How To Come Back In Life | 3 Month Challenge to Change Yourself Completely

दोस्तों How To Come Back In Life यह अब तक की सबसे बेस्ट और amazing लेख सबसे होने वाला है जो आपकी लाइफ में अब तक का सबसे स्ट्रांगेस्ट कमबैक आपसे करवा के रहेगी और आप पहले जैसे नहीं रहोगे क्योंकि हर किसी की लाइफ में एक ऐसा टाइम आता है जब उसके पास उसकी लाइफ में एक स्ट्रांगेस्ट कमबैक की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 

लाइफ में कमबैक करना जिस समय हम ऑलमोस्ट सारी उम्मीद खो चुके होते हैं और लाइफ में कोई उद्देश्य, उम्मीद, प्लान कुछ नज़र नही आये कि क्या करना चाहिए। उसके बाद बैक ऐसा कमबैक करो कि आपको जानने वाले सब लोग शॉक्ड रह जाएँ और वो सोचें कि इसने कैसे इतना कर लिया इतनी जल्दी कुछ ही सालों में वो कर लिया जो अब उन्हें करने में शायद पूरी जिंदगी लग जाए। और आपके लिए ये कमबैक का टाइम अभी इसी वक्त है जब आप ये लेख पढ़ रहे हो 

How To Come Back In Life and Change Yourself Completely 

जिन टूल्स और प्रिंसिपल्स का यूज करके आप एक Aimless, टाल-मटोल करने वाले व्यक्तित्व से एक अच्छी तरह से अनुशासित और financially free तक हम आपको सिर्फ तीन स्टेप्स बताएंगे और आप अपनी लाइफ का स्ट्रांगेस्ट कमबैक कर पाओगे इस लेख के एंड आने तक आपको एक ऐसी चीज पता चलेगी जिस वजह से 99% लोग अपना कमबैक करने में फेल होते हैं जो बाकी अधिकतर यूट्यूबर, और इन्फ्लुएंसएर आपको बताते नहीं है जिससे आप वो गलती करने से बच जाओगे जो आप बार-बार करते हो तो आइए जानते हैं

1 Do The Opposite Of What 

Do the Opposite of what 99% People are doing, हमें जिम रॉन का ये कोट हमेशा याद रहता है To become the 1%, do what 90-99% of people are not doing. जिम डॉन सिंपली समझा जाए तो आप उसका उल्टा करना शुरू कर दो जो बाकी के 99% लोग कर रहे हैं अगर आप यह मानते हो कि आपने अभी तक अपनी लाइफ में कुछ बड़ा अचीव नहीं करा है आपके जितने भी सपने हैं जो भी गोल्स हैं वो अभी अधूरे हैं जिन्हें आप पूरा होते हुए देखना तो चाहते हो लेकिन उसके ऊपर जब काम करने की बात आती है

तो आप अनमोटिवेटेड और प्रोक्रेस्टिनेटेड फील करने लगते हो इसका कोर रीजन पता है क्या आपने खुद को ऑप्शंस दे रखे हैं अपने आप को चेंज करना , अपने गोल को पूरा करना आपकी लाइफ का एक ऑप्शन है एक वांट है जो पूरी नहीं भी हुई तो क्या फर्क पड़ता है आप जीना थोड़ी छोड़ देंगे लाइफ तो कटती रहेगी कोई जल्दी थोड़ी है अपने आसपास के 99% लोगों को देखो वो क्या कर रहे हैं वो सभी ऐसे ही तो जी रहे हैं

ऐसा कोई नहीं है जिसके कुछ ड्रीम्स या सपने ना हो हर किसी को कुछ ना कुछ बनना है कुछ पाना है किसी को पैसा चाहिए किसी को फेम किसी को अपने पेरेंट्स को प्राउड फील कराना है किसी को ट्रेवल करना है और बहुत कुछ है बट 99% लोग करते कुछ नहीं पता है क्यों क्योंकि वो भी उन लोगों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं जो उन्हें कभी ताने दिया करते थे वो ताने उनका कॉन्फिडेंस इतना तोड़ देते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके पास गोल्स तो हैं लेकिन उनके लिए एक्शंस लेना बहुत मुश्किल है बुरा मत मानना

लेकिन आप कोई अकेले नहीं हो जिसके बड़े सपने हैं हर दूसरा यंग बंदा या लड़की लाइफ में सक्सेस और पैसा चाहता है अब आप अपने आप से सवाल पूछो कि आप में ऐसा क्या है आप ऐसा क्या कर रहे हो जिससे आपको वो सब चीजें मिले जो आप चाहते हो आपने अब तक ऐसा क्या प्रूफ किया है जिससे लोगों का मुंह बंद हो सके हमें पता है कि ये बहुत ही कड़वी बात कह रहे हैं हम लेकिन क्या करें यही रियलिटी है बट इससे उम्मीद खोने की जरूरत नहीं है

बल्कि इस नेगेटिविटी को फ्यूल की तरह यूज करो सोचो उस हर एक पर्सन के बारे में जिसने आपको नीचा दिखाना चाहा आपके वो रिलेटिव्स वो लोग जिन्होंने आपके साथ आपके मम्मी या पापा को भी कभी ना कभी नीचा दिखाने की कोशिश की हो वो लोग जो आपके पीठ पीछे बोलते हैं ये सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर सकता है

इसके बस की कुछ नहीं है वही लोग जो आपका मजाक उड़ाते हैं इन वर्ड्स को इग्नोर मत करो ये सुनना तकलीफ देता है दर्द होता है होने दो यही बातें एक स्ट्रांग रीजन की तरह काम करेंगी इसे आप एक कंस्ट्रक्टिव रिवेंज की तरह समझो आपको सक्सेसफुल होना है ताकि आप इन सभी लोगों से बदला ले सको इन सब का मुंह बंद कर सको जो आप को सही एक्शंस लेने के लिए फोर्स करेगा यही रीजन होगा कि आपके लिए अपनी लाइफ को चेंज करना अब एक ऑप्शन नहीं नेसेसिटी बन जाएगा

अपने गोल को चेज करना एक इच्छा नहीं बल्कि जरूरत बन जाएगा अपना एक माइंडसेट बनाओ I’ll Achieve It and I’ll Die Trying ऐसे भी लोग होंगे जो आपको एडवाइस देंगे नहीं किसी से रिवेंज मत लो किसी से बदला लेने के लिए सक्सेस नहीं पानी चाहिए हम उस बदले और रिवेंज की बात कर भी नहीं रहे हैं हम तो कंस्ट्रक्टिव रिवेंज की बात कर रहे हैं

जिसमें आपकी ग्रोथ हो रही है इस वक्त खुद से यह वादा करोगे या तो आप सक्सेस एक्सपीरियंस करोगे या या फिर सक्सेस अचीव करते करते ही मर जाओगे पर कभी भी मीडियोक्रिटी के लिए सेटल नहीं होगे जब आपका यह माइंडसेट बन जाए तो अब सुनो कि आपको आगे क्या करना है फोकस ओनली ऑन दीज टू थिंग्स आपका कम बैक होगा कैसे दो चीजें हैं जिसे देख के लोग कहेंगे और आप खुद भी देखोगे के कि आप वाकई में बदल चुके हो

आपका कम बैक हो गया है पहली है आपकी फिटनेस और दूसरा आपका पैसा शॉर्ट में कहे तो आपकी ओवरऑल पावर देखो लोग दुनिया भर की बकवास करेंगे लेकिन हम बता दें कि मानो या ना मानो जब तक इंसान के पास ये दोनों चीजें नहीं होती ना तब तक उस उसकी लाइफ में कोई बड़ा चेंज नहीं आता अगर आप अभी पैसा नहीं कमा सकते तो अपनी पढ़ाई में फोड़ दो और अगर कर सकते हो पढ़ाई के

साथ-साथ पैसा कमाना या साइड इनकम तो शुरू कर दो या फिर कोई एक ऐसी स्किल सीखना शुरू कर दो जिससे आप कुछ समय में इनकम करना शुरू कर दो एक ऐसी स्किल जो आपको फाइनेंशियली धीरे धीरे ही सही लेकिन स्ट्रोंग बनाये ये आपको खुद देसिड़े करना है बस सर्त ये है कि जब आप decide कर लो कि आपको ये सीखना है तो उसमे allin हो जाओ क्यूंकि किसी भी व्यक्ति कि लाइफ का जो सबसे बड़ा चंगे होता है जिसे बाकी सब देख सके है 

वो या तो उसकी स्ट्रोंग physice होती है जो पहले वीक और कमजोर था अब वो पावरफुल और फिजिकली अट्रैक्टिव हो गया है वहीं आप देखते हो कि कोई कुछ महीनों या सालों के लिए गायब हो जाता है जिसकी फाइनेंशियल कंडीशन इतनी अच्छी नहीं थी जो फाइनेंशियली वीक था अब वो फाइनेंशियली  स्होट्गारोंग हो गया है यही दो चीजे देखना आपकी लाइफ बाकि चीजे भी अपने आप ठीक करने लगेंगी जिनका आभी आपको आईडिया नही हो रहा होगा फिर जो लोग आपको डाउट कर रहे होते हैं या आपको प्रशन कर रहे हते है फिर वही लोग आपसे अडवीसे मांगने आते हैं 

आपके सीक्जरेट जानने आते है कि आपने ये सब कैसे करा इसलिए इस बात को अच्छे से समझो कि आपका असली कमबैक होगा जब आप पहले से ज्यादा फिजिकली फिट और फाइनेंशियली सही हो जाओगे और जब तक ये नहीं होता आप शांति से नहीं बैठोगे वरना फिर सिर्फ बातें ही करते रहो रिजल्ट नहीं तो किसी बात और किसी प्लान की कोई वैल्यू नहीं अब अपने लिए कुछ तो रिजल्ट क्रिएट करो अब अपने इन 6 ya 1 sal के period को मोंक मोड या disappear मोड़ या कुछ भी ये matter नहीं करता

आप अपने इस मोड का कुछ भी नाम रख सकते हो अपने अनुसार , बस आपको अपने लिए अपने हिसाब से अपना एक Daily Routine or protocols बनाने हैं जिन्हें आपको रोज फॉलो करना है दुनिया का सबसे बेस्ट डेली रूटीन वही होता है जो आप अपने लिए खुद बनाते हो और जो लोग ये कहते हैं ना कि आपको अपनी लाइफ बैलेंस में जीनी चाहिए हैप्पीनेस रिलेशनशिप्स, हेल्थ वेल्थ सब पर बराबर ध्यान दो एक बैलेंस्ड लाइफ जियो ये सब सही है तब जब आपका कम बैक हो चुका हो वरना करते रहो वही गलती जो बाकी के 99% लोग कर रहे हैं

दिन में 10 चीजों पर अपना फोकस डिवाइड करके खामखा गदा मजदूरी करके हमने सब कुछ खुद ट्रैक कर रखा है उसके बाद ही हम आपको यह बता रहे हैं लेकिन अब आने वाला है इस लेख का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट यही डिसाइड करेगा कि आपका कम बैक होगा या नहीं क्यूंकि अब जो हम बताने वाले हैं वो गलती अगर आप भी बाकी लोगों की तरह करोगे तो आप डेफिनेटली फेल होगे

3 The Brutal Truth of the Process

ये पहली बार तो होगा नहीं जब आप अपनी लाइफ चेंज करने के बारे में सोच रहे हो आपने ऐसी और भी कई वीडियोस देखी होंगी बट स्टिल कुछ नहीं बदला पता है ऐसा क्यों होता है इन फाइव फेजेस की वजह से क्योंकि जब भी आप ऐसा कुछ देखते हो तो आप एक फेज में आ जाते हो जिसे कहते हैं

फेज वन अन इंफॉर्मेशन ये सबसे पहला फेज होता है बदलाव का जहाँ ये सारी बातें सुनने में कितनी अच्छी लगती है आपका दिमागभी चला शरू हो जाता है कि मैं यह करूंगा मैं वो करूंगा और सब कुछ पॉसिबल लगने लगता है आप बहुत ही ज्यादा ओवरली ऑप्टिमिस्टिक और पॉजिटिव हो जाते हो फिर जब आप पहला एक्शन ही लेते हो आपको इमीडिएट अनकंफर्ट बल फील होना शुरू हो जाता है

और आप आ जाते हो फेज टू में जो है फेज टू इफॉर्म पेसिम ज्म यहां आपको समझ आता है कि आपने जो सोचा था वो इतना भी आसान नहीं है इसमें तो बहुत पेन है अपने मन को मार के अपने माइंड के अगेंस्ट जाके एक्शन लेना आपको फिजिकली और मेंटली बहुत तकलीफ देता है बट जैसे-तैसे अपनी विल पावर के दम पर एक-एक दिन करके आप आगे बढ़ते जाते हो इस दर्द को सहते जाते हो बट फिर एक टाइम आता है जब आप दम तोड़ देते हो

और पहुंच जाते हो फेज थ्री में फेज थ्री वैली ऑफ डिस्पेरटनेस ये वही पॉइंट है जहाँ 99% लोग हर मान लेते हैं आप सोचते हो न कि क्यूँ कुछ लोग इतना आगे हो ना कि क्यों कुछ लोग इतना आगे बढ़ जाते हैं लोगों में इतना डिसिप्लिन कहां से आता है वो कैसे ग्रेटनेस अचीव कर लेते हैं रीजन यही है कि वो इस फेज में आके भी क्विट नहीं करते अब तक आप विल पावर के भरोसे टिके हुए थे बट जब वो भी खत्म हो जाती है तो आपके आसपास गिव अप करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता

क्योंकि मेंटल पेन इतना ज्यादा बढ़ चुका होता है और आपको वो अपनी पुरानी एंजॉयमेंट वाली हल्की कंफर्टेबल लाइफ की बहुत याद आने लगती है फिर डिस्ट्रक्शंस भी आपको हर तरफ से घेर लेते हैं और आप अपने घुटने टेक देते हो लेकिन जो लोग इस फेस को भी पार कर जाते हैं वो कैसे करते हैं कौन करवाता है वो होता है उसके पीछे का रीजन, जिस रीजन की वजह से आपने ये शुरू करा अगर वो रीजन बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग है

तो आप इस फेज को पार कर जाओगे और पहुंचो ग फेज फोर में फेज फोर इनफॉर्म ऑप्टिमिस अब आपका वही शुरुआत वाला ऑप्टिमिस और पॉजिटिविटी वापस आ जाएगी लेकिन इस बार वो किसी की बात सुनकर सिर्फ अपने दिमाग में फील करके नहीं होगा बल्कि आपकी अपनी मेहनत और स्ट्रगल की वजह से होगा इस फेज में आप खुद पर प्राउड फील करने लगोगे कि आपने गिव अप नहीं करा और आपको थोड़ा बहुत ही सही रिजल्ट एकदम क्लियर दिखना शुरू हो जाएगा

और आप कंटिन्यू करते रहोगे इस रास्ते पे चलते रहोगे और पहुंचो ग लास्ट फेज में फेज फाइव सक्सेस एंड फुलफिलमेंट यही है वो पॉइंट जब आपके सारे गोल और एम्स सच हो जाएंगे आप अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच जाओगे आप पहली बार इतने ज्यादा खुश और सेटिस्फाइड फील करोगे जितना आपने पहले कभी नहीं करा होगा ये आपकी लाइफ का सबसे बेस्ट फेज होगा और यकीन मानो सक्सेस पाने की खुशी हर उस पेन और दर्द से लाखों गुना बढ़ के है

जितना आप इसे अचीव करने के रास्ते में एक्सपीरियंस करोगे हर एक दर्द हर एक सैक्रिफाइस एकदम वर्थ इट होगा देखो लोग बस आपको रिजल्ट के बारे में बताते हैं अचीवमेंट का सपना दिखाते हैं बट कोई भी इस रास्ते के बारे में नहीं बताता और यही अनसर्टेनटीज से पहला सेटबैक मिलते ही आप गिव अप करने का सोचने लगते हो बट जब आपका यह सारा रास्ता क्लियर हो जाता है आपको एक्चुअली में पता रहता है कि कहां आपको तकलीफ होगी

और कहां-कहां अच्छा लगेगा और रिजल्ट तक कैसे पहुंचा जाएगा तो आपका माइंड पहले से ही प्रिपेयर्ड हो जाएगा ताकि जब आप वैली ऑफ डिस्पर में पहुंचो तो आपको यह क्लियर रहे कि यह सिर्फ एक फेज है मुझे बस टिके रहना है और यह फेज भी निकल जाएगा और इसके बाद मेरे साथ सिर्फ और सिर्फ अच्छा होगा मैं अपनी लाइफ का सबसे स्ट्रांगेस्ट कम बैक करूंगा

   ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल How To Come Back In Life पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!