How To Be Smart In Talking-बिना डरे बात कैसे करे।

How To Be Smart In Talking -बात करने में स्मार्ट कैसे बनें। 

Contents hide

दोस्तों क्या आपके साथ ऐसा होता जब आप किसी नये व्यक्ति से बात करने जाते हो तो आप एकदम से blank हो जाते हो। आपको समझ नहीं आता कि क्या बात करें, सिम्पली आपको लोगो से बात करने में डर लगता है या कह सकते है कि hesitation होती है क्यूंकि कहीं आपका मजाक ना बन जाये तो आगर आप भी अपनी लाइफ में बोलने का डर को फेस कर रहे हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं क्यूंकि ये बहुत आम बात है अगर आपको भी नये लोगो से बात करने  में uncomfortable महसूस होता है How To Be Smart In Talking

How To Be Smart In Talking

आप अकेले नहीं हो एक न एक पॉइंट पर सभी लोग इस फियर से डील करते हैं। एक सर्वे के अनुसार जो लोग speech classes join करते हैं उनमे से 90% से ज्यादा लोग cource की शरुआत में स्टेज डर से सफ़र करते है यहाँ तक की बड़े-बड़े बिज़नस लीडर्स जैसे Elon Musk और team feracy ने भी ये एडमिट किया कि पब्लिक स्पीकिंग उनके लिए एक फियर फुल टास्क है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसे टिप्स बनाते वाले हैं जिन से आप अपनी (Smart In Talking) communication skill को बेहतर कर पाएंगे और बना डरे लोगो से effertlessly effective way में बात करना सिख पाएंगे।                                                       

                                      How To Be Smart In Talking

1. Basics Of Public Speaking -सार्वजनिक बोलने की मूल बातें।   

फियर ऑफ़ स्पीकिंग हमारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है जिसका एक ही मुख्य कारण है और वो है self-confidence और अपने पर विश्वास की कमी विकसित होना और ज्ञान की कमी से अगर आप अपने थॉट्स और अपनी नॉलेज पर पूरी तरह से विश्वास नहीं कर पाओगे तो आप कभी higher लेवल ऑफ़ self- confidence को achieve नहीं कर सकते इसीलिए जब भी आप किसी से बात करें तो उन सभी चीजों के बारे में लोगो को बताएं जिसमे आपको बहुत experience हो

या जो टॉपिक आपको मिला है उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करो उसके लिए तैयार करो और अपनी जिंदगी से संबंधित करते हुए उसके बारे में बात करो। जैसे आप एक इंजिनियर हो और आप किसी एसी परिस्थिति में हो जहाँ लोग आपस में प्रोफेशन चर्चा कर रहे हैं तो वहाँ आप अपने अनुभवों को लोगो से share कर सकते हो आपने इंजीनियरिंग से क्या सिखा? आपकी क्या मेमोरीज थी या आपने हाल ही में कोई बुक पढ़ी हो जो आपको बहुत अच्छी लगी,

तो किसी बातचीत में आप उस बुक की कुछ बातें share कर सकते हो पॉइंट ये है कि जब आप हाफ नॉलेज को share करते हो या किसी की सुनी हुई बातें दुसरो को बताते हो जिस पे आपको खुद believe नहीं होता वो आपको naturaly nervous बनता है क्यूंकि आपके Back off the mind  में आप खुद क्लियर नहीं होते

कि जो आप कह रहे हो उस बात में कितना दम है वही जब आप अपनी लाइफ कि bases पर बात करते हो हर टॉपिक को खुद से कनेक्ट करके देखते हो कि आपके पास इस टॉपिक से रिलेटेड क्या क्या experience है या उस टॉपिक के लिए अच्छे से prepare होकर जाते हो तो naturaly आपका कॉन्फिडेंस लेवल बूस्ट हो जाता है। 

2. Fill Your Talk With Illustration & Examples-अपनी बात को दृष्टांतों और उदाहरणों से भरें। 

Smart In Talking –अगर आपको भी अपने विषय को उदाहरणात्मक बनाने में कठिनाई होती है तो 5 ways जिससे आप अपनी स्पीकिंग को और इफेक्टिव बना सकते हो –

A Humanize Your Talk – शरुआत में attention प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पॉइंट्स पर फोकस करना है जिन्हें फिर आप अपनी पर्सनल लाइफ क अनुभवों के उदाहरण या अपने believe के साथ illustrate कर सकते हो आपका goal ये है कि ऑडियंस आपकी बातों पर ट्रस्ट कर पायें तो जब आप अपनी टॉक को humanise कर दोगे कुछ एक्साम्पेस और believe के bases पर बात करोगे तो लोग आपसे अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे ।  

B Personalize Your Talk Using Names – क्या आप कोई ऐसी मूवी या स्टोरी पसंद करेंगे जिसमे किसी का कोई भी नाम नहीं है नही ना किसी भी टॉक में नाम सबसे बेस्ट वे होता है realism act करने का क्यूंकि हमरा सभी चीजो को नाम से identify करना ह्यूमन नेचर है सो आप जब कोई स्टोरी share कर रहे हो जिसमे और भी लोग इन्वोल्वे हों तो आप उनके नाम को मेंशन करो या अगर आप उनका नाम use नहीं कर कर सकते तो कोई फिक्शनल नाम ही use कर लो जेसा कि आपने देखा होगा टेड talks में कई स्पीकर करते हैं।       

C Specify Details In Your Talk – अपने बातों को और रिच बनाने के लिए आप एक 5W फार्मूला का use कर सकते हैं जो आपक बातों में r डिटेल्स करता है 5w में आता है what when where who एंड why जब आप अपनी बातों में इन 5w को चेक कर लेते हो तो आपकी बातें और beleive able बन जाती हैं जिसका सबसे बड़ा एक्साम्प्ले आप न्यूज़ रिपोर्टर में देख सकते हो जो किसी भी न्यूज़ को इस 5w फार्मूला का उसे करके share करते है।    

D Dramatize Your Talk Using Examples – अपनी बातों को generlise रखना इम्पोप्र्तंत है ताकि सभी लोग आपसे कनेक्ट कर पायें पर साथ ही जब आप एक्चुअल डायलॉग का उसे करने लगते हो जैसे अपनी किसी स्टोरी में अपने किसी दोस्त कि बातों को रिफ्रेश कर देना या किसी का या अपना कोई cote use कर लेना ये आपकी बातों में अच्चा इम्पैक्ट डालता है। 

E Visualise Using Familiar Words That Creates Pictures – आपको पता है chating में ऐसा कौन सा फीचर है जो लोगो को काफी adictive बना देता है well वो fature है emogy का होना जहाँ आप अपनी बातों को visually describe कर सकते हो जो किसी भी बातचीत को बहुत स्ट्रोंग बनाने में हेल्प करता है। तो जब भी आप अपनी कोई स्पीच दे रहे हो या किसी से मौखिक रूप से बात कर रहे हो तो कुछ ऐसी बातें बताओ जिससे सामने वाला उससे अपनी mind में पिक्चर क्रिएट करने लगे। 

जैसे आप किसी कार के बारे में बता रहे हो तो उसके कलर के बारे में बताओ उसके shape और साइज़, स्पीड के आरे में बताओ जिससे सामने वाला आपकी बातें सुनकर उस कार को अपने mind में visualise कर सके इससे सामने वाला आपके साथ कनेक्टेड फील करेगा। 

3. Compare The Strange With The Familiar-अजीब की तुलना परिचित से करें। 

बुद्धिमानों की तरह सोचो, लेकिन आम लोगों के रूप में बोलो लेकिन प्रॉब्लम यहाँ भी आती है जब आपको किसी टॉपिक कि पूरी नॉलेज तो होती है आप confident भी होते है पर जब आप अपनी बातें लोगो से share कर रहे होते लोग आपको समझ नहीं पाते जो आपके कॉन्फिडेंस को लो करदाता है इसिलिये आपको कोशिश करनी चाहिएकि आप काम्प्लेक्स से कोम्प्लेस्क्स informtion को साधारण way में explain कर पायें, बातचीत का बेस्ट नियम है,  

कि आपको ये शो नहीं करना है कि आपके पास कितनी नॉलेज है बल्कि आपको अपनों नॉलेज और अपने experiences को लोगो के साथ share करना है उस वे में जिसमे वो समझ पायें तो नेक्स्ट टाइम जब आप कोई फैक्ट या इनफार्मेशन लोगो के साथ करें तो try करो कि आप उसे जितना हो सके उतना सिंपल रखें और सारे technikal टर्म्स को अवॉयड कर पायें जेसे exp- अगर आप किसी के कहो के पर्थ्वी के nearest जो स्टार है वो यहाँ से 25 खरब मिल्स दूर है

तो सामने वाला person actualy में इस डिस्टेंस को फील नही कर पायेगा पर अगर आप उससे कहो कि आप अभी स्पीड ऑफ़ लाइट सेत्रवेल करो तो आपको एअर्थ के नेअरेस्ट स्टार ता पहुँचने के लिए 4.25 years लगेंगे इस स्टेट में सामने वाला person easily इस सिचुएशन को समझ पायेगा। 

4. Arrange Your Ideas In A Sequence-अपने विचारों को एक क्रम में व्यवस्थित करें। 

एक effeetive स्पीकर कि सबसे जरुरी गुण ये होती है कि वो अपनी बातो से ऑडियंस को exactly वैसा ही feel करते हैं जैसा वो खुद feel कर रहे होते है जिससे कि आपको सुनने वाले लोग भी आपके अनुभवों को आपकी बातो से re-live कर पाए जिसके लिए आपको अपने सब्जेक्ट को लिमिट करना होगा आप जिस बारे में बात कर रहे हैं ध्यान रहे कि आप उसी टॉपिक के अर्रौंद अपना फोकस रखें randemly टॉपिक to टॉपिक जम्प न करे

 और ऐसा करना आपको अपनी ऑडियंस के साथ ब्रेक करने बचाएगा अपनी बातो के साथ लोगो को engage रखने के लिए आपको अपने आइडियाज को टाइम और स्पेस के साथ एक logical सिकुएंस में अर्रंगे करना होगा जिसका सबसे best वे है past present, future में arrange करें  जो लोगो को एक स्टोरी या मूवी जैसा फीलिंग देता है।  

जैसे कि आप अपने टॉपिक को स्टार्ट कर सकते हो उसके past कि डिटेल देके और वो आपके प्रेजेंट को कैसे एफेक्ट कर रहा है और future में आप क्या-क्या करने वाले हो जब आप अपनी बातों को नंबर से अस्सोइसिअते कर देते हो तो वो लोगो कि मेमोरी में ज्यादा टाइम तक रहता है जैसा कि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं इसमें हमने अपने हर पॉइंट को एक नंबर सीक्वेंस में सेट किया है जिस वजह से विचार को एक स्ट्रक्चर मिलता है। 

5. Don’t Try To Imitate Others, Be Yourself- दूसरों की नकल करने की कोशिश मत करो, खुद बनो 

अगर आप सबसे एफेक्टिवे स्पीकर बनना चाहते हो तो सबसे जरुरी है कि आपको सुनते टाइम क्लोगो को किसी और का thought नहीं आना चाहिए उन्हें ये नहीं लगना चाहिए कि आप इस person कि तरह हो या आप उस person के तरह एक्ट कर रहे हो क्यूंकि आप कि सबसे बड़ी strength है आपकी अपनी identity अब यहाँ 3 टाइप्स के लोग होते हैं एक होते है followers जो खुद को सबसे allign रखते हैं वप बस दुसरो कि बातो से अग्ग्री करते हैं

चाहे उन्हें उस बात कि पूरी जानकारी हो या न हो दुसरे होते हैं contradictors जो बस खुद को डिफरेंट दिकने के लिए हर हर बात से disagree करते है और हर बात पर अपना oposite ओपिनियन ही रखते हैं रियलिटी में ये दोनों ही लोग किसी को भी इम्पैक्ट नहीं करते और एक होते हैं individuals जैसा आपको भी बनना चाहिए individuals अपनी नॉलेज अनुभवों और beliefs के बसेस पर ही किसी भी बात से agree या disagree करते हैं

वो खुद को common भी शो करते हैं और साथ ही अपनी अलग व्यक्तित्व भी maintain रखते हैं जिनकी originality को लोग सुनना चाहते हैं उनसे बात करना चाहते हैं।  (Smart In Talking)

6. Seize Every Opportunity That Comes Your Way-अपने रास्ते में आने वाले हर अवसर का लाभ उठाएं।   

कोई भी सार्वजनिक रूप से बोलना नहीं सीख सकता, बिना सार्वजनिक रूप से बोले, जैसे आप बिना पानी में जाये सुम्मिंग नहीं सिख सकते वैसे ही आप बिना बात करे अच्छे से बात करना नहीं सिख सकते अगर आप सच में अपने फियर ऑफ़ स्पीकिंग को खत्म करना चाहते हो, अगर आप एक introvert हो और अपनी communication स्किल्स को improve करना चाहते हो अपने confidence को इनक्रीस करना चाहते हो तो उसका सिर्फ एक ही तरीका है,

आपको बहुत ज्यादा practice करनी पड़ेगी एक बेटर स्पीकर या कम्यूनिकेटर बनना कोई टैलेंट नहीं है और ऑथर कहती है कि ये एक skill है जिसे आप सिख सकते हो जिसे सीखना के लिए आपको अपने फियर को overcome करना पड़ेगा जिसे करने का  सिर्फ एक ही तरीका है वो है इसे head on deal करके अगर आप पब्लिक gathering में एक कोने खड़े रहते हो और किसी से बात करना अवॉयड करते हो तो जाओ और लोगो से बात करो हो सकता है, 

कि शरुआत से आप कुछ गड़बड़ कर दो लोगो  को आपकी बात समझने में समस्या हो पर इसकी practice करते जाओ अपनी फॅमिली और अपने दोस्तों के सामने अपने विचारों को एक्स्पोरेस करो पब्लिक debate और टॉक्स में पर्तिसिपते करो और आप naturaly अपने इस फियर को overcome करके एक बट्टर स्पीकर बन जाओगे।                                              

                                          ———-*******———–

दोस्तों! यह लेख How To Be Smart In Talking आपको कैसा लगा? यदि यह  (Smart In Talking) हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read-

 

  

      

Leave a Comment

error: Content is protected !!