Confidence Se Baat Kaise Kare

How to Talk to Anyone With Confidence Without Being Shy | confidence se kaise baat kare

अनजान लोगों से बात कैसे करें Confidence Se Baat Kaise Kare

दोस्तों क्या आपको पता है कि इंडिया में 7.8 % अंडर ग्रेजुएट्स सोशली एंसिस फील करते हैं और instagram’ और फेसबुक रील्स को as a copying mechanism यूज करते हैं तो आपका यहां सवाल होगा कि सॉल्यूशन क्या है लोगों से बिना डरे बात करने का इसी बारे में यह lekh है confidence se baat kaise kare

इमेजिन करो आप किसी फ्रेंड के बर्थडे पार्टी पर गए हो और रूम में एंटर करते ही आपकी नजर एक बहुत ज्यादा ब्यूटीफुल लड़की पर पड़ जाती है, मान लो जिसका नाम सारा है जिसके बाद आपका दोस्त राहुल आपसे कहता है कि भाई अपना मुंह बंद कर ले राल टपक रही है तेरी, and also she is way out of your leeg ये बात सुनकर आपका ईगो हर्ट हो जाता है जिसके बाद आप दोस्त से कहते हो अच्छा बेटा मैं बात नहीं कर पाऊंगा शी इज आउट ऑफ माय लीग चल लग गई 500 की। 

अगर मैं उस लड़के का नंबर ले आऊ तो तू मुझे 500 देगा और अगर ना ला पाया तो मैं तुझे 500 दूंगा आपको क्या लगता है rahul 500 देगा या लेगा मुझे अभी कमेंट्स में बताओ जिसके बाद आप जाते हो और एकदम से डरी हुई वॉइस में कहते हो हाय आई एम शुभम वो कहती है हाय आई एम सारा और फिर ऑकवर्ड सा साइलेंस हो जाता है आप कहते हो आई एम एन इंजीनियर वो कहती है ट्स कूल आई एम एन आर्किटेक्ट आप कहते हो नाइस अब सारा एक वियर्ड लुक दे रही थी फिर आप कहते हो मैं वडाला में रहता हूं सारा कहती ग्रेट मैं मरींस में रहती हूं

आप कहते हो नाइस क्रिकेट खेलना पसंद है वो कहती मुझे कंटेंट बनाना पसंद है यह कन्वर्सेशन इतनी गंदी और ड्राई हुई कि शुभम में सारा से नंबर लेने की हिम्मत ही नहीं बची क्योंकि दोनों सारा और शुभम को समझ आ गया था कि ये कन्वर्सेशन काफी रोबोटिक हो चुकी थी और शर्त के हिसाब से Rahul 500 जीत जाता है तो इसका सलूशन क्या है बहुत आसान है आप देख सकते हो कि वो जो कन्वर्सेशन है वो क्लोज्ड एंडेड कन्वर्सेशन है

1 Ask Open-Ended Questions

व्हिच मींस आपको उसके आंसर्स या तो हां में मिलेंगे या ना में मिलेंगे या एक लाइन में मिलेंगे आपका ऑब्जेक्टिव यह होना चाहिए कि आप ओपन एंडेड क्वेश्चंस पूछो जि जिसे उनका आंसर एक बड़े पैराग्राफ में आए फॉर एग्जांपल कि आपको पार्टीज पसंद है अगर हां तो आपको पार्टीज के बारे में क्या अच्छा लगता है एक और एग्जांपल ये हो सकता है कि यू लुक सुपर प्रिटी इन दिस रेड ड्रेस एंड योर स्किन इज ग्लोइंग तो आप क्या स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हो

ये कुछ बेसिक एग्जांपल्स थे आप अपने से इंप्रोवाइज कर सकते हो और आपका मेजर ऑब्जेक्टिव ओपन एंडेड क्वेश्चंस पूछना ही होना चाहिए जो आपको कन्वर्सेशन लंबे टाइम तक होल्ड करके रखने में आपकी हेल्प करेगा क्योंकि जितनी लंबी और इनसाइटफुल आपकी कन्वर्सेशन होगी उतना ही अच्छा आपका Repu बिल्ड होगा यही है पहला पॉइंट आस्क ओपन एंडेड क्वेश्चंस

2 Sticky Eyes 

इमेजिन करो आप एक इंटरव्यू के लिए जाते हो और इंटरव्यू व आपसे कोडिंग से रिलेटेड तीन-चार क्वेश्चंस पूछते हैं और यहां अच्छी बात यह है कि आपको तीनों का आंसर सही तरीके से आता है तो आप फटाफट उन तीनों क्वेश्चंस का आंसर कर देते हो पर यहां पे एक दिक्कत यह है कि आप सही आंसर देते तो हो पर अंदर से अंडर कॉन्फिडेंट होने की वजह से आप इंटरव्यूअर के साथ आई कांटेक्ट नहीं बना पाते और instead नीचे देख के या आजूबाजू देख के आप आंसर देते हो

जिसके बाद आपका फ्रेंड राहुल इंटरव्यू देने आता है और उससे भी सेम तीन क्वेश्चंस पूछ पूछे जाते हैं जिसके आंसर वो इंटरव्यूअर्स की आंखों में देखकर डिसेंट आई कांटेक्ट करके देता है और कंपनी में सिर्फ एक ही पोजीशन ओपन है तो आपको क्या लगता है वो पोजीशन किसको मिलेगी आपको या राहुल को ओबवियस सी बात है वो पोजीशन राहुल को ही मिलेगी क्यों क्योंकि कंपनी को प्रॉब्लम सॉल्विंग वाले लोग पसंद तो हैं बट उन्हें कॉन्फिडेंट लोग ज्यादा पसंद है

ऐसा कहा जाता है कि जो दिखता है वो बिकता है और आप भी बताओ ना कोई बंदा नीचे देख के बात करेगा तो आपको वो अट्रैक्टिव लगेगा क्या बॉडी लैंग्वेज के हिसाब से ऐसा सिग्नल जाता है कि दिस गाय इज गिल्टी ऑफ समथिंग ये कुछ छुपा रहा है इसके अंदर बहुत बड़ा गिल्ट है तो हमेशा मेक श्यर करें कि आप बात करते-करते आई कांटेक्ट बना कर रखो अब मैं यह भी नहीं कह रहा कि सामने वालों को घूरते जाओ इट लुक्स क्रीपी

बट व्हाट आई एम सेइंग कि आई कांटेक्ट रखने से आपकी परसेप्शन एज अ कॉन्फिडेंट इंडिविजुअल सामने आती है तो कुछ टाइम तक सामने वालों की आंखों में देखो देन ब्रेक द कांटेक्ट देन रिपीट इट ल्स रिसर्च के हिसाब से आपको मेन के लिए आई कांटेक्ट थोड़ा सडल रखना चाहिए और वमन के लिए थोड़ा सा इंटेंस

3 Pareoting 

 Leil Lowndes की बुक हाउ टू टॉक टू एवन में से पैरटिंग कांसेप्ट इज वन ऑफमाय मोस्ट फेवरेट कॉन्सेप्ट्स पैरटिंग का मतलब समझना हो तो यह बहुत सिंपल है एक तोता क्या करता है हां भाई मिर्ची खाता है और क्या करता है वह आपकी बातों को एगजैक्टली सेम टू सेम रिपीट करता है पैरटिंग कांसेप्ट यूज़ करके आप किसी से भी जितने घंटे चाहो उतने घंटे बात कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको सेम लाइन और सेम वर्ड को रिपीट करते जाना है एंड यू विड बी शॉक्ड कि आप सिर्फ सामने वाले के सेम वर्ड या लाइन को रिपीट करके कन्वर्सेशन को घंटों तक चला सकते हो

इमेजिन करो कि आपके ऑफिस में एक नई लड़की आई है और आपको उसके साथ जाकर बात करनी है पर एज यूजुअल आपको कन्वर्सेशन करना नहीं आता आपको बस उस लड़की के कोई भी लाइकिंग या किसी भी चीज को लेकर सिर्फ एक कन्वर्सेशन स्टार्ट करना है तो आप ऑफिस पहुंचते हो और आपके नसीब इतने अच्छे हैं कि आपको तुरंत खाली लिफ्ट मिल जाती है जिसके बाद दरवाजा बंद हो ही रहा होता है उतने में एक हाथ आके लिफ्ट को रोक देता है

वह हाथ होता है शनाया का शनाया कौन अरे वही जो आपके ऑफिस में अभी रिसेंटली जॉइन हुई है और आपको उससे बात करने का मन था वही तो लिफ्ट में उसके एयरफोन से बाहर आपको जसलिन रॉयल का गाना सुनाई देता है और आपको बस यह पॉइंट पकड़कर शनाया के साथ कन्वर्सेशन स्टार्ट करनी है जैसे कि आप कहते हो जसलीन रॉयल की आवाज काफी अच्छी है शनाया कहती है वाओ तुम्हें भी वो पसंद है मैंने तो उसके सारे सॉन्ग सुने हैं फिर आप कहते हो सारे सोंग्स शनाया कहती है हां यार शी इज स्वीट और उसका सॉन्ग खो गए हम कहां इज मैजिकल

फिर आप कहते हो खो गए हम कहां फिर वो कहती है क्या तुमने उसका इतना वायरल सॉन्ग नहीं सुना फिर आप कहते हो वायरल सॉन्ग फिर वो कहती है यार तुम्हें वो सॉन्ग सुनना चाहिए ये लो मेरे इयरफोंस जिसके बाद शनाया और आप एक-एक इयरफोंस अपने कान में लगा लेते हो और जसलिन रॉयल के गाने पर वाइप करने लगते हो एंड लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और ऑफिस आ जाता है हैप्पी एंडिंग

राइट तो आपने देखा कि कैसे आप सिर्फ लोगों के वर्ड्स को रिपीट करके पैरटिंग का इस्तेमाल करके सामने वालों को बिना ज्यादा बोले इंप्रेस कर सकते हो चाहो तो अभी अपने किसी फ्रेंड को कॉल लगा लो और पैरटिंग करके देखो ट्रस्ट मी यह काम करेगा

4 Flooding smile

फ्लड स्माइल ओके तो अभी मैं आपके सामने एक छोटा सा टेस्ट कंडक्ट करूंगा और आप लोगों को मुझे बताना है कि अभी जो इमेजेस आपके सामने फ्लैश करेगी उसमें से जेनुइन स्माइल कौन सी है और फेक स्माइल कौन सी है रेडी लेट्स गो ओके तो फर्स्ट पिक्चर में लेफ्ट वाली स्माइल जेनुइन थी अब ये छोटा सा गेम हमने क्यों खेला क्योंकि मुझे आपको यह समझाना था कि स्माइल एक बहुत बड़ा रोल प्ले करती है इफेक्टिवली कम्युनिकेट करने में आपने कैसे तुरंत से पकड़ लिया कि कौन सी जनमन है कौन सी फेक स्माइल है ये कैसे हुआ आपको पता है

ह्यूमन माइंड बहुत ही स्मार्ट है फेशियल एंड फिजिकल पैटर्स रिकॉग्नाइज करने के लिए तो आप भले ही कॉन्शियसली ना समझ पाओ कि सामने वाला पर्सन जेनुइनली आप में इंटरेस्टेड है या नहीं पर आप सबकॉन्शियसली चीजें रिकॉग्नाइज करके जरूर ये समझ जाते हो कि यह पर्सन रियल है या फेक तो स्माइल बहुत बड़ा रोल प्ले करती है किसी पर्सन को इन्फ्लुएंस करने के लिए क्योंकि जब आप जेनुइन स्माइल करते हो तो बाय डिफॉल्ट सामने वाले भी एकदम से ईज आउट हो जाते हैं और उन्हें यह सबकॉन्शियसली समझ आ जाता है कि यह बंदा जेनुइन है

तो यहां सवाल आता है कि स्माइल कैसे की जाए तो बेसिकली आपको इमीडिएट स्माइल नहीं करना है क्योंकि यह सामने वालो को थोड़ा अजीब सा फील करवा सकता है और थोड़ा फेक भी लग सकता है कि ये अचानक से कैसे हंसने लगा आपका गोल एकदमऑथेंटिक वे में स्माइल करना होना चाहिए तो आपको सबसे पहले जो सामने वालों को देखते ही एक दो सेकंड्स का पॉज लेना है जिसके बाद आपको स्लोली एक फ्लड स्माइल करनी है जहां पे आप टाइम लेके स्लो वे में स्माइल करो जिससे आपकी फ्लोट स्माइल बहुत ऑथेंटिक और चार्मिंग वे में प्रेजेंट हो

और मैं इसे कर देता हूं सराइज किसी के सामने बिना डरे कैसे बात करें

पहला पॉइंट था आस्क ओपन एंडेड क्वेश्चंस ऐसे सवाल ना पूछो जिनका एक वर्ड या एक लाइन में जवाब मिले सवाल ऐसे पूछो जिससे आपको डिटेल में जवाब मिले

दूसरा पॉइंट द स्टिकी आइज आई कांटेक्ट बनाकर बात करो इधर-उधर देखकर बात मत करो

तीसरा पॉइंट था पैरटिंग सामने वाले की बातों को एक वर्ड पकड़ के अपनी बात में वो वर्ड रिपीट करो इससे कन्वर्सेशन चलता रहेगा

और आखरी पॉइंट था फ्लड स्माइल थोड़ी सी स्माइल रखो अपने फेस पे कहते हैं ना कि आप स्माइल करते हो तो आप यंग दिखने लगते हो तो इसका यह भी फायदा है

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Confidence Se Baat Kaise Kare पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!