How To Be SIGMA MALE | Unlock Your SIGMA Power

दोस्तों यह लेख How To Be SIGMA MALE स्ट्रिक्टली मेल्स के लिए खासकर उन मेल्स के लिए जो सच सुनने की हिम्मत रखते हैं और आप में से अधिकतर मेल्स को हमारी यह बातें बहुत ज्यादा कड़वी भी लग सकती है, लेकिन हम इस लेख में यह चीज एक्सपोज करके रहेंगे कि कैसे सिग्मा मेल कांसेप्ट को गलत बनाकर आपको बड़े-बड़े यूट्यूबर और इंस्टाग्राम influencer बेच रहे हैं और आपको रियल सिग्मा नहीं बल्कि कमजोर मेल बना रहे हैं क्योंकि इंटरनेट में जो सिग्मा male की पर्सनालिटी बताई जाती है

How To Be Sigma Male

उससे रियल sigma मेल बिल्कुल अलग होते हैं क्योंकि असल में Sigma Male बहुत ही यूनिक और रेयरेस्ट mens bread है सिर्फ 0.1% मेल ही रियल सिग्मा मेल होते हैं लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया ने इसे इतना common कर दिया है कि हर कोई खुद को सिग्मा मेल समझने लगा है अगर आपको भी यह लगता है कि आप एक सिग्मा मेल हो तो अब तक आपको पता ही नहीं है की असली सिग्मा होता क्या है। 

How To Be A Sigma Male In Hindi

असल में एक रियल सिग्मा मेल कैसे बनना है उससे ज्यादा यह समझना जरूरी है कि एक रियल सिग्मा मेल होता क्या है पहले के समय में मेल्स को दो कैटिगरीज में डिवाइड कर जाता था अल्फा मेल और बीटा  मेल , बीटा मेल फॉलोअर्स होते थे जिन्हें जो भी आर्डर दिया जाए उसे चुपचाप फॉलो करते थे इन बीटा  मेल को ऑर्डर देने वाले होते थे अल्फा मेल्स, जो कि अपनी लीडरशिप एबिलिटीज हाई confidence और No Nonsense Attitude के साथ राज करते थे

लेकिन जैसे-जैसे society grow होती गई लोगों को समझ आने लगा कि मेल्स की एक तीसरी category भी होती है जो की शैडोज में रहती है वह नहीं अल्फा है और ना ही beta उनके लिए एक अलग ही कैटेगरी बनानी पड़ी जो की थी सिग्मा जिनके अंदर अल्फा males की सारी क्वालिटीज है लेकिन वह कभी किसी को लीड नहीं करते जो बीटा की तरह साइलेंट रहते हैं  लेकिन कभी किसी को फॉलो नहीं करते यह अपनी अलग दुनिया बनाते हैं और उसी में जीते हैं पावर हीरआर्की में अल्फा मेल हमेशा से ऊपर रहे बीटा मेल्स उन्हें फॉलो करता है

अब सवाल यह आता है कि इस पावर हेराकी में सिग्मा मिल कहां आते हैं तो जवाब है कहीं नहीं क्योंकि सिग्मा मेल्स अपनी खुद की हीराकी बनाते हैं जिसमें वह अकेले खड़े होते हैं। उनके आसपास कोई नहीं होता जैसे जंगल में अल्फा लाइन होते हैं जिसे सब किंग मानते हैं वही सिग्मा टाइगर भी होता है जिससे सब इक्वली डरते हैं जैसे एक वुल्फ पैक का लीडर अल्फा होता है वही लोन वुल्फ एक सिग्मा हैअपने लीडरशिप एबिलिटीज की वजह से अल्फा के पास हमेशा एडवांटेज रहते हैं उनके पास बेटा मेल्स की आर्मी होती है वहीं सिग्मा अकेले लड़ता है

अगर एक अल्फा और सिग्मा मेल कि वनों वन फाइट कर दी जाए तो दोनों एक दूसरे को इक्वल टकर देंगे अगर आप एक मेल हो और आपको एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ जीनी है तो आपको अपने ऊपर से beta मेल के टप्पे को हटाना होगा और सिग्मा मेल तो बना ही होगा और पावर के इस हीरआर्की में अपनी जगह बनाने के लिए सिग्मा मेल्स के कुछ रूल्स हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होगा। 

1 Don’t Pretend To Be Sigma 

सबसे पहले रूल है, पहले तो लोग अल्फा मेल बनने का ट्राई करते हैं फिर जब उनसे यह भी नहीं हो पता तो वह सिग्मा मेल होने का दिखावा करते हैं जब यही फेक सिग्मा में जो असल में beta males होते हैं वह पूरा दिन अपने रूम में बैठकर फोन चलाते हैं वीडियो गेम्स खेलते हैं अपने गोल को प्रोटक्शनेट करते हैं, किसी लड़की से बात करने में इनकी पेंट गीली हो जाती है बट सामने से दिखाई तो ऐसे हैं कि जैसे वह लड़की को इग्नोर कर रहे हैं

बट पीठ पीछे उसे इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया पर स्टॉक करते हैं वैसे भी कोई लड़की इन्हें भाव नहीं देती तो यह पूरा दिन पूर्ण और मास्टरबेशन में डूबे रहते हैं और बाहर निकाल कर अपने दोस्तों को बोलते हैं कि वह सिग्मा मेल है असली सिग्मा मेल्स कभी यह दिखावा नहीं करते कि वह एक सिग्मा मेल है जंगल में रह रहा टाइगर कभी शोर नहीं मचा था वह अल्फा एंड के सामने जाकर चिल्लाता नहीं है कि मैं टाइगर हूं मेरी इज्जत करो

अल्फा lion जानता है कि वह सिग्मा टाइगर और वह उसकी रिस्पेक्ट करता है इसीलिए यह दिखाना और जताना बंद करो कि आप एक सिग्मा हो जिस दिन आप बन जाओगे लोग अपने आप समझ जाएंगे क्योंकि खुद अपने मुंह से खुद को सिग्मा बोलने से अपने इंस्टाग्राम बायो पर सिग्मा लिखने से कोई सिग्मा मिल नहीं हो जाता। 

2 Gender Neutral

इसीलिए इस सेकंड रूल को याद रखो जेंडर न्यूट्रलनो हम आपका सबसे बड़ा भरम दूर करते हैं सिग्मा मेल होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि ओरतों को या अपने से छोटे बच्चों और कमजोर लोगों को दबा कर रखा जाए क्योंकि यह तो कमजोर और बीटा मेल की पहचान होती है और आज आपको सोशल मीडिया पर ऐसी कई शॉर्ट वीडियो मिल जाएंगे जहां ऐसे आदमी औरतों को फिजिकल या verbely डिजरिस्पेक्ट करते हैं और लोग उन्हें सिग्मा मेल का टाइटल दे देते हैं

लड़की को बच्चों को या अपने से किसी भी कमजोर इंसान को डिजरिस्पेक्ट करना या मारना यह तो कोई भी मिल कर सकता है रियल सिग्मा तो वह है जिस औरत हो या मर्द उसे फालतू बोलने से पहले लोग 10 बार सोचे वह मर्द से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं बचाए बेड पर लेटे-लेटे पूरे दिन अपने फोन को देखते हुए पूरा दिन बर्बाद करने के 

क्योंकि ऐसे लोग सिग्मा मेल्स नहीं बल्कि वीक में से सिग्मा मेल्स जेंडर न्यूट्रल होते हैं यानी सबके बराबर रिस्पेक्ट करते हैं चाहे मेल हो या फीमेल और यही उनकी सबसे खास बातें जो उन्हें अल्फा और बीटा से अलग बनाती है जहां अल्फा सब के ऊपर अपना हक जमाना चाहते हैं वहीं सिग्मा प्रोटेक्ट  करना जानते हैं सिंपली इसे ऐसा समझ लो की सिग्मा मेल्स को जेंडरसे फर्क नहीं पड़ता लड़का हो या लड़की उनके लिए सब एक ही बराबर है। 

इसलिए ना ही आप इन्हें किसी लड़की के लिए वेट करते हुए देखोगे नहीं उसे अपनी सीट ऑफर करते हुए देखोगे क्योंकि इनके लिए लड़कियां कोई स्पेशल क्रिएचर्स नहीं है जिन्हें यह ज्यादा इंपोर्टेंस है इसलिए लड़कियों से वह उतनी ही रिस्पेक्ट से बात करता है जीतने की बाकियों से करता है और कभी अपने आप को नीचा नहीं रखता है यह अपने से पॉवरफुल पर्सन से डरते नहीं और अपने से कमजोर लोगों को दबाते नहीं बल्कि उनकी मदद करते हैं इन शॉर्ट यह बिल्कुल हमारी इंडियन आर्मी के सोल्जर की तरह होते हैं ताकतवर भी और हेल्पफुल भी। 

3. Remain Calm In Every Situation

 सिग्मा मिल हाली रेसिलियंट होते हैं इन्हें कितनी भी मुश्किल से मुश्किल सिचुएशंस में डाल दो यह बिना किसी दर्द या परेशानी के उसे सिचुएशन से बाहर निकल आते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इनका Poker Face Attitude होता है सिचुएशन कैसे भी हो कितने भी एक्साइटिंग है कितनी भी डिप्रेसिंग इनका दिमाग एकदम ठहराव में रहता है बाहर से इन्हें चाहे कितना भी तोड़ लो इन्हें आप कितना भी फिजिकल मेंटल प्रेशर दे दो यह अंदर से एकदम शांत और स्ट्रांग रहते हैं

How To Be SIGMA MALE

 

भागवत गीता के अध्याय 2 के 15 शोक में श्री कृष्ण ने भी अर्जुन से कहा था है अर्जुन इस दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है जो सुख के पल और दुख के पल में एक समान रहता है और उसे ही मुक्ति का द्वारा मिलता है आप एस धोनी को देख लो, थॉमस शेल्बी को देख लो इस स्टीव जॉब्स को देख लो ब्रूस ली को देख लो यह ऐसे लोग हैं इन्हें कैसे भी सिचुएशन में डाल दो यह अपना आप कभी नहीं खोते पैनिक सिचुएशंस में भी पेशेंटली हर चीज को ऑब्जर्व करके प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं

एक रियल सिग्मा मेल की पहचान मुश्किल वक्त में होती है एक खुले मैदान में जब दुश्मन अपनी पूरी फौज लेकर खड़ा हो आसपास बचने का कोई रास्ता ना हो ना हाथ में हथियार हो ना ही लड़ने की ताकत और फिर भी आप छाती चौड़ी करके उसके सामने खड़े हो जाओ जहां आपका हारना तय हो फिर भी अपनी आखिरी सांस तक लड़ो और खुद्दारी ऐसी की किसी से मदद की भीख ना मांगो  वह है असली सिग्मा।

4. Embrace Yourself 

एक रियल सिग्मा मेल की सबसे बड़ी खासियत यह है वह अपने आप बेहतर बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है यह अपने गोल का शिकार तब तक करते हैं जब तक कि उसे पानी लेते नहीं आराम देखा है ना ही सुकून अपने आप को कामयाब बनाने की उनकी भूख इतनी ज्यादा होती है कि जो इन्हें चैन से जीने नहीं देती यह अधिकतर समय खुद पर काम करते हैं फालतू की बातें नहीं करते फालतू के लोगों के साथ उठते या बैठने नहीं है फालतू लोगों से मिलना छोड़ देते हैं घटिया पार्टी में नहीं जाते,

फालतू के सोशल फंक्शंस अटेंड नहीं करते इन्हें कोई मतलब नहीं कि इनका कौन सा फ्रेंड कहा गया है किसने इंस्टाग्राम पर क्या स्टोरी लगाई है दूसरे के लाइफ में क्या चल रहा है इन्हें उनसे कुछ मतलब नहीं होता इसीलिए यह नहीं किसी को देखकर जलते है न हीं किसी से इंस्पायर होते हैं क्योंकि इनके लिए सबसे बड़ी इंस्पिरेशन यह खुद है और उनकी लाइफ है अब इसे आप सेल्फ ऑपरेशन का को इगो का को एटीट्यूड या कुछ और उनके लिए इस दुनिया में सबसे इंपॉर्टेंट अगर कुछ है तो वह यह खुद ही है और उनकी लाइफ का परपज। 

5 Silence Is Power

एक रियल सिग्मा मेल शोर शराबे से दूर शांति में रहना पसंद करता है क्योंकि सिग्मा मेल की पूरी आइडेंटिटी ही एक लोन वुल्फ की तरह बनी है यह एक सोलो ट्रैवलर है जो अकेले अपना रास्ता बनाता है उससे ज्यादा लोगों की कचकच पसंद नहीं इन्हें अपनी बात साबित करने के लिए लोगों से बहस करना पसंद नहीं अगर कोई काम कर रहा है तो ठीक नहीं करता तो वह खुद रिस्पांसिबिलिटी लेकर काम निपटा देते हैं इसीलिए सिग्मा मेल्स बहुत कम बोलते हैं बट जब भी बोलते हैं तो सबको हिला कर देते हैं

How To Be SIGMA MALE

इनका एक-एक शब्द बारीकी से सोच समझकर बोला गया होता है यह अल्फाबेट्स की तरह एक्स्ट्रा वर्ड्स लीडर्स नहीं होते हैं वह उनकी तरह अपनी पावरफुल स्पीच से लोगों को इनफ्लुएंस नहीं कर सकते क्योंकि एक सिग्मा मेल की असली ताकत उनके शब्द में नहीं इनके एक्शंस में होती है यह चुपचाप रहकर लोगों की बातें सुनते हैं उन्हें ऑब्जर्व करते हैं साइलेंस में रहकर अपने हर एक डिसीजन को सोचते हैं समझते हैं और फिर एक्शन लेते हैं।

————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल  How To Be SIGMA MALE पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं। 

You May Also Like:

Leave a Comment

error: Content is protected !!