How To Improve Communication Skills (चालाकी से बात करना सीखें)
परिस्थिति कैसी भी हो चाहे कोई job interview, business deal या किसी से 1st टाइम मिलना या अपनी Crush के साथ डेट पर जाना। तो आप एकदम से blank हो जाते हो आपको समझ नहीं आता कि क्या बात करें सिम्पली आपको लोगो से बात करने में डर लगता है या hesitation होती है क्यूंकि आपका कहीं आपका मजाक ना बन जाये तो अगर आप भी अपनी life में बोलने का डर को face कर रहे हो।
तो हमारी ये तकनीक आपकी लाइफ में आपको हमेशा मदद करेंगी लोगो पे अपना गहरा इपेक्ट डालने में तो इस आर्टिकल में बताई जाने वाली हर एक तकनीक को ध्यान लगा के समझें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको How Improve Communication Skills कि 10 तकनीक बताएँगे जो आपकी communication skill को बेहतर बनाएगी।
Improve Communication Skills
1.Keep Smile On Your Face (अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें)
किसी से भी मिलते वक्त हमारे facial expressions ही सामने वाले person को शो करते हैं कि हम उससे मिलने में comfortable हैं या नही और इसमें सबसे बड़ा रोल play करती है हमारी smile और येही smile सामने वाले person को हमारे बारे में अच्छा फील कराती है या फिर हमे एक fake person कि तरह देखा सकती है। जो हमेशा हर किसी को बस स्माइल करता है।
तो 1st impression में ही अपने आपको genuine और रियल person शो करने के लिए आप कभी भी किसी से मिलें तो तुरंत smile ना करें कुछ सेकंड उसके face को देखें एक पॉज ले और फिर एक हलकी और responsible स्माइल करें ये तकनीक सामने वाले person को भरोसा दिलाएगी कि आप कि smile असली है और सिर्फ उनके लिए है। इस तकनीक का इस्तेमाल दुनिया के कुछ अत्यधिक प्रभावी लोग भी करते हैं।
2. Don’t Look Around (इधर उधर ना देखें)
आपने notice करा होगा कि कुछ लोग बात करते समय Eye contact नहीं करते इसके बजाये वो इधर उधर देखते रहते है। ये चीज सामने वाले person को शो करती है कि आपका कोई interest नहीं है उनकी बातों में उस टॉपिक में या उनमे तो आपको हमेशा targated या सामने वाले person से लम्बी टाइम तक Eye contact रखना है।
और अगर आपको कहीं और देखना ह तो आप slowly इधर-उधर देख सकते हैं लेकिन हाँ ये ध्यान रखें कि communication ब्रेक न हो और नहीं आपने उन्हें घुरना है। बल्कि आपको उनसे naturaly Eye contact करके शो करना है कि आप उनमे और उनकी बातों में interested हो।
3.The Latest News, Don’t Leave home Without It (ताजा खबर, इसके बिना घर से न निकलें)
ज्यादातर लोग जब भी किसी सोशल gathering में जाते हैं तो mostly वो सबसे पहले अपने outfit के बारे में सोचते हैं। matching shoes, clothing, watch, आदि लेकिन इस दौरान वे सबसे जरुरी चीज को भूल रहे होते हैं। और वो एक impressive conversatin, जिसके लिए अपने साथ करंट टॉपिक्स को अपने mind में carry करके ले जाना यानि के अगर आप कभी भी किसी सोशल gathering में जाएँ या किसी से भी मिलने जाएँ तो,
जाने से पहले लेटेस्ट इवेंट्स पे या करंट टॉपिक्स के बारे में या तो पढ़ ले या उन्हें देख ले जेसे कि न्यू government policies या environmental Issues, stock market, इंटरनेशनल न्यूज़, latest या upcoming movies और events आदि इससे आपके पास काफी topics होंगे बात करने के लिए और सामने वाला person आपको एक knowledgeable person समझेगा जिसके पास काफी नॉलेज है डिफरेंट टॉपिक्स के बारे में।
4. Hellow! OLD Friend (पुराने दोस्त की तरह मिलो)
कई बार हमें कुछ ऐसे लोग मिलते हैं जो हमसे पहली मुलाकात में ही ऐसे मिलते है जैसे कि वो हमें पहले से जानते हों और उनका येही फ्रेंडली bihavior हमे बाद में भी याद रहता है तो जब भी आप किसी से मिलें तो ऐसे मिले जैसे आप उस व्यक्ति को पहले से जानते हो या व आपका फ्रेंड रह चूका हो जो काफी टाइम बाद मिला है अगर ऐसा इमेजिन करके conversation शरू होगा तो आप ज्यादा कॉन्फिडेंस और energetic फील करोगे।
और ये चीज सामने वाले को शो करेगी कि आप एक पॉजिटिव और confident person हो जो 1st मीटिंग में ही लोगो को अपनापन फील करवाता है क्यूंकि लोगो को इस बात से फरक नही पड़ता कि आप कितना जानते हो बल्कि उन्हें इस बात से फरक पड़ता है कि आप उन्हें कितना जानते हो और उनकी कितनी केयर करते हो।
5. Limit Fidgeting (कुलबुलाहट को सीमित करें)
Fidgeting का मतलब होता है बात करते वक्त आपकी movements या body language जैसे हाथो कि position बार-बार change करना एक straight posture न रखना इधर-उधर देखना या eye to eye contact ना करना ये चीज आपको nervous या झूठा शो करती है but प्रॉब्लम तब आती है जब आप सच बोल रहे हो लेकिन फिर भी fidget करते हो।
बात करते टाइम तो इसे ठीक करने के लिए ये 3 चीजे फॉलो करें – कभी भी किसी से भी बात करते टाइम अपन चेहरे को टच न करें, बिना जादा मूवमेंट करे एक स्ट्रैट posture में conversation करें और अपने हाथ से कुछ भी scratch न करें जैसे कि अपना (fore head) माथा, t-shirt, pant या अपना neck या दाढ़ी अगर आप किसी का ट्रस्ट जितना चाहते हो तो conversation के बीच में जितना हो सके उतना कम fidget करें।
6. Be The Chooser Not The Chosen (चुने हुए नहीं चयनकर्ता बनें)
हर कोई कभी न कभी लाइफ में ऐसे person से मिलता है जिसे मिलने के बाद लगता है कि ये person मेरी लाइफ change कर सकता है। अब ये आपका कोई भी दोस्त हो सकता है या Ideal लेकिन ज्यादातर मामलों में ये वही होगा जिसके साथ या तो आप रिलेशन में आना चाहते हो या वो आपका crush होगा खेर कोई भी हो।
लेकिन अगर कभी आपको ऐसा person दिखे जैसे दोस्त, आदर्श या लव पार्टनर तो प्रतीक्षा ना करें कि सामने वाला आपको नोटिस करेगा या आपसे खुद दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा बल्कि आप पहले जाएँ और confidence के साथ बातचीत शरू करें क्यूंकि ज्यादातर लोग बस सोचत ही रह जाते हैं पर कभी कोई एक्शन नही लेते और फिर बाद में पछताते हैं।
7. Don’t Answer In One Word (एक शब्द में जवाब न दें)
अगर आप कभी भी किसी से मिलें तो आप कोशिश करें कि one लाइन में जवाब ना दें। example अगर कोई आपसे पूछे (where are you from) आप कहां के रहने वाले हैं? तो बातचीत को interesting बनाने के लिए आप अपनी सिटी के नाम के साथ थोडा अपनी सिटी के बारे में और interesting facts बताएं और सामने वाले व्यक्ति से भी उनकी सिटी के बारे में पूछें।
जैसे वहाँ का famous food , प्रसिद्ध places , और वहां का culture जिसके बाद उन्हें लगे कि आप भी एक अच्छे conversationalist हैं। तो आप भी ऐसे ही अपनी सिटी के बारे में बताएं और पूछें दूसरों से।
8. Observe The People’s Reaction (लोगों की प्रतिक्रिया देखें)
क्या कभी आपने भी कभी important कॉल आने की वजह से टीवी को म्यूट करके देखा है और म्यूट होने के बाद भी आप कॉल पे बात करते करते टीवी में जो चल रहा है उसे ठीक से समझ पा रहे हो कलाकारों के भाव की वजह से same वेसे ही आपको लोगो को observe करना है कि वो कैसे रियेक्ट कर रह है। उनको देखकर ही आपको अपने moves को adjust करना है या change करना है।
हमेशा अपने सामने वाले person को देखें कि वो कैसे आपकी बातों को respond कर रहा है और अगर वो आपकी बातों में रुचि दिखा रहा है तो आपको continue करना है वरना आपको टॉपिक बदल देना है या उनसे कुछ पूछना है। ये तकनीक आपको बहुत हेल्प करेगी ये जानने में कि आपकी listeners convrsation में इंटरेस्टेड हैं या नहीं।
9. Match The Mood (मनोदशा का मिलान करें)
यानी के आप जब भी किसी से मिलें तो सबसे पहले आप उनको देखकर अंदाज़ा लगा ले कि सामने वाला कैसे मूड में है। और फिर उसके मूड से अपना मूड मैच करें अगर आपके किसी दोस्त का break up हो गया है या job चली गयी है और वो आपको अपनी बात बता रहा है तो आप मजाक में उस बात को न लें सिर्फ इसलिए कि आप funny बात करने के मूड में हो।
हमेशा सामने वाले का मूड देखो कैसा है और उस according बात करो लेकिन अगर आपको लगता है के आप के पास कुछ बोलने के लिए नही है तो उस वक्त सिर्फ अपने सामने वाले person को सुनो इससे लोग आपसे बात share करना पसंद करेंगे क्यूँकि आप सच में उनकी सुनते हो और समझते हो।
10. Look At Him In The Middle (बीच-बीच में उनकी तरफ देखे)
हमेशा ऐसा नही होगा कि आप 1to1 किसी बातचीत का हिस्सा होंगे बल्कि कभी-कभी ऐसा भी होगा के आप 3 या 3 से ज्यादा लोग हों और वहाँ बोलने वाले आप नही बल्कि कोई ओर हो, लेकिन इस परिस्थिति में भी आपको बिना कुछ बोले अपने targated person से connection बनाना है।
तो आप वक्ता को सुनने से ज्यादा अपने टारगेट person पे अपना interest show करें बीच-बीच में उसकी तरफ देखें। जब कोई और बात कर रहा हो। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन बोल रहा है, उस पुरुष या महिला को देखते रहें जिसे आप प्रभावित करना चाहते हैं।
और ये Eye connection आपके टारगेट person को शो करेगा कि आप उनमे ज्यादा interested हो compare to जो सामने वाले बोल रहे person से, लेकिन ये तकनीक sensitive हैं और इसका अच्छे से Use करना आना चाहिए। क्यूंकि लगातार देखना सामने वाले को गलत signal भी भेज सकता है तो इसे संतुलित तरीके में Use करिये क्यूंकि ये तकनीक काफी पावरफुल है। और इससे आप अपनी Communication Skills को Improve कर पाएंगे।
————*******———–
दोस्तों! यह लेख How Improve Communication Skills आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।
यह भी पढ़ें-