Best Motivational Story In Hindi | मोटिवेशन जो आग लगा दे|

(Eagle Mentality) – Best Motivational Story In Hindi |

जिन्दगी में  कभी अगर एटीट्यूड रखना हो तो एक बाज की तरह रखना क्योंकिआसमान में वैसे उड़ते तो कई पक्षी है लेकिन बाज उन सभी पक्षियों और आसमान का राजा होता है क्योंकि एक बाज का एटीट्यूड बाकी पक्षियों के बीच रहना, साथ उड़ना या उनके जैसा बनना नहीं होता बल्कि वह अकेला उड़ता है और सभी पक्षियों से सबसे ज्यादा और ऊंचा उड़ाना उसका लक्ष्य होता है। आसमान में इतना ऊपर चले जाना जहां उसे कोई टच न कर सके, कोई डिस्टर्ब ना कर सके और ना ही उसे कोई चोट पहुंचा सके क्योंकि जब एक उड़ते हुए बाज की पीठ पर बैठा हुआ कौवा उसे चोंच मारता है,

Best Motivational Story In Hindi

उसे परेशान करता है तो बाज उस कौवे से लड़ता नहीं है उसे कोई रिस्पांस नहीं देता वह बस चुपचाप अपने पंखों को फैला कर आसमान में ऊपर और ऊपर उड़ता जाता है बाज आसमान में जितना ज्यादा ऊपर जाता जाता है उस कौवे की परेशानी उतनी ही बढ़ती जाती है। वह ऊंचे आसमान में सांस नहीं ले पता और ऑक्सीजन की कमी की वजह से वह कौवा बेहोश होकर अपने आप नीचे गिर जाता है और बाज उसे कौवे की चोंच से होने वाले दर्द से मुक्त हो जाता है

दोस्तों हमारी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है। यह कौवा आपकी लाइफ के सारे चैलेंज को दिखाता है और यह बाज आपके स्ट्रांग मेंटल एटीट्यूड को।  एक बाज ही की  तरह जिंदगी के आसमान में मुश्किलों के बादलों लोगों को अपने पंखों से चीरते हुए ऊंचा उठना सीखो ताकि आपका यह सारे चैलेंज अपने आप ही गायब हो जाए। जब लोग आपको ताने कसे तो उसे और ऊपर उठ जाओ। जब लाइफ आपको सामने से चैलेंज करें उससे और ऊपर उठ जाओ, जब आपको जिंदगी की एक के बाद एक प्रॉब्लम तोड़ के रख दे ऊपर उठ जाओ। 

एक बाज की असली पावर उसके पंखों में है अगर वह अपने पंखों को नहीं खुलेगा तो उड़ नहीं पाएगा। वैसे ही अगर आप अपने माइंड को ओपन नहीं रखोगे सीखने के लिए, इंप्रूव होने के लिए, स्ट्रांग होने के लिए तो आप कभी नहीं उड़ पाओगे एक बाज बनने के लिए आपको बाज के मेंटल एटीट्यूड को सिखाना होगा। बाज जैसे मेंटालिटी और माइंडसेट को डेवलप करना होगा। 

Eagle Loves The Storm -बाज को तूफान पसंद होते हैं 

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था “All Birds Find Shelter During a Rain. But Eagle Avoids Rain by Flying Above the Clouds.” -A.P.J. ABDUL KALAM 

Best Motivational Story In Hindi

यानी जब आसमान में बादल छा जाते हैं कुदरत की तरफ से एक तूफान आने का इशारा होता है जिसे देख बाकी सारे पंछी छुप जाते हैं एक बाज इसी तूफान से डरता नहीं बल्कि और ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है बाज इस तूफान के साथ आने वाले challenges को बहुत एंजॉय करता है। जब तूफान की हवाएं और ज्यादा तेज हो जाती है वह उस तेज हवा का use  करके आसमान में और ऊपर चला जाता है बहुत ऊपर पहुंचाने के बाद वह उन बादलों से भी ऊपर आ जाता है जो बादल वह बारिश कर रहे होते हैं। 

आपकी लाइफ की हर एक प्रॉब्लम मेंसॉल्यूशन छुपा हुआ है हर एक चैलेंज में अपॉर्चुनिटी छुपी हुई है जब आप इन प्रॉब्लम्स और चैलेंज से ऊपर उठ जाओगे तब आपको कई सारे ऑपच्यरुनिटीज दिखाई देगी जैसे ऑपच्यरुनिटीज दिखाई देंगे जैसे कि नेपोलियन हिल भी कहते हैं  “Every chsllenge brings a great opportunity with it.” –Napoleon Hill आप जिस दिन एक बाज की तरह लाइफ की सारी डिफिकल्टी और प्रॉब्लम्स को लाइफ में ग्रो होने की, खुद को बदलने की ऑपच्यरुनिटीज की तरह देखने लगोगे तब जाकर आप बहुत ऊंचा उड़ना सिख पाओगे। 

Eagle Always Remove Soft Grass From The Nest (बाज हमेशा घोंसले से मुलायम घास हटा देता है)

बाज अपने घोंसले में नर्म घास नहीं रखता क्या आपको पता है एक बाज के घोसले में कभी कोई नरम चीज नहीं होती वह अपने घोंसले से उन घास को निकाल कर फेंक देता है जो उसे आराम करने पर मजबूर करती है क्योंकि वह एक बाज है घोसले में बैठना उसकी फितरत नहीं बल्कि आसमान में उड़ना ही उसका लक्ष्य है कहीं वह अपने घोंसले में जरा कंफर्टेबल ना हो जाए इसलिए वह अपने बिस्तर को भी जितना हो सके उतना कांटे भरा रखता है। बाज की जब बच्चे होते हैं तो उनके लिए वह नरम घासो से भरा घोंसला बनाता तो है लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं। 

 

वह उन बच्चों को घोसला से बाहर निकाल देता है और कुछ नरम घासो को भी निकाल देता है पर जब उसके बच्चे वापस आते हैं, उन्हें वह घोंसला थोड़ा अनकंफरटेबल लगने लगता है पर वह उसमें भी आराम करने लगते हैं। कुछ टाइम बाद वह अपने बच्चों को फिर से उसे घोसला से निकाल देता है और सारी नर्म घास को निकाल फेंकता है उसके बच्चे फिर वापस आते हैं और इस साइकिल तब तक रिपीट होती है जब तक की उसके बच्चे घोसला से बाहर जाकर उड़ना ना सीख ले और एक बार जब वह उड़ना सीख जाते हैं तो वह समझ जाते हैं घोंसले के कंफर्ट में रहने से ज्यादा आसमान में उड़ना ही उनका असली मकसद है। 

एक बज भी इस बात को समझता है कि कंफर्ट जोन उसके लिए कितना खतरनाक हो सकता है और हम इंसान अपनी लाइफ को जितना हो सके उतना कंफर्टेबल बनाते जाते हैं भूख लगी है तो ऑनलाइन खाना मंगा लिया बोर हो रहे हैं तो रील्स स्क्रॉल कर ले ये सारी बड़ी-बड़ी कंपनी आपकी लाइफ को जितना हो सके उतना इजी और कंफर्टेबल बना रही है और यह आपको जितना हो सके उतना वीक बना रहे हैं आप जितना ज्यादा कंफर्टेबल जोन में रहोगे आप उतना ही ज्यादा आलसी होते जाओगे और आपका फ्यूचर उतना ही ज्यादा अनकंफरटेबल और मुश्किल बनता जाएगा। हमारा कंफर्ट जोन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन होता है और हमें इसका अंदाजा तक नहीं होता। 

Eagle Go Through The Painful Process Of Change (बाज बदलाव की दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरता है)

बाज चेंज होने के बहुत ही दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरते हैं। बाज का अपनी स्पीशीज यानी पक्षियों में सबसे लंबा लाइफ़स्पन और उम्र होती है जो की 70 साल तक जिंदा रह सकता है। लेकिन इसी age तक पहुंचाने के लिए उन्हें बहुत ही पेनफुल और दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरना होता है। जो एक तरह से उन्हें एक दूसरी जिंदगी देता है 40 की उम्र तक आते आते एक बाज़ के लंबे और नुकीले नाखून कमजोर हो चुके होते हैं। जिससे वह अपने शिकार को पकड़ नहीं पाते, उसकी नुकीली चोंच अब मुड़ चुकी होती है उसके पुराने सारे पर उसके छाती से चिपक जाते हैं जिससे उसे उड़ने  में बहुत दिक्कत आती है। 

अब बाज को एक चॉइस लेनी होती है या तो वह ऐसे ही मर जाए या फिर अपने आप को एक पेनफुल प्रक्रिया से गुजर कर बदल जाए। जिसे करने के लिए वह अपने घोंसले में जाता है और अपनी सोच को तब तक पत्थर पर जोर-जोर से मारता है जब तक की वो टूट नहीं जाती फिर वह अपनी चोंच के दोबारा बड़े होने का इंतजार करता है और चोंच ग्रो होने के बाद उस चोंच का use करके अपने नाखून उखड़ देता है और उनका दोबारा ग्रो होने का इंतजार करता है जब यह हो जाता है। उसके बाद वह अपनी सोच और पंजों से अपने पंखों में से मोटे मोटे पंखों को तोड़कर निकाल देता है और सिर्फ हल्के पंख को रखता है इसके बाद बज अपने रेबिर्थ की सबसे पहली उड़ान भरता है और खुद को जीने के 30 और साल दे देता है। 

Why Eagle Fly Alone (बाज अकेला ही क्यों उड़ता है)

एक बज बाकी सारे पांचों में सबसे ऊंचा उड़ता है जिसके लेवल को कोई दूसरा पंछी टच नहीं कर सकता बाज ये मानता है कि वह बाकी सभी पांचों में सबसे सुप्रीम यानी ऊंची श्रेणी का है इसीलिए वह हमेशा अकेले ही उठाना पसंद करता है एक बात कभी किसी चिड़िया कबूतर या कौवे के साथ नहीं उठाता या तो वह बाकी बाज के साथ उड़ेगा या फिर अकेले पर कभी किसी छोटे-मोटे पंछी के साथ नहीं रहता। 

Best Motivational Story In Hindi

अगर हम सभी पंछी हैं और आपके सभी पछियों से बेहतर और सुप्रीम बना है तो आपको अपने आसपास के सभी छोटे-मोटे पंछियों यानी छोटी सोच और काम एबिलिटी वाले के साथ नहीं, उनसे ऊंचा उड़ना सीखो अगर आप लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो उन लोगों से दूर जाना होगा जिनकी सोची छोटी है जो कभी कुछ बड़ा सोच नहीं सकते जो लोग आसमान में ऊंचा नहीं उठाना चाहते हैं वह आपको भी जमीन पर रखेंगे बेशक आप अकेले क्यों ना पड़ जाओ अगर आप ऊंचा उड़ाना चाहते हो तो आप कौन लोगों से ऊपर उठाना पड़ेगा जो लोग खुद तो नीचे ही रहते हैं और आपको भी ऊंचा उड़ता हुआ नहीं देखना चाहते। 

Develop A Strong Vision Like An Eagle (एक बाज ही की तरह स्ट्रांग विजन डेवलप करो)

एक बाज अपने शिकार को 5 किलोमीटर दूर से देख लेता है और जब वह अपने टारगेट को लॉक कर लेता है जब उसका गोल एकदम क्लियर हो जाता है फिर उससे फर्क नहीं पड़ता कि रास्ते में क्या है कितने पेड़ हैं कितने लोग हैं वह शिकार कितना खतरनाक हो सकता है वहां तक पहुंचना कितना मुश्किल है वह कुछ भी करके अपने शिकार को पकड़ लेता है और अपने गोल को अचीव कर लेता है। एक बाज कभी इस बात को लेकर परेशान नहीं होता कि उसे अपना खाना कैसे मिलेगा, वह सरवाइव कैसे करेगा, किसी ने उसके लिए कहीं पानी भर के रख या नहीं उसके लिए खाना डाला है या नहीं

वह बस उड़ता है और अपने खाने के तलाश में निकल जाता है अपने शिकार का वेट नहीं करता कि वह खुद चलकर उसके पास आएगा नहीं बल्कि सही मौका देखते ही उसे पर हमला कर देता है इस मेंटल एटीट्यूड की वजह से ही एक बात 70 साल तक सरवाइव कर पता है बाकी पंछियों की तरफ भूख नहीं मारता। आपको भी अपनी लाइफ का एक विजन तैयार करना होगा आप जो चाहते हो उसके लिए काम करना होगा कोई सामने से आकर आपकी लाइफ नहीं बदलने वाला आपको खुद अपनी लाइफ के रिस्पांसिबिलिटी लेकर खुद को चेंज करना होगा। 

Eagle Never Eat Dead Things (एक बाज कभी भी मरे हुए जानवरों को नहीं खाता) 

वह हमेशा अपने लिए एक फ्रेश शिकार करता है बस का यह माइंडसेट हमें सिखाता है कि हमारा past हमारे लिए मर चुका है फास्ट में हुई सभी चीज जा चुकी है आपके हाथ में बस आपका आज है आपका पेस्ट एक ऐसी जगह है जहां अपने अपने पुराने वर्जन को गार्ड रखा है हो सकता है अपने पास में बहुत कुछ बुरा किया हो या बहुत ज्यादा अच्छा इसके बारे में सोच सोच कर आप अपने अंदर अलग-अलग इमोशंस डेवलप कर रहे हो यह आपके अंदर से खोखला बना रहा है

अब अगर आप बार-बार अपने past  में झाँकते रहोगे तो आप प्रेजेंट यानी आज और अभी मैं कैसे जी पाओगे।  प्रेजेंट में जहां आप अपने फ्यूचर को क्रिएट कर रहे हो, अपने बेस्ट वर्जन को डेवलप कर रहे हो, उस पर फोकस करो। अगर बाज  से कोई शिकार मिस हो जाए या  उससे बचकर निकल जाए तो क्या वह इस बात के लिए रोता है दुख मानता है और इस गम में भूखा रहता है कि वह शिकार नहीं कर पाया नहीं बल्कि वह फौरन अपने अगले शिकार को ढूंढने निकल जाता है आप भी एक बाज बानो अपने past को दफना दो और अपने प्रेजेंट में जीकर अपने फ्यूचर को क्रिएट करो । 

                                                          ————*******———– 

दोस्तों! यह लेख (Best Motivational Story In Hindi) आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read: 

Leave a Comment

error: Content is protected !!