How To Attract People To You | 5 सीक्रेट पॉवर के बारे में किसी को मत बताना |

थॉमस शेल्बी, जेम्स बॉन्ड और ब्रूस फन जैसी पर्सनेलिटीज में पता है क्या कॉमन है ये सभी असल जिंदगी में काफी इंट्रोवर्ट और क्वाइट पर्सनेलिटीज होने के बाद भी बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव हैं जो एक रूम में एंटर होते ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं अब अट्रैक्टिव बनने के लिए ब्रूस वैन जैसे लुक्स तो हर किसी के पास नहीं होते लेकिन जो अट्रैक्टिव सोशल स्किल्स इन अट्रैक्टिव लोगों के पास होती है वो हम इस How To Attract People To You लेख में सीखने वाले हैं

How To Attract People To You

क्योंकि अट्रैक्टिव लोगों से लोग सिर्फ उनके लुक्स की वजह से अट्रैक्ट नहीं होते बल्कि असल में उनके बात करने के तरीके से लेकर उन की बॉडी लैंग्वेज उनके इंटेलेक्चुअल लेवल और ओवरऑल पर्सनालिटी से अट्रैक्ट होते हैं तो हम वही पांच सीक्रेट्स आपको बताने वाले हैं जो आपको आज ही से एक अट्रैक्टिव पर्सन बना देंगी जिसमें से पहला है

How To Attract People To You In Hindi  5 Secret TO ATTRACT PEOPLE TO YOU |

1. Develop Dark Confidence

जो लोग शाय और क्वाइट होते हैं जो सोशली ज्यादा एक्टिव नहीं होते जो लोगों से कम मिलते हैं बट जब भी मिलते हैं तो इतनी अच्छी तरह से मिलते हैं कि वो लोग उन्हें कभी भूल नहीं पाते ये लोग अपने अंदर एक डार्क कॉन्फिडेंस रखते हैं डार्क कॉन्फिडेंस यानी Dark Confidence Is Being Less Invested in Other People’s Perception of You Than in Your Own Perception of Yourself,  

यानी लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं उस तरीके से एक्ट करने के बजाय आप अपने बारे में क्या सोचते हो उस हिसाब से एक्ट करते हो इसे ही डार्क कॉन्फिडेंस कहते हैं डार्क कॉन्फिडेंस को एक पर्सनालिटी ट्रेट की तरह मत समझो बल्कि एक एबिलिटी की तरह समझो जिसे आप यूज करते हो जरूरत पड़ने पे आप बाकी के नॉर्मल लोगों की तरह कॉन्फिडेंट नहीं हो जो हर किसी स्ट्रेंजर से बात करने लग जाता है

जिसके बहुत ज्यादा दोस्त हैं वो ग्रुप का सबसे पॉपुलर पर्सन है ये होता है नॉर्मल कॉन्फिडेंट पर्सन डार्क कॉन्फिडेंस वाला पर्सन ज्यादातर चुप रहता है खुद से ज्यादा कन्वर्सेशन इनिशिएटिव इंसान उसे कभी भूल नहीं पाता यहां आप अपने आप को शो ऑफ नहीं कर रहे होते आप ये नहीं सोच रहे होते कि मैं सामने वाले को इंप्रेस कैसे करूं या मैं क्या बोलूं क्या नहीं आप सेल्फ डाउट में नहीं जाते

क्योंकि आपका कंट्रोल सामने वाले के ऊपर नहीं अपने ऊपर होता है कॉन्फिडेंस शो करना सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए नहीं बल्कि अंदर से कॉन्फिडेंट फील करना होता है आप जैसे हो वैसे खुद को पसंद हो और यही सामने वाले को दिखाना मूवीज और फिक्शन में ये दिखाया जाता है कि women ज्यादातर सीरियस और इंटेंस

मैन की तरफ अट्रैक्ट होती हैं जो बहुत कम बोलते हैं ज्यादा लोगों से इंटरेक्ट नहीं करते बट जब भी बोलते हैं तो लोग उन्हें सुनते हैं जैसे थॉमस शेल्बी या हावी स्पेक्टर ये सभी अपने अंदर एक डार्क कॉन्फिडेंस पोसेस करते हैं। 

 

2 Attract Through Honesty

Simon Sinek ने एक बार अपनी एक स्टोरी शेयर करी थी वो एक स्टेज प्ले देखने गए जहां उनकी बहुत अच्छी दोस्त एक्ट कर रही थी जिसे देखने के बाद वो बताते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में इससे खराब कुछ नहीं देखा अगर उनकी दोस्त उसमें नहीं कर रही होती तो वो उसे पूरा कभी नहीं देखते वो प्ले इतना ज्यादा बेकार था

और जब शो खत्म हुआ तो उनकी वो दोस्त अपनी कॉस्ट्यूम में उसी हेयर और मेकअप के साथ चेहरे पे एक बड़ी स्माइल लेती हुई उनके पास आई और आते ही उन्होंने साइमन से पूछा मेरी परफॉर्मेंस कैसी लगी अब साइमन खुद एक ऑनेस्ट पर्सन है पर वो बताते हैं कि उस मोमेंट में उनकी वो दोस्त बहुत ज्यादा खुश थी वो इमोशनल थी तो ये सही टाइम नहीं था कि वो उन्हें ऑनेस्टी के साथ जवाब दे पाए पर प्रॉब्लम ये भी थी कि वो झूठ नहीं बोल सकते थे

इसीलिए अपनी दोस्त को रिप्लाई करते हुए उन्होंने कहा आई एम सो प्राउड ऑफ यू तुम्हें स्टेज पर देखते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा था मेरी नजर सिर्फ तुम पर ही थी और मैं देख रहा था कि तुम अपनी परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय कर रही थी जिसे देख के मुझे बहुत अच्छा लगा जो सब कुछ एकदम सही था वो रियलिटी में ऐसा फील कर रहे थे उन्होंने अपनी दोस्त से कोई झूठ नहीं बोला ना ही कंप्लीट ऑनेस्ट होके उनका दिल तोड़ा हां उन्हें प्ले बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा

लेकिन उन्हें अपनी फ्रेंड की उस एक्ट के लिए डेडिकेशन सच में अच्छी लगी थी पर अगले दिन साइमन ने अपनी दोस्त को कॉल करके पॉइंट बाय पॉइंट अपने दोस्त को सारी चीजें एक्सप्लेन करी जिस वजह से उन्हें वो शो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा जो कि एक रैशनल कन्वर्सेशन थी उनकी दोस्त भी उनकी बातों को अच्छे से समझ रही थी जिसके बाद उन्होंने साइमन को कहा मेरे साथ ऑनेस्ट रहने के लिए थैंक यू

हम लोग ज्यादातर यही गलती करते हैं हम हमेशा दो एक्सट्रीम्स पे चले जाते हैं या तो हम ब्रूटली ऑनेस्ट होके रूड बन जाते हैं या पीपल प्लीजर बनके झूटे बन जाते हैं जो दोनों ही गलत है लेकिन आप अपनी ऑनेस्टी को किस तरह से सामने रखते हो ये स्किल भी आपके अंदर होनी चाहिए आपको हमेशा ऑनेस्ट रहना है क्योंकि जब आप किसी की झूठी तारीफ करते हो तो सामने वाला समझ जाता है कि आप सच बोल रहे हो या झूठ लेकिन साथ में काइंड और जनरस भी रहना है

3 Be Generous

दोस्तों जरा इन दोनों सिचुएशंस पे थोड़ा ध्यान दो एक हीरो जो विलन को मार के उसका सारा सोना लेकर चला जाता है वहीं दूसरा हीरो विलन को मार के सारा सोना गरीब गांव वालों को बांट देता है आपको इन दोनों हीरो में से कौन सा ज्यादा पसंद आया सेकंड वाला राइट ये होता है उदारता की वजह से आप कितना ज्यादा रिसीव करते हो आपका फोकस इससे ज्यादा इस पे होना चाहिए कि आप सामने वाले को कितना ज्यादा दे सकते हो कभी किसी को सीट ऑफर कर देना

कभी किसी की हेल्प करना लोगों का नाम याद रखना प्लीज एक्सक्यूज मी, थैंक यू जैसे वर्ड्स को यूज करना या फिर किसी को ऐसे ही रैंडम कम्प्लीनोस चीजें हैं जिसे करने से आपका पॉजिटिव परसेप्शन क्रिएट करने में हेल्प मिलती है ये आपकी रिस्पेक्ट को इंक्रीज करता है और आप एक पोलाइट और हंबल पर्सनालिटी की तरह दिख के आते हो जब आप अपने सामने वाले को इंपॉर्टेंट फील कराते हो तो ये उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट कर देता है और ये चीज वो कभी नहीं भूलते आपके प्रेजेंस में ही वो ज्यादा कॉन्फिडेंट और बेटर फील करने लगते हैं जो आपको नेचुरली ज्यादा अट्रैक्टिव बना देता है

4 Handle the Insult

स्मूथली ये सबसे इंपॉर्टेंट स्किल है जब आप अपने ऊपर काम करके ज्यादा अट्रैक्टिव बनोगे तो बहुत से लोग आपसे अट्रैक्ट होंगे लेकिन इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो आपसे जेलस फील करेंगे और कई बार आपको ऐसी सिचुएशन से डील करना पड़ेगा जहां लोग आपकी इंसल्ट करेंगे आपको नेगेटिवली डाउन करने की कोशिश करेंगे ऐसे टाइम पर जब आप एकदम से डिफेंसिव हो जाते हो और गुस्सा करने लगते हो ये और कुछ नहीं आपके अंदर की इनसिक्योरिटी को दिखाता है

और ये एक चीज आपको एक वीक पर्सनालिटी वाला पर्सन बना देती है अब वैसे तो अगर कोई आप पर अटैक कर रहा है या आपको यूज़ कर रहा है आपकी सेल्फ रेस्पेक्ट को डाउन कर रहा है तब डिफेंसिव होना और खुद को प्रोटेक्ट करना ही चाहिए बट जब कोई जेलेसी में या ऐसे ही आपकी इंसल्ट करने की कोशिश करें तो वहां ऑफेंड हो जाना आपको ही वीक बनाता है आप खुद कभी नोटिस करना एक अट्रैक्टिव पर्सन हमेशा अपने अग्रेशन को कंट्रोल में रखता है

आप उस पर्सन से ज्यादा अट्रैक्टेड फील कर पाते हो जो ज्यादा काम होता है ना कि उस पर्सन से जो छोटी-छोटी बात पर इरिटेटेड हो जाता है सो ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने के लिए किसी की बात को या इंसल्ट को अपने दिल तक मत लगाओ एक काम एटीट्यूड रखो और सामने वाले की बातों को लाइटली लेके ह्यूमर के साथ रिस्पॉन्ड करो जैसे शाहरुख खान को देखो जो अपने विटी रिप्ला के लिए जाने जाते हैं और ये उनके आकर्षण का सबसे स्ट्रांग पार्ट है

आसपास के लोग जब आपको देख रहे होंगे कि आप कैसे खुद के साथ सिक्योर हो आपको इजली प्रोवोक करना बहुत मुश्किल है और जब भी कोई आपसे उल्टी सीधी बात करने की कोशिश करता है तो आप उसे ह्यूमर में कन्वर्ट करके मूड को लाइट अप कर देते हो ये ट्रेट सबको बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है

5 Create the Illusion

क्रिएट द इल्यूजन लुक्स डजन मैटर लुक्स से कुछ नहीं होता पर्सनालिटी ही सब कुछ है हम चाहते तो यह सब बोलकर आपको अच्छा फील करा सकते हैं और आपका टाइम वेस्ट कर सकते हैं लेकिन जो बात कड़वी लेकिन सच है उसे एज इट इज आपके सामने रखना जरूरी है आपको हेलो इफेक्ट के बारे में तो शायद पता ही होगा जहां आपका अपीयरेंस ही आपकी पर्सनालिटी को मोल्ड कर देता है

अगर आपके सामने कोई सूट वगैरह पहन के अच्छा चश्मा और महंगी दिखने वाली घड़ी पहन के एकदम वेल ड्रेस्ड होके आ गया तो आप ऑटोमेटिक उससे एक रिच पर्सन के साथ एसोसिएट कर लोगे हेलो इफेक्ट ऐसे ही काम करता है

सो ये कहना कि लुक्स मैटर नहीं करते ये सरासर गलत है लुक्स मैटर करते हैं मानो या ना मानो लेकिन एक किताब को उसके कवर से ही जज करा जाता है और अगर कोई आपको इसका उल्टा बोल रहा है तो समझ जाओ कि वो आपसे बस झूठ बोल रहा है इस बात को आप जितना जल्दी एक्सेप्ट कर लोगे आप उतना ही जल्दी इस पे एक्शन ले पाओगे क्योंकि अपने लुक्स को इंप्रूव भी करा जा सकता है

सबसे पहले तो अपने दिमाग से यह निकाल दो कि आपके फेशियल फीचर्स ही या आपका स्किन कलर ही आपके लुक्स है आप कितने गुड लुकिंग लगते हो ये आपकी ओवरऑल फिजिकल अपीयरेंस से डिसाइड होता है आपके बालों से लेकर आपके जूते तक आपको सबको फिक्स करना होगा और ये सब फिक्स हो जाएगा अगर आप अपने इन तीन एरियाज पे अच्छे से काम कर लो तो

1 फिजिकल फिटनेस, 2  ग्रूमिंग , 3 स्टाइल

सो सबसे पहले स्टार्ट करो फिजिकली फिट होने से बॉडी बिल्डर जैसी बॉडी नहीं बनानी बस अपनी बॉडी के अकॉर्डिंग बेस्ट शेप में आना है ग्रूमिंग में आपका हेयर स्टाइल स्किन हाइजीन ये सब आएगा और लास्ट स्टाइल में आएगा आपका ड्रेसिंग सेंस आप किस तरह के कपड़े पहनते हो उन्हें कैसे पहनते हो ये सब आपका स्टाइल बनता है अगर आप इन तीनों एरियाज पे फोकस करके अपनी बेस्ट फिजिकल अपीयरेंस सेट कर लो तो आधा काम तो हो गया और अब आपको फोकस करना है अपनी पर्सनालिटी पे 

                                                               ————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल How To Attract People To You पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!