7 Life Changing Habits In Hindi | How to Change Life in 2024|

दोस्तों 2024 शुरू हो गया है और अगर आप इस साल को अपना अब तक का सबसे बेहतरीन साल बनाना चाहतें तो आज हम आपको 7 Life Changing Habits In Hindi के इस लेख में बनाते वाले हैं। वैसे तो हमें कोई हैबिट डालने के लिए या खुद को इंप्रूव करने के लिए किसी मंडे नेक्स्ट वीक और न्यू ईयर का वेट नहीं करना चाहिए लेकिन अब काफी लोगों का सोचना है कि 2024 से वह अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करेंगे, 2024 को वह अब तक का अपना बेस्ट इयर बनाना चाहते हैं। 

Life Changing Habits In Hindi

खैर ये सोचना भी काफी पावरफुल है कि आप कम से कम अपने आप को बदलना तो चाहते हो और अपनी लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हो क्योंकि काफी लोग ऐसे भी हैं जो खुद को बदलना ही नहीं चाहते और वैसे भी कुछ अच्छा स्टार्ट करने के लिए एक सेट और स्पेसिफिक टाइम और डेट नहीं होता और पर्सनली मेरा यह मानना है कि जब जागो तब सवेरा

7 Life Changing Habits In Hindi 2024 के लिए | How to Change Life

तो इसलिए इस लेख में हम तुम्हें 7 प्रेक्टिकल हैबिट्स बताएंगे जो तुम्हें 2024 में फॉलो करनी चाहिए अगर तुम्हारा गोल खुद को औरअपनी लाइफ को इंप्रूव करना है जो तुम्हें सिर्फ और सिर्फ 2024 में ही नहीं बल्कि लाइफ़लोंग बेस्ट रिजल्ट देगी लेकिन हां जो की 2024 को तुम्हारा बेस्ट year बना देगी। 

1 Learn To Let Go And Move On

देखो कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है तो वैसे ही अब तुम्हें अपने past को पीछे छोड़कर आगे अपनी नई जिंदगी की तरफ बढ़ना पड़ेगा तुम्हारे साथ इतने साल जो भी हुआ है उसे अब तुम past में जाकर चेंज नहीं कर सकते अब जो कर सकते हो वह है अपने past में हुई गलतियों से lesson सिख के लाइफ में आगे बढ़ाना अब तक लोगों ने जो भी तुम्हें बुरा भला बोला है उसके लिए तुम्हें उन्हें कुछ प्रूफ करने की जरूरत नहीं है

बस वह करो जो तुम करना चाहते हो वह नहीं जो लोग तुमसे करवाना चाहते हैं क्योंकि किसी को कुछ प्रूफ करने के चक्कर में अपनी लाइफ के पास से 5 से 10 साल खराब करना कहां की समझदारी है जब और में हम सभी को मारना है तुमने यह कोड सुना होगा तब बेस्ट रिवेंज इस मैसिव सक्सेस नहीं यह गलत है बल्कि बेस्ट रिवेंज खुद जो चाहते हो जिंदगी में वह करना और तुम्हें खुश देखकर सामने वाला अपने आप ही जल जाएगा

तुम्हारी खुशी देखकर अब इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम्हारी सक्सेस बड़ी है या छोटी रियल सक्सेस वह है जिसे तुम सक्सेस मानो ना कि जो बाकी के लोग तुम्हें बताएं

2 Accept Yourself & Improve 

तुम परफेक्ट नहीं हो और ना ही इस दुनिया में कोई भी इंसान हंड्रेड परसेंट परफेक्ट है सब में कुछ कमियां होती है और कुछ खूबियां हम सभी गलतियां करते हैं लेकिन हम ही में से कुछ लोग होते हैं जो अपनी गलतियों से सीख के उन्हें फिर कभी दोबारा दोहराते नहीं पर वही कुछ लोग होते हैं जो से गलतियां बार-बार दोहराते हैं और अपने आप को कभी इंप्रूव नहीं करते हम इंसान हैं हमसे गलतियां होनी ही होनी है

लेकिन हम इंसान है इसलिए हमें लाइफ में ग्रो और इंप्रूव करना भी जरूरी है तुम आज जो भी हो वह अपनी आदतों और एक्शंस की वजह से हो लेकिन इन्हीं आदतों और एक्शंस को तुम चेंज कर सकते हो और खुद को इंप्रूव कर सकते और खुद को इंप्रूव कर सकते हो लेकिन सबसे पहले तुम्हें खुद को एक्सेप्ट करना पड़ेगा और खुद से प्यार करना पड़ेगा तभी तुम खुद को सही रास्ता दिखा पाओगे

तुम past में फेल हुए हो इसका मतलब यह भी नहीं है कि तुम आगे भी फेल हो गए चीजों को एक्सेप्ट करके और यह सोचकर कि यह मेरी लाइफ है जैसी भी है मेरी है अगर मैं इससे ऐसा बनाया है तो मैं ही इसे बदल भी सकता हूं तो पछता के टाइम वेस्ट करने से अच्छा है कि अब यह देखो कि आगे क्या करना है बस खुद पर भरोसा रखो और लाइफ में खुद को इंप्रूव करना कभी भी बंद मत करना

3 Set Purposeful Goal

मालूम है क्यों कुछ लोग अपने goals के लिए की जान लगा देते हैं और उन goals को समय पर अचीव भी कर लेते हैं और क्यों कुछ लोग अपने goals के लिए मोटिवेट तक नहीं हो पते  उन्हें अपने उन गोस को स्टार्ट करने के लिए भी मोटिवेशनल वीडियो देखनी पड़ती है वह इसलिए क्योंकि सिर्फ गोल में और परपजफुल गोल में काफी डिफरेंस होता है सिर्फ नॉर्मल गोल होते हैं जिससे हमारा पर्सनल और इमोशनल डिजायर नहीं जुड़ा होता हम उन्हें फॉलो सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें फॉलो करना हमें जरूरी लगता है

हमें प्रक्रिया से नहीं बल्कि रिजल्ट से प्यार होता है ताकि उन्हें पूरा करके हम इस कॉम्पिटेटिव सोसाइटी में फिट हो सके और वही परपजफुल गोल होते हैं जिन्हें हम दिल से पूरा करना चाहते हैं जिसके लिए हम किसी का कोई अप्रूवल नहीं चाहते और ना ही कोई मोटिवेशन हमें किसी भी हालत में वह गोल पूरा करना ही होता है क्योंकि रिजल्ट्स बाय प्रोडक्ट है प्रोडक्टिविटी और हार्ड वर्क का तो दोस्त 2024 में सिर्फ वही गोल सेट करने की आदत डालना जिन्हें तुम सच में पूरा करना चाहते हो जिनके पीछे कोई परपज हो

4 Stop Overthinking, Just Take Actions

देखो यह बात सच है की सोच के एक्शन लेना जरूरी है लेकिन ओवर थिंकिंग करना जरूरी बिल्कुल भी नहीं है कई बार हमारे पास एक अच्छा आईडिया होता है यह हमारी कोई प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हम कई बार या तो उसे सॉल्व कर लेते हैं या ज्यादातर उसके बारे में सोचते ही रहते हैं उसके बारे में सोचते ही रहते हैं प्लानिंग और ओवरथिंकिंग में परफेक्ट टाइम का वेट करके अपना टाइम वेस्ट करते हैं

दोस्त अपने थिंकिंग और एक्शंस के बीच में जितना हो सके उतना शॉर्ट डिस्टेंस रखो तुम्हें कभी भी कोई आईडिया यह सॉल्यूशन मिले तो उसे परफेक्ट करने में फोकस मत करना बल्कि डिसीजन लेकर बाद में जल्द से जल्द एक्शन लेना क्योंकि पर्फेक्ट जैसा कुछ नहीं होता और सोचने वाले बस सोचते ही रह जाते हैं तो चीजों को स्टार्ट करो और प्रक्रिया में ही उन्हें सही बना सही और परफेक्ट डिसीजन लेने में बिलीव मत करो बल्कि डिसीजन स्लो और उसे अपने एक्शन से अपना राइट डिसीजन बनाओ 

5 Journaling 

काफी सक्सेसफुल लोगों ने कहा है अपने गोल को किसी पेपर में लिखकर रखने से और उन्हें समय-समय पर बार-बार पढ़ने से हमारे 49% चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं अपने गोल को पूरा करने के जनरल कोई पर्सनल डायरी नहीं होता बल्कि जनरल को तुम एक ग्रोथ ट्रैकिंग प्लान के सिस्टम की तरह समझ सकते हो इसके थ्रू तुम अपने गोल अपने एक्शन और  ग्रोथ को ट्रैक और अपनी लाइफ को डायरेक्शन दे सकते हो सच में यह हैबिट बहुत ज्यादा इफेक्टिव है

तुम इस जनरलिंग की हैबिट को सिर्फ एक साल फॉलो करो साल के और में तुम्हें खुद ही पता चल जाएगा की जेनेलिंग कितने इंपॉर्टेंट है और तुम हमें थैंक्स बोलोगे मैं खुद इसे फॉलो करता आ रहा हूं

तो अगर तुम्हें लगता है कि तुम अपने गोल को भूल जाते हो या खुद की प्रोग्रेस को देख नहीं पाए तो अपना एक जनरल जरूर बना लो वैसे तुम्हें जर्नलिंग पर ऑलरेडी इंटरनेट पर काफी वीडियो मिल जाएगी

6 Learn New Skills 

 वारेन बुफेट का एक कोड जो हमें हमेशा याद रखना चाहिए वह यह है कि डी मोर यू लर्न द मोर यू Earn और यह quote बिल्कुल सही है जो हमें हमेशा फॉलो करना चाहिए लेकिन यह जरूरी नहीं है कि तुम हर कोई स्किल सिर्फ और सिर्फ इसलिए सीखो ताकि तुम उससे पैसा कमा सकूं हां कभी-कभी कोई स्किल अपने अपने प्रोफेशनल और फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सीखो और कभी इसलिए ताकि वह स्किल तुम दिल से सीखना चाहते हो

क्योंकि यह मेरा मानना है कि हम जब भी कोई स्किल को दिल से सीखते हैं तो हम उसे स्किल को जल्दी और अच्छे से सीखते हैं बजाय कोई चीज के इसमें हमारा कोई इंटरेस्ट ना हो बस सीखना पड़ रहा है ताकि हम उससे कुछ पैसा कमा सके हम वह चीज सिख तो जाएंगे लेकिन उसे पर मास्टरी एक्सीलेंस अचीव नहीं कर पाएंगे एवरेज ही रह जाएंगे लेकिन हां फालतू की चीज मत सिखाना जो सिर्फ ट्रेंड में है या सिर्फ कुछ टाइम का शौक है वरना तुम अपना पैसा और टाइम दोनों वेस्ट करोगे ऐसा सीखो जिससे तुम और तुम्हारी लाइफ दोनों इंप्रूव हो सके। 

7. Leave Comfort Zone And Explore

लीव कंफर्ट जोन एंड एक्सप्लोर कंफर्ट जोन में रहकर या फोन में टाइम पास करके हम एक्स्ट्राऑर्डिनरी रिजल्ट्स अचीव नहीं कर सकते अपने आप को थोड़ी तकलीफ देनी पड़ती है और बदले में वही तकलीफ जो तुम चाहते हो वह रिजल्ट तुम्हें देगी तो कंफर्ट जोन को छोड़ो और वहीं से बोरिंग लाइफ जीने से अच्छा है की नई चीजों को ट्राई करो न्यू एक्सपिरिएंसेस लो और लाइफ को और खुद को एक्सप्लोर करो क्योंकि लाइफ सिर्फ फोन में लगे रहने से या बेड में लेटे रहने से काफी ज्यादा है कम्युनिकेशन से प्रॉब्लम है

तो नए लोगों से मिलो और अपनी नेटवर्किंग और कॉन्टेक्ट्स बढ़ाओ लाइफ के एक ही सर्कल में अटका हुआ फील करते होतो ट्रैवल करो या लाइफ के सर्कल से जल्दी से जल्द बाहर निकालो फाइनेंशली वीक हो तो उन लोगों से मिलो जो इस चीज में ऑलरेडी सक्सेसफुल है और नॉलेज गईं करो और चीजों को बेहतर बना लाइफ में कोई परपज नहीं है तो नई चीजों को ट्राई करो और अपने इंटरेस्ट को फाइंड आउट करो दोस्ती तुम्हारी लाइफ है कि टोटली तुम पर डिपेंड करता है कि तुम्हें इसे कैसे जीना है बस तुम्हारा एक डिसीजन तुम्हारी पूरी लाइफ बदल सकता है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!