Dukh Kya Hai | दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है |

Dukh Kya Hai – दुःख, दर्द और तकलीफ किसी भी नाम से से कह लो लेकिन इसे महसूस करना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं होता ना ही हम इससे दूर भाग सकते हैं और ना ही इसे नजर अंदाज कर सकते हैं हां इसे कुछ देर के लिए भूल तो सकते हैं लेकिन यह फिर हमारे सामने आई जाता है और यह तब तक नहीं जाता जब तक हम इसे लड़ना ना सीख जाए या जिस वजह से हो रहा है उस वजह का कोई हल न निकाल ले, लेकिन कुछ भी कहो दुःख बहुत बड़ा हिस्सा है हम सभी की जिंदगी का हम सभी इसे महसूस करते हैं कभी चोट लगने पर, कभी मेहनत करते समय तो कभी दिल टूटने पर या कभी अपने आप को बेहतर बनाने के सफर में खुद को पेन देकर लाइफ में ग्रो करना ही क्यों ना हो। 

Dukh Kya Hai

कैसे हम Dard को इस्तेमाल करके उसे हम अपनी ताकत बन सकते हैं

आज इसी बारे में बात होगी कि कैसे हम पेन को इस्तेमाल करके उसे हम अपनी ताकत बन सकते हैं? पेन, तकलीफ और दर्द हमारे लिए हमारा सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है जो हमें हर वक्त कठिन से कठिन स्थिति में डालकर हमें हमारा बेस्ट वर्जन बना सकता है

बिल्कुल वैसे ही जैसे पत्थर पर छीनी और हथोड़ा पड़ने के बाद ही वह एक खूबसूरत मूर्ति बनता है वैसे ही जैसे जिम में अपने आप को तकलीफ और दर्द देकर Arnold Schwarzenegger बनता है और दिन-रात मेहनत करके सचिन, विराट धोनी और रोनाल्डो ऐसे ही बहुत सारे एग्जांपल्स है देने के लिए। 

Dukh Kya Hai Or Dard Kya Hota Hai

लेकिन यह कोई मोटिवेशनल लेख नहीं है यह लेख उन सभी लोगों के लिए जिन्हें लगता है कि पेन और तकलीफ गलत चीज है यह हमें तकलीफ देने के अलावा और कुछ नहीं देता दोस्त अगर तुम अभी परेशानियों से घिरे हुए हो इस वजह से अपने आप से और अपनी लाइफ से परेशान हो या फिर तुम्हारी लाइफ में अभी कोई ज्यादा बड़ी प्रॉब्लम नहीं है और तुम्हें लगता है कि आगे भी नहीं होगी तो यह तुम्हारी गलतफहमी है। 

खैर हमें जिंदगी में हमारा बुरा वक्त ही सबसे ज्यादा समझदार और ताकतवर बनाता है अच्छा तुम अपने आप से पूछो कि तुम्हें तुम्हारे बुरे वक्त की तकलीफ ने लाइफ के बेस्ट लेसन सिखाए हैं यह अच्छे वक्त में तुम्हें जिंदगी में कुछ बड़ा करना है या नहीं तुम्हें लाइफ में मिलने वाली तकलीफ हो और दर्द से गुजर के जाना ही पड़ेगा अब चाहे वह कुछ बनने के लिए डिसिप्लिन, हार्ड वर्क डेडीकेशन और त्याग करके मिलने वाला दर्द हो। 

Dukh Kya Hai

या जवानी में मेहनत ना करने की वजह से बुढ़ापे में गरीबी, बीमारियों और लाइफ की रोजाना मुश्किलों से मिलने वाला दर्द हो जब तक हम जिंदा रहेंगे कब तक पेन नाम की यह चीज हमारे साथ रहने ही वाली है क्योंकि हम इंसानों के लिए हमारी बाकी के इमोशंस और फिलिंग्स की तरह ही यह भी हमारी लाइफ में जरूरी है लेकिन हम हमारी जिंदगी के पेन को चुन सकते हैं हम हमारे लिए क्राइटेरिया बना सकते हैं कि मुझे कौन से पेन को एक्सपीरियंस करना है और कौन से पेन को नहीं। 

मैं यहां तुम्हें कुछ एग्जांपल्स देता हूं जिम और एक्सरसाइज का पेन अच्छा है बजाए मोटापे की बीमारियों से होने वाले पेन से, आज पढ़ाई करने का पेन अच्छा है बजाए कल फेल होने के पेन से, आज एडिक्शन छोड़ने का पेन अच्छा है बजाएं आगे चलकर इसी की वजह से अपनी और अपनी जिंदगी का नुकसान करने से, आज मेहनत करना और अपने आप को और अपने प्रोफेशन को बेहतर बनाने का पेन अच्छा है बजाए कल किसी इंटरव्यू में फेल होने के बाद के पेन से

आज पैसा कमाना पैसों को सेव करना और पैसों को इन्वेस्ट करने का पेन अच्छा है बजाए कल गरीबी और लाचारी में करने के पेन से, आज अपनी लाइफ की ड्रीम को फॉलो करने का मुश्किलों की वजह से मिलने वाला पेन अच्छा है बजाएं बाद में जिंदगी भर पछताने के और रिग्रेट के साथ करने के अभी तुम्हें डिसाइड करना है कि कौन सा पेन तुम्हें एक्सपीरियंस करना हैऔर कौन सा नहीं। 

और तुमने सुना ही होगा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है और वह खोना है आराम एक्सक्यूज और अपने आप पर तरस खाना और पेन और सफरिंग से डरना तो दोस्त दर्द से भागो मत और ना ही डरो यही दर्द और तकलीफ से भागना हमें जिंदगी में आगे बढ़ने नहीं देता। 

क्योंकि कोई भी रिस्क लेने की वजह से फेल होने का डर और पेन हमें कुछ भी करने नहीं देता तो अब कभी भी तुम्हें लगे कि किसी काम को करते वक्त तकलीफ हो और pain का सामना करना पड़ रहा है तो उसे वक्त अपने आप से यह सवाल पूछो क्या यह पेन मेरे लिए जरूरी है क्या यह तकलीफ और पेन मुझे और मेरी लाइफ को बेहतर बना सकता है। 

यह पेन कब तक रहेगा और अगर मैं अभी इस पेन को सह लिया तो आगे आने वाले फ्यूचर में यह पेन मुझे क्या रिजल्ट देगा यह कुछ सवाल है जो तुम अपने आप से पूछ लेना अगर तुम्हें जब भी लगे तो तुम्हें अपने किसी पूछ लेना अगर तुम्हें जब भी लगे। 

तो तुम्हें अपने किसी गोल को पानी में या खुद को बेहतर बनाने में पेन तकलीफ दर्द और सफरिंग का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह पेन ही है जो हमें जिंदगी भर दर के रखना है और यह पेन ही है जो हमें मुश्किलों से लड़ना सीखना है हमें फेयरनेस अनस्टॉपेबल और कामयाब बनता है और हमारी लाइफ को बेहतर बनाता है इसीलिए पेन जरूरी है। 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!