7 Life Lessons In Hindi | जीवन के सबक जो लोग बहुत देर से सीखते हैं |

 दोस्तों हम मेल्स के पैदा होते ये Society हमारे आसपास के लोग और एवं हमारे पेरेंट्स और रिलेटिव्स भी सभी हमसे कुछ उम्मीदें और एक्सपेक्टशंस रखने लगते हैं बिना हमसे यह पूछा जाने के आखिर हम क्या चाहते हैं या हम अपनी जिंदगी को कैसे जीना चाहते हैं हम मर्दों की लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं होती। बल्कि आज हम आपको Life Lessons In Hindi के इस लेख में बताएँगे कि 

Life Lessons In Hindi

एक मिडिल क्लास घर का लड़का लाइफ में जितना कुछ फेस करता है और कंप्रोमाइज करता है शायद कोई और इतना स्ट्रगल करता है लेकिन अफसोस 99% मेल्स लाइफ और Society के इसी जाल में फंसे रह जाते हैं और जब तक को लाइफ के कुछ इंपॉर्टेंट लेसन सीखते हैं तब तक बहुत देर हो चुके होती है फिर उनके पास लाइफ में पीछे जाकर चीज ठीक करने का ना ही टाइम बचा होता है और ना ही उम्र, बचा होता है तो सिर्फ रिग्रेट और जिंदगी भर का पछतावा। 

                   LIFE Lessons In Hindi, Men Learn Too Late In Life 

लेकिन अगर हम वही 7 इंपॉर्टेंट लेसंस आज हीअपनी यंग एज में सीख जाते हैं तो हम लाइफ में फेल होने से जिंदगी में आगे चलकर पछताने से बच सकते हैं जिसमें से पहले इंर्पोटेंट लेसन है। 

1 Letting Other People Kill Your Dreams

अपने सपनों को किसी और के हाथों मारता हुआ देखना दोस्तों आदमी की मौत तो एक बार होती है पर जीते जीते वह अपने सपनों को मारते हुए कई बार देखता है अपने सपनों को किसी और के हाथों मारते हुए देखना बहुत दर्द देता है as a में आपका जो भी purpose है आपका जो भी गोल है अगर आपके आसपास के लोग आपको सपोर्ट नहीं करते तो खुद से यह सवाल पूछो। 

अगर मैं अपने सपनों पर काम नहीं कर तो आज से 10 साल बाद क्या मैं इस बात के लिए रिक्वेस्ट करूंगा क्योंकि दोस्तों जो लोग आपके सपनों को आज सपोर्ट नहीं करते वह तो अपना जजमेंट देखकर आज नहीं तो कल 10 या 20 साल बाद आपकी लाइफ से और इस दुनिया से ही चले जाएंगे पर उनके दिए हुए जजमेंट से आपको जिंदगी भर का रिग्रेट और पछतावा जरूर रह जाएगा। 

आपको एक क्रिकेटर, सिंगर, डांसर, फुटबॉलर एक्स्ट्रा कुछ भी बनना था पर सोसाइटी ने आपको एक इंजीनियर बनने के लिए फोर्स करा, आपको अपना खुद का बिजनेस करना था पर आप एक ऐसा काम कर रहे हो जो आपको पसंद तक नहीं जो लोग आपके सपनों पर आज हंसते हैं यह बात याद रखना की यही लोग आपके सक्सेसफुल होने पर आपके आगे पीछे घूमेंगे और आपके बुरे वक्त में आपका साथ छोड़ देंगे। 

तो आज ऐसे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं और क्या नहीं इस बात की फिक्री मत करो जो लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते आपके बस की नहीं है उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दो यह सभी लोग आपके गोल और ड्रीम्स के लिए जहर की तरह है जो आपको आपके सपनों को आपकी आंखों के सामने धीरे-धीरे मार देंगे और तब आगे चलकर आप ऐसा फसोगे की छह के भी कुछ नहीं कर पाओगे आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। 

2 Wasting Your Prime Years

अपने प्राइम इयर्स को वेस्ट करना एक एवरेज आदमी लगभग 70 साल जीता है पर हर आदमी के लाइफ में कुछ ऐसे साल जरूर आते हैं जहां उसे लगता है कि वह जो चाहे वह कर सकता है उसका मन अपने पिक परफॉर्मेंस पर जाने के लिए रेडी होता है अगर वह टाइम का सही use करें तो वह अपनी लाइफ के एक ऐसे स्टेज को एक्सपीरियंस कर सकता है जहां उसकी बॉडी और मन अपने पूरे 100% कैपेसिटी पर चल रहे होते हैं। 

पर अफसोस अधिकतर व्यक्ति अपने प्राइम years के जादू को एक्सपीरियंस नहीं कर पाते ज्यादातर व्यक्ति अपने प्राइम years को अपने 20 में एक्सपीरियंस करते हैं यह टाइम होता है जब वह खुद को फिजिकल और मेंटली बेस्ट बना सकते हैं खुद को इतना स्ट्रांग और पावरफुल बना सकते हैं ताकि उनके लाइफ में कोई भी प्रॉब्लम आए तो वह उससे लड़ने के लिए तैयार रहें क्योंकि लाइफ में प्रॉब्लम्स तो आएंगे ही आएंगे आप रेडी रहो या ना रहो। 

जो लोग अपने प्राइम इयर्स में अपने मन और बॉडी को ट्रेन करने के बजाय po-n, मास्टरबेशन जंक फूड से और ज्यादा बर्बाद कर देता है ऐसे वीक men की लाइफ में जब कोई प्रॉब्लम आती है तो वह लड़ने से पहले ही घुटने टेक देते हैं और आगे चलकर उन्हें अपनी लाइफ से यह लेसन सीखने को मिलता है कि हमें अपने प्राइम मिनिस्टर को वेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि उम्र के साथ एनर्जी कम होने लगती है और जिम्मेदार या बढ़ने लगती हैं। 

3 Not Understanding Female Nature

फीमेल नेचर को ना समझना अब चाहे आप यंग हो या ओल्ड हर आदमी को यह पता होना चाहिए कि एक गलत रिलेशनशिप उसके लाइफ पर बहुत बुरा असर डालती है as a men आपको बहुत ज्यादा सोच समझकर यह डिसीजन लेना चाहिए कि आप किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में आ रहे हो क्योंकि अगर आप एक लड़की को अपनी लाइफ में जगा दो तो उसके पास इतनी पावर आ जाती है कि या तो वह आपकी लाइफ को 10 गुना और ज्यादा अच्छा बना सकती है या वह चाहे तो आपको बर्बाद भी कर सकती है। 

कई बार व्यक्ति एक फीमेल को उसके look से ही पिक कर लेते हैं बाकी किसी क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते और रिलेशनशिप में आ जाते हैं पर यह डिसीजन उनके मन ने सोच समझकर नहीं लिया होता बल्कि वह अपने अकेलेपन को खत्म करने के लिए एक लड़की का साथ चाहते हैं। 

अगर आप किसी भी सक्सेसफुल वॉइस ओल्ड मैन से जाकर यह सवाल पूछो कि ऐसा कौन सा डिसीजन है जो उनकी लाइफ को बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है तो वह भी जवाब में कहेंगे कि तुम किसी लड़की के साथ अपनी लाइफ बताते हो यह डिसीजन सोच समझ कर लेना इसीलिए आप जितना जल्दी फीमेल नेचर को समझने लगोगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा आपका ही धोखे खाने से बच जाओगे आपका टाइम एनर्जी और इमोशन सब बच जाएंगे। 

जिसे आप किसी राइट पर्सन में इन्वेस्ट कर पाओगे आपको देखना होगा कि कि फीमेल के साथ आप पीस फील करते हो जो आपके एनर्जी को बढ़ा देती है आपका काम अच्छा होता है आप कॉन्फिडेंट फील करते हो जिसके साथ रहते हुए आप अपने goals के और करीब पहुंचने हो उसे choose करो और जो फीमेल आपकी एनर्जी ड्रेन करती है उसे दूर रहो मेल से बात शादी होने के कई साल बात समझ पाते हैं लेकिन आप आज ही इसे डिप्ली समझ जाओ। 

4. Letting Opportunities Slip By

अपॉर्चुनिटी को यूं ही नहीं जाने देना चाहिए अगर आप यह लेख पढ़ रहे हो तो आपको खुद के लिए बहुत ग्रेटफुल और खुशनसीब फूल होना चाहिए क्योंकि आप जिस टाइम में जी रहे हो यह हुमन हिस्ट्री का अब तक का सबसे बेस्ट टाइम है कुछ भी सीखना, कोई भी skill में मास्टरी पाना, सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट को दिखाना या कोई भी बिजनेस करना जितना आसान है उतना हिस्ट्री में कभी भी नहीं था। 

आज ओल्ड एज में कई सारे मर्द इसलिए पछता रहे हैं क्योंकि उनके टाइम पर इतनी सारी ऑपच्यरुनिटीज नहीं थी लेकिन आज के टाइम पर ऑपच्यरुनिटीज की कमी ही नहीं है बस हमें या तो ऑपच्यरुनिटीज को ढूंढना चाहिए या आई हुई ऑपच्यरुनिटीज यूं ही जाने नहीं देना चाहिए क्योंकि लाइफ हर किसी को एक चांस तो जरूर देती है या तो आप उसकी पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हो या उसे बैठ-बैठ जाते हुए देख सकते हो। 

और फिर बाद में पछता सकते हो लेकिन इन्हीं ऑपच्यरुनिटीज के साथ-साथ में आज के टाइम पर जितने शॉर्ट टर्म प्रेजेंट्स अवेलेबल है वह पहले कभी नहीं थे आदमी दिन भर में बैठे-बैठे इतनी चीज कर सकता है जिससे उसके दिमाग में भर भर के डोपामिन रिलीज होता है जिसका वह एडिक्ट हो जाता है सामने अपॉर्चुनिटी होते हुए भी उसे टफ लगती है और उसे वेस्ट करना उससे इजी और कंफर्टेबल अब आप समझदार हो और चॉइस आपकी की आपको इन शॉर्ट टर्म pleasure को एंजॉय करना है या बाहर निकल कर इन ऑपर्चूनईटीज को हासिल करना है। 

5 Not Enjoying Life

जिंदगी को खुलकर ना जीना और ना ही इंजॉय करना दोस्तों यह सच है कि आपको अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए ऑपच्यरुनिटीज को मिस नहीं करना है अपने गोल को भी अचीव करना है पर इन सब के चक्कर में ऐसा भी ना हो कि आप इतने ज्यादा सीरियस हो जो कि आप जीना ही छोड़ दो लाइफ एंजॉय करने के लिए आपको लेट नाइट पार्टी या बहुत ज्यादा घूमने फिरने की जरूरत नहीं है जस्ट बाहर निकाल कर सिंपली वॉक करना किसी से बात करना वह करना जो आपको पसंद है। 

कभी-कभी एक अच्छी मूवी देखना यह बहुत ही लो बजट में अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ कहीं चले जाना यह सभी एक हैप्पी और हेल्दी लाइफ़स्टाइल का पार्ट है अगर आप सोशल मीडिया पर चले जाओ तो लोग हद से ज्यादा खुश दिखाई देते हैं हर कोई अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहा है उनके स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग भी आपसे हाई है जिसे अचीव करने के लिए आपको और मेहनत करनी है। 

अगर आप खुद को इस fakeness से कंपेयर करोगे तो आपको सिर्फ दुखी मिलेगा जो लोग अपने काम और अपने गोल को ही सब कुछ बना लेते हैं खुद से भी बड़ा वह अक्सर आगे जाकर अफसोस करते हैं कि उन्होंने लाइफ में इन छोटे-मोटे मोमेंट्स को इंजॉय नहीं कर अपनी फैमिली को टाइम नहीं दिया अपनी हॉबीज पर काम नहीं कर इसीलिए कभी-कभी अपना फोन बंद करो आपकी लाइफ में जो कुछ भी है उसके लिए ग्रेटफुल रहो और लाइफ को इंजॉय करो। 

6 Everything Is Temporary

हर एक चीज टेंपरेरी होती है दोस्तों जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमें यह रिलाइज होना शुरू हो जाता है कि हर चीज हमेशा एक जैसी नहीं रहती यानी कोई भी चीज परमानेंट नहीं रहती हर चीज का एक समय होता है और हर चीज टेंपरेरी होती है चाहे फिर वह आपका अच्छा वक्त हो या बुरा वक्त किसी भी चीज को यह मानकर चलना की यह परमानेंट है जो हमेशा आपके साथ रहेगी आपके लाइफ में आगे चलकर हर्ट करेगी। 

चाहे वह कोई पर्सन, हो पैसा हो, कोई चीज हो आपका कैरियर, हैप्पीनेस , सड़नेस हर चीज आपकी लाइफ में कुछ टाइम के लिए ही होती है जब आपकी लाइफ में सब कुछ सही चल रहा हो आप खुश हो तो उसके लिए ग्रेटफुल रहो और उसे मोमेंट को पूरी तरह एंजॉय करो उससे ज्यादा लगाओ मत लगाओ।

क्योंकि याद रखो This Too Shall Pass यानी यह भी गुजर जाएगा कुछ टाइम चाहिए बस साथ जब लाइफ आपको तोड़ के रख दे आपका मुश्किल वक्त चल रहा हो तो उसे टाइम भी याद रखो थिस टू शाल पास बस कुछ समय बाद यह टाइम भी गुजर जाएगा इस पाठ को सीख लेने से आप कभी भी ज्यादा ओवर एक्साइड या एकदम से ऑल डिप्रैस नहीं होते क्योंकि आपको पहले से पता होता है कि यह वक्त भी बीत जाएगा ऐसा सोचना ही आपको एक वॉइस और मेच्योर मेल बनता है। 

7 Being Too Nice Makes You Weak

हद से ज्यादा अच्छा होना आपको लॉन्ग टर्म में वीक बना देता है देखो अच्छा होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हद से ज्यादा अच्छा होना आज तो लोगों के बीच आपको अच्छा दिख सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में आप एक ऐसी पर्सनालिटी बना लोग इसके बाहर के नीचे दब के एक दिन आप खुद की इसी अच्छे पर्सनालिटी से नफरत करने लगोगे। 

क्योंकि दूसरों के बारे में सोने से अक्सर हम अपने बारे में सोच नहीं भूल जाते हैं हमेशा दूसरों को खुश करने में इतना बिजी हो जाते हैं कि अपनी खुशी को ही नजर अंदाज कर देते हैं अपने इस नाइस पर्सनालिटी को मेंटेन करने के चक्कर में लोग वीक हो जाते हैं और बाकी के लोग उनके इस नाइस पर्सनालिटी का बहुत फायदा भी उठाते हैं और जब आखिर में खुद के पास कुछ खास नहीं बचता। 

तब उन्हें यह अच्छा बनने हुमन पर्सनैलिटी और बिहेवियर का गेम समझ आता है और जब यह लेसन सीखने को मिलता है तब तक लाइफ में बहुत देर हो चुकी होती है आपको लाइफ में बुरा बनने की जरूरत नहीं है बस लाइफ में ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा थोड़ा सा खुद के लिए सेल्फिश बनने की जरूरत है। 

अच्छा इंसान बनने का ट्राई मत करो क्योंकि इस दुनिया में कुछ भी परफेक्ट नहीं होता बल्कि सिर्फ एक रियल इंसान बनने का ट्राई करो तब लोग तो क्या आप खुद को पसंद करने लगोगे और शान से इस दुनिया से जाओगे

                                                       ————*******———– 

दोस्तों! यह लेख Inspirational Speech In Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

Also Read: 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!