7 Assets That Make You Rich -7 ऐसे Assets जो आपको अमीर बनाती हैं।

7 Assets That Make You Financially Free -संपत्तियां जो आपको आर्थिक रूप से मुक्त बनाती हैं

दोस्तों क्या आप assets बिल्ड करके अपनी  इन्वेस्टमेंट और इनकम सोर्सेस को बढ़ाना चाहते हैं मगर क्योंकि आप अभी तक आर्थिक रूप से अमीर नहीं बने हो या अभी आप एक स्टूडेंट हो या एक मिडल क्लास व्यक्ति हो इसलिए आपके पास बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं है इनवेस्ट करने के लिए लेकिन फिर भी धीरे-धीरे एसिड बिल्ड करके आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना चाहते हैं 7 Assets That Make You Rich

क्योंकि जहां बाकी के लोग अभी अपने पैसों को कैसे देनदारियों को कैसे चीजों में खर्च कर सकते हैं इस बारे में सोच रहे होगे वही आप अपने थोड़े से पैसों को खर्च करके कैसे assets बिल्ड कर सकते हैं इस बारे में सोच रहे हो तो हम आपकी हेल्प करेंगे फाइनेंशली फ्रीडम पाने में और आपको 7 ऐसे assets बताएंगे जिनकी मदद से एक मिडल क्लास पर्सन भी अमीर बन सकता है
7 aasets that make you financially free           

1 Small Business छोटा व्यवसाय

दोस्तों अब बिजनेस शब्द सुनते ही यह मत सोचने लगना कि यार इसके लिए तो काफी सारा पैसा चाहिए होता है एक बहुत ही out-of-the-box या एक्स्ट्राऑर्डिनरी आईडिया चाहिए होता है एंजल इन्वेस्टर्स और बहुत सारी फंडिंग चाहिए होती है खैर अब यहां पर दो फैक्स हैं पहला यह है कि अगर वर्ल्ड वाइड देखा जाए तो दुनिया के अधिकतर अमीर लोग अपने बिजनेस से ही करोड़पति और लाखपति बने है लेकिन यह एक हाई रिटर्न और हाई रिस्क वाला assets है 

मगर क्योंकि बिजनेस ही ऐसा assets है जो सबसे ज्यादा और सबसे बड़ी return कर दे सकता है अगर हम तुलना करें बाकी और इन्वेस्टमेंट से, दूसरा फेक्ट यह है कि आप इसे कम से कम या आज के समय में ऑनलाइन ऑलमोस्ट ना के बराबर पैसों से भी शुरू कर सकते हो। तभी हमने इसे नंबर 1 पर रखा है। चाहे जेफ बेजोस हो या फिर स्टीव जॉब्स इन सभी ने बिलकुल जीरो लेवल से शुरुआत की थी और हम आपको युहीं guide नहीं कर रहे हैं बल्कि अधिकतर लोगो ने भी शुरुआत ऐसे ही की थी और अगर देखा जाए तो उनका बिज़नस ही उनको सबसे ज्यादा प्रॉफिट देता है कंपेयर करें अगर बाकी चीजों से तो आपको नेक्स्ट गूगल या ऐमेज़ॉन बनाने की जरूरत नहीं है आप अपना एक साइड स्मॉल बिजनेस भी शुरू कर सकते हो                                                                             7 Assets That Make You Rich

और उसके लिए आपको अपनी जॉब छोड़ने या स्टडी छोड़ने की भी जरूरत नहीं है बिजनेस की इंपॉर्टेंट समझते हुए भी फेमस इन्वेस्टर वारेन बुफेट कहते हैं मैं सिर्फ स्टॉप पर नहीं बल्कि उसकी उसकी कंपनी और बिजनेस पर इन्वेस्ट करता हूं मगर हम यह भी समझते हैं आप में से कुछ लोग बिजनेस करना चाहते होंगे और कुछ लोग नहीं और इन दोनों ही के बीच में आप चाहे तो दूसरों की बिजनेस मैं भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसके लिए अगला ऐसे सही रहेगा। 

2 Stocks शेयरों

1 हाईली प्रॉफिटेबल बिजनेस स्टॉक बाय करना आपको लिटरली आपको फाइनेंशली फ्री बना सकता है मगर असल में पूरे एनटायर बिजनेस को खरीदना करना इतना आसान नहीं है क्योंकि कुछ बिजनेस इतने ज्यादा महंगे होते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी उन्हें बाय नहीं कर सकते जैसे Jeff Bezos अमेजॉन के सिर्फ 11 प्रतिशत से ही मालिक हैं इसके के बाद भी वो दुनिया के टॉप richest पर्सन में से एक हैं रिच पीपल अपने स्टॉक और इन्वेस्टमेंट को डायवर्सिफाई करने के लिए अलग-अलग कंपनियों में शेयर बाय करके रखते हैं जिससे कि वह केवल अपनी एक कंपनी को ऑन नहीं करते बल्कि वह दुनिया की कई हाईली valuabe कंपनी के मालिक होते हैं

जब कोई एक न्यू आईफोन खरीद रहा होता है उस वक्त एक रिच माइंडसेट वाला पर्सन एप्पल कंपनी के शेयर को खरीद रहा होता है तो जब एप्पल अपना आईफोन सेल करती है तो वह रिच माइंडसेट वाला व्यक्ति और भी अमीर हो जाता है उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम एक्जेक्टली क्या कहना चाहते हैं यानी कि आप प्रॉफिटेबल बिजनेस के कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक बन सकते हो। कुछ लोगों को लगता है कि स्टॉक्स और शेयर बड़ी  कंप्लीट ऐसी चीज है तो आप खुद ही सोचो ऐसी होता तो हर कोई नहीं कर रहा होता। अगर यह आसान होता तो हर कोई इसे करता। आपको बस नॉलेज कैलकुलेटेड रिस्क और थोड़े एक्सपीरियंस की जरूरत है ।                

3 Content & Royalties सामग्री और रॉयल्टी

दोस्तों आपका कांटेक्ट कुछ भी हो सकता है आपकी बुक, ऑनलाइन वीडियो, ऑनलाइन ब्लॉग, रिसर्च, ऑडियो बुक्स सोंग्स, मूवी स्टोरी आदि कुछ भी और उसका फेयर और legaly किया जाने वाला use से मिला प्रॉफिट आपकी रॉयल्टी, इसे समझने के लिए हम हैरी पॉटर बुक के राइटर जेके रोलिंग का उदाहरण ले सकते हैं जिन्होंने हैरी पॉटर बुक 1997 में लिखी थी उनकी बुक से और उनकी बुक पर बेस्ट मूवी हैरी पॉटर से होने वाली रॉयल्टी यानी के प्रॉफिट्स एंड बेनिफिट्स उन्हें मिलते रहे हैं और आज ही मिल रहे हैं यानी कि उन्होंने एक बार अपनी बुक लिखी वह उनका खुद का ओरिजिनल कॉन्टेंट था वह उन्होंने सिर्फ एक बार लेकिन उसकी सेल से उन्हें हमेशा प्रॉफिट मिलता रहा है

तो आप अपना कॉन्टेंट ऑडियो भी द रिटर्न कंटेंट जो बना सकते हैं जो काफी लोगों के लिए लाभदायक हो तभी उसका आगे यूज होगा और आपको रॉयल्टीज मिलेंगी। अगर आप चाहे तो अपने किसी प्रोडक्ट का पेटेंट भी करा सकते हैं  जैसे साल 1999 में जैफ बेजॉस ने एक वनक्लिक बाय का एक पेटेंट बाय किया जिसमें कस्टमर्स को ऑनलाइन पेमेंट करते समय अपनी पेमेंट डीटेल्स बार-बार नहीं डालनी पड़ती बल्कि कस्टमर की प्रीवियस पेमेंट डीटेल्स का यूज करके ऑटोमेटेकली पेमेंट हो जाती थी जिसका यूज़ एप्पल और कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने प्लेटफार्म पर किया और जिसके बदले उन्होंने जैफ बेजॉस को एक स्माल रॉयल्टी भी दी।               

4 Mutual Funds and Index Funds

वैसे तो इस टॉप 1 हाईली वैल्यूएबल asset है जो longterm में आपको बहुत ज्यादा वेल्थ जनरेट करके देगा लेकिन फिर भी जब भी लोग स्टॉक मार्केट के बारे में सुनते हैं तो आज भी ज्यादातर लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की स्टॉक मार्केट में बहुत रिस्क है उन्हें अपने पैसों खोने का डर होता है इसलिए वो stock पर यकीन ही नहीं करते पर म्यूच्यूअल फंड और इंडेक्स फंड का यूज करके आप स्टॉक से कम रिस्क लेकर अमीर बन सकते हैं         

                                                       7 Assets That Make You Rich7 Assets That Make You Rich

आपने वॉरेन बफेट अट का फेमस कोर्ट तो सुना ही होगा नेवर पुट योर ओएलएक्स इन वन बास्केट तो म्यूचल फंड और इंडेक्स फंड आपके लिए काम करते हैं किसी एक स्टॉक में अपना सारा पैसा डालने की बजाय जब आप किसी म्यूचल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो आपका वह पैसा कई अलग-अलग कंपनीज में डिवाइड हो जाता है तो एक कंपनी के एक हिस्से का मालिक बनने की बजाय आप कई कंपनीज के छोटे -छोटे हिस्से के मालिक बन जाते हो इसमें रिस्क बहुत कम होता है और पैसा इन कंपनी के साथ Grow भी होता है

5 Digital And Physical Products

पैसा मूल्य निर्माण का एक उपोत्पाद है यानी कि मनी buy प्रोडक्ट है  वैल्यू क्रिएशन का अगर आप किसी को वैली प्रोवाइड कर रहे हो तो लोग आपको उसके बदले पैसा पे करने के लिए तैयार हो जाते हैं वैल्यू प्रोवाइड करने का सबसे बेहतरीन तरीका है एक प्रोडक्ट को सेल जो जो लोगों की लाइफ में कोई वैल्यू ऐड कर पाए अब वह प्रोडक्ट कोई फिजिकल प्रोडक्ट हो सकता है या इस इंटरनेट के समय में डिजिटल प्रोडक्ट के रूप में भी लोगों को वैल्यू प्रोवाइड कर सकते हो डिजिटल प्रोडक्ट में आप अपने एक्सपर्टीज से रिलेटेड कोई भी बुक, ऑनलाइन कोर्स क्रिएट कर सकते हो जिसमें आप माहिर हो उस skill को आप लोगों को सिखा सकते हो

7 Assets That Make You Rich

जैसे  एग्जांपल वीडियो क्रिएटिव राइटिंग म्यूजिक प्रोडक्शन आदि कुछ भी कोई भी चीज जिसे एक बार क्रिएट करने के बाद उस पर आपको दोबारा कोई काम नहीं करना इंटरनेट की मदद से आपके इस प्रोडक्ट को कोई भी कभी भी कहीं भी बाय कर पाएगा यानी खरीद पाएगा जो आपको long-term तक रिवेन्यू जनरेट करके देता रहेगा हो सकता है प्रोडक्ट को क्रिएट करके आपको स्टार्टिंग में काफी परेशानी हो यहां बहुत मेहनत करनी पड़ेगी थोड़ी मेहनत करनी पड़े बट आप लोगों को हायर करके अपने प्रोडक्ट की सर्विस इसको फुली ऑटोमेटिक कर सकते हो जो आपको long term तक पैसा कमा कर दे सकता है जैसे आप किसी क्षेत्र में या ऑनलाइन स्टोर पैसा इन्वेस्ट करके और कुछ लोगों को हायर करके एक छोटी सी फूलों की दुकान ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू कर दो तो वह भी आपको रिवेन्यू जनरेट करके दे सकता है

6 Precious Metals

अपने इन्वेस्टमेंट्स को ओर safe करने के लिए कीमती धातुओं जैसे गोल्ड और सिल्वर पर इन्वेस्ट करना भी जरूरी जरूरी है क्यूंकि दुनिया चाहे कितनी भी चेंज हो जाए गोल्ड और सिल्वर जैसे मेडल की कीमत हमेशा मेंटेन रहती है डिजिटल मनी इन स्टॉक मार्केट और कैश की रियल में कोई वैल्यू नहीं है क्योंकि यह मार्केट और गवर्नमेंट पर आधारित रहते हैं जिनकी पॉलिसी और बदलाव की वजह से वैल्यू चेंज होती रहती है 

जो हर जहां एक्सेप्ट एक्सेप्ट कभी जाते हैं जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने में चेंज कर सकते हो प्रेशियस मेटल का स्टॉक मार्केट के साथ एक इनरोल रिलेशनशिप है क्योंकि जब भी स्टॉक मार्केट में डाउनफॉल देखा जाता है वही वही गोल्ड और सिल्वर के रेट बढ़ जाते हैं और जब स्टॉक्स के प्राइस ऊपर जाते हैं तो इन metals की प्राइस कम होती है इनवर्स रिलेशनशिप की वजह से आपका पोर्टफोलियो हमेशा बैलेंस रहता है इन मेटल्स में इन्वेस्ट करने से आप  रातों रात अमीर तो नहीं बना सकते लेकिन बुरे समय और बुरी रातों से जरूर प्रोटेक्ट कर सकते हैं

7 Realestate

लोग समझते हैं की realestate में सिर्फ काफी पैसे वाले लोग ही इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है यह इस आर्टिकल का सबसे पॉपुलर सेट है जिसे रिच और मिडिल क्लास दोनों ही एक्सेप्ट करते हैं क्योंकि यह asset बेसिक नीड को फुल फील करता है हर किसी को सरवाइव करने के लिए स्पेस की लीड होती जो इसे मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट बनाता है रियल स्टेट स्टेट काफी डिफरेंट टाइप्स के हो सकते हैं जैसे रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज और कमर्शियल प्रॉपर्टी लेकिन आप डिफरेंट स्टेटसजी का यूज करके जिससे पैसा जनरेट कर सकते हो जैसे कि कमर्शियल प्रॉपर्टी को बाय करके उसे रेंट पर आज भी रेंटल प्रॉपर्टी लोगों के लिए सबसे बेस्ट इनकम सोर्स या एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी या प्रॉपर्टी को बाय करके होल्ड कर और उसकी कीमत बढ़ जाने पर उसे सेल करके

प्रॉफिट कमाना । हाईली वैल्यूड होने की वजह से यह सीट काफी एक्सपेंसिव भी हो सकते हैं इसे बाय करने के लिए आपको एक बड़े अमाउंट की नीड होती है तो अगर आप अभी अफ्फोर्ड कर सकते हैं तो इससे इन्वेस्ट अगर इतना पैसा भी नहीं है तो आप आगे चलकर थोड़े तो पैसे वाले होंगे जहां आप इतना तो एरिया खरीद कर सके तब करेगा लेकिन आज से ही लेकिन आज से ही इस अपने दिमाग में इसे रखिये और इसके लिए अभी से तैयारी भी कर दीजिए।                                                                                                             

                                                        ———–*******———–

दोस्तों! यह लेख 7 Assets That Make You Rich आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read-

Leave a Comment

error: Content is protected !!