Alpha Male Kaise bane | अल्फा पुरुष कैसे बने? (7 steps)

दोस्तों आज हम आपको Alpha Male Kaise bane के इस लेख में 7 अल्फा मेल बॉडी लैंग्वेज ट्रिक बताएंगे जो आपको जरुर फॉलो करनी चाहिए अगर आप एक रियल अल्फा बनना चाहते हो अगर अल्फा मेल शब्द को ठीक से देखा जाए तो इसका मतलब होता है एक मेल जो एक आइडियल व्यक्ति की क्वालिटीज रखता हो जो खुद को दूसरे व्यक्ति के बराबर या उनसे ज्यादा डोमिनेटिंग समझता हो लेकिन रूड हो होकर नहीं बल्कि एक मैनली वे में और उसके अंदर यह इनसिक्योरिटी ना हो कि वह किसी से कम है। Alpha Male Kaise bane

ऑन दी अदर हैंड जो फीमेल को यह शो करता है कि वह बाकी लड़कों की तरह नहीं है और ना ही वह किसी भीड़ का हिस्सा है उसकी लाइफ में उसका खुद का एक परपज है और वह लड़कियों के लिए डेसपरेट नहीं है या तो वह बॉयफ्रेंड है या फ्रेंड, लेकिन “We are just good friends” जैसा उसकी डिक्शनरी में कुछ नहीं होता। 

Alpha Male Kaise bane | Alpha male Hindi ( The Life changing Practical Techniques)

मुझे लगता है कि आपको भी ऐसा ही एक अल्फा मेल बनना है और offcourse तुम्हारा लाइफ में गोल लड़कों को नहीं बल्कि लड़कियों को इंप्रेस करना है ताकि तुम Nice Guy वाले टैग या Friend Zone में ना आ सको तो इस लेख के थ्रू हम तुम्हें एक अल्फा मेल बनने में हेल्प करेंगे लेकिन इस लेख को स्कीप करके मत पढना क्योंकि हर एक टिप काफी इंपोर्टेंट है और इनमें से कोई एक टिप तुम्हारी पूरी लाइफ चेंज कर सकती है। 

 

 

1 Be The Leader Of Life 

कोई भी अपना हाथ खड़ा करके बोल सकता है कि मैं इस ग्रुप का लीडर बनना चाहता हूं लेकिन रियल अल्फा वह होता है जिससे लोग खुद चुनकर अपना लीडर बनाते हैं जिससे लोग अपने से ज्यादा बैटर समझते हो और वह सबके लिए बेस्ट डिसीजन लेने की एबिलिटी रखता हो तो अब क्वेश्चन यह है कि ऐसी लीडरशिप क्वालिटी कैसे लाई जाए। 

तो इसके लिए तुम सबसे पहले एक डिसीजन टेकर बानो कभी भी कोई लड़की या फ्रेंड तुमसे पूछे कि क्या करना चाहिए या कहां चलना चाहिए तो इसके रिप्लाई में उनसे रिपीट में यह मत पूछना कि तुम ही बताओ क्या करना चाहिए क्या बेस्ट रहेगा तुम लोगों के लिए बल्कि रिस्पांसिबिलिटी लो और सोल्यूशन निकालो। 

यह चीज तुम्हारी लोगों को शो करेगी कि तुम एक इंटेलीजेंट पर्सन हो और तुम्हें डिसीजन लेने आते हैं तुम्हारे अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी है और तुम्हारे पास सच में नॉलेज है तुम्हारी लाइफ एक्सपिरिएंसेस से की क्या सही है और क्या गलत। 

2 Walk With Confidence 

अगर तुम ध्यान से देखोगे तो नोटिस करोगे कि बाकी के लोगों में और एक अल्फा मेल के चलने बैठने खड़े होने का स्पेसिफिक तरीका होता है जिससे बाकी लोगों को एक आईडिया हो जाता है कि सामने वाला मेल कॉन्फिडेंट और कमांडिंग परसों है कि नहीं अगर तुम तुम्हारी बॉडी को बिल्कुल लूज करके चलोगे तो यह साइन शो करता है कि तुम्हारा तुम पर कंट्रोल नहीं है,

तुम एक अलर्ट और एनर्जेटिक व्यक्ति नहीं हो जो किसी भी सिचुएशन के लिए हमेशा रेडी है तो सिर्फ एक इफेक्ट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपनी बॉडी को अपना रिज्यूम में बना chinup आप करके चेस्ट आउट और सोल्डर बैक करके चलो आराम से जिससे कि तुम्हारे आसपास के मेल्स और फीमेल दोनों को लगेगा कि यह बंदा अपने आप से बड़ा खुश है और कॉन्फिडेंट है मगर याद रखना कॉन्फिडेंट रहना है ओवर कॉन्फिडेंट नहीं। 

3 Don’t Act Like A Good Friend 

ज्यादातर लड़के end में फ्रेंड जोन में इसलिए होते हैं क्योंकि वह हमेशा एक अच्छे फ्रेंड की तरह एक्ट करते हैं बजाए एक पॉसिबल Lover और पार्टनर के अपने आप को गलत तरीके से प्रेजेंट करते हैं और फिर ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं जहां वह लड़की के सिर्फ फ्रेंड बने रहने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते और अपने आप को नाइस फ्रेंड और Nice Guy समझते हैं। 

Alpha Male Kaise bane

अभी तुम यह सोच रहे होंगे कि मैं स्टार्टिंग में ही कैसे शो कर सकता हूं कि मैं फ्रेंड नहीं बॉयफ्रेंड बनना चाहता हूं क्योंकि मैं तो कोई Flirty या Bad Guy हूं नहीं ये तो तुम्हे भी पता है कि तुम इतने भी Nice नहीं हो जितना खुद को समझते हो तुम्हें लगता है कि तुम लड़की को अपना कंधा रोने के लिए दोगे तो वह बदले में तुम्हें अपना दिल दे देगी यह कैसी डील हुई खैर तुम हमेशा फ्रेंड Friend Zone शिकार ना हो। 

इसलिए तुम अपने इंटेंशंस को शुरुआत से ही क्लियर रखो अगर तुम्हें कोई पसंद है तो उसे डेट के लिए अप्रोच करो अगर हां कहा तो जैसा तुमने सोचा था वैसा ही हुआ अगर ना किया तो तुम्हें स्टार्टिंग में ही पता चल जाएगा कि यह लड़की तुम्हें अपना बॉयफ्रेंड मटेरियल समझती है कि नहीं। 

इससे तुम्हारा टाइम बचेगा और तुम्हें स्टार्टिंग में ही पता चल जाएगा कि ट्राई करना सही है या नहीं लेकिन लड़कियों का उनके बॉयफ्रेंड के बारे में दुखड़ा सुनके उनका जस्ट ए गुड फ्रेंड मत बना सिर्फ इस उम्मीद में के एक दिन तुम्हारा नंबर भी आएगा इस लाइन में। 

4 Don’t Dress Like A Kid 

क्या तुम्हें भीड़ से अलग दिखना है या बाकी लड़कों से बिल्कुल हटके ताकि तुम जब किसी रूम में इंटर करो तो लोगों को लगना चाहिए कि यह बंदा और उसे अलग है तो यह स्टेप जरूर फॉलो करना क्योंकि मानो या ना मानो लोग आज भी बुक को उसके Covet से ही जज करते हैं और लड़कियां सच में मतलब सच में बहुत ज्यादा लड़कों की ड्रेसिंग स्टाइल को नोटिस करती हैं तो लूज़ कपड़े और बच्चों जैसी रेनबो कलर्स वाली शर्ट और से दूर रहो। 

Same अपने फ्रेंड्स की तरह या जो कपड़े ट्रेंड में चल रहे हैं उन्हें मत पहनो एक अल्फा की तरह सिंपल क्लासिक और न्यूट्रल कलर्स पहनो कपड़े सिर्फ खरीदो नहीं बल्कि अच्छी क्वालिटी के कपड़ों पर इन्वेस्ट करो फ्रेंड्स तो आते जाते रहते हैं और ज्यादातर लड़के लोगों के बीच में फिट हो सके इसलिए ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं भाई एक अल्फा खुद का स्टाइल Carry करता है। 

5 Think Before You Speak 

कम बोलना और इफेक्टिव बोलना main क्वालिटी है एक अल्फा मेल की इन फैक्ट यह एक सिंगल क्वालिटी काफी लोगों को इंप्रेस और काफी लड़कियों को कुछ ही लड़कों की तरफ अट्रैक्ट करती है एक काम और शांत इंसान के साथ हर कोई रहना पसंद करता है और कम बोलना यह शो करता है। 

कि That you are a man of few words तो वह तुम्हें ध्यान से सुनते हैं क्योंकि तुम जो बोलते हो उसका कोई मतलब होता है और वैसे भी ज्यादा बोलने से तुम्हारी बात की कोई वैल्यू नहीं रहती और ना ही लोग तुम्हारी बातों पर ध्यान देते हैं तो कम और इफेक्टिव बोलने के लिए एक ही हैबिट काफी है थिंक बिफोर यू स्पीक। 

6 Be Strong And Healthy 

क्या सही है स्ट्रांग दिखनाया सच में स्ट्रांग होना खैर ये डिपेंड करता है कि तुम किसी से पूछ रहे हो लेकिन हमसे पूछो तो जो चीज तुम्हें रियल अल्फा बनने के क्लोज लेकर जा सकती है वह है सच में स्ट्रांग होना बजाए टाइट शर्ट पहन के और बड़े-बड़े बाइसेप्स शो करके या बिल्कुल भी बॉडी ना हो के अपनी बॉडी को ट्रेन करो जिसमें सच में फिजिकल पावर हो जो वेट को तो उठा ही सके लेकिन क्रॉसफिट ट्रेंनिंग भी कर सके। 

Alpha Male Kaise bane

जो तुम्हें मुश्किल सिचुएशन में लड़ने में हेल्प करें ना कि बस जो सिर्फ दिखाने दिखाने की ही हो लेकिन 1 किलोमीटर भी ठीक से ना भाग सके तो आप ऐसी बॉडी तुम कैसे बना सकते हो तो सबसे पहले बाहर का जंक फूड बंद करो,

हेल्दी डाइट लो जिसमें प्रोटीन फैट्स और कार्ब्स हो जिम जॉइन कर सकते हो या सिर्फ रनिंग और एक्सरसाइज तो तुम्हें ना ही bulky बनना है और ना ही बॉडी इसलिए बनानी है ताकि तुम किसी को डरा सको या डोमिनेंट कर सको बल्कि इसलिए ताकि तुम अच्छे लगो और पावरफुल और स्ट्रांग रहो। 

7 Be Bold

 एक Bold Guy होना एक skill है जो तुम भी सीख सकते हो टाइम प्रैक्टिस और माइंडसेट के साथ क्योंकि यह सारा खेल है माइंडसेट का और कुछ नहीं अपना माइंडसेट चेंज करो तुम्हारी लाइफ अपने आप चेंज होना स्टार्ट हो जाएगी यहां Bold बनने से हमारा मतलब है कि तुम किसी से भी कॉन्फिडेंट बात कर सकते हो या डेट के लिए अप्रोच कर सकते हो मतलब कि तुम लाइफ में रिस्क लेने के क्षमता रखते हो । 

लाइफ तुम्हारी तरफ कोई भी सिचुएशन या प्रॉब्लम फेंके तुम उससे बिना डरे सॉल्व कर सकते हो तुम और रिजल्ट से डरने से ज्यादा अभी Actions लेने में भरोसा रखते हो क्योंकि तुम्हें पता है एक्शंस लेना ही सिर्फ बैठ के सोचते रहने से अच्छा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम बिना तुझे समझ कुछ भी करो बेफिजूल के रिस्क को बल्कि अगर तुम्हें सच में लगता है कि तुम्हें कुछ चीज करनी है और वह चीज तुम्हारे लिए इंपोर्टेंट है तो तुम उसे करते हो बाजए सिर्फ सोचने के और बाद में पछताने के।

FAQ

Leave a Comment

error: Content is protected !!