Rules Of Money In Hindi

Rules Of Money In Hindi

अधिकतर लोगों को लगता है कि फाइनेंशली सक्सेसफुल बनने के लिए केवल यह चीजें मैटर करते हैं कि आपके पास कितना ज्यादा पैसा बचता है जबकि यह सच नहीं है यह तो सिर्फ शुरुआत है। चाहे आप कम कमाओ या ज्यादा अगर आपको पैसों के जरूरी रूल्स नहीं पता तो आप अपनी लाइफ में कभी भी फाइनेंशली सक्सेसफुल और अमीर नहीं बन सकते लेकिन अगर आप यह 10 money rules सीख जाते हो और समझ जाते हो कि पैसा कैसे काम करता है तो आप अपनी wealth बढ़ाने के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी एक बेहतर लाइफस्टाइल दे पाओगे खुद के और उनके ड्रीम्स को जरूर पूरा कर पाओगे। Golden Rules Of Money

 

 हम चाहते हैं कि आप इन सभी रूल्स को एक पेपर पर नोट करके अपने पास रख लो क्योंकि यह आर्टिकल वन ऑफ द बेस्ट इन्वेस्टमेंट होने वाला है जो आप हम पर कर रहे हो आप लकी हो जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हो क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका मनी को लेकर विचार ग्रामेटिकली चेंज हो जायेगा और मुझे उम्मीद है कि आप एक रिच पर्सन की तरह सोचने लगोगे तो आइए जानते हैं 10 मनीरूल। 

1 You Need To Earn More Not Spend Less-आपको अधिक कमाने की आवश्यकता है कम खर्च करने की नहीं

आपको ज्यादा कमाने की जरूरत है ना कि कम खर्च करने की, जब भी बात फाइनेंशली सक्सेसफुल या एसटेबल बनने की आती है तो सबसे पहले वाही पुरानी एडवाइस सुनने को मिलती है कि यार अब से पैसे थोड़ा कम खर्च करना शुरू कर दे बिल्कुल कंजूस हो जाओ और यहाँ तक की जब हमारे पास कम पैसा होता है तो हम तुरंत कटौती और कंजूसी करना शुरू कर देते हैं और यह सोचते हैं कि कैसे हम छोटी छोटी चीजों में भी जितना हो सके उतना पैसा बचा सके अब ऐसा करने से कुछ लोग लाइफटाइम कंजूस बन कर रह जाते हैं। यह कुछ लोग निराश होकर अपनी पुरानी आदतों में आ जाते हैं और अपने daily खर्चो के लिए दूसरों से उधार मांगने लगते हैं

हाँ हम जितना Afford कर सकते हैं हमें कभी भी उससे ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए लेकिन कई बार तो हम लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं होता कि हम जो चीजें हमारे लिए जरूरी है वह भी खरीद सके तो क्या ऐसी सिचुएशन में पैसा कम खर्च करना काम करेगा क्या यह सही तरीका होगा, नहीं यहां आपको अपने खर्चे को कम करने कि नहीं बल्कि अपनी कमाई को बढ़ाने की जरूरत है आपको अपनी ख्वाहिशों को छोटा करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको अपने Efforts प्रयास बढ़ाने की जरूरत है जब आप कमी मानसिकता scarcity mindset की जगह abundance mentality की तरह सोचने लगते हो तब आपका ध्यान सिर्फ अपना पैसा बचाने में नहीं होता बल्कि आपका ध्यान पैसा बढ़ाने और पैसा बनाने  में है। 

2 Use Some Type Of Monthly Income Planing Rule-कुछ प्रकार के मासिक आय योजना नियम का प्रयोग करें

किसी भी तरह का कोई एक मंथली इनकम planing rule का इस्तेमाल करो। U.S की seneter एलिजाबेथ वारेन सिर्फ एक एवरेज पॉलिटिशियन नहीं क्यूंकि जब बात money रिलेटेड मैटर्स की आती है तो वो काफी financially literate और वाइज person की तरह डिसीजन लेती है Elizabeth Warren, consumer protection, Economic Opportunity और social safety net में अपना अधिकतर टाइम और फोकस spend करती हैं तो अगर कोई  Financially बेहतर होने के लिए उनसे एडवाइस मांगता  है तो एलिजाबेथ एक एडवाइज देती है कि आपको अपनी इनकम तीन भागों में बाँट देना चाहिए।

50 -30- 20 Rule -पहला 50% आपकी जरूरतों के लिए होना चाहिए,  30% आपके WANTS से लिए और 20% आपको इन्वेस्ट करना चाहिए और दोस्तों यह फाइनेंसियल वर्ल्ड में one of  the best एडवाइस है। कई सक्सेसफुल लोग ईस रूल को फॉलो भी करते हैं तो अगर आपको अभी कोई मंथली इनकम प्लानिंग और बजटिंग रूल नहीं पता है तो आप इसको फॉलो कर सकते हैं। 

3 Don’t Spend Money You Don’t Have-आपके पास जो पैसा नहीं है उसे खर्च न करें

जो पैसा आपके पास नहीं है उसे खर्च नहीं करना चाहिए, यह मूवी का डायलॉग है, हम वो चीजें खरीदते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती उन पैसों से जो हमारे पास नहीं होते, सिर्फ उन लोगों को इंप्रेस करने के लिए जिन्हें हम पसंद तक नहीं करते और यह एक कड़वा सच है, क्योंकि कुछ लोग उन चीजों के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं उधार लेते हैं अपना मेहनत से बचा हुआ पैसा वेस्ट कर देते हैं जिनकी उन्हें असल में कुछ कोई जरूरत नहीं होती। वो उस पैसे को खर्च करते हैं जो उनके पास होता ही नहीं आपको सिर्फ कुछ देर के लिए लोगों को इंप्रेस करने के लिए Loan या उधार लेकर न्यू फोन, शूज , क्लॉथ, watch आदि कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं बल्कि आपको तब तक वेट करना चाहिए जब तक आप उसे खुद अपने पैसो से बेजिझक होकर खरीद सको, यानी कि जितने की वो चीज है उसका दुगना पैसा  आपके बैंक अकाउंट में होना चाहिए तभी उसे खरीदना एक बेहतर डिसीजन होगा वास्तव में  कुछ Bank चाहते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड या EMI से आप उनका फायदा करवाओ तो आपको कभी भी वह पैसा खर्च नहीं करना चाहिए जो अभी आपके पास है ही नहीं। 

4  No One Gets Rich Just By Saving Money – केवल पैसे बचाने से कोई भी अमीर नहीं बना

सिर्फ सेविंग करने से कोई भी अमीर नहीं बनता okay now lets be honest अमीर बनने के सफर में पैसा सेव करना और savings की आदत सबसे पहला स्टेप होती है लेकिन सिर्फ पैसा save कर करके कोई भी अमीर नहीं बना है लेकिन हां save किया गया पैसा दो ही कारणों में आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है सबसे पहला कारण तो यह है कि आपकी सेविंग एक सेफ्टी नेट की तरह काम करती हैं यानी अगर कभी दुर्भाग्य से आपकी रेगुलर इनकम बंद हो जाती है तो आपके बैंक में आपके मंथली एक्सपेंस यानी 3 से 6 महीने का पैसा कम से कम होना चाहिए ताकि आपको मंथली और डेली एक्सपेंसेस के लिए स्ट्रगल ना करना पड़े। 

दूसरा कारण यह है कि Cash लिक्विडिटी की वजह से आपके पास न्यू अपॉर्चुनिटी, नेगोशिएशंस और deals में हमेशा फ्रीडम रहती है लेकिन हमारा सही समय पर यह समझना भी जरूरी है कि हमारा लोंग टर्म फाइनेंसियल गोल सिर्फ यह दो रीजेंसी नहीं है बल्कि हमारा goal इससे कई गुना बड़ा है जहां हम शेविंग कर कर ही लाइफ में जल्दी  रिच नहीं बन सकते। 

5 Buy Things From your Assets अपनी संपत्ति से चीजें खरीदें

 Imp. point –  wealth building Lession  वास्तव में rich लोग चीजें खरीदने के लिए काम नहीं करते बल्कि वो काम करते हैं ताकि वह और मनी मशीन बना सकें पता है क्यों, क्योंकि अगर आप कुछ पैसा कमाते हो और उसे चीजों में खर्च कर देते हो तो वह पैसा फिर आपके पास नहीं रहेगा लेकिन अगर आप एक मनी मेकिंग मशीन खरीद लेते हो उस से आने वाले पैसों से आप जो चाहो वह खरीद सकते हो यह बहुत ही सिंपल और पावरफुल कांसेप्ट है इससे आपको अपनी लाइफ में अप्लाई करना चाहिए। 

लेकिन अब यह मनी मेकिंग मशीन है क्या? मनी मेकिंग मशीन से हमारा मतलब है ऐसे Assets यानी आपको अपने मेहनत के पैसों से सिर्फ assets खरीदने चाहिए ना कि लायबिलिटीज और फिर उन asset से मिलने वाले पैसों से आप अपने शौक पूरे कर सकते हो असेट्स वह होते हैं जो आपकी जेब में पैसा डालते हैं वही लायबिलिटीज वो चीजे होती है जो आपकी जेब से पैसा निकालती हैं तो रिच लोग लोगों में सिर्फ इतना डिफरेंस होता है कि वह अपनी मेहनत की कमाई से अपने शोक, मौज मस्ती वाली चीजें नहीं खरीदते बल्कि वह अपने असेट से आने वाले प्रॉफिट या Income से   से अपने शौक पूरे करते हैं। 

6 Invest Time Before You Invest Money-पैसा निवेश करने से पहले समय निवेश करें

पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अपना टाइम इन्वेस्ट करो कहीं भी अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले क्या आप कभी यह सोचते हो कि जो आपका मोस्ट वैल्युएबल असेट्स है आपका टाइम आप उसे कैसे और कहां इन्वेस्ट करते हो क्यूंकि टाइम इज मोर इंपॉर्टेंट देन मनी, अब यह बात काफी लोग जानते हैं लेकिन समझ नहीं पाते खैर शुरुआत में तो हर किसी के पास इन्वेस्ट करने के लिए खूब सारा पैसा नहीं होता लेकिन हां उस वक्त हमारे पास टाइम होता है तब हमें अपना टाइम लर्निंग में प्रैक्टिस में और aply में इन्वेस्ट करना चाहिए बजाय उसे रेस्ट करने के हमें पता है कि आप alreaady स्मार्ट हो तभी तो आप अपना इंपॉर्टेंट टाइम हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने में दे रहे हो लेकिन आपको अपने हिसाब से उस टाइम को वैल्युएबल information go information अप्लाई करने में और एक्शन लेने में मोस्टली इन्वेस्ट करना चाहिए अगर आप रिच नहीं हो तो उसकी वजह आपके पास पैसा होना नहीं बल्कि इसकी मुख्य कारण है आप अपना समय बर्बाद कर रहे हो। 

7 Money Is A Tool Use It Such पैसा एक साधन है इसे ऐसे प्रयोग करें

पैसा आया नहीं मनीरूल है और उसे उसी तरह से यूज करना चाहिए पैसा चीजों को फास्ट बनाता है जैसे की आग के ऊपर फ्यूल आपको कुछ वैल्युएबल create करने के लिए जरूरी नहीं है कि मनी की जरूरत पड़े लेकिन हां यह भी सच है कि मनी उस process को fast बनाने में आपकी हेल्प कर सकती है लेकिन money आपको ऐसे टूल यूज करते समय सावधान रहना होगा क्यूंकि यह एक शेफ के knife की तरह है जिसे यह पता है कि इसे कैसे यूज करना है तो यह एडवांटेज देता है कि आप इससे जो भी करोगे वह Effective और Efficient होगा लेकिन वहीं अगर यह किसी अन्य अनुभव का हीनता वाले  person के हाथ में आ जाए जिससे नहीं पता है कि इसको सही तरह से कैसे यूज करना है तो हो सकता है कि वह चीजें ठीक कर पाए लेकिन इससे वह काफी नुकसान भी कर सकता है तो तुम मनी को एक tool की तरह यूज करो इसका उद्देश्य बस आपकी लाइफ को more efficient, effective, productive, easy और fast  बनाना होना चाहिए आपको उसे अपने एडवांटेज की तरह यूज करना चाहिए बजाएं उसे वेस्ट करने के ।

8 Invest Most Of Your Income-अपनी अधिकांश आय का निवेश करें

 आपको अपनी income का अधिकतर हिस्सा इन्वेस्ट करना चाहिए, मानो या ना मानो अगर आप जल्दी रिच बनना चाहते हैं तो वो आप अपनी income का अधिकतर हिस्सा खर्च करके नहीं बल्कि मोस्टली हिस्सा इन्वेस्ट करके बनोगे। कुछ लोग लाइफ में फाइनेंसियल फ्रीडम बहुत जल्दी इसलिए अचीव कर पाते हैं क्योंकि तभी भी एक poor  की तरह लाइफ़स्टाइल जी रहे होते हैं जब उन्हें और ज्यादा देर गरीब बने रहना रहने की जरूरत नहीं होती तो अगर आपकी इतनी इनकम है जहां आप आगे चलकरआप अपने इनकम का 50 से 80% इन्वेस्ट कर सको तो जरूर करना क्योंकि यही आपको अच्छा एडवांटेज देगा और यही आपको आगे चलकर आपकी लाइफ में आने से फ्रीडम दिलवाएगा और आपको rich बनाएगा । 

9 The More Valuable You Become The More You Earn जितना अधिक आप कमाते हैं उतना अधिक मूल्यवान बन जाते हैं

आप जितना ज्यादा वैल्युएबल बनते हो आप उतना ही ज्यादा कमाते हो, अगर आप अभी अपनी करंट इनकम से खुश नहीं हो तो इसका solution बहुत ही सिंपल है ऐसी चीजें करना शरू करो जो उससे ज्यादा वैल्युएबल हो जो आप अभी कर रहे हो अगर आप कुछ ऐसा करते हो जहाँ आप market  में किसी तरह की कोई वैली प्रोवाइड करते हो तो मार्केट आपको आपकी value contribution के हिसाब से उतना ही पे भी करेगी आप इसे दो आसान तरीके से कर सकते हो पहला है जो आप ऑलरेडी कर रहे हो उससे वह ज्यादा करो उससे ज्यादा मेहनत करो। 

2 आप किसी नई skills को सीखो जो आपको कुछ और ज्यादा valuable चीज करने की फ्रीडम और योग्यता दे । Warrent Buffet भी कहते हैं कि The more you learn the more you will earn. जितना ज्यादा आप  सीखोगे उतना ही ज्यादा आप कमाओगे। इसीलिए सिर्फ पैसो के पीछे मत भागो क्योंकि वो तो 99% लोग ऑलरेडी daily  कर ही रहे हैं। बल्कि आप मनी मैग्नेट बनो ताकि आपको पैसो के पीछे ना भाग ना पड़े बल्कि पैसा आपसे अट्रैक्ट होकर आप के पास चला आए। 

10 Money Will Solve Most Of Your Money Problems -धन आपकी अधिकांश धन संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा  

मनी आपकी मोस्टली मनी रिलेटेड प्रॉब्लम सॉल्व करेगा फॉर some रीजन अधिकतर लोग एक्सपेक्ट करते हैं कि मनी उनकी लाइफ से जुड़ी हर एक प्रॉब्लम को सॉल्व करें लेकिन हां यह भी सच है कि पैसा हमारी अधिकतर मोस्टली प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है लेकिन हर एक और सारी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं कर सकता पैसा एक यूनिवर्सल चाबी की तरह है जो कई सारे locks को खोल सकता है जैसा कि आपके पास घर नहीं है तो मनी इस समस्या को सॉल्व कर सकता है अगर आप हायर एजुकेशन या स्टार्ट अप करना चाहते हो पैसा आप की बहुत मदद कर सकता है क्योंकि यह सभी money रिलेटेड प्रॉब्लम्स हैं लेकिन यह सोचना कि money आपकी लाइफ की सारी प्रॉब्लम को खत्म कर देगा यह एक बेवकूफी होगी हम समझ सकते हैं जब हम ग़रीब होते हैं तो हमें मनी रिलेटेड प्रॉब्लम्स ही दिखाई देती हैं लेकिन जब आप आगे चलकर पैसे वाले बन जाते हो तब जाकर आपको अहसास होता है कि लाइफ में और भी बहुत कई तरह की समस्याएं हैं जिसे आप पैसों से सॉल्व नहीं कर सकते और यह बात सिर्फ Truly Wise लोगों को पता होती है तो पैसा बहुत ही अच्छी चीज है यह आपकी लाइफ की 80% तो 90% प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकता है लेकिन कुछ प्रॉब्लम्स होंगी जो आपको खुद सॉल्व करनी होंगी और आपको यह बात ध्यान में रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि आप यह लाइफ टाइम इसी बेसिस पर ही सही एक्शन और डिसीजन ले पाओगे। 

                                                           ———–*******———–

दोस्तों! यह लेख Secret To Getting Rich अमीर बनने का सीक्रेट! आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read-

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!