How To Earn Money As A Student | Make ₹1 Lakh as a Student in 30 Days!

दोस्तों  कई सारे स्कूल गोइंग और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स पैसा अर्न करना चाहते हैं तो इवन चाहे आप एक स्टूडेंट हो या ना भी हो तो भी हमारे बताए जाने वाले इन 10 रियल और लेजिक तरीकों से How To Earn Money As A Student आप अपनी पार्ट टाइम साइड इनकम या फुल टाइम इनकम भी बिल्ड कर सकते हैं क्योंकि इन तरीकों से दुनिया भर में कई लोग आज पैसा कमा रहे हैं और आगे भी कमाते रहेंगे फ्यूचर में और इन कामों के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना ही चाहिए बल्कि आप ये सभी काम सिर्फ अपने फोन से भी कर सकते हो सो सबसे पहला बेस्ट तरीका है

How To Earn Money As A Student

Make ₹1 Lakh as a Student in 30 Days!

1. Service Arbitrage

इनकम वर्ल्ड में दो तरह के लोग होते हैं एक जिहे काम करने वाला चाहिए और दुसरे वो जिन्हें वो काम करवाना आता है  Service Arbitrage जिसे ड्रॉप सर्विसिंग भी कहा जाता है और ये ड्रॉप शिपिंग से बिल्कुल अलग है इसमें आप थर्ड पर्सन यानी तीसरे पर्सन बनते हो जो इन दोनों को मिलाने का काम करेगा फर्स्ट वो पर्सन जिसे वो सर्विस चाहिए और सेकंड जिसे वो सर्विस करनी आती है और आपको ये सब मैनेज करना और काम करवाना है

सिर्फ और सिर्फ अपने फोन से यानी इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग, थंबनेल डिजाइनिंग या स्क्रिप्ट राइटिंग कोई भी स्किल खुद सीखने की जरूरत नहीं है बस आपको एक सेलर से जिसे यह सब काम आता है उससे कस्टमर का काम करवाना है जिसे उसकी इस सर्विस की जरूरत है और इस काम के लिए आप बीच में अपना कट प्राइस रख लेते हो सर्विस कुछ भी हो सकती है वीडियो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग कंटेंट राइटिंग डिजिटल मार्केटिंग या कुछ भी

अब यहां आपको खुद कोई भी स्किल नहीं खरीदनी बस ऐसे लोगों को ढूंढना है जिसे इस स्किल की जरूरत है अब ऐसे लोग कहां मिलेंगे दो तरीके हैं जहां मैक्सिमम पॉसिबिलिटी है Linkedin यहाँ आपको कई सारे बिसनेस या  indiusuals मिल जायेंगे जो आपकी सर्विसेज में इंटरेस्टेड हैं आपको अपनी एक बहुत अच्छी सी प्रोफाइल बनानी है जो मेनली आपके काम को दिखाती हो यहां ऐसा शो होना चाहिए जैसे आप उस पर्टिकुलर स्किल में एकदम एक्सपर्ट हो जिससे आप chat gpt जैसे एआई टूल्स की मदद से आराम से बना सकते हो

How To Earn Money As A Student

अब आपको Linkedin पे ऐसे लोगो को अप्रोअच करना है जो आपके potential client हो सकते हैं उन्हें एक अच्छा सा ऑफर देना है और उनसे एक अच्छा रिलेशनशिप बनानी है , दूसरा हैं Cold E-mailing आपको ऐसा लगा होगा की आज के टाइम पे कौन अपना ईमेल चेक करता है आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में 4.28 Billion active email users हैं और 99% ईमेल यूजर्स हर दिन अपना ईमेल चेक करते हैं

यस 99 पर आपको अपने पोटेंशियल क्लाइंट्स का ईमेल एड्रेस ढूंढना है जो कि आसानी से उनकी किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पे मिल सकता है और उन्हें एक डिटेल ईमेल भेजना है शॉर्ट और सिंपल लैंग्वेज में कि आप कौन हो क्या करते हो और आपकी सर्विस से उन्हें कैसे फायदा हो सकता है यह ईमेल लिखने के लिए भी आप चैट जीपीटी का यूज कर सकते हो और एक बार जब आपको क्लाइंट मिल जाए तो आप खुद तो वो काम कर नहीं सकते अब आपको हायर करना है एक फ्रीलांसर इसके लिए आपको पता है कहां जाना है जहां बाकी सभी लोग आपको फ्री लांसिंग करने को कह रहे हैं

इन जगह से आपको एक freelancer हायर करना है और अपने क्लाइंट का काम करवाना है आपको काम को डेलेवर करने का समय वही रखना है जो आपके लिए सूटेबल है और जब आपको 1s  पर्सन से पेमेंट मिल जाए तो आपको सेकंड पर्सन को वो अमाउंट पे करना है जिसमें आपसे उसकी बात डन हुई थी और आपको बीच में आपका कट यानी अपना प्राइस अपने पास रख लेना है रोज दिन के सिर्फ तीन-चार घंटे देके अगर आपको एक दो प्रोजेक्ट्स भी मिल जाते हैं तो धीरे-धीरे अपने क्लाइंट्स और अपने फ्रीलांसर की टीम को एक्सपेंड करके यानी बड़ा करके आप काफी पैसा अर्न कर सकते हो

2 Researcher

आजकल आपने कितने क्रिएटर्स को देखा है सब इन डेप्थ डिटेल कंटेंट ला रहे हैं हिस्ट्री के बारे में फाइनेंस के जिओ पॉलिटिक्स केस स्टडीज इन वीडियोस का मेन मसाला होता है इनकी डीप रिसर्च जैसे फैक्ट्स एंड डेटा जिसे सुनकर आप हैरान रह जाते हो वेल ऐसा डाटा ढूंढ के निकालना भी एक स्किल है अगर आप इंटरनेट से कुछ भी ढूंढ सकते हो तो आप इंटरेस्टिंग डेटा और फैक्ट्स निकालकर किसी क्रिएटर को उसका बेस्ट कंटेंट बनाने में हेल्प कर सकते हो

तो वो क्रिएटर आपको खुशी से पैसा देने के लिए राजी हो जाएगा इसे इंप्लीमेंट करने के लिए आपको बस करना यह है कि अपने किसी फेवरेट Youber को एक हाई व्यू पोटेंशियल वाला वीडियो आईडिया पिच करो विद ऑल द रिसर्चस एंड फैक्ट्स अगर उसने वो वीडियो बनाया और वो चल गया तो वो खुशी-खुशी आपको हायर कर लेगा आपको बस रिसर्च करके डाटा और फैक्ट्स इकट्ठे करके उसे देने हैं सिर्फ google or youtube की मदद से 

3 Social Media Consultant

दोस्तों हमारी मान तो आज के टाइम में जो भी पर्सन सोशल मीडिया के एल्गोरिदम और सोशल मीडिया कैसे वर्क करता है यह सीख गया वो काफी पैसा कमाता है क्योंकि आप चाहो या ना चाहो पर आप भी क्रिएटर इकोनॉमी का पार्ट बन चुके हो जहां 200 मिलियन कंटेंट क्रिएटर्स हैं और लेटेस्ट डाटा के अकॉर्डिंग इस इनफ्लुएंसर मार्केट की वैल्यू 21.1 बिलियन डॉलर्स है हर एक सेकंड में आठ नए सोशल मीडिया अकाउंट बनते हैं

हर एक बिजनेस हर एक प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएट कर रहा है अपना पर्सनल ब्रांड बनाने के लिए अब इसमें आप पैसा कैसे कमा सकते हो सोशल मीडिया मैनेजमेंट यहां आपको किसी ब्रांड या पर्सनालिटी के ब्रांड के सोशल मीडिया पेज को रन करना है रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना है कैप्शंस स्टोरीज पोस्ट्स इन सबका ख्याल रखना है उस अकाउंट को मैक्सिमम से मैक्सिमम लोगों तक लेके जाना है जितनी ऑडियंस बढ़ेगी उतनी इनकम भी बढ़ेगी अब कोई क्यों आपको अपना सोशल मीडिया अकाउंट देगा आप तो एकदम नए हो आपको तो कुछ नहीं आता

राइट वेल आपको बस इतना करना है जिसके पास सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है कोई बिजनेस या कोई पर्सनालिटी जो आपको लगता है कि उनके सोशल मीडिया जवाइन करने से उनकी इनकम बढ़ सकती है आपको उन्हें बोलना है कि मैं आपका सोशल मीडिया पेज बना के आपकी रीच बढ़ाऊ पर यह आपको यूं ही नहीं बोल देना है बल्कि पहले सीखना भी है आपको youtube पर ही सोशल मीडिया मार्केटिंग के फ्री कोर्सेस मिल जाएंगे जिन्हें आप एक या दो दिन में कंप्लीट कर सकते हैं आपको ऐसे ब्रांड्स और पेजेस को ढूंढना है जिनमें आपको पोटेंशियल लगता है आपको उन्हें ऐसा ऑफर देना है जिसमें उन्हें उनका ज्यादा बेनिफिट लगे और

सिर्फ टेक्स्ट मैसेज या मेल से काम नहीं होगा आपको कुछ क्रिएट करके उन्हें उसी टेक्स्ट या मेल में ये शो भी करना है कि कैसे आप बेनिफिशियल हो सकते हो उनके लिए कितने ब्रांड्स और कंपनीज हैं जो ऑफलाइन तो बहुत अच्छा कर रही हैं लेकिन ऑनलाइन उतना अच्छा नहीं कर रही क्योंकि उन्हें नॉलेज नहीं है कि सोशल मीडिया काम कैसे करता है और आपको इसी में उनकी हेल्प करनी है

4. Specialized Niche Writer 

ये सबसे आसान है राइटिंग के लिए आपको कुछ नहीं चाहिए आप आपके थॉट्स और आपका मोबाइल फोन और आपको करनी है स्पेशलाइज्ड राइटिंग कॉपीराइटिंग नहीं कंटेंट राइटिंग नहीं स्पेशलाइज्ड निश राइटिंग उसके बारे में बात करो जिसकी आपको नॉलेज है कोई ऐसी हॉबी कोई ऐसा टॉपिक जिसके बारे में आपको इतनी नॉलेज है कि आप घंटों घंटों बात कर सकते हो और इंटरनेट इतना ज्यादा बड़ा हो चुका है कि लोगों को हर तरह के लोग चाहिए लोगों को बच्चों की कहानियां लिखने से लेकर सेल्फ इंप्रूवमेंट राइटर से लेके मीम्स तक चाहिए

आपको टैग के बारे में नॉलेज है टैग के बारे में लिखो आपको फिटनेस में इंटरेस्ट रेस्ट है बताओ लोगों को कि आपने क्या सीखा अपने एक्सपीरियंस से आपको मूवीज पसंद है मूवीज के बारे में लिखो आपको फाइनेंस के कांसेप्ट बहुत अच्छे आते हैं तो फाइनेंस के ऊपर लिखो और फाइनेंस निश में आपको अच्छा खासा पे भी मिलता है

बट इससे पैसे आएंगे कैसे बहुत सिंपल है उस क्रिएटर को मैसेज करो जिससे आप अपनी स्पेशलाइज्ड निश का कंटेंट कंज्यूम करते हो आपको ये नहीं बोलना सीधे कि मेरे को काम दे दो आपको एक सैंपल स्क्रिप्ट या आर्टिकल राइट करना है उसमें अपनी सारी नॉलेज शोकेस करो वो मजबूर हो जाएगा आपको हायर करने के लिए आप ये भी बोल सकते हो उसे कि आप फर्स्ट स्क्रिप्ट या प्रोजेक्ट का मुझे पैसा तभी पे करना

अगर आपको मेरी राइटिंग अच्छी लगे अगर आपको अच्छी नहीं लगे तो मैं आपसे चार्ज नहीं करूंगा ऐसा करके आप बाकियों से अलग उसे उसके फायदे का कुछ ऑफर कर रहे होते हो और अगर उसको आपका काम पसंद आया तो फिर लॉन्ग टर्म में तो आप उससे काफी कमाओगे ही। 

5. Occasional Jobs

ये वाला काम फोन से नहीं होगा इसके लिए आपको एक्चुअली में बाहर जाके मेहनत करनी होगी जो कि अपने आप में ही एक एक्सपीरियंस है और इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है ऑकेजनल जॉब्स वो जॉब्स होती हैं जो कि किसी एक इवेंट पे आती हैं जैसे कोई मैरिज या फेस्टिवल या कोई शो या एग्जिबिशन या कोई कैंपेन यहां आपको लो पेइंग लेवल से लेके हाई पेइंग लेवल तक के काम मिल सकते हैं और सबसे खास बात ये है कि ये जॉब सिर्फ एक दो दिन या मैक्सिमम एक दो हफ्ते के लिए होती है

जहां आप अपनी साइड इनकम बना सकते हो आपको बस अपना फर्स्ट ऐसा कोई इवेंट ढूंढना है जहां आपको डेली वेज के अकॉर्डिंग वर्क मिल जाए फिर वहां पर आप ही की तरह बाकी के मिलने वाले सभी लोगों से आपको कांटेक्ट बिल्ड करना है और कहना है कि आपको भी वो ऐसे इवेंट्स और बताएं फ्यूचर में इसमें मेन काम है कि आप आपको अपना नेटवर्क और कांटेक्ट बिल्ड करने हैं और यह ऐसी जॉब है जहां आपको बड़े-बड़े आर्टिस्ट्स सेल एप्स और फेमस लोगों से मिलने का मौका भी मिलता है अच्छा खाने को और नई और महंगी जगहों पे जाने को भी। 

6 Selling Stuff 

अगर इस लिस्ट में कोई एक स्किल है जो लाइफ लॉन्ग आपकी हेल्प करेगी वो यही है सेलिंग अगर आपने बेचने की कला को सीख ली तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ भी फैंसी नहीं करना जस्ट देखो मार्केट में कौन सा प्रोडक्ट चलता है सस्ते में खरीदो और महंगे में बेचो यानी सिंपली समझा जाए तो 100 का खरीदो और आगे 200 का बेचो

How To Earn Money As A Student

इनफ्लुएंसर एंड क्रिएटर Raj Shamami भी बताते हैं उन्होंने अपने अर्ली डेज में amazon पे झाड़ू लगाने वाली मशीन बेचीं थी जिससे उन्होंने 10 लाख कमाए, Warren Buffet ने अपने करियर की शुरुआत करी थी बचपन में कोका कोला की खाली कैन सेल करके हेल्दी मनी मेकिंग माइंडसेट डेवलप करने के लिए सेलिंग सबसे इंपॉर्टेंट स्किल है। 

7. Virtual Assistant

ये एक डिजिटल टर्म है इससे पहले लोगों के सिर्फ असिस्टेंट हुआ करते थे जो उनका हर छोटा-मोटा काम कर देते थे जिससे कि उनका टाइम बच जाए और वो ज्यादा प्रोडक्टिव रह पाए बट अब हर इंसान तो एक प्रॉपर असिस्टेंट हायर कर नहीं सकता जो डेली उनके ऑफिस आए और उनके काम में हेल्प करे इसलिए वर्चुअल असिस्टेंट मार्केट में आए जिससे हुआ ये कि एक यूएसए में बैठा आदमी अर्ली वेज देने के बजाय डॉलर कॉस्ट एवरेज का फायदा उठा के

इंडिया से एक वर्चुअल असिस्टेंट हायर कर सकता है अगर आप fiverr  या अपवर्क में जाओ तो आपको ढेरों वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब मिल जाएगी और इसके लिए आपको एकदम बेसिक स्किल्स चाहिए जैसे प्रोडक्ट लिस्टिंग, कोल्ड कॉलिंग, प्रेजेंटेशंस, कॉपी पेस्ट, एडमिन सपोर्ट चैट सपोर्ट एट्स। 

8 Teaching What You Know 

एक चीज जो हमेशा से चलती आ रही है और हमेशा चलती रहेगी वह है टीचिंग आपके पास भी कोई ना कोई तो ऐसी चीज होगी जो आपको अच्छे से आती है अगर आप एक स्टूडेंट हो तो हो सकता है कि आप मैथ्स में अच्छे हो तो आप अपने से छोटी क्लास वालों को मैथ्स पढ़ा सकते हो अगर आपको गिटार बजाना आता है

तो आप किसी को गिटार सिखा के पैसा कमा सकते हो पॉसिबिलिटीज एंडलेस हैं आपको बस अपनी एक्सपर्टीज पता होनी चाहिए जिसे और लोगों को सिखा के आप अर्न कर सकते हो आपको स्टार्टिंग में हर काम कम ही मिलने वाला है आप जितना ज्यादा टाइम दोगे और जितना ज्यादा काम को बढ़ाना सीखोग आप उतना ज्यादा कमा पाओगे

9 Amazon KDP 

यानी amazon kindle direct publishing, amazon  KDP ka use का use करके आप अपनी spacialized writing से अपनी खुद की E-Book launch kar सकते हो, और इसके लिए आपको कोई पैसा भी नहीं देना होगा  अमेज़न आपकी हर बुक सेल पे 35to 70 % Royalty charge करेगा और बाकि सारा पैसा आपको दे दिया जायेगा और ऐसा जरुरी नही है की आप बहु बड़ी बुक लिखो आप सिंपल और शोर्ट कुछ पेजेज की बुक लिख सके हो जिसे आपको प्रिंट नहीं करवाना बस pdf फॉर्म में amazon pe upload कर देना है  हो सके तो आपको यूएस और यूके के कस्टमर्स को यह बुक सेल करने का ट्राई करना है और चाहो तो आप खुद नहीं तो किसी और से ऑनलाइन बुक लिखवा कर भी सेल कर सकते हो इसमें बस एक बार का काम है और लाइफ टाइम रेगुलर इनकम आती रहेगी

10 Influencer Marketing

इनफ्लुएंसर मार्केटिंग आज के टाइम और इवन फ्यूचर में भी काफी बूम करने वाले प्रोफेशन में से एक है क्योंकि आप क्रिएटर्स को स्पनर से मिलाने का काम करते हो आपको एक इनफ्लुएंसर को टारगेट करना है अब स्टार्टिंग में आप डायरेक्ट ध्रुव राठी या मिस्टर बीस्ट के पास तो नहीं नहीं जा सकते आपको ढूंढना है एक ऐसा क्रिएटर जिसके 10 – 20K फॉलोअर्स हैं या 1 लाख से 2 लाख फॉलोअर्स

और देखो कि वो किस निश में कंटेंट बनाता है जैसे अगर किसी का पैड डॉग का पेज है तो आप उन ब्रांड से कांटेक्ट करो जो कि पैड से रिलेटेड हैं और उन्हें कोलैबोरेशन ऑफर करो कि अगर आप इस पेज के साथ एक रील बनाओगे तो आपकी बिजनेस रीच इतनी जा सकती है और एक स्पंस परशिप डील फाइनल करो अब उस क्रिएटर को फ्री में पैसे मिल रहे हैं उसने कुछ नहीं करा तो बदले में उसकी फीस का एक प्राइस कट आप खुद रख लो इसे कहते हैं Make a Rich Man Richer and Take Your Cut  इसमें रियली काफी पैसा है आज के टाइम में

   ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल How To Earn Money As A Student पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!