दोस्तों आज हम आपको 10 Best Motivational Movies In Hindi के इस लेख में बेस्ट मोटिवेशनल और इंस्पायरिंग मूवीज बताएंगे जो की टॉप टेन मूवीस की लिस्ट बिल्कुल भी नहीं है मतलब हमने 1 से 10 रैंकिंग के हिसाब से यह लिस्ट नहीं बनाई है यह सभी मूवीज बेस्ट है तो इनमें से फर्स्ट सेकंड या थर्ड चुना इन मूवीस के लिए जस्टिस नहीं होगा अब इस लिस्ट में हमने सिर्फ इंग्लिश मूवीस ही रखी है क्योंकि हम सभी ने मोस्टली बॉलीवुड की सारी मोटिवेशनल मूवीज देखी ही होती है।
और हां इस लिस्ट में कुछ ऐसी मूवीस भी है जिनका नाम तुमने पहले मोटिवेशनल मूवीज की लिस्ट में नहीं सुना होगा तो बिना वक्त गवाई जान लेते हैं कि वह मोटिवेशनल और इंस्पायरिंग मूवीज कौन सी है जो हमें लाइफ लाइसेंस देने के साथ ही लाइफ को अलग तरीके से देखने का नजरिया भी देती है।
Best Motivational Movies For Students In Hindi
1 The Shawshank Redemption
यह मूवी सिर्फ एक मूवी नहीं बल्कि एक आर्ट पीस है जो की स्टार्टिंग से एंड तक हमारे काफी सारे इमोशंस को टच करती है यह मूवी 1994 में रिलीज हुई थी जिसमें एक Anti नाम का आदमी अपनी वाइफ के झूठे मर्डर के इल्मेंजाम में जेल चला जाता है पर उसे यह सजा मंजूर नहीं होती और वह जेल से भागने की ठान लेता है और फिर वहीं से जर्नी शुरू होती है अपने अंदर पेशेंस और उम्मीद रखकर हम कैसे कुछ भी हासिल कर सकते हैं उम्मीद, hope बहुत बड़ी चीज है यह मूवी लाइफ में एक बार देखने को जरूर बनती है
2 The Wolf Of Wall Street
अब यह मूवी इस लिस्ट में इसलिए है क्योंकि आज के टाइम में इंडिया में मोस्टली लोग रिच बनना चाहते हैं या अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह मूवी जॉर्डन बेलफोर्ट की रियल लाइफ पर बेस्ड है जो कि अब एक मोटिवेशनल स्पीकर है यह मूवी हमें एक फूल the रिच और एक अय्याश आदमी के लाइफस्टाइल दिखती है जिसमें उसके बुरे वक्त से लेकर अमीरी तक सब दिखाती है
अगर तुम एक मिलेनियम और बिलेनियर बनना चाहते हो और लग्जरियस लाइफ जीना चाहते हो तो तुम्हें यह मूवी बहुत पसंद आएगी इस मूवी में काफी एडल्ट सिनेस है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है वह है इस मूवी का लास्ट में मैसेज
3 Schindler’s List
यह एक अमेरिकन पीरियड ड्रामा फिल्में जो की वर्ल्ड वॉर 2 की शुरुआती दौर से लेकर अंत तक की कहानी एक अलग पर्सपेक्टिव में हमारे सामने रखती है जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे ऑस्कर Schindler, हिटलर के नाजी अफसर को रिश्वत देकर एक लिस्ट बनावत है जिसमें के 1200 यहूदियों के नाम होते हैं और कैसे वह उन यहूदियों को बचा लेता है यह मूवी सच में बहुत अच्छी है हमें आखिर में एक बहुत ही तगड़ा एक लाइफ lesson देकर जाती है
4 The Social Network
द सोशल नेटवर्क बेस्ड है फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की रियल लाइफ में यह मूवी को देखकर पता चलता है कि डेडीकेशन क्या होती है इस मूवी में एक सीन है जब जुकरबर्ग अपने हॉस्टल के रूम में बैठकर फेसबुक डेवलप करना स्टार्ट करते हैं और उसमें बिल्कुल घुस जाते हैं लाइफ में कुछ भी क्रिएट करने के लिए हमें कैसा माइंडसेट डेवलप करना चाहिए यह मूवी हमें बताती है
5 The Pursuit Of Happyness
एक सेल्समैन की स्टोरी जिसकी लाइफ में अगर कुछ सही चल रहा होता है तो वह है उसकी सांस कैसे एकबाप किराए के घर से निकल जाने के बादकभी रोड पर तो कभी प्लेटफार्म पर तभी शेल्टर होम पर तो कभी पब्लिक टॉयलेट में अपने बेटे के साथ जिंदगी गुजरता है और ऐसी दौरान वह एक ब्रोकरेजफार्म की जॉब के लिए तैयारी भी करता है यह मूवी के बाद शायद तुम यह नहीं पूछोगे कि मुझे सक्सेस क्यों नहीं मिल रही है क्या कब मिलेगी
6 The Pianist
नाम से पता चलता है कि यह मूवी एक पिएनिस्ट के बारे में है कैसे वक्त एकदम से बदल जाता है और कैसे अमीर भी गरीब हो सकता है कैसे एक इंसान सिर्फ जिंदा रहने के लिए क्या कुछ कर सकता है और कैसे एक इंसान सिर्फ अपनी बेसिक नीड्स के लिए आखिर तक कैसे संघर्ष करता है यह मूवी हमें दिखाती है कि तुम अभी जिस वक्त में जी रहे हो क्या वह सच में तुम अभी जिस वक्त में जी रहे हो क्या वह सच में उतना बड़ा है जितना तुम सोच रहे हो और ग्रिटीट्यूड क्या है
7 Jobs
यह मूवी स्टीव जॉब्स की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है कैसे एक लड़का अपने गेराज में एक कंपनी शुरू करता है अपने क्रिएटिव माइंड और पैशन के बदौलत वह अपनी कंपनी को वर्ल्ड की सबसे बड़ी और लोगों की सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली कंपनी में से एक बना देता है कैसे स्टीव जॉब्स समय से आगे फ्यूचर टेक्नोलॉजी के बारे में इमेजिन करते थे और प्रोडक्ट के डिजाइन को कितनी ज्यादा वैल्यू देते थे अगर एक एंटरप्रिन बनना चाहते हो तो यह मूवी देखो
8 The Theory Of Everything
स्टीफन हॉकिंग को तो हम सभी जानते हैं कि वह कितने जीनियस थे और उनके इसी जीनियस माइंड ने उनको पैरालिसिस होने के बाद भी कभी रुकने नहीं दिया ऐसी कंडीशन में इंसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पता है लेकिन इतने सारे बैरियर्स के बाद भी स्टीफन हॉकिंग अपनी रिसर्च नहीं रोकते इस मूवी को देखने के बाद तुम यह जरूर बोलोगे कि यार एक फिजिकली डिसेबल्ड इंसान जब इतना सब कुछ कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता मेरे पास तो सब कुछ है
9 Rocky
अगर लाइफ में डिफीटेड और हारा हुआ महसूस करते हो तो यह मूवी तुम्हें दिखाएगी कि कैसे कम बैक कर जाता है और इनर मोटिवेशन क्या चीज है यह मूवी तुम्हें पंप अप कर देगी तुम्हारा कोई भी गोल है उसको पाने के लिए स्पोर्ट्स और बॉक्सिंग मूवीस देखना पसंद करते हो तो यह मूवी जरुर देखो तुम्हें पसंद आएगी
10 Forest Gump
फॉरेस्ट कम पर एक ऐसा इंसान है जो बड़ा तो हो गया है लेकिन उसका दिमाग अभी बच्चों जैसा है मतलब फिजिकल तो वह बड़ा है लेकिन व्यवहार में उसके बचपना है अब यह बचपना उसके लिए उसकी कमजोरी नहीं बल्कि एक प्लस पॉइंट है वह हर एक चीज को बच्चों की तरह ऑब्जर्व करता है और सीख लेता है कैसे फॉरेस्ट कम इस कॉम्पिटेटिव और जजमेंट से भरे वर्ल्ड में सरवाइव करता है और सक्सेसफुल बन जाता है यह हमें देखने को मिलता है तो यह थी हमारी कुछ चुनी हुई मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल मूवीज।
दोस्तों! यह लेख Best Motivational Movies आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं।