Don’t Compare Yourself With Others खुद को किसी से कम मत समझो

कौवे की तरह सोचने वाले लोग | Never Think Like This Crow | Motivational Story in Hindi 

Don’t Compare Yourself With Others, एक दिन एक कोवा जंगल में उड़ रहा था वह बहुत खुश था अपने लाइफ से सेटिस्फाइड था लेकिन तभी उसने तालाब किनारे हंस को देखा  हंस को देखकर उसके मन में आया कि यह हंस कितना सफेद और में कितना काला हूं मैंने आज तक इससे खूबसूरत परिंदा नहीं देखा यह शायद दुनिया का सबसे खुश परिंदा होगा तो कोवा हंस के पास जाता है और उसे से वही बात बताता है जो वह सोच रहा था हंस उसका शुक्रिया अदा करता है

Don't Compare Yourself With Others In Hindi

Don’t Compare Yourself With Others In Hindi

और कहता है मुझे भी ऐसा ही लगता था कि मैं सबसे खूबसूरत हूं लेकिन एक दिन मुझे तोते के बारे में पता चला क्या  तुमने तोता देखा है वह बहुत खूबसूरत होता है उसके दो कलर सोते हैं उस पर 2 कलर्स बहुत अच्छे लगते मुझे लगता है कि तोता दुनिया का सबसे खुश परिंदा होगा

तो कोवा वहाँ से उड़ जाता है और तोते को  ढूंढता है और तोते को सारी बात बताता है तो तोता कहता है पहले मैं भी बहुत खुश रहता था लेकिन एक दिन मैंने मोर को देखा मेरे परों के सिर्फ दो ही रंग है लेकिन मोर के पैरों में कई रंग है मुझे लगता है कि मोर सबसे खुश परिंदा होगा तो कोवा निकल पड़ा मोड़ को ढूंढने मोर उसे मिला एक चिड़ियाघर में

कोवा मोर को देखकर हैरान हो गया उसने कभी इतना खूबसूरत परिंदा नहीं देखा था ना उसके परों पर कई रंग थे ग्रीन ब्लू ब्लैक पर्पल और वह चलता तो सूरज की रोशनी में उसका रंग बदले हुए नजर आते हैं और कई इंसान उसे देखने के लिए आए हुए थे उसके फोटो खींच रहे थे कि जब सारे लोग चले गए तब कोवा मोर  पास गया और उसने मोर से कहां आप बहुत खूबसूरत हो हजारों लोग आपको देखने के लिए आते आपके फोटो खींचते यह कितनी Amazing बात है

लेकिन लोग जब मुझे देखते हैं तो भगा देते हैं आप तो शायद दुनिया के सबसे खुश परिंदा होगे मोर ने कहा मैं हमेशा सोचता हूं कि शायद मैं दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी हूँ , शायद मैं दुनिया का सबसे खुश परिंदा हूँ लेकिन मेरी खूबसूरती की वजह से मैं इस चिड़ियाघर में फंसा हुआ मैंने पूरा चिड़ियाघर बहुत अच्छे से देखा है और मैंने पाया कि सिर्फ आप कोवे  सिर्फ आप ही एक ऐसे परिंदे हो जिसे किसी भी पिंजरे में नहीं रखा गया है हैं

तो कई दिनों से मैं सोच रहा था कि काश में एक कोवा होता क्योंकि अगर मैं कोवा होता तो मैं अपनी मर्जी से दुनिया में कहीं भी उड़ सकता था जहां मेरा दिल चाहता ,मोर कि यह बात सुनने के बाद कोवे को रियलाइज हुआ कि उसकी जिंदगी कितनी अच्छी सी उसे अपने किसी भी चीज की कदर नहीं थी हालांकि यह सिर्फ परिंदों की कहानी लेकिन हम भी बिल्कुल ऐसा ही सोचते हैं हम सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों की लाइव देखते

और वह बहुत खुश और ब्यूटीफुल लगते हैं और हम एक अजीब सा कंपैरीजन करते हम सोचते हैं कि काश हम भी इतने खूबसूरत होते हैं हमारी भी ऐसी जिंदगी होती तो हम कितने खुश हो और हमारे पास जो है हम उसकी कदर नहीं करते तो यह चीज हमें दुखी करते ही जाती हमें कभी खुश होने नहीं देती

देखिए दुनिया में हमेशा कोई ना कोई आपसे ज्यादा खुश आपसे ज्यादा ब्यूटीफुल आपसे ज्यादा अमीर हो गए कंपेरिजन के खेल में दुनिया का कोई भी इंसान नहीं जीत सकता जिन्हें देखकर आप खुद को COMPARE कर रहे हो वह भी इस खेल में नहीं जीत सकते दुनिया के सबसे खुश लोग हुआ नहीं होते जिनके पास सब कुछ होता है दुनिया के सबसे खुश लोग होते अपने पास जो भी है उसके लिए शुक्रगुजार रहते हो । 

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Best Motivation in Hindi पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!