Inspirational Speech In Hindi | Life में जिद और पागलपन जरुरी है |

दोस्तों Inspirational Speech In Hindi के इस लेख में चलो आज बात करते हैं जिद और पागलपन की जिद कुछ करने की और पागलपन जो तुम्हें सोने ना दे। दिन रात बस इसी सोच में लगाए रखें कि कुछ भी हो जाए मुझे वही करना है जो मैं करना चाहता हूं मुझे औरों के जैसा नहीं बल्कि और उसे अलग बनना है। जिन्दगी खूबसूरत है या मुश्किल मुझे पता नहीं लेकिन एक ही है तो मुझे इसे पूरी तरहा से जीना है और जब मैं इस दुनिया से जाऊं तो मेरे अंदर कोई रिग्रेट नहीं होना चाहिए। Inspirational Speech In Hindi

चाहे कुछ भी हो जाए मुझे अपने सपनो के लिए दिन रात काम करना है क्यूंकि मै किस्मत के भरोसे बैठने वालों में से नहीं हूं और ना ही मैं कामयाबी भगवान से भीक में मांगने वाला हूं क्योंकि मैंने सुना है कि भगवान भी सिर्फ उन्हीं की मदद करता है जो खुद की मदद करना जानते हैं। 

Best powerful Inspirational Speech In Hindi 

तो दोस्त तुम भी भगवान के भरोसे मत बैठो क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो तुम सोचते हो कि एक दिन, एक दिन एक दिन भगवान तुम्हें सही रास्ता दिखाएगा और कहीं भगवान यह सोच रहा हो कि तू चलना शुरू तो कर तेरा रास्ता खुद-ब-खुद बन जाएगा। 

मैं यहां आपको दुनिया के सबसे कामयाब लोगों की कहानी मोटिवेट कर सकता हूं और शायद तुमने भी यही देखकर क्लिक किया होगा कि मैं तुम्हें कामयाब लोगों की कहानी सुना के मोटिवेट करूंगा लेकिन नहीं मैं ऐसा नहीं करने वाला क्योंकि कब तक आखिर कब तक तुम दूसरों की कहानी मोटिवेशनल लाने की कोशिश करोगे। 

अच्छा बस एक बात सोचो कि आखिर कब कब तुम खुद की कहानी की शुरुआत करोगे किसी और की कहानी सुनकर मोटिवेट होना एक टेंपरेरी सॉल्यूशन है अगर तुम्हें ओरों कि कहानी सुनकर inspire होना है तो बिल्कुल हो लेकिन अगर तुम्हें खुद दुनिया के लिए इंस्पिरेशन बनना है तो यह मोटिवेशन की तरफ से बाहर निकालो। 

क्योंकि जो लोग इस दुनिया में कुछ बड़ा करते हैं वह मोटिवेशन के वजह से नहीं बल्कि अपने डिजायर अपने पागलपन और अपने जिद की वजह से करते हैं तो तुम भी आज खुद से एक जिद करो कि कुछ भी हो जाए चाहे कुछ भी मै वो पाकर ही रहूंगा जो मैंने सोचा है चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाये चाहे ये दुनिया मेरे खिलाफ क्यों ना खडी हो जाए।   

लोग मुझे पागल समझें, मै अपने सपनों को सच करके ही रहूँगा और जिन लोगों ने मुझ पर डाउट किया था मेरा मजाक उड़ाया था उन्हें मैं गलत साबित करके ही रहूंगा और सबसे ज्यादा जरूरी मैं खुद को साबित करके रहूंगा कि मैं अपनी मेहनत और लगन से वह पाया है जिसे मैं सिर्फ सपना देखा करता था और दोस्त अगर तुम्हें मोटिवेट होना ही है तो खुद की कहानी से मोटिवेट हो यार। 

देखो जरा पीछे मुड़कर कि तुमने क्या-क्या सहा है और तुमने इन सब चीजों का कैसे सामना किया है क्या यही same चीज है तुम जिंदगी भर देखना चाहते हो क्या तुम जिंदगी भर खुद को कमजोर देखना चाहते हो और गरीब बनना चाहते हो अरे अपनी सिचुएशन को देखो इससे बड़ी मोटिवेशन कोई नहीं है इससे बाहर निकलो जल्द से जल्द किसी का इंतजार करने की भी कोई जरूरत नहीं है,

ना ही किसी गुरु का ना ही किसी विडियो का और ना ही भगवान का। अपनी जिन्दगी की जिम्मेदारी खुद लो जिद्दी बनकर अपने सपनो के पीछे पद जाओ ये कितना भी तुमसे दूर भगाने की कोशिश करें, अपनी जिद से इन्हें मजबूर कर दो कि ये हार मानकर  तुम्हारे सामने घुटने टेक दे और बोले हां तू मुझे deserve करता है। 

लेकिन ऐसा पागलपन भी बस कुछ लोगों में होता है पर सिर्फ वही लोग कामयाब बना पाते हैं बाकी के 99% सिर्फ सपने ही देखते रह जाते हैं वह अपनी परेशानियों को इतना बड़ा बना लेते हैं कि वह अपने आप को पैरालाइज फील करते हैं और उन्हें लगता है किस्मत के आगे उनका कोई जोर नहीं है खैर पैरालाइज्ड कहना भी गलत होगा। 

क्योंकि इस दुनिया में पैरालाइज लोगो ने भी अपने UNBELIEVABLE सपनों को सच किया है UNBELIEVABLE काम किया है सिर्फ अपनी जिद और पागलपन से तो क्या ओरों कि तरहा तुम भी बस बहाने बनाना चाहते हो और क्या तुम यह चाहते हो कि जब तुम बूढ़े हो जाओ तो यह सोचो कि काश मैं तब अपने दिल की सुनी होती मैं अपने दिमाग का सही use किया होता कि मेरे लिए लॉन्ग टर्म में क्या सही है। 

काश मैंने तब थोड़ी हिम्मतदिखाई होती मैंने टिवेशन के इंतजार में अपने आप को इतना कमजोर नहीं बनाया होता काश काश काश फिर इस लेख से हमारा आपको मोटिवेट करने का कोई goal नहीं है बस हम तुम्हें यह बताना चाहते हैं कि अगर तुम्हें सच में जिंदगी में कुछ करना है तो तुम्हें अपने सपनों और गोल के लिए जिद्दी और पागल बना ही पड़ेगा ताकि तुम लाइफ में आने वाली परेशानी और chalanges से हार मानकर बैठ न जाओ। 

पागलों को डर से डर नहीं लगता और जिद्दियों को उनकी जिद पूरी करने से कोई नहीं रोक सकता। 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!