैटर्न पर चलना ज्यादा पसंद होता है यह लोग बहुत ही सिक्योर्ड और सेफ लाइफ जीना पसंद करते हैं बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेते और एक सिंपल लाइफ जीते हैं।
FAQS – Related to What Your Favorite Color Tells About You !
दोस्तों! यह लेख ( What Your Favorite Color Tells About You! ) आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।
Also Read:
- How To Change Your Life In 21 Days : 21 Days Challenge Hindi
- स्वयं को बदलें: 75 Hard Challenge का जादू।