How to Talk to People In Hindi | अजनबियों से बातचीत के तरीके

How to Talk to People In Hindi इमेजिन करो कि आप एक बहुत बड़ी पार्टी में गए हो जिसमें बहुत सारे अलग-अलग क्लास के लोग आए हैं सब लोग एक दूसरे से बातें कर रहे हैं अच्छा वक्त गुजार रहे हैं और पार्टी के एटमॉस्फियर को एंजॉय कर रहे हैं आप भी एटमॉस्फियर को एंजॉय करना चाहते हो नए लोगों से घुलना मिलना चाहते हो, आपको जो रेड कलर के ड्रेस में लड़की पसंद आई है उसे आप अप्रोच करना चाहते हो लेकिन आपकी ये शाइनीस आपका सारा मूड और गेम खराब कर देती है। 

How to Talk to People In Hindi

क्योंकि आपको लोगों से बात करने में शर्म आती है लड़की के सामने जाते ही सारा कॉन्फिडेंस नीचे गिर जाता है और बात करते वक्त आप हकलाने लगते हो इनफैक्ट बात करना तो दूर की बात आप वो लड़की के पास जाने से पहले ही अपने आप को जज करने लगते हो कि यार मैं अच्छा भी लग रहा हूं या नहीं यार मेरे बाल ठीक है भी कि नहीं यार मेरे मुंह से स्मेल तो नहीं आ रही और ना जाने क्या-क्या थॉट्स आपके दिमाग में बिजली की तेजी से घूमने लगते हैं। 

अगर आपके साथ सच में ऐसा होता है तो मैं आपको बता दूं कि आप अकेले नहीं हो टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में 50% से भी ज्यादा लोग इंट्रोवर्ट और शाय हैं जिसका सिंपल सा मतलब है करीब 70 करोड़ लोग को दूसरे लोगों से बात करने में दिक्कत आती है लेकिन सच कहूं तो ये कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि हाउ टू टॉक टू एनी वन बुक के ऑथर लील लॉडिस ने अपनी बुक में कुछ सिंपल टिप्स और ट्रिक्स सिखाई है,

जो अगर आप ध्यान से सुनके अपनी लाइफ में इंप्लीमेंट करने की कोशिश करते हो तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर आके लोगों से बड़ी आसानी से बात कर पाओगे अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि  लोगों से बात करना या उन्हें अप्रोच करना इतना जरूरी क्यों है यह जरूरी इसलिए है क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है समझो द आर्ट ऑफ कम्युनिकेशन इज द लैंग्वेज ऑफ लीडरशिप जिसका सिंपल सा मतलब है कि अगर आपको एक ऐसा इंसान बनना है। 

जो सबको इन्फ्लुएंस कर सके जिसकी बात हर एक इंसान माने तो आपको एक अच्छा लीडर बनना पड़ेगा और एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपको कम्युनिकेशन सीखना पड़ेगी और ज्यादा मुश्किल नहीं है  तो हर एक इंसान कुछ भी कर सकता है तो कॉन्फिडेंट बनने के लिए तैयार हो तो। 

How to Talk to Anyone by Leil Lowndesदूसरों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने के लिए बातें बनाना कैसे सीखें

1 Magic of Shade Smile

इमेजिन करो कि आप एक बहुत लंबी फ्लाइट में बैठे हो जहां पर आप सीट के बीचोबीच में बैठे हो लेफ्ट हैंड साइड पर एक रैंडम अंकल बैठे हैं और राइट हैंड साइड में एक मां अपने बच्चे को लेकर बैठी है आप ये सोच ही रहे होते हो कि भाई ये कहां फंस गया मैं लेफ्ट में खड़ूस अंकल हैं राइड पे ये बच्चा रो रहा है और अब बादल भी नहीं दिखेंगे, उतनी देर में अंकल आपको देख के स्माइल करते हैं और कहते हैं भले ही यह बच्चा तीन घंटे से रोते हुए हमें परेशान कर रहा है पर दिखने में काफी क्यूट है। 

जिसके बाद आप भी अंकल को देख के स्माइल करते हो और कहते हो हां अंकल बात तो सही है अब यहां पर एक सिंगल इनिशिएटिव और स्माइल ने आपको दोनों स्ट्रेंजर्स को एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल कर दिया इमेजिन करिए अगर यही सेम चीज आप किसी क्लाइंट या किसी डेट के साथ करोगे तो उसे कितना कंफर्टेबल फील होगा। 

तो इसलिए अगर आपको किसी से बात करनी है या किसी को अप्रोच करना है तो सबसे पहले सामने वाले को देखकर स्माइल करो एक अच्छा कम्प्लीनोस करो कि कैसे लोगों से बात करना आपके लिए मक्खन जैसा हो जाता है क्योंकि लीन लॉडिस अपनी बुक में लिखती हैं कि एक स्माइल सामने वालों को कंफर्टेबल महसूस करवाती है तो अगर आप एक अनकंफर्ट बल सिचुएशन में भी फंस जाते हो तो एक स्माइल दो और सिचुएशन को कंफर्टेबल कर दो आसान है

दोस्तों बस राइट टाइम पर एक्ट करने की जरूरत है और फेक स्माइल बिल्कुल मत करना ड्यूशने स्माइल करना है। 

2 The Art of Mirroring

आई एम श्यर आप सभी के साथ कभी ना कभी यह हुआ होगा कि जब आप एक कैफे में जाते हो तो वहां पे आपको एक इंस्टेंट कनेक्शन फील होता है नहीं मैं वाईफाई कनेक्शन की बात नहीं कर रहा हूं रियल लाइफ कनेक्शन की बात कर रहा हूं जैसे आपने किसी को देख लिया और आपको तुरंत अंदर से लगता है कि यार यह बंदी कुछ अलग लग रही है पता नहीं इसमें क्या है पर मैं इसकी तरफ खींचा जा रहा हूं मानो कुछ अजीब सी कश्मकश है इसमें,

अब आप एक स्माइल लेके उस बंदी को अप्रोच तो कर लेते हो और उसके टेबल पर भी बैठ जाते हो पर फिर आपको समझ नहीं आता कि आगे मैं ऐसा क्या करूं कि वह बंदी थोड़ी और कंफर्टेबल होकर खुल जाए और थोड़ी पर्सनल बातें करे, जिसका जवाब ज्यादा कॉम्प्लेक्शन नहीं आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ mirroring करनी है और सामने वाले एक्शन  टोनेल को थोड़ा सा मिमिक करना है या एक कॉपी करना है अब मैं यह नहीं कह रहा कि आप एक रॉबर्ट की तरह वो जैसा करे वैसा करो पर स्लोली एंड स्टडीली सामने वाले को मिमिक करो

ताकि उसका सबकॉन्शियस माइंड समझ जाए कि यह बंदा तो मेरे जैसे ही एक्शंस और बातें करता है तो शायद यह मेरे जैसा ही होगा और बस जैसे ही सामने वाले ने ऐसा सोचना शुरू कर दिया मान लो बात बन गई क्योंकि आप ही बताओ ना लोग बॉन्ड कौन सी चीजों पर करते हैं जिन चीजों में समानता होती है फॉर एग्जांपल आपने लड़की से पूछ लिया कि आपका फेवरेट शो कौन सा है जिसके बाद लड़की फ्रेंड्स के कहती है जिसके तुरंत बाद आप जोय का डायलॉग यूज़ करते हो हाउ यू डूइंग ,

और वो अपने सीट से उछल पड़ती है और कहती है कि ओह तुम्हें भी फ्रेंड्स पसंद है तुम्हें भी जोय पसंद है जिसके रिस्पांस में आप कहते हो कि जोय किसे नहीं पसंद है और वह लड़की आपको हल्का-हल्का पसंद करने लगती है क्यों क्योंकि आपने कॉमन ग्राउंड ढूंढकर लड़की के साथ बॉन्ड किया है इसलिए मिररिंग जरूर करिए और यह करने के तीन मेजर तरीके हैं। 

A. सामने वाला जैसे बैठा है आप भी वैसे ही बैठो और उसका पोचर कॉपी करो

B. व जैसी टोन में बोल रहा है आप भी से ही टोन में बोलो अगर वह धीरे बोले तो आप भी धीरे बोलो अगर वह तेज बोले तो आप भी तेज बोलो

C. सामने वाले के फेशियल एक्सप्रेशन मिरर करो अगर सामने वाला इमोशनल और दुखी लग रहा है तो आप भी उसके इमोशंस को फील करने की कोशिश करो और ये सब फेक करने की कोशिश मत करना एक जेनुइन ह्यूमन बीइंग की तरह  इन टिप्स को समझो और अपने इंटेलिजेंस के हिसाब से इनका इस्तेमाल करो। 

3 Power of Remembering Name

आई एम श्यर आपके साथ भी ऐसे अनकंफर्ट बल एक्सपीरियंस होते होंगे जहां पर आप किसी इंसान से मिलते हो बातें करते हो और अच्छा रेपो बना लेते हो पर अगली बार जब आप उसी इंसान से मिलते हो तो उसके नाम को याद करने की कोशिश करते हो और आपको बाकी सब याद आ जाता है जैसे कि एक हफ्ते पहले मंडे को कौन सी टीशर्ट पहनी थी परसों मम्मी ने बैगन का भरता बनाया था आपकी बहन का बर्थडे आ रहा है और ना जाने क्या-क्या

आपको याद आने लगता है पर जब उस इंसान का नाम याद करने की कोशिश करते हो तो पता नहीं आप क्यों गोलमाल के पप्पी भाई के जैसा सब भूल जाते हो वर्क लर्निंग रिसर्च के एक आर्टिकल के मुताबिक 50 से 80 पर लोग चीजों को एक दिन बाद ही भूल जाते हैं लेकिन मेरा और लीन लडीज का एक पर्सनल सजेशन जो आपकी लाइफ को आसान बना देगा यह सजेशन काफी सिंपल है लर्न टू रिमेंबर पीपल्स नेम बिकॉज़ नेम्स आर द स्वीटेस्ट साउंड टू ह्यूमन एयर जिसका सरल सा मतलब है कि हमें दूसरे लोगों के द्वारा अपना नाम सुनना काफी अच्छा लगता है। 

यह बात डेल कानि ने अपनी बुक हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल में बताई है तो भले ही आप 50 से 80 पर चीजें भूल जाओ पर जो बाकी के 20 पर बचे हैं उसमें लोगों का नाम याद रखने की कोशिश करो एक काम आप यह कर सकते हो कि आप जब किसी नए इंसान से मिलो तो आप उसका नाम लिख लो अपनी डायरी में या अपने फोन में कहीं

4 Open Ended Questions

अगर आपके जिम में बंदा आता है जिसने तीन-चार महीनों में काफी अच्छी बॉडी बना ली है और आपको उससे जाकर बात करनी है लेकिन आप उसे अप्रोच या बात करने में नर्वस फील करते हो या आपको लगता है कि अगर मुझे बीच में समझ नहीं आया कि क्या बात करनी है तो चीजें और ऑकवर्ड हो जाएंगी तो डरिए मत लील लडीज कहती हैं कि यू शुड नॉट बी द वन हु ड्राइव्स द कन्वर्सेशन आ लव द अदर पर्सन टू स्पीक मोर जिसका मतलब है

कि अगर आप किसी को अप्रोच करते हो तो आपको कम ही बोलना है और सामने वालों को ज्यादा बोलने देना है जिससे आप दोनों में एक अच्छा रेपो बन जाए और सामने वाले को आप अच्छे लगने लगो क्योंकि एक सच बताऊं हम इंसान हैं और इंसानों को बात करना और एक्सप्रेस करना बहुत अच्छा लगता है एंड यह अभी से नहीं स्टोन एज के टाइम से चला आ रहा है

पहले हम ड्राइंग बना के दीवारों को पेंट करके कम्युनिकेट करते थे अब हम वर्बल वर्ड्स के थ्रू कम्युनिकेट करते हैं तो कमिंग बैक टू द पॉइंट आप उस जिम ब्रो से एक ओपन एंडेड क्वेश्चन पूछो जैसे कि हाय ब्रो मैं आपको पिछले तीन-चार महीनों से नोटिस कर रहा हूं और मुझे आपको कंप्लीमेंट देना है कि आपने तीन-चार महीनों में काफी अच्छी प्रोग्रेस कर ली क्या आप मुझे डिटेल में बता सकते हो कि आपकी ट्रेनिंग रूटीन और डाइट प्लान क्या है जिसके के बाद सबसे पहले सामने वाला खुश होगा क्योंकि आपने उसकी मेहनत की तारीफ की

और उसके बाद आपने एक ओपन एंडेड क्वेश्चन भी पूछा जिसका आंसर करने में उसे सिर्फ हां या ना में नहीं कहना पड़ेगा बल्कि उसे अच्छे से एक्सप्लेन करना होगा कि उसे रिजल्ट्स कैसे आए जिसके बाद वह आपको एक लंबा चौड़ा आंसर देगा और आप दोनों का रैप बन जाएगा और अब आपके लिए उससे बात करना और भी आसान हो जाएगा

5 Building Bridges Through Shared Experience

मेरे दोस्त ने मेरे साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया, अब ज्यादा लोग सुंदर लड़की देखते हैं तो कभी उसे अप्रोच नहीं करते बस दूर से देख के मन ही मन एक कमेंट पास कर देते हैं कि व कितनी सुंदर है और वहां से निकल जाते हैं

अब देखा जाए तो मेरे दोस्त ने भी कभी किसी रैंडम लड़की को अप्रोच नहीं किया था पर उस दिन उसने उस लड़की के हाथ में अशर ग्रोह की बुक देख ली जिसकी समरी चार दिन पहले ही उसने सुनी थी वो बुक देख के मेरा दोस्त रहा नहीं गया और उसने जाकर उस सुंदर सी लड़की से बुक के बारे में बात करना शुरू कर दी और लड़की भी काफी इंटरेस्ट के साथ मेरे दोस्त के साथ बात करने लगी जिसके बाद दोनों ने आधे घंटे तक उस चाय शॉप पर बात की और दोनों में एक अच्छा कनेक्शन बन गया,

अब आगे उन दोनों का क्या हुआ मुझे तो वह पता नहीं है लेकिन यहां पे ध्यान देने वाली बात यह है कि मेरे दोस्त ने कोई सीक्रेट टैक्टिक या कोई स्ट्रेटेजी यूज़ करके उस लड़की को अप्रोच नहीं किया था बल्कि उसके मन में आया कि बुक की बात करनी चाहिए तो उसने जाके कर दी आप इनोसेंस देख रहे हो उसका उसने बिल्कुल सोचा नहीं था कि वो लड़की को इंप्रेस करेगा

बस उसके पास बुक रिलेटेड एक्सपीरियंस था तो उसने बड़े इनोसेंस के साथ जाके उस लड़की से बात कर ली तो अगर आपको लगता है है कि आपका कोई एक्सपीरियंस है जिसे शेयर करके सामने वाले का फायदा होगा तो गो अहेड एंड शेयर दैट एक्सपीरियंस एंड आई प्रॉमिस यू कि आपको कन्वर्सेशन के बीच में कभी भी ऑकवर्ड फील नहीं लगेगा क्योंकि कम्युनिकेशन कोई चालाकी वाला गेम प्ले नहीं है जो मैटर करता है वह है आपकी नियत और आपका इनोसेंस। 

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल How to Talk to People In Hindi पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!