How To Reply When Someone Insults You

जब कोई आपका अपमान करे तो जवाब कैसे दें 

How To Reply When Someone Insults You – दोस्तों आज के इस पोस्ट में  हम जानेंगे की अपनी insult का जवाब कैसे दे ? – इंसल्ट करने वाले लोग कभी ना कभी हमारी लाइफ में जरूर आते | हो सकता है कि वह आपकी फैमिली में ही हो आप के ऑफिस में हो बल्कि आपके फ्रेंड सर्कल में कोई ऐसा फ्रेंड हो सकता है जो सबकी इंसल्ट करता रहता है या कोई अनजान इंसान भी आपकी इंसल्ट कर सकता है तो बेसिकली बात यह है कि कभी ना कभी हमारा सामना इनसे हो ही जाता हैHow To Reply When Someone Insults You                                                        How To Reply When Someone Insults You

और यह लोग हमेशा हमारी इंसल्ट करने की कोशिश करते हैं|  कुछ लोग इतने कमजोर टाइप के होते हैं कि वह सिर्फ इसलिए दूसरों के इंसल्ट करते हैं क्योंकि वह ऐसा करके अच्छा फील करते हैं ये लोग अपनी वीकनेस पर ध्यान नहीं देते केवल दूसरों की तरफ उंगली उठा कर खुश रहते हैं

और इन्ही में से एक टाइप के लोग होते हैं जो आप के काम से आपकी सक्सेस से आपकी लाइफ स्टाइल से आपकी खुशियों से जलते हैं और लोग हमेशा आप की इंसल्ट करने के लिए मौका ढूंढते रहते|तो सवाल यह है कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए जब यह आप की इंसल्ट कर रहे तो इन्हें कैसे जवाब दिया जाए? जब ये आपकी इंसल्ट करे तो कैसे इनसे निबटा जाए ?

                                            How To Reply When Someone Insults You

1. Insults Are Words And They Are Nothing To Us अपमान शब्द हैं और वे हमारे लिए कुछ भी नहीं हैं

जब कोई किसी की इंसल्ट करता है तो ज्यादातर लोग जवाब में गुस्सा करते हैं में आपको बताता हूँ | ये इंसल्ट का सबसे वीकनेस रिस्पांस है सामने वाला चाहता ही है की आप गुस्सा करो | वो चाहता ही है कि आपको बुरा लगे और जब आप गुस्सा करते हो अपना फेस बिगाड़ लेते हो तो आप उसकी इंसल्ट को एक्सेप्ट कर लेते हो और सामने वाले को पता चल जाता है कि हां आप उसकी इंसल्ट फील कर रहे हो तो उसे मजा आता है

और उसे लगता है कि वह उसके मकसद में कामयाब हो गया है यही तो वह चाहता था वह आपको उसके लेवल पर लाना ज्यादा था और अब आ भी जाते हो। सामने वाले को आपकी वीकनेस पता चल जाती है कि आप इंसल्ट से डरते हो और जो लोग इंसल्ट से डरते हैं लोग उनकी और ज्यादा इंसल्ट करते हैं तो इंसल्ट का जवाब गुस्से से देना एक सही रिएक्शन बिल्कुल भी नहीं है। क्यूंकि insult करने वाले लोग कमजोर होते हैं जो अपनी गलतियाँ छुपाकर दोसरो की insult करते हैं  How To Reply When Someone Insults You                                                           How To Reply When Someone Insults You

2 Use A Strategy To Deal With -निपटने के लिए एक रणनीति का प्रयोग करें

A: अब जरा और ध्यान से सुनो जब कोई आपकी इंसल्ट करता है तो आपके पास दो रास्ते होते हैं

रियेक्ट ( बदले की भावना दिखाना ) 

रेस्पॉन्ड ( सही से ठन्डे दिमाग से जबाव देना ) 

जब कोई हमारी insult करता है है तो हमारे पास दो रास्ते होते हैं रियेक्ट और respond ज्यादातर लोग रियेक्ट करते हैं और गुस्सा insult का सबसे weak responce है क्यूंकि इससे लगता है कि आपने उसकी insult पूरी तरह से स्वीकार कर ली है insult का जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका हमारा humor है इसके लिए आप शांत रहेये ताकि आप सोच सको और फिर आप अब एक humerous way में जवाब दो। 

तो आपको रियेक्ट वाले रास्ते पर नहीं जाना है आपको इंसल्ट को रिस्पॉन्ड देना और रिस्पॉन्ड करने के लिए आपको शांत रहना है पीसफुल ( शांति बनाये रखनी है ) रहना है फेस पर बुरा मानने वाला एक्सप्रेशंस नहीं लाना है जिससे उसे यह न लगे कि आपने इंसल्ट एक्सेप्ट कर लिए और इंसल्ट का जवाब आपको देना ही है चुप नहीं रहना चुप रह जाओगे तो काफी टाइम तक आपको वह बात याद आएगी और अब अफसोस करोगे कि काश मैं उसका जवाब दे देता या दे देती  तो आपको जवाब तो देना है। 

लेकिन गुस्से में नहीं जब आप इंस्टेंट रियेक्ट नहीं करोगे गुस्सा नहीं करोगे तो आपको सोचने का टाइम मिल जाएगा कि इसका क्या जवाब दिया | ( मजाक )  इंसल्ट का बेस्ट रिस्पांस हो सकता है जब आप मजाकिया तरीके से जबाव देते है तो सामने वाले के बाद का असर खत्म हो जाता है माहौल भी हल्का हो जाता है और आप  उसकी इंसल्ट उस पर ही पलटा देते हो आपको बहुत ही अच्छे अंदाज़ में उसकी इंसल्ट को पलटना है कैसे :-

एक एग्जांपल बताता हूँ ध्यान से पढ़ना –  हॉलीवुड एक्टर अलका चैस ने कुछ बुक लिखी थी एक दिन एक अनजान इंसान ने उनसे कहा कि मुझे आपकी किताब बहुत पसंद आई आपने ये किस से लिखवाई अब यहां वो गुस्सा कर सकती थी किससे लिखवा इसका क्या मतलब है तुम्हारा ये मैंने खुद लिखी है लेकिन उन्होंने बड़े अच्छे हिसाब से कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि आपको मेरी ये किताब पसंद आई यह आपने किस से पढ़वाई  इससे माहौल तहलका हो गया और आसपास के लोग हंसने लगे और एक्ट्रेस ने बहुत चालाकी से सामने वाले इंसान की इंसल्ट वापस लौटा दी

                                                                                                                     How To Reply When Someone Insults You

3 Say Thank you – धन्यवाद कहना  

अगर आपके किसी दोस्त की इंसल्ट करने की आदत है वह आपकी ड्रेसिंग सेंस की इंसल्ट करते रहता है क्या ऐसे कपड़े पहनता है बिल्कुल सर्कस का रिटायर्ड बंदर लगता है तो आप उससे कह सकते हो कि भाई मुझे ड्रेसिंग सेंस तुझसे ही सीखनी है इसलिए प्लीज तू जल्दी से तेरी ड्रेसिंग सेंस अच्छी कर ले ताकि मेरी भी अच्छी हो सके इस तरह से इंसल्ट वापस लौट दो और बोलते टाइम बिलकुल पोलाइट रहना है नोरनल रहना है | नेचुरल रहना है और एक्साइटेड नहीं होना है

How To Reply When Someone Insults You                                                      How To Reply When Someone Insults You

लेकिन अगर आपको साइंस ऑफ ह्यूमन अच्छा नहीं है तो ऐसी इंसल्ट का बेस्ट रिस्पांस है उस को थैंक यू कह देना सिर्फ थैंक यू – एक सिंपल सा थैंक यू से सामने वाले की ये मैसेज चला जाता है कि आपकी लाइफ में उस इंसान की और उसके ओपिनियन की कोई वैल्यू नहीं है लेकिन अगर सामने वाले ने कोई ऐसी बात कह दी जिससे आप अंदर से बहुत ज्यादा हर्ट हुए हो तो आपको से पीसफुली बताना चाहिए कि भाई यह जो तूने कहा है मुझे अच्छा नहीं लगा है 

और इस वजह से अब अपने रिलेशन पर यह यह असर पड़ेगा जैसा कि मैंने आपसे कहा कि आपको इंसल्ट का जवाब देना ही है चुप नहीं रहना है उस कंडीशन में है जब आपकी इंसल्ट किसी ऐसे इंसान ने की है जिससे आप रोज मिलते हो कभी ना कभी आपसे मिलना होता ही रहता है।       

4 Ignore Him – उसकी ओर ध्यान मत दो 

कोई अगर अनजान इंसान आपकी insult करने के कोशिश कर रहा है तो उसको ignor कर दो क्यूंकि आप सबको जवाज नहीं दे सकते सबसे लड़ने बैठोगे तो आगे नहीं बढ़ सकोगे सबको जवाब देना है तो अपने काम से दो ये बात भी यद् रखो कि आप चाहे कितना भी अच्छा काम कर लो या कितना भी बड़ा काम कर लो आपके haters हमेशा रहेंगे और  इन्सुल्टिंग कमेंट्स हमेशा आयेंगे तो ignor करना best है । 

जो यूट्यूब वाले है उनको भी ऐसे कमैंट्स आते है गालिया भी आती है अगर वो इन सब का जबाव देने बैठ जाए , दिल पर लेने लग जाए तो वो कभी वीडियो बना ही नहीं पाएंगे

यूट्यूब का एक बहुत अच्छा फीचर है हाईड यूजर फ्रॉम  चैनल इससे होता यह है कि अगर आपने उस गाली देने वालों को एक बार हाइड कर दिया तो उसका कमेंट तो उसी को ही दिखता है और फ्यूचर में जितने भी कॉमेंट वो करता है सिर्फ उसी को ही दिखते, क्रिएटर को भी नहीं दिखे तो वह भी खुश रहता है कि मैंने उसको खूब गालियां दी

और क्रिएटर को पता ही नहीं चलता है याद रखिए कि हाथी जब चलता है तो रास्ते में कई कुत्ते भोंकते अगर हाथ रुक कर उन सब से लड़ने लग जाए उन सबके बातों का जवाब देने लग जाए उनकी बात दिल पर लग जाए तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा वो भी कुत्ता ही कहलाएगा तो आपको हाथी की तरह बनना है और गाली का जवाब गाली से देने का मतलब है कि आप एक बुरे इंसान को गाली देने वाले इंसान को अपना टीचर बना लिया है |

आपको सोच समझकर अपने टीचर्स बनाने होंगे क्या आप एक गाली देने वाले से सीखना चाहोगे या किसी अच्छे इंसान से सीखना चाहोगे आपको खुद चुन न होगा |  एक ब्लोगर है  इरफान जुनेजो नाम है उनका उनका एक वीडियो देख रहा था उसमें वह बता रहे थे कि उन्हें एक फ्रेंड का ही मेल आया जिसमें वह कह रहा था कि उसे इतने हेटफुल कमेंट आते हैं कि वह सोचता है कि सुसाइड कर ले|

तो इंसलटिंग कमेंट करने वालों को चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन यह भी सोचना चाहिए कि आप किसी की जान भी ले सकते हैं क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन कितना मेंटली स्ट्रांग है या वीक है आप तो बस कमेंट करके निकल जाता है आपको नहीं पता लेकिन उसका कितना गहरा असर उस इंसान पर पड़ता है ये आपको नहीं पता चलता और इस वजह से अगर कोई अपनी जान ले लेता है तो आपने कितना बड़ा पाप किया है। 

                                                            ———–*******———–

दोस्तों! यह लेख How To Reply When Someone Insults You आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read-  

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!