Facebook CEO Mark Zuckerberg Daily Routine | Taylor Swift Songs

आज हम वर्ल्ड के 5th रिचेस्ट मैन फेसबुक के फाउंडर एंड सीईओ और हम में से काफी लोगों के रोल मॉडल Mark Zuckerberg Daily Routine और लाइफस्टाइल जानेंगे कि कैसे वह अपना टाइम वर्क लाइफ पर्सनल लाइफ और इतने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सक्सेसफुली मैनेज करते हैं और बदले में ऐसे सीईओ वह अपनी कंपनी से सिर्फ $1 सैलरी लेते हैं यह सब हम जानेंगे क्योंकि हम एलॉन मुस्क जैसे हाईली सक्सेसफुल सीईओ’एस या फाउंडर्स के डेली रूटीन और शेड्यूल को जानते हैं ताकि उनके तरह हम भी लाइफ में सक्सेसफुल बन सके। 

Mark Zuckerberg Daily Routine

Who Is Mark Zuckerberg ?

मार्क ज़करबर्ग (Mark Elliot Zuckerberg) एक अमेरिकी व्यापारी और तकनीकी उद्यमी हैं जो फेसबुक (Facebook) के संस्थापक और सीईओ हैं। वे 14 मई, 1984 को न्यू यॉर्क, संयुक्त राज्यों में पैदा हुए थे। मार्क ज़करबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया और उन्होंने 2004 में फेसबुक को स्थापित किया था।

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे लोग दुनियाभर में इस्तेमाल करते हैं ताकि वे दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकें। ज़करबर्ग ने फेसबुक को एक बड़े और सफल तकनीकी कंपनी में बदल दिया है और उन्हें तकनीकी उद्यमिता की दुनिया में एक प्रमुख आधारशिला माना जाता है। मार्क का उद्यमिता और सफलता का सफर दुनियाभर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है, और उनकी कड़ी मेहनत और नवाचारी मानसिकता को सलामी दी जाती है।

Mark Zuckerberg Daily Routine In Hindi | Daily Schedule |

WAKEUP

तो जब सूरज पूरी तरह निकल चुका होता है तब मार्क जुकरबर्ग सुबह के 8:00 बजे अपनी नींद पूरी करके उठाते हैं जो कि देखा जाए तो बाकी सीईओ और हाईली सक्सेसफुल लोगों की कंपैरिजन में अर्ली मॉर्निंग नहीं है लेकिन वो कहते हैं कि वह अर्ली मॉर्निंग परसों नहीं है और उन्हें हमेशा से सुबह जल्दी उठने में दिक्कत होती है

USE SOCIAL MEDIA

अब यह जानकर शायद आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन mark उठने के साथ ही सबसे पहली चीज जो करते हैं वह है कि वह बेड पर लेटे-लेटे अपना फोन use करते हैं same  हममें से काफी लोगों की तरह ही लेकिन डिफरेंट से होता है कि मार्क अपनी वेबसाइट फेसबुक को चेक करते हैं कि उनकी साइट कैसी चल रही है फेसबुक में क्या हो रहा है और क्या अपडेट है

Mark Zuckerberg Daily Routine

फेसबुक न्यूज़ फ़ीड के थ्रू ही वह यह जानते हैं कि वर्ल्ड में क्या चल रहा है और आज की क्या सिचुएशन है साथी वह अपने अदर प्लेटफॉर्म्स व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और मैसेंजर को भी चेक करते हैं यह एक तीर से दो निशाने लगाने जैसा है वर्क रिलेटेड अपडेट्स भी साथी सोशल मीडिया भी use कर लिया। 

EXERCISE

सभी न्यू अपडेट्स आफ वर्ल्ड में क्या चल रहा है जानने के बाद मार्क्स सीधा अपने जिम क्लॉथस पहन के मॉर्निंग एक्सरसाइज के लिए अपने जिम में वर्कआउट करते हैं साथी अपने फेवरेट रनिंग पार्टनर मोब डॉग बेस्ट के साथ हफ्ते में तीन दिन मॉर्निंग रनिंग भी करते हैं ताकि वह दोनों ही फिजिकली एक्टिव रहे। 

एक्सरसाइज और काफी सपसीना बहाने के बाद मार्क्स सीधा शावर लेते हैं उन्हें ओबामा की तरह पहले शावर और फिर एक्सरसाइज करना पसंद नहीं है बल्कि वह भी हम में से ज्यादातर लोगों की तरह ही हमेशा पहले एक्सरसाइज और फिर  नहाते हैं टेक्निकल देखा जाए तो यही सही तरीका है। 

DRESSING & BREAKFAST 

नहाने के बाद मार्क सालों से एक ही तरह के और से ही कलर्स के कपड़े पहनते आ रहे हैं जिसमें आती है उनके एक सिंपल ग्रे शर्ट जींस और उनके स्नीकर्स एक्चुअली मार्क डेली लिए जाने वाले छोटे-छोटे डिसीजंस पर अपना टाइम और एनर्जी वेस्ट करना पसंद नहीं करते। उनका मानना है कि हम रोजमर्रा की छोटे-मोटे डिसीजंस और चीज जो हमारी लाइफ और फ्यूचर में वैल्यू ऐड नहीं करती उनमें हमें अपना टाइम और मेंटल एनर्जी वेस्ट नहीं करनी चाहिए

वही एनर्जी और टाइम अपने किसी प्रोडक्टिव काम के लिए भी use कर सकते हैं और यही रुल वह अपने ब्रेकफास्ट में भी अप्लाई करते हैं तभी ज्यादातर उन्हें ब्रेकफास्ट में जो  मिलता है वह खा लेते हैं बिना ज्यादा कोई फरमाइश है या चॉइस करें। 

WORK SCHEDULE

एक सीईओ और फाउंडर होने के नाते वह सही समय पर अपने फेसबुक ऑफिस पहुंच जाते हैं और साथ ही कभी कबार अपने डॉग को भी अपने साथ ले जाते हैं फेसबुक ऑफिस गोल ओरिएंटेड और प्रोफेशनल होने के साथ ही अपने ऑफिस का एनवायरमेंट एम्पलाइज के लिए फ्रेंडली भी रखता है ताकि सभी एक रिलैक्स और प्रोडक्टिव एनवायरमेंट में काम कर सके। 

और इसी कारण MARK ने अपने एम्पलाइज और टीम मेंबर्स को पूरी फ्रीडम दे रखी है कि अगर किसी मीटिंग में किसी टीम मेंबर को लगता है कि mark कहीं पर गलत है या mark का डिसीजन और पॉइंट सही नहीं है तो उनके टीम मेंबर उन्हें बिना कोई झीजक बीच में टोक सकता है और mark को बता सकता है कि वह कहां गलत है

क्योंकि Mark को यह अच्छी तरह से पता है कि फेसबुक जरूर उन्होंने बिल्ड किया है लेकिन आज इतने सालों बाद भी फेसबुक इंस्टाग्राम मैसेंजर व्हाट्सएप चल रहा है तो उनकी टीम के कंट्रीब्यूशन और Ideas की वजह से ना कि सिर्फ उनकी वजह से

एक्चुअली हमारे नजर में यह बहुत अच्छा सिस्टम है क्योंकि वह सीईओ है इसलिए मार्क हर हफ्ते लगभग 50 से 60 घंटे काम करते हैं लेकिन mark का कहना है कि वह ऑलमोस्ट हर वक्त चाहे वह ऑफिस में हो रनिंग कर रहे हो या घर में हो वह हर वक्त अपने काम और ideas के बारे में सोचते रहते हैं क्योंकि यह उनकी लाइफ का गोल है। 

RESPONSIBLE PERSON

सोशल मीडिया और इंटरनेट के थ्रू वह लोगों को ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट और करीब लाना चाहते हैं तो ऐसे रिस्पांसिबल सीईओ ऑफिस में काम खत्म करने के बाद मार्क as a रिस्पांसिबल father और हस्बैंड घर आके अपनी वाइफ प्रिसिला चान के साथ और अपनी तीन बेटियों के साथ क्वालिटी फैमिली टाइम भी बिताते हैं।

जितना प्यार होने अपने काम से है उतना ही या एवं उससे ज्यादा उनकी फैमिली से है और वह अपनी फैमिली और फैमिली टाइम को बहुत ज्यादा इंपोर्टेंस देते हैं

LEARN NEW THINGS

साथ ही हमेशा कुछ नया सीखने रहते हैं चाहे फिर उनका बुक्स पढ़ने का शौक हो या न्यू लैंग्वेज और स्किल सीखना क्योंकि मार्क हर साल अपने लिए एक नया चलेंगे सेट करते हैं जिसमें शामिल है उनका मंडारिन चाइनीस लैंग्वेज सीखना ऐसी कुछ एक्टिविटीज

फोर्ब्स से बात करते हुए , उनकी वाइफ चैन ने पहले खुलासा किया था कि उनके पति अपनी लड़कियों के साथ उनकी दैनिक रात्रि दिनचर्या के हिस्से के रूप में पढ़ते हैं या QUOTE भी करते हैं। उन्होंने कहा कि mark , टेलर स्विफ्ट के गानों के हर बोल भी सीख रहे हैं।

और रात के डिनर करने के कुछ देर बाद mark अपने बच्चों के साथ यहूदी प्रार्थना और Mi Shebeirach करते हैं और फिर वह रात को अपने बेड पर सोने चले जाते हैं ताकि एक अच्छी नींद उनके ब्रेन को प्रोडक्टिव रख सके अगले दिन के लिए। 

FAQs related to Mark Zuckerberg Daily Routine In Hindi

मार्क जुकरबर्ग कितने घंटे काम करते हैं?                                                                                                      फेसबुक के संस्थापक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने अपने जीवन से अनावश्यक विकल्पों को छोड़कर काम और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित किए हैं। क्योंकि वह सीईओ है इसलिए मार्क हर सप्ताह 50 से 60 घंटे तक फेसबुक पर समय बिताते हैं और उनकी कार्यशैली ने उन्हें कर्मचारियों के बीच विशेष रूप से मशहूर बना दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!