Life Rules In Hindi |10 LIFE RULES To LEARN (इससे पहले कि बहुत देर हो जाए)

यह लेख Life Rules In Hindi है उन लोगों के लिए जो खुद को और अपनी लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं इस लेख में हम आपको 10 इंपॉर्टेंट लाइफ लेसंस बताएंगे जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है इससे पहले के बहुत देर हो जाए और आप आगे चलकर पछताओ, तो आप इन सभी लाइफ लेसंस को फॉलो करो और एक बेहतर और सक्सेसफुल लाइफ जियो। जिंदगी का सबसे बड़ा सच – वक्त का कोई भी मोड़ इसे पीछे नहीं घुमा सकता।

Life Rules In Hindi

10 LIFE RULES In Hindi (Before It’s Too Late)

1 Fear is Just In Your Mind

एक शाम एक बूढ़ा आदमी अपने पोते को एक war के बारे में बताता है जो हम सभी के अंदर हमेशा चलती है वह कहता है बेटा यह लड़ाई हमारे अंदर बसे दो भेडियो के बीच होती है पहला है फेयर यानी के डर जो हमसे चिंता, एंजायटी हेसिटेशन, डाउट और एक्शंस न लेने जैसी चीज करवाता है। 

और दूसरा है फेथ यानी के विश्वास जो हमारे अंदर उम्मीद, शांति, मोटिवेशन और कॉन्फिडेंस जगाता है साथ ही हमारी सही डिसीजंस और एक्शंस लेने में मदद करता है पोता अपने दादा से बड़े प्यार से पूछता है तो दादाजी कौन सा भेड़िया जीतता है बूढ़ा आदमी जवाब देता है जिस भेड़िए को हम सबसे ज्यादा खाना खिलाते हैं तो आप समझ गए होंगे कि डर सिर्फ हमारे दिमाग और मन में होता है तो इसे ज्यादा दावत मत दो। 

2 life Is Not Beautiful 

लाइफ सिर्फ लाइफ है और कुछ नहीं लाइफ छोटे-छोटे मोमेंट्स और सिचुएशंस से बनी हुई एक सीरीज है जो की एक दिन खत्म हो ही जाती है खूबसूरत अगर कुछ होता है तो हमारी सोच हमारा नजरिया आप अभी इस पल में सारे चिंता भूल जाओ और अपनी लाइफ को ब्यूटीफुल मान लो तो आपको अपनी लाइफ आपको ब्यूटीफुल लगेगी और अगर मानोगे कि यह बुरी ही है तो आपको पूरी ही लगेगी लाइफ is not ब्यूटीफुल लाइफ is जस्ट लाइफ हम इस ब्यूटीफुल बनाते हैं। 

3 Money Is Not Important Than Time

पैसे से आप घड़ी तो खरीद सकते हो लेकिन आप समय को नहीं खरीद सकते जिन लोगों को यह बात पता है वह अपना इंपॉर्टेंट टाइम शॉर्टकट्स लेने में या quick मनी कमाने में वेस्ट नहीं करेंगे और जिन लोगों को नहीं पता है वह शॉर्ट टर्म ही सोचेंगे और जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में या बचाने के चक्कर में अपनी उम्र और टाइम दोनों गवा देंगे दोस्तों जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारी बायोलॉजिकली पहले से एनर्जी भी कम होती है जिसका असर हमारे काम और सक्सेस पर भी पड़ता है तो अगर कहीं पैसा देकर टाइम बच रहा है तो टाइम और एनर्जी बढ़ाने की कोशिश करो लॉन्ग टर्म सोचो। 

4 Done Is Better Than Perfect

यह सिर्फ हमारा ही नहीं मानना बल्कि Mark Zuckerberg का भी मानना है तभी उन्होंने यह कोर्ट फेसबुक ऑफिस में भी लगा रखा है काम अच्छे से सही समय पर स्टार्ट कर देना या कंप्लीट करना बेहतर है बाजए उसे काम को परफेक्ट बनाने के चक्कर में देर करना यह एडवाइस आपका बिजनेस में बहुत काम आने वाली है तो अपने प्रोडक्ट को बिजनेस आइडिया या कोई भी काम को परफेक्ट बनाने के चक्कर में टाइम वेस्ट करना आपकी लाइफ गोल्स के लिए सही नहीं है पर्फेक्ट जैसा कुछ नहीं होता आखिर चांद में भी दाग है और ताजमहल में भी छेद है। 

5 Money And Happiness Are Two Differnt Things 

आज ज्यादातर लोग Rat Race में भाग रहे हैं सिर्फ यह सोचकर कि हम खुश तब होंगे जब हमारे पास ज्यादा पैसा होगा इसीलिए लोग वह काम भी कर रहे हैं जो उन्हें पसंद नहीं है पैसा बहुत जरूरी चीज है लेकिन हैप्पीनेस और पैसा दो अलग-अलग चीज है हैप्पीनेस इमोशन है तो पैसा एक पॉवरफुल टूल हमारे पास दोनों ही होना बहुत जरूरी है लेकिन अगर आप सोचोगे कि मैं तभी खुश होगा जब मेरे पास खूब सारा पैसा होगा तो आप अपनी खुशी को कल में डाल रहे हो हैप्पीनेस जरूरी नहीं की अमीर होने से ही यह गरीब होने से ही आए

6 You Can’t Impress Everyone 

इस दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग हम चाहे अपनी पूरी जिंदगी पर लगा दे लोगों को कुछ प्रूफ करने में या इंप्रेस करने में तो भी हम सबको खुश नहीं कर सकते तो क्यों ना हम सिर्फ उन्हीं लोगों के बारे में सोचें जिन्हें हमारे दिल से फिक्र है और बाकियों को इग्नोर करें आप अपना बिजनेस स्टार्ट करोगे या अपना ड्रीम फॉलो करोगे तो लोग आप पर उंगली भी उठेंगे हसेंगे भी और बातें भी करेंगे और यह लाइफ टाइम होगा आपके सक्सेसफुल होने के बाद भी तो जिन लोगों को आप कंट्रोल नहीं कर सकते तो उनके बारे में सोचना भी क्यों। 

7 Succes Comes From Ability 

सक्सेस काबिलियत से आती है पैसे या किस्मत से नहीं आप वर्ल्ड का बेस्ट गिटार खरीद सकते हो लेकिन अगर आपके अंदर काबिलियत ही नहीं है तो आप एक बेहतर गिटारिस्ट या Singer नहीं बन पाओगे ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अगर मेरे पास बेस्ट समान होता तो मैं अपना बिजनेस या ड्रीम फॉलो कर पाता चीज आसान होती और मेरे सक्सेस के चांस बढ़ जाते हैं। 

खैर ये सच नहीं है BB KI VINES को ही देख लो वह स्टार्टिंग डेज में सिर्फ फोन से वीडियो बनाता था बिना कोई महंगे ट्राइपॉड या कैमरा के और वह आज इतना सक्सेसफुल सिर्फ अपने काबिलियत की वजह से ही हुआ है हम स्टार्टिंग में किसी भी लेवल से स्टार्ट कर सकते हैं बस हमारे अंदर वह काबिलियत होने चाहिए उसे काम को करने की। 

8 Don’t Let Past Control Present & Future 

अपने पास्ट को अपना वर्तमान और फ्यूचर कंट्रोल मत करने दो आपके साथ जो भी हुआ बीते कल में सो हुआ अच्छा बुरा जैसा भी लेकिन जरूरी नहीं कि अपने बीते कल में असफलता देखी हैं तो आप आगे भी देखोगे या आपकी लाइफ past में अच्छी नहीं रही तो आगे भी वैसी ही होगी जो चीज मैटर करती है वह आपका आज और फ्यूचर हम बीते कल को चेंज नहीं कर सकते लेकिन हां हम अपने आज और फ्यूचर को अपने हिसाब से जरूर चेंज कर सकते हैं तो अपने बीते हुए कल का कैदी मत बनो। 

9 Safe is Not Safe, Take Some Risks 

आपने ओल्ड age लोगों को यह बोलते हुए सुना होगा कि अरे अगर काश मैं अपने टाइम में यह कर लिया होता तो आज चीज अलग होती क्या मुझे तो उसे टाइम एक बढ़िया अपॉर्चुनिटी मिली थी लेकिन मैं नहीं गवा दी अब अगर आप चाहते हो कि आप अपने फ्यूचर में काश या अफसोस जैसे शब्दों का इस्तेमाल ना करो तो आप भी से गलतियां मत करो। 

कंफर्ट जोन में रहकर हम कभी भी गो नहीं कर सकते हमें कैलकुलेटेड रिस्क लेने ही पड़ेंगे अचीवमेंट और फैलियर दोनों को ही एक्सपीरियंस करना पड़ेगा ताकि हम कल को यह ना बोले कि मैं ट्राई ही नहीं किया यह काश मैं तब थोड़ा रिस्क ले लिया होता। 

10 Stop Worrying And Start Leaving 

जॉन डी रॉकफेलर एक समय में इस दुनिया के सबसे इस दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में से एक थे बिल्कुल जैसे आज जैफ बेजॉस और बिल गेट्स है लेकिन रॉकी पहले जैसे-जैसे ओल्ड एज की तरफ बढ़ रहे थे उनकी चिंताएं भी बढ़ती जा रही थी अपनी कंपनी में हो रहे नुकसान और फ्यूचर को लेकर वह एक समय में इतनी चिंता करते थे कि उनकी स्किन येलो होने लगी थी और वह अपनी उम्र से ज्यादा ओल्ड दिखते थे

डॉक्टर के एडवाइस के बाद उन्होंने अपनी कंपनी के मैनेजमेंट से रिटायरमेंट ले ली और फिर फिलैंथरोपी सोशल वर्क और डोनेशन जैसी चीजों में उनका मन लगने लगा और चिंता करना उन्होंने बिलकुल छोड़ दिया और फिर वह 97 की age तक जिए, तो सोचना बुरा नहीं है लेकिन बेकार में चिंता करना अपनी मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ को खराब करना भी सही नहीं है आपके पास एक ही लाइफ है। 

————*******———– 

दोस्तों! यह लेख Life Rules In Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!