5 Amazing Communication Techniques | इंट्रेस्टिंग बातें कैसे शुरू करें

5 Amazing Communication Techniques दोस्तों आपने ये कई बार सुना होगा की डॉल्फिंस इंसान से ज्यादा स्मार्ट होते हैं यहां तक की उनका ब्रेन भी ह्यूमन ब्रेन के मुकाबला बड़ा होता है तो फिर क्यों आज इंसान इतना ज्यादा आगे चला गया और डॉल्फिन दूसरा एनिमल्स से 5% better भी नहीं है इसके बहुत से रीजंस हो सकते हैं लेकिन उनमें से सबसे इंपॉर्टेंट रीजन है कम्युनिकेशन जब तक इंसानों ने लैंग्वेज नहीं की थी तब तक वो भी जानवरों की तरह ही रहते थे जेनरेशन आफ्टर जेनरेशन हम लोगों में कोई भी इंप्रूवमेंट नहीं होता था

लेकिन जैसे ही हमने दीवारों पर ड्राइंग्स बनाकर अपने थॉट्स को लोगों से शेयर करना स्टार्ट किया हम जेनरेशन after जेनरेशन एडवांस होते गए  और आज हमारे जेनरेशन के 5 साल के बच्चे इन सारी चीजों को आराम से कर लेते हैं इस तरह से वो अकेले नहीं है बल्कि उनके दिमाग में उनसे पहले आए 100 जेनरेशन के लोगों की मेहनत मिस्टेक्स और स्किल्स की नॉलेज है जहां से हमारे बाप दादा ने कम करना बंद किया था हम उसके आगे से स्टार्ट कर रहे हैं ना की जीरो से यही रीजन है की इंसान आज सबसे आगे है

इंट्रेस्टिंग बातें करने की कला 5 Amazing Communication Techniques |

क्योंकि वो कम्युनिकेशन करना जानता है और इसकी जरूरत आज की लाइफ में सबसे ज्यादा है अगर आप बच्चे हो और आपको अपने पापा को नया स्मार्टफोन लेने के लिए मानना है तो आपको कम्युनिकेशन आनी  चाहिए आप चाहे एक जॉब इंटरव्यू में हो या हो या एक entrepreneur हों और इन्वेस्टर से बात कर रहे हो, आप चाहे किसी लड़की को डेट पर ले जाना चाहते हो या ऑलरेडी एक रिलेशनशिप हो और उनसे मेंटेन करना चाहते हो आप चाहे पुलिस वाले हो और क्रिमिनल को इंटेरोगते कर रहे हो या रेड लाइट क्रॉस करके भागने की वजह से पकड़े गए हो और पुलिस से एक  समझौता करने की कोशिश कर रहे हो

आपको कम्युनिकेशन की जरूरत पड़ेगी बिना इसके ना तो आप पैसा कम पाओगे ना अच्छे रिलेशनशिप बना पाओगे आप उन्हें डॉल्फिंस की तरह बन जाओगे जो इंटेलिजेंट हो कर भी पिछड़े हुए हैं तो लिए पंच ऐसे कम्युनिकेशन टिप्स के बारे में जानते हैं जिनके हेल्प से आप लोगों से बटोर रिलेशनशिप बना सकते हो फोर्थ नंबर मिस मत करना फोर्थ पॉइंट पे मैंने एक ऐसी गलती बताई है जो ज्यादातर लोग करते हैं और इसकी वजह से दूसरे लोग उनसे बात करना पसंद नहीं करते तो चलिए शुरू करते हैं

How to Talk to Anyone by Leil Lowndesबातचीत को बनाएं यादगार

1 DONT BE THAT GUY 

अगर आपने सीबीएसई से अपना हाई स्कूल कंप्लीट किया है तो आपको क्लास नाइंथ का एक चैप्टर याद होगा डी THE MAN WHO KNEW TOO MUCH इस चैप्टर में मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप की स्टोरी सुनाई गई इस मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप में प्राइवेट QUELCH  नाम का एक बांदा है जो बहुत इंटेलिजेंट था इस वजह से लोगों से प्रोफेसर बुलाया करते द लेकिन प्राइवेट QUELCH की एक बड़ी गंदी आदत थी वो लोगों की गलतियां बताता था उनके बिना पूछा उन्हें एडवाइस देता था वो अपने सर्जेंट्स को हर वक्त करेक्ट करता रहता था

एक दिन तो उसके सार्जेंट गुस्सा हो गए और उससे कहा तुम ही आकर क्लास क्यों नहीं पढ़ा देते तो प्रोफेसर खुद क्लास के सामने जाकर सबको पढ़ने लगा उसकी नॉलेज को देखकर पहले तो लोग उसकी रिस्पेक्ट करते द लेकिन
(03:16) बाद में वो उसका मजाक उड़ने लगे और उससे दूर भागने लगे उन्हें दर लगता था की वो कहीं फिर से ज्ञान ना बांटने लगे लास्ट में उसकी इसी गंदी आदत की वजह से उसे मिलिट्री में शेफ की नौकरी दे देगी सबसे इंटेलिजेंट होने के बाद भी वो बस एक SHEF बंद कर रह गया। 

यूजुअली जब एक बांदा सेल्फ बुक्स पढ़ना स्टार्ट करता है वो lecturering मूड में चला जाता है वो प्रोफेसर बंद के अपने सारे दोस्तों का एडवाइस देता है फिरता है की ये करना चाहिए ये नहीं करना चाहिए दुनिया क्यों कर रहे हो तो बहुत गलत है डोंट बी डेट गे किसी को एडवाइस तभी तो जब वो आपसे मांगे, कन्वर्सेशन एक 2 WAY वे स्ट्रीट है जहां पर सामने वाले का आपसे बात करना भी बहुत जरूरी है अगर आप ही हर वक्त बोलते रहोगे तो सामने वाला दूर भागने लगेगा और आप लास्ट में बावर्ची बनकर रह जाओगे

2 USE CONVERSATION THREADING  TO FURTHER HE CONVERSATION

यूजुअली दो लोगों में कन्वर्सेशन कुछ इस तरह से होता है और भाई क्या हाल है मेरा बढ़िया यार अपना बताओ मेरा भी बढ़िया और बता क्या चल रहा है आजकल कुछ नहीं यार जिंदगी चल रही है अपना बताओ मेरा भी बीत रहा है यार और फिर खामोशी आपको ये सीखना होगा की ओपन एंडेड क्वेश्चंस कैसे पूछते हैं LEARN TO ASK OPEN ENDED QUESTION और फिर उस कन्वर्सेशन को आगे कैसे लेकर जाते हैं कन्वर्सेशन को आगे लेकर जाने के लिए आप कन्वर्सेशन ट्रेडिंग का उसे कर सकते हो

कन्वर्सेशन थ्रेडिंग में आप सामने वाले बंदे की बात में से एक वर्ड को उठाते हो और उसे टॉपिक को आगे ले जाते हो अगर वो अपनी फेवरेट मूवी की बात कर रहा है तो आपने वो मूवी नहीं देखी है तो आप उसे मूवी की स्टोरी पूछ सकते हैं जब वो उसकी स्टोरी बताए तो हो सकता है की आपके दिमाग में कोई और मूवी ए जाए जो उससे मिलते-जुलती हो आप उससे पूछ सकते हो की क्या उसने ये मूवी देखी है इसके बाद आप फैन थिअरीज पर बात कर सकते हो आप उससे उसके फेवरेट सुपरस्टार्स के बारे में पूछ सकते हो आप उसे अपने फेवरेट के बारे में बता सकते हो

फिर आप यह टॉपिक उठा सकते हो की सुपर हीरो और उसके सुपर हीरो में फाइट हो तो कौन जीतेगा और कैसे इस तरह से एक टॉपिक में से आप दूसरा टॉपिक निकलकर कन्वर्सेशन को आगे लेकर जा सकते हो इसे ही कहते हैं कन्वर्सेशन थ्रेटिंग

3 FIND THE COMMON GROUND

आप तब तक किसी से बॉन्ड नहीं कर पाओगे जब तक आप ये नहीं खोजोगे की उसमें और आप में कॉमन क्या है या तो आप दोनों को किसी एक टॉपिक में बहुत इंटरेस्ट हो या आप दोनों लोग एक ही फील्ड में कम करते हो या आपकी हॉबी से हो या फिर आप दोनों किसी एक पार्टिकुलर चीज से नफरत करते हो कुछ साइकोलॉजिस्ट का कहना है की अगर दो लोग एक ही चीज से नफरत करते हैं तो उनमें बॉन्डिंग ज्यादा जल्दी हो जाती है नेक्स्ट टाइम जब आप किसी से मिला तो उसके बारे में कुछ छोटी-छोटी चीज नोटिस कीजिए

छोटी चीजें नोटिस करने से आपको उनकी हॉबीज के बारे में पता लग जाएगा फॉर एग्जांपल अगर उनके फोन के वॉलपेपर पर फ्रेंड्स की फोटो लगी तो आप समझ जाओ की उन्हें फ्रेंड शो में काफी इंटरेस्ट है अगर आपने भी फ्रेंड्स देख रखा है तो आप इस पर कन्वर्सेशन शुरू कर सकते हो अगर आप ये देखोगे इसका key chain में बैटमैन लगाए तो आप समझ जाइए की उन्हें बैटमैन पसंद है लोग अपने कपड़े वॉलपेपर फोन के बैक कवर्स और कि चन से काफी कुछ बता दिया करते हैं

अगर आपको ये सारी चीज देख कर भी कोई आइडिया ना मिले तो आप सिंपली उनसे पूछ सकते हो की उन्हें क्या पसंद है अगर हमने मूवी या बुक्स का शौक है तो आप उनसे उनके फेवरेट मूवी और बुक के बारे में पूछ सकते हो फिर आप घर जाकर वो मूवी देखो और वो बुक पढ़ो जब उससे नेक्स्ट टाइम मिलो तो आप वो बुक या मूवी उनसे डिस्कस कर सकते हो ये बॉन्डिंग बनाने के लिए एक बहुत अच्छी तकनीक है क्योंकि जब आप किसी की फेवरेट चीज को पसंद करते हो तो उसे एक अप्रूवल

मिलता है ऐसा सोशल एनिमल्स हम इस अप्रूवल के एडिट होते हैं अगर आप किसी को वाकई में इंप्रेस करना चाहते हो तो उनके इंटरेस्ट में इंटरेस्ट हो लेकिन अगर आपको इंटरेस्ट नहीं ए रहा है तो इंटरेस्ट लेने का नाटक मत करो क्योंकि फिर वो सामने वाला बांदा पुरी लाइफ उसी एक टॉपिक के बारे में बात करता रहेगा और आप उससे बोर हो जाओगे और जिस दिन उसे पता लगेगा क्या आप बस इंटरेस्ट लेने का नाटक कर रहे द उसे दिन वो बहुत हार्ड हो जाएगा और वो आपसे दूर चला जाएगा

4 DONT INTERROGATE

लोगो से प्रशन पूछने और उनकी होबिएस जानने की कोशिश करने इसका मतलब यह नहीं है की आप उनसे क्वेश्चंस पर क्वेश्चन पूछते जाओ इससे सामने वाले को लगने लगता है की आप उसे एक पुलिस वाले की तरह introgate कर रहे हो और वो डिफेंस मोड में चला जाता है वो बस उतना ही जवाब देता है जितना आप उससे क्वेश्चंस पूछते हो इसलिए इसके कन्वर्सेशन को डबल साइड बनाने की कोशिश करो अगर सामने वाला अपने बारे में कुछ बता रहा है

तो आप भी अपने बारे में कुछ शेयर करो अगर वो आपसे अपनी हॉबीज शेयर कर रहा है तो आप भी उससे अपनी हॉबी शेयर करो बीच-बीच में उसे किसी बात पर कंपलीमेंट्स भी देते रहो ये कंप्लीमेंट छोटे होने चाहिए ताकि उसे यह ना लगे की आप बहुत ज्यादा ट्राई कर रहे हो जब सामने वाले को लगने लगता है की आप डेसपरेट हो या बातों को बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़कर बोल रहे हो ताकि आप उन्हें इंप्रेस कर सकूं तो वो आपसे दूर भागने लगते हैं । 

5 LISTEN WITH CURISITY 

लिसनिंग भी कन्वर्सेशन का एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है चुप रहना भी कंजर्वेशन का एक बहुत इंपॉर्टेंट हिस्सा है आप सामने वाले की बात को इंटरेस्ट लेकर सुनने की कोशिश करो उसके पॉइंट ऑफ व्यू उसके ओपिनियन को समझने की कोशिश करो हर वक्त उसे अपने ओपिनियन देकर यह बताने की कोशिश मत करो की आप रिव्यू और वह गलत है ना ही उसे हर वक्त एजुकेट करने की कोशिश करो बल्कि वो बांदा जैसा भी है उसे वैसा ही एक्सेप्ट करो अगर आप उसे एक्सेप्ट नहीं कर का रहे हो तो उसके साथ मत रहूं

एक कहावत है की अगर आपको पेंटिंग चाहिए तो आप सीधा एक पेंटर को खोजिए रास्ते में से किसी को भी पकड़ कर उसे पेंटर बनाकर फिर उसे पेंटिंग बनवाने की कोशिश मत करो इसके साथ ही अगर आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है तो आप चुप रहो सिर्फ साइलेंस को भरने के लिए कुछ मत बोलो इससे कन्वर्सेशन डाइल्यूट हो जाता है और सामने वाले को बस ये याद रहता है क्या फालतू बातें करते हो हमेशा अपने दिमाग में उसे सोच कर कुछ अच्छा बोलने की कोशिश करो तो दोस्तों ये थी वो पंच कम्युनिकेशन टिप्स जो आपके कम्युनिकेशन स्किल्स को डेफिनेटली बहुत अच्छी बना देगी

अब मैं करता हूं इस लेख को तब तक सुम्मराइज

सबसे पहला पॉइंट यह था डोंट बी डेट गे हमेशा लोगों की गलतियां मत सुधार करो लोग इरिटेट हो जाते हैं की यार ये बस
गलतियां ही निकलता रहता है ऐसे और कुछ दिखता ही नहीं है से

कंड पॉइंट था उसे कन्वर्सेशन थ्रेडिंग और बताओ और सुनाओ से आगे बढ़ो उनके बातों में से कुछ टॉपिक्स निकालो और उसे पर डिस्कस करने की कोशिश करो

नंबर थ्री था फाइंड डी कॉमन ग्राउंड ऐसी चीज ढूंढो जो आप में और उनमें कॉमन है ऐसे इंटरेस्ट ढूंढो जो कॉम है ऐसी हॉबीज ढूंढो जो कम है बात करो निकलेगी पता चलेगा

नंबर 4थ डोंट इंट्रो गेट ज्यादा सवाल मत पूछो ऐसा ना लगे की पुलिस वाले हो और उसने कोई जुर्म कर दिया और आप बस introgate कर रहे हो उसे तो ऐसा भी मत करो और

नंबर फाइव है बहुत इंपॉर्टेंट है ये भी लिसन विद योर सिटी बहुत ही जिज्ञासा के साथ सामने वाले को सुनो आप यह देखिए इंडिया के फॉर्म और प्राइम मिनिस्टर दो मनमोहन सिंह को अमेरिका के फॉर्मर प्रेसिडेंट बराक ओबामा कितने ध्यान से सन रहे हैं फोटो में उनकी क्यूरियोसिटी दिख रही है की नहीं इस फोटो में आप ऐसे ही हर उसे इंसान को खिलाओ सिटी से सुनो जिससे आप बात कर रहे हो 

 ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल 5 Amazing Communication Techniques पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!