7 Money Habits That Keep You Poor

7 Money Habits That Keep You Poor 7 गलतियाँ जो आपको गरीब बनाए रखेंगी

हममें से ज्यादातर लोग अमीर बनना चाहते हैं, शायद ही ऐसा कोई होगा जो अमीर और सक्सेसफुल नहीं बनना चाहता हो क्योंकि अमीर और सक्सेसफुल बनने से हम बाकी की आम भीड़ से अलग हो जाते हैं और हम एक बेहतर और फ्रीडम वाली जिंदगी जीने लग जाते हैं। अमीर बनने की चाह हम सभी के अंदर कॉमन होती है लेकिन क्यों 100%  में से सिर्फ 1 % लोग ही अमीर बन पाते हैं और क्यों बाकी के 99% लोग क्यों लाइफ टाइम गरीब और मिडिल क्लास रह जाते हैं आखिर क्या ऐसी गलती बाकी के 99% लोग करते हैं जो उन्हें लाइफटाइम गरीब और मिडिल क्लास बना कर रखती है अगर तुम भी बाकी लोगों की तथा लाइफटाइम गरीब और मिडिल क्लास नहीं रहना चाहते और जो गलतियां बाकी के 99% लोग करते हैं। 

 Money Habits That Keep You Poor

वही गलतियां तुम रिपीट नहीं करना चाहते और गरीब और मिडिल क्लास नहीं मरना चाहते तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको वह 7 गलतियाँ बताने वाला हूं जो ज्यादातर लोग करते हैं और अगर तुमने भी यह 7 गलतियां करते हो तो तुम भी लाइफटाइम सिर्फ struggle ही करते रह जाओगे मगर क्योंकि हम यह जानते हैं कि तुम यह गलती ना करो और अगर तुम ना जाने में गलतियां कर भी रहे हो तो तुम आगे से यह गलतियां ना करो तो इसीलिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है और यह आर्टिकल तुम्हें बाकी के 99% लोगों से अलग बनाएगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। 

1 Not Respecting The Money Game

पैसे के खेल का रेस्पेक्ट ना करना financial expert wealth बनाने के इस प्रोसेस को The money game कहते हैं क्योंकि क्योंकि इस मनी मेकिंग प्रोसेस में किसी गेम की तरह ही काफी सारे रूल्स होते हैं और काफी सारी penalties होती है अगर रूल्स फॉलो किए तो इस खेल में बने रहोगे और अगर पेनल्टी करें तो इस खेल से बाहर अब Rules जैसे कि सेविंग मनी, इन्वेस्टिंग, लर्निंग रिस्पेक्टिंग money, रिस्पेक्ट इन द प्रोसेस, working hard and smart and starting a business, सैक्रिफाइस करना मनी के बारे में गलत thought ना रखना

 Money Habits That Keep You Poor

अपने अमीर बनने की इच्छा को सीरियसली लेना और ऐसे बहुत सारे नियम और अगर तुम इन सारे रूल्स को फॉलो नहीं करते या ब्रेक करते हो तो फिर पेनल्टी और जितनी ही पेनल्टी उतने ही मनी गेम से बाहर निकलने के चांसेस मगर कुछ लोग इन रूल्स को जानने के बाद भी इन रूल्स को फॉलो नहीं करते और कुछ लोग इन रोज को जानते ही नहीं इसलिए आपने काफी लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि हां जितना पैसा उतनी ही टेंशन, अमीर लोग जो बुरे होते हैं वैसा ही सारी परेशानियों की जड़ है और फिर यही वो लोग होते हैं जो पैसा कमाने के लिए रोज सुबह उठकर जॉब पर जाते हैं और कंजूस बनकर पैसा खर्च करने से डरते हैं

और जब 4 लोगों के बीच में होते हैं तो बोलते हैं हम तो वही सिंपल लोग हैं हमें तो ज्यादा पैसा पसंद नहीं ज्यादा पैसा तो बेकार होता है मगर सच्चाई यह है कि वह ऐसा कहकर अपने failure को छुपा रहे होते हैं। लोगों से और खुद से झूठ बोलकर वह अपने दिल को तसल्ली दे रहे होते हैं और यह सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारी सोसाइटी में ऐसी सोच बनी हुई है कि जिस इंसान को ज्यादा पैसा पसंद है तो वो इंसान लालची है या सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचता है अगर दोस्तों ऐसा होता तो बिल गेट्स और रतन टाटा अपनी शेविंग का या अपनी इनकम का 50% भी जैसे भी ज्यादा चैरिटी में दान नहीं करते अमीर बनने के लिए तुम्हारे अंदर बहुत ज्यादा डिजायर होना चाहिए ।

गर तुम पैसे को थोड़ा-थोड़ा पसंद करोगे तो आपके पास भी पैसा थोड़ा-थोड़ा ही आएगा आपने फर्स्ट गिव एंड गेट का रोल तो सुना ही होगा तो पहले अपनी मनी को रिस्पेक्ट देना सीखो और आपका money आगे चलकर आपको respectful बनाएगा। 

2 Not Starting a Business And Highly Income Profession 

कोई बिजनेस या हाई इनकम प्रोफेशन शुरू ना करना देखो दोस्त तुम जब तक अमीर नहीं होंगे जब तक तुम खुद का अपना कोई बिजनेस शुरू नहीं करते या फिर कोई high-income हाई इनकम सोर्सेस, अगर आपको गरीबी में से बाहर निकलना है तो आपको वह गलतियां बिल्कुल भी नहीं करनी है जो गरीब लोग और मिडिल क्लास लोग करते हैं नॉर्मल लोगों का यह सोचना है कि वह कोई सेविंग करके नॉर्मल जॉब करके या पैसा बचाकर कंजूसी कर अमीर हो जाएंगे यह बहुत ही गलत सोच है यह एक बहुत ही स्लो लेन तरीका है

 Money Habits That Keep You Poor

और उसी के बिल्कुल ऑपोजिट जो रिच माइंडसेट वाले लोग होते हैं वह अपनी लाइफ की स्टार्टिंग में कुछ साल जॉब तो करते हैं और वह सिर्फ यह इसलिए करते हैं ताकि वह अपनी फैमिली को सपोर्ट कर सके और आगे चलकर पैसा सेव करके अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकें जोकि उन्हें लाइफटाइम बड़े अमाउंट पर wealth क्रिएट करके देगा और वह जिंदगी भर वह काम करेंगे जो कि उनको करना पसंद है और यह एक फास्ट लेन तरीका है अगर आपको करोड़पति  बनने के स्लो or फास्ट लेन तरीके को जानना है तो हम आपको इस आर्टिकल में the millionaire fastlane book का लिंक डाल दूंगा जो कि तुम्हें जरूर पढ़नी चाहिए अगर तुम लाइफ में बाकी लोगों से जल्दी अमीर बनना चाहते हो समय ना वेस्ट करते हुए

खैर अब सिर्फ और सिर्फ बिजनेस मैन ही तो आमिर नहीं होते सेलिब्रिटी, सीईओ, सेलिब्रिटीज, एक्टर, डांसर, आर्टिस्ट, सिंगर, कंसलटेंट, प्लेयर, coaches आदि भी तो अमीर होते हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि इन सब के पास एक चीज कॉमन होती है और वह है हाई इनकम प्रोफेशन क्योंकि इनके पास जो skills होती है वह हाई इनकम स्किल्स होती हैं जोकि अगेन हार्ड वर्क एंड स्मार्ट वर्क के तरीके के साथ आते हैं खैर अब हर सेलिब्रिटी भी तो अमीर नहीं होता जैसे कि हर बिजनेसमैन rich नहीं होता अब यह निर्भर करता है की  as a celebrity आप कितने excellent हो और as a buisnessman आप कितने अच्छे business man हो अब ये तुम्हे देखना है की तुम्हे क्या सूट करता है एक बिज़नस मेन बनना या अपने कोई टैलेंट या स्किल के बदले हाई इनकम वाला एक्सपर्ट, मगर नार्मल जॉब करके आप अमीर नहीं बन सकते।  

3 You Hang Around With Poor And Loosers 

तुम ज्यादातर poor और looser लोगों के साथ रहते हो, तुम सम टोटल हो उन पांच लोगों का जिनके साथ तुम ज्यादातर रहते हो या घूमते हो अच्छा सोच कर देखो कि तुम 5 poor और looser लोगों के साथ रहते हो तो जरा सोचो कि उनके जैसा 6 कौन होगा। मल्टी बिलेनियर और वेल्थ कोच डेन पेनया भी यही कहते हैं show me your friends and I will show you your future मतलब कि तुम मुझे अपने दोस्त दिखाओ और मैं तुम्हें तुम्हारा भविष्य दिखाऊंगा संगत का बहुत असर पड़ता है दोस्तों अगर तो वही दोस्तों के साथ सही सालों से घूम रहे हो जिन्होंने अपनी लाइफ में ज्यादा कुछ अचीव नहीं किया है

और ना ही तुम्हें प्रेरित करते हैं और ना ही मोटिवेट करते हैं तो दोस्त तुम्हे रियलिटी चेक करने की जरूरत है अगर तुम्हें लाइफ में कुछ अच्छा करना है या कुछ बड़ा करना है तो तुम्हें ऐसे लोगों के साथ रहना पड़ेगा जो तुम्हें मोटिवेट करते हैं और inspire करते हैं और उनसे तुम्हें सीखना पड़ेगा अच्छा एक बात बताओ लाइफ में सक्सेसफुल कैसे होना है वह लोग तुम्हें कैसे बता सकते हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में कुछ भी अचीव नहीं किया है

तो वह तुम भी ऐसे ही दोस्तों के साथ रहते हो तो यहां हम तुम्हें दोस्ती तोड़ने के लिए नहीं कह रहे हैं बस तुम यहां पर ऐसे दोस्तों से थोड़ा डिस्टेंस रखो अगर तुम लाइफ में कुछ बड़ा अचीव करना चाहते हो लेकिन तुम अपना टाइम ऐसे ही लोगों के साथ स्पेंड करते हो और अपने आप को उनके बीच कंफर्टेबल फील करते हो तो यह तुम्हारी बहुत बड़ी गलती है कि तुम अपने आप को क्लोज माइंड ही रखना चाहते हो तभी तो कहते हैं जैसी तुम्हारी संगत होगी ऐसे ही तुम बनोगे। 

4 Not Having Financial Literacy 

फाइनेंशियल लिटरेसी का ना होना आपने काफी सक्सेसफुल लोगों की कहानियां सुनी होगी कि कैसे वो अचानक एक अचीवमेंट के बाद रिच बन जाते हैं और उसी के 5 साल से भी कम समय में छोटे-मोटे कामों के लिए तरसते हैं पूरी दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जिन्होंने कुछ समय के लिए ही सक्सेस को पाया है लेकिन सफलता को ना संभाल पाने की वजह से वह दुबारा गरीब हो गए बल्कि उनके खाने तक के भी लाले पड़ गए। अब जो लोग पैसे को अच्छे से नहीं संभाल पाते और जो लोग संभाल पाते हैं उन दोनों में माइंडसेट

और नॉलेज का फर्क होता है ज्यादातर लोग अमीर बनना चाहते हैं लेकिन फाइनेंस पर स्टडी करना, maths, analytics, investing के बारे में जानना और पढना फाइनेंसियल बुक्स को पढना बिलकुल पसंद नहीं करते और न ही कुछ सीखना चाहते हैं  वह बस चाहते हैं कि रातों -रात कुछ मैजिक हो जाये और जब वह सुबह सो के उठे तो उनके पास ढेर सारा पैसा हो और ऐसे बहुत सारे लोग हैं और अगर आपको भी ऐसा लगता है कि तुम बिना फाइनेंशियल नॉलेज के एक दिन अचानक अमीर बन जाओगे तो यह तुम्हारी बहुत बड़ी मिस्टेक है अमीर और wealthy लोग हमेशा बुक्स पढ़कर नॉलेज or लर्निंग प्राप्त करके फाइनेंस और मनी के बारे में जानते हैं तो अगर आपको लगता है कि आप बिना फाइनेंशियल लिटरेसी के आप कुछ रुपयों से मिलियंस और बिलियन बना लोगे तो यह सिर्फ और सिर्फ एक तुम्हारा ड्रीम है और अगर ऐसा हो सकता है तो सिर्फ लॉटरी जीत या फिर कोई गैरकानूनी काम करकर और जाहिर है कि इन दोनों में से आप कुछ भी नहीं करना चाहोगे। 

5 Wasting Your Time

समय को बर्बाद करना यानी समय का सही उपयोग ना करना अगर आप भी अलसी हो और दिनभर सोशल मीडिया को स्क्रोल करते रहते हो और तुम्हारे दिन हफ्ते महीने कैसे भी जाते हैं तुम्हें पता भी नहीं चलता तो दोस्त तुम अपना  टाइम और लाइफ दोनों को बर्बाद कर रहे हो क्योंकि टाइम बहुत ही जरूरी संपत्ति है जो टाइम की कदर करता है टाइम उसकी वैल्यू करता है

 Money Habits That Keep You Poor

और जो टाइम की वैल्यू नहीं करता वह अक्सर यह कहता हुआ पाया जाता है कि यार मेरा वक्त बुरा चल रहा है समझ नहीं आता कि क्या करूं देखो सभी के पास इस दुनिया में 24 घंटे ही होते हैं चाहे वह कोई आम आदमी हो या फिर मुकेश अंबानी, अगर टाइम मैनेज करना नहीं आता तो टाइम मैनेज करना सीखो यह जो 21 से 30 साल की उम्र होती है वह बहुत ही इंपॉर्टेंट होती है उमर क्योंकि उम्र के साथ तुम्हारा टाइम एनर्जी कम होती जाती है तो टाइम का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। 

6 Taking Loan  ( Money Habits That Keep You Poor)

एक सबसे बड़ी गलती जो ज्यादातर लोग करते हैं वो है कर्ज लेना अक्सर लोग जिन चीजों को खरीद नहीं पाते वो उनके लिए लोन ले लेते हैं मतलब के लोगों को लोन लेना ज्यादा आसान लगता है पैसा सेविंग करने से मगर वही लोन आगे चलकर उनकी लाइफ को मुश्किल बना देता है क्योंकि वही लोन आगे चलकर हाई इंटरेस्ट के साथ हर महीने  अपनी मेहनत से कमाया हुआ पैसा बैंक को देते हैं लोन लेना इसलिए भी बेकार होता है क्योंकि कर्ज का भार आपकी लाइफ को slow कर देता है 

 Money Habits That Keep You Poor

मतलब कि जब तक आप अपना पुराना बकाया लोन नहीं चुका देते तब तक आप कुछ नया स्टार्ट नहीं कर सकते क्योंकि इनकम में जरा सी भी अपन डाउन हुआ तो आप अपना लोन पर नहीं कर पाओगे और इस डर से आप कुछ अपना नया स्टार्ट भी नहीं करोगे हो जैसे कि कोई अपना काम जैसे कि बिजनेस स्टार्ट करने की सोचोगे भी तो तो शुरू नहीं कर पाओगे क्योंकि कर्ज वह बला है जो शुरुआत में तो अच्छी लगती है लेकिन वक्त के साथ-साथ गले का फंदा बन जाती है थोड़ा इंतजार करो लेकिन कर्ज से दूर रहो। 

7 Not Having Big And Motivational Goals

बड़े और मोटीवेटिंग goals का ना होना मालूम है ज्यादातर लोग मामूली ही क्यूँ रह जाते हैं क्योंकि उनके गोल भी  मामूली होते हैं क्योंकि ना ही उन्हें लाइफ में मोटिवेट करते हैं और ना ही उन्हें अलग लोगों से अलग बनाते हैं दोस्तों अगर सच में बड़ा बनना है तो आपको अपनी सोच भी बड़ी रखनी होगी जो तुम्हें रोज सुबह तुम्हारे बेड से उठाएं और रात को सोने ना दे और तुम्हें मोटिवेट करें कि तुम्हें लाइफ में कुछ बड़ा करना है क्योंकि तुम्हें बाकी के लोगों की तरह बड़ी गलतियां नहीं करनी है अगर तुम दोस्त आज भी सुबह जल्दी उठने में अलसी बने रहते हो या फिर तुम्हारे Goals तुम्हें सोने नहीं देते या मोटिवेट नहीं करते तो इसका मतलब है कि याद तो तुम्हारे गोल्ड बहुत ही छोटे हैं या बिल्कुल ही इमेजनरि यानी काल्पनिक हैं goals हमेशा होने चाहिए जो तुम्हें मोटिवेट करें और जो तुम्हें बिना रुके घंटों तक काम कराएं जोकि प्रैक्टिकली और achievable तो हों ही लेकिन इतने बड़े भी जोकि तुम्हे बाकी लोगों से अलग बनाएं। 

                                                             ———–*******———–

दोस्तों! यह लेख 7 Money Habits That Keep You Poor  आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read-

Leave a Comment

error: Content is protected !!