दोस्तों COMMUNICATION SKILLS IN HIND हम सब चाहते हैं कि लोग हमें पसंद करें लेकिन ज्यादातर लोग जब किसी नए इंसान से मिलते हैं तो ना वह सो जाते हैं और मन में सोचने लग जाते हैं कि शायद सामने वाला मुझे पसंद नहीं करता शायद मैं अच्छा नहीं लग रहा हूं कहीं मुझे कोई गलती ना हो जाए पता नहीं वह मेरे बारे में क्या सोच रहा है क्या रही है तो खुद की इमेज बनाने के लिए और खुद को सामने वाले की पसंद बनाने के लिए वह कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिससे वह और बेवकूफ नजर आते हैं
कैसे सुधारें अपनी Communication Skills in Hindi?
जैसे कि वह खुद की तारीफ करने लग जाते हैं या खुद की क्वालिटीज बताने लग जाते हैं खुद की शान भागने लग जाते हैं इससे वह घमंडी भी नजर आते हैं और यह याद रखिए कि किसी भी घमंडी इंसान को कोई भी पसंद नहीं करता लोगों के पसंद बना उन्हें अट्रैक्ट करना इतना मुश्किल नहीं है यह बहुत आसान है आपको किसी को भी अट्रैक्ट करने के लिए इतने उल्टे सीधे काम करने की जरूरत नहीं है आपको बस यह अच्छा काम करना है जो मैं आपको बताने वाला हूं और मैं गारंटी देता हूं कि अगर आप यह छह काम सही तरह से करोगे तो आप जिस भी मिलोगे वह आपको पसंद करने लगेगा
झिझक और शर्म को दूर करें: How to Overcome Shyness in Hindi
1 SHOW THEM THAT YOU LIKE THEM
1नंबर एक उन्हें बताओ कि आप उन्हें पसंद करते हो मान लो की एक ऐसा इंसान है जो दुनिया का बेस्ट इंसान है उसमें सारी अच्छी बातें हैं लेकिन वह आपको पसंद नहीं करता तो क्या आप उसे पसंद करोगे नहीं ना हम उन्हीं लोगों को पसंद करते हैं जो हमें पसंद करते हैं तो अगर आपको किसी को पसंद बना है तो आप उन्हें बताओ कि आप उन्हें पसंद करते हो लेकिन यह बताओ कि कैसे डायरेक्ट जाकर तो बोलना नहीं है कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं चल अब तुम भी मुझे पसंद करो कनपटी लाल हो जाएगी दो बहुत अच्छे तरीके हैं जिससे आप सामने वाले को यह शो कर सकते हो कि आप उन्हें पसंद करते हो
A. REAL SMILE
स्माइल करिए फेक स्माइल नहीं रियल स्माइल जब आप किसी से मुस्कुरा कर मिलते हो तो बिना कुछ बोल ही सामने वालों को यह सिग्नल जाता है कि आप उन्हें पसंद करते हो आईने के सामने जाकर जरा खुद को देखो पहले स्माइल करके देखो जवाब इस्माइल करते हुए किसी से मिलते हो तो कैसे लगते हो पर आप मुंह चढ़ा कर देखो सीरियस गुस्से में घमंडी टाइप मुंह बना कर देखो अगर ऐसा मुंह बनाकर आप लोगों से मिलते हो तो कैसे दिखते हो तो आप सामने वाले को पसंद करते हो यह बताने का पहला तरीका है क्या आप उनसे सच्ची स्माइल करते हुए मिलो और सेकंड तरीका है
B. GENUINE COMPLIMENTS
उनकी GENUINE तारीफ करो यहां भी झूठ नहीं चलेगा आपको उनकी सच्ची तारीफ करना होगी जब आपकी कोई झूठी तारीफ करता है तो आपको पता चल जाता है ना कि यह झूठी तारीफ कर रहा है क्योंकि हमें पता होता है कि हम कितने पानी में है और यह जो तारीफ कर रहा है यह क्वालिटी हमें है भी या नहीं तो झूठी तारीफ करोगे तो लोग आपको मतलबी समझेंगे और सच्ची तारीफ करोगे तो वह आपको पसंद करेंगे और आपको अपना कदरदान मानेंगे लोगों की पसंद बने का NEXT तरीका
2 MAKE THEM FEEL IMPORTENT
उन्हें यह शो करो कि आपके लिए वह इंपॉर्टेंट है और यह शो करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनसे कोई एडवाइस को अपने कोई भी छोटी-मोटी प्रॉब्लम होने बताओ और उनसे एडवाइज को कि मैं यह जॉब करना चाहता हूं मैं यह स्टडी करना चाहता हूं मैं यह बिजनेस करना चाहता हूं आपकी क्या राय है
आप कोई भी डिवाइस उनसे ले सकते हो जिसमें भी आप कंफर्टेबल फील करते हो जब हमसे कोई एडवाइस लेता है तो हमें लगता है कि हमारी ओपिनियन उनके लिए मायने रखती है ओके हम उनके लिए मायने रखते हैं हम उनके लिए इंपोर्टेंट है और हमें वह इंसान अपना कदरदान लगता है और हम उसे पसंद करते हैं
तो सामने वाले से एडवाइस लेने में शरमाओ मत और एडवाइस लेने के बाद थैंक्स भी बोल इसे आप एक जेंटलमैन भी नजर आओगे और जेंटलमैन को कौन पसंद नहीं करता लोगों की पसंद बने का
3 USE THEIR NAME
तीसरा तरीका उनका नाम रिपीट करो दरकने के लिए क्या कहा था यादहै ना इंसान के लिए इस दुनिया में सबसे स्वीटेस्ट साउंड उसका नाम होता है मुलाकात के शुरू के 10 मिनट में काम से कम तीन बार अगर हम सामने वाले का नाम रिपीट करते हैं तो उनके हमें पसंद करने के चांसेस बढ़ जाते हैं इसका मतलब यह नहीं है
कि आप प्रिया ओ प्रिया गाने लग जाओ आपको उनका नाम इस तरीके से रिपीट करना है कि उन्हें पता भी ना चले कि आप उनका नाम बार-बार रिपीट कर रहे हो आई मीन आप है की जगह है प्रिया कहो थैंक यू की जगह थैंक यू प्रिया को जब आप किसी से 10 मिनट बात करोगे तो उनका नाम लेने के कई मौका आपको मिल जाएंगे तो अब हम आते हैं
4 SHOW YOUR INTREST IN THEIR INTERESTS
चौथे तरीके पर आप उनके इंटरेस्ट में इंटरेस्ट शो करो इसका क्या मतलब है मान लो कि आप जिसे मिल रहे हो ना सिंगिंग पसंद है और आपको क्रिकेट पसंद है तो आप उनसे क्रिकेट यानी कि अपनी हॉबी के बारे में बात मत करो
आप उनसे सिंगिंग यानी कि उनकी हॉबी की बात करो अगर आप उनके इंटरेस्ट छोड़कर अपने इंटरेस्ट की बात करोगे तो सामने वाला बोर हो जाएगा और वह आपको सेल्फ सेंट्रिक समझेगा इससे वह आपसे कनेक्ट नहीं हो पाएगा और आपको पसंद करने के बाद तो बहुत दूर की हो जाती है फिर तो हमेशा लोगों के इंटरेस्ट शो करो इससे उन्हेंलगता है कि वह आपके लिए इंपोर्टेंट है लोगों की पसंद बने का
5 GET THEM TO DO FAVORS FOR YOU
पांचवा तरीका आप उनसे अपना कोई काम करवाओ यह आपका अजीब लग रहा होगा कि यार कोई मेरा काम करके मुझे कैसे पसंद करेगा इस बेंजामिन फ्रैंकलिन इफेक्ट कहते हैं यह एक साइकोलॉजिकल फिनोफेना कि जब कोई हमारा कोई काम करता है तो वह हमें पसंद करने लगता है जैसे कि आप डिनर टेबल पर हो आप उनसे अपनी या नैपकिन पास करने के लिए कह सकते हो कोई भी छोटा-मोटा काम आप उनसे आपके लिए करवाओ
बेंजामिन फ्रैंकलिन ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि जब कोई आपके लिए किंडनेस शो करता है तो फ्यूचर में वह आपके लिए और ज्यादा किंडनेस शो करेगा और आपको PANI देना यह आपके लिए कोई भी छोटा-मोटा काम करना है किंडनेस ही तो है लोगों की पसंद बने का
6 SHOW YOUR VULNERABILITY
तरीका यह है कि आप उन्हें अपनी कमियां शो करो होता यह है कि हम इंप्रेशन जमाने के चक्कर में खुद को परफेक्ट बताने की कोशिश करते हैं और इसका उल्टा ही असर होता है जितना ज्यादा आप लोगों को यह शो करोगे कि आप परफेक्ट हो आप में कोई कमी नहीं है उतने ही ज्यादा लोग आपसे दूर भागेंगे प्लस कुछलोग आपसे जलने भी लगेंगे
आपसे जलते भी लगेंगे की यार यह बंदा इतना परफेक्ट कैसे हैं इसकी लाइफ इतनी परफेक्ट कैसे लेकिन जब आप अपनी कमी शो करोगे जवाब यह शो करोगे कि आप से भी गलतियां होती हैं आपकी लाइफ में सब कुछ 100% ठीक नहीं है तो सामने वाले को लगता है कि यार यह तो अपने जैसा ही है आपने देखा होगा कि जब किसी बॉलीवुड एक्टर के साथ कोई एक्सीडेंट होता है तो वह लोगों की और ज्यादा चाहते बन जाते हैं क्योंकि वह अपनी हीरो की इमेज से निकलकर कम आदमी नजर आते हैं
ऐसा इंसान जो परफेक्ट नहीं है ऐसा इंसान जो आम लोगों की तरह ही है जैसा अमिताभ बच्चन के साथ कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक्सीडेंट के बाद हुआ था जैसे कि जब कोई लीडर शो करता है कि वह एक बहुत पावरफुल आदमी नहीं है बल्कि वह काम आदमी तो लोगों से पसंद करते हैं कि यार यह तो हमारे जैसे ही तो मेरे प्यारे दोस्तों ये अच्छे तरीके हैं लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने के मैं फिर से आपको बता देता हूं।
नंबर एक स्माइल करिए फेक नहीं रियल इसमें जब आप किसी से स्माइल करते हो मिलते हो तो यह सिग्नल चल जाता है कि आप उन्हें पसंद करते हो बदले में वह भी आपको पसंद करते हैं
दूसरा तरीका है यह शो करो कि वह आपके लिए इंपॉर्टेंट है और यह शो करने के लिए आप उनसे कोई एडवाइस लो क्योंकि जब हम किसी से एडवाइस लेते हैं तो वह समझते हैं कि हम उनके लिए इंपोर्टेंट है
तीसरा तरीका है उनका नाम रिपीट करो वापस में बताऊंगा दर खाने की वाली बात के इंसान के लिए दुनिया में सबसे स्वीटेस्ट साउंड का नाम होता है
चौथा तरीका है उनके इंटरेस्ट में अपने इंटरेस्ट शो करो अपने इंटरेस्ट की बात करना ही नहीं है बात सिर्फ उनके इंटरेस्ट के करना है
पांचवा तरीका है बेंजामिन ग्राहम इफेक्ट उनसे अपना कोई छोटा-मोटा काम करवाओ जब कोई आपके लिए किंडनेस शो करता है तो फ्यूचर में वह आपके लिए और ज्यादा किंडनेस शो करेगा
छठा तरीका है उन्हें अपने कमियां शो करो परफेक्ट नजर मत आओ परफेक्ट लोगों को कोई पसंद नहीं करता डिफीटेड लॉस आफ पावर में रॉबर्ट ग्रीन ने लिखा है कि परफेक्ट लोगों को हमेशा खतरा रहता है अपने आसपास वालों से परफेक्ट लोगों से लोग जलते हैं सो डोंट बी परफेक्ट वैसे तो कोई हंड्रेड परसेंट परफेक्ट होता नहीं है
लेकिन अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट हो तो भी आप परफेक्ट नजर मत आओ अपनी कमियां शो करो तो दोस्तों अच्छे तरीके जिनसे आप लोगों की पसंद बन सकते हो लोगों को अट्रैक्ट कर सकते हो
दोस्तों यह आर्टिकल COMMUNICATION SKILLS IN HINDI पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं।
You May Also Like:
- Amla Benefits In Hindi | रोज खाएं 1आंवला जड़ से खत्म होंगे 20 रोग
- Chalaki Se Baat Karne Ka Tarika | बातें निकलवाने के 4 AMAZING तरीके |