Arnold Schwarzenegger 6 Rules of Success

दोस्तों आज इस लेख में मैं आपके साथ एक्टर और पॉलिटिशियन डॉक्टर Arnold Schwarzenegger 6 Rules of Success के ऊपर इंस्पायरिंग स्पीच शेयर करूंगा जो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के 2009 में बोली गई थी लीजेंडरी अर्नाल्ड श्वाजनेगर ने बताया कि यह सिक्स रूल उनकी बॉडीबिल्डिंग हॉलीवुड पॉलिटिक्स और हर वो चैलेंज जो उनके रास्ते में आए उसकी सक्सेस का कारण थे चले बिना किसी देरी के इन छह रूल्स के बारे में पता करते हैं अपनी एक्सपायरिंग स्पीच में डॉक्टर अर्नाल्ड श्वाजनेगर ने बोला मैं हमेशा मैंने अपने रूल से जिया और compete किया। 

Arnold Schwarzenegger 6 Rules of Success

Arnold Schwarzenegger Motivational Speech 6 Rules Of Success

जब मैं अपने बॉडीबिल्डिंग मूवी और पब्लिक पॉलिटिक्स के एंबिशियस गोल की तरफ भागता था तब मुझे बार-बार बोला जाता था कि तुम नहीं कर सकते हो मैं भी डाउट और डिस्ट्रेक्शंस फेस किया और मैं उन्हें अपने रास्ते से हटा पाया लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं तुमने यह कैसे किया कैसे एक नॉन नेटिव स्पीकर वर्ल्ड चैंपियन बॉडीबिल्डर, एक एक्शन स्टार और कैलिफोर्निया जैसे महान स्टेट का गवर्नर बन पाए बहुत सिंपल आंसर है मैंने यह छह यह 6 रूल्स फॉलो किया और सकसीड हुआ। 

मैंने बिलीव किया कि मैं अपने गोल्ड पूरे कर सकता हूं और उन सब को गलत साबित कर सकता हूं जिन्होंने मुझे बोला था कि मैं नहीं कर पाऊंगा मेरे और बॉडीबिल्डर दोस्तों की तरह है मैं सोसाइटी के बहुत सारे सेट रूल्स जो सक्सेस और कंडक्ट को लेकर थे उनको तोड़ा है मैंने वह चीज करी है जो बाकियों ने नहीं करी है मैंने बाकियों से ज्यादा मेहनत करी हैऔर अब जब मैं इतना कुछ कर लिया है अब मेरा फोकस है इस दुनिया को वापस देना जिसमें मुझे इतना कुछ दिया है तो इन रूल्स रोज को फॉलो करें और सक्सेस आपको फॉलो करेगी

1 Trust Yourself 

आपके पास आप क्या करना चाहते हो उसको लेकर आपका विजन है ना कि आपकी मां-बाप का विजन होना चाहिए मैं जब छोटा था मैं तभी से जानता था कि मैं बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता हूं मैं ग्रेटेस्ट बॉडी बिल्डर बनना चाहता था सिर्फ एक कंपटीशन जितना नहीं बल्कि ग्रेटेस्ट बॉडी बिल्डर आफ ऑल टाइम मेरे पेरेंट्स का विजन मेरे लिए अलग था वह चाहते थे कि मैं अपने पिता की तरह पुलिस ऑफिसर बनू और Heidi नाम की लड़की से शादी करूं और बच्चे पालूं जैसे  The Sound Of Music में Moon trap Family थी। 

चैंपियन बनने के लिए मैं ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकलना चाहता था और अमेरिका आना चाहता था मुझे अपने डिसिशन पर पूरा ट्रस्ट और कॉन्फिडेंस था और मैं उसके पीछे गया अपने पर भरोसा करें अपना विजन बनाएं और उसके पीछे कम करें जब आपका विजन बहुत स्ट्रांग हो जाएगा तभी आप उसको अचीव करने के लिए हद से ज्यादा काम करेंगे। 

2 Break Some Rules

फ्रांको कोलंबो 5 फुट 5 इंच का था सब ने उसे यह बोला कि वह कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएगा रूल्स यह कहते हैं कि सिर्फ लंबा और चौड़ा आदमी ही मिस्टर यूनिवर्स मिस्टर ओलंपिया और बाकी सभी बड़े टाइटल जीत सकता है लेकिन 5 फुट 5 इंच का इंसान नहीं, पर फ्रंको ने वह रूल तोड़ा वह मॉन्सटर्स लेयर बना उसने मिस्टर यूनिवर्स तीन बार जीता वह मिस्टर वर्ल्ड जीता और तो और वह ओलंपिया भी दो बार जीता

मैं भी सेम चीज करी लोग कहते थे कि मैं एक्टर नहीं बन सकता हूं रोज कहते थे कि जिन एक्टर्स की एक्सेंट होती है वह लीड में नहीं काम कर सकते मैं वह रूल तोड़ा मुझे फर्क नहीं पड़ा की हिस्ट्री में किसी ने यह किया किसी ने क्या किया मैं एक्टिंग क्लासेस एक्सेंट रिमूवल लेसंस और इंग्लिश लेसंस लिए मैंने बहुत मेहनत करी और मैं लीडिंग man  बना। 

3 Dont’t Be Afraid To Fail 

जब भी आप फेल होते हैं आप हमेशा वापस खड़े हो सकते हैं आपको रिस्क लेने पड़ेंगे बिना risk के लिए आप कभी भी कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते अगर आप 400 पाउंड का बेंच प्रेस करते हैं और आप 420 का करना चाहते हैं पर आप fail होने से डरते हैं तो आप कभी भी 420 का ट्राई नहीं कर पाएंगे रिलैक्स डॉन’टी बे अफरैद फैलियर वह बनता है जो गिरता है पर दोबारा खड़ा नहीं होता विनर गिरता है खड़ा होता है अपने ऊपर लगी धूल झड़ता है और चलता रहता है फेल होने से बिल्कुल ना डालें हर कोई इस दुनिया में फेल होता है उस गोल को अटैक करने से ना डरे। 

 4 Ignore The Naysayers

अगर मैं इन लोगों की बात सुनी होती तो शायद मैं अभी भी आल्प्स की ऊंचाइयों में योल्डिंग करते हुए ऑस्ट्रिया में होता जब मैं 15 साल का था और लोगों को बताता था कि मैं चैंपियन बॉडीबिल्डर बनना चाहता हूं इस समय वह मुझसे कहते थे कि ऐसा नहीं होगा यह इंपॉसिबल है वह कहते थे यह अमेरिकन स्पॉट है ऑस्ट्रिया में तुम स्काई साइकलिंग या शायद ट्रैक और फील्ड चैंपियन बन सकते हो पर तुम बॉडीबिल्डिंग चैंपियन नहीं बन सकते हो आपको कुछ बताऊं मैं उनकी बात सुनी ही नहीं और मैं अमेरिका चला गया और मैं बॉडीबिल्डिंग चैंपियन बन गया और बाकी सब तो हिस्ट्री है

जब मैं कैलिफोर्निया के गवर्नर के लिए उठा उन्होंने बोला अरे नहीं नहीं तुम नहीं बन सकते हो तुम पहले मेयर के लिए फिर सिटी काउंसिल फिर स्टेट सीनेटर फिर शायद उसके बाद गवर्नर के लिए उठाना पड़ेगा मैंने बोला अरे भाड़ में जाए सारी चीज मैं पब्लिक सर्विस और लोगों को कुछ देने के लिए पैशनेट था और मैं गवर्नर के लिए उठाना चाहता था मैं उठा और 2 महीने के बाद में गवर्नर बना । 

5 Work Like Hell

मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं जब लोग कहते हैं मेरे पास वर्कआउट करने के लिए इन ऑफ टाइम नहीं है यह मुझे पागलों जैसी बात लगती है अरे तुम्हारे पास दिन में 24 घंटे हैं 6 घंटे सो जाओ तुम्हारे पास 18 घंटे बचते हैं अपना जब करो जो 8 से 10 घंटे लेता है तुम्हारे पास फिर भी 10 घंटे बचते हैं तो मुझे बता रहे हो कि तुम इस टाइम में वर्कआउट नहीं कर सकते, बुक रीड करो अपनी फैमिली को अटेंशन दो अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करो और हर दिन काम से कम 30 से 45 मिनट वर्कआउट के लिए save करो

डेट्स ए मिनिमम मैं प्रॉमिस करता हूं कि तुम अपने लिए टाइम ढूंढ या बचा ही लोग एक दिन 24 घंटे का होता है तो अपने वॉकिंग आज कुछ सर्टेन पोर्शन तक लिमिट मत करो वर्क लाइक हेल हद से ज्यादा मेहनत करो कोई भी बिना हार्ड वर्क के सक्सेसफुल नहीं बन पाया कोई शॉर्टकट्स नहीं है पागलों की तरह कम करो और तुम सब कुछ कर पाओगे। 

6 Give Something Back By Arnold Schwarzenegger 6 Rules of Success

आज हम जहां पर भी खड़े हैं वहां बिना मदद के नहीं होते रास्ते में हम सभी को मदद मिली हम खुद से नहीं कर पाते मैं आज जो कुछ भी किया है शो बिजनेस पॉलिटिक्स जो पैसे कमाए बिजनेस और बॉडी बिल्डिंग में सक्सेस मेरी फाउंडेशन एनवायरमेंटल ऑर्गेनाइजेशन यह सब बहुत सारे लोगों की बहुत सारी मदद से हुआ है क्योंकि उन्होंने मेरी मदद करी है और अब मुझे औरों की मदद करनी चाहिए इसलिए अब मुझे औरों की मदद करनी चाहिए इसलिए मेरे पास आफ्टर स्कूल प्रोग्राम्स है इसीलिए मैं स्पेशल ओलंपिक में मदद करता हूं। 

और इसीलिए मैं एनवायरमेंटल इश्यूज की केयर करता हूं मैं एनवायरमेंट साफ करना चाहता हूं और ग्रीन एनर्जी फ्यूचर क्रिएट करना चाहता हूं ताकि हमारी दुनिया जैसी हमने पाई है वह उसे बेटर प्लेस बना सके हमें लोगों की मदद करनी है यहां पर करोड़ों बच्चे हैं जिन्हें मदद की जरूरत है जो ऐसे परिवार से आते हैं जिनके पास इनफ मनी नहीं है या जो पढ़ लिख नहीं सकते हैं उनको पढ़ाई करने में मदद करें लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए इनकरेज करें। 

ऐसे ऑर्गेनाइजेशन ज्वॉइन करें जिसमें आप एक बच्चे को गले लगा सके उनके गले में मेडल डाल सके और बोले तुम विनर हो हम तुम पर बिलीव करते हैं we लव यू सी केयर फॉर यू अपनी कम्युनिटी स्टेट देश के लिए कुछ करें उनसे जो कुछ मिला है उसे थोड़ा वापस करें तो यह थे Arnold Schwarzenegger 6 Rules of Success.

————*******———– 

दोस्तों यह आर्टिकल Arnold Schwarzenegger 6 Rules of Success पढने का बहुत शुक्रिया उम्मीद है आपको यह पसंद आया और इससे नया कुछ सिखने मिला तो दोस्तों आपकी क्या राय है इस विषय में क्या आप भी मानते है की कर्मा scientifically काम करता है या फिर नहीं कमेंट करके अपनी राय जरुर बताना । 

You May Also Like:

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!