Paise Save Kaise Kare | पैसे बचाने के 7 बेस्ट तरीके

दोस्तों इस लेख में Paise Save Kaise Kare आसान तरीके बताएँगे तो सेविंग्स करना और एस्पेशली फास्ट सेविंग्स कैसे करते हैं सीखना एक्चुअल में काफी फायदेमंद हो सकता है किसी के लिए भी बहुत सारे रीजन हो सकते हैं जिस वजह से तुम सेविंग्स करना स्टार्ट करना चाहते हो शायद तुम्हें फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए या तुम्हें न्यू लैपटॉप बाइक या Car ही क्यों ना खरीदनी हो और या फिर तुम एक नया घर खरीदना चाहते हो उसकी डाउन पेमेंट के लिए तुम पैसा सेव करना चाहते हो कोई भी रीजन हो सकता है

Paise Save Kaise Kare

Paise Save Kaise Kare या Paise Kaise Bachaye जानो!

मगर बहुत सारे तरीके हैं पैसा से करने के और उन सभी तरीकों में से 7 बेस्ट तरीके हम तुम्हें इस लेख में बताने वाले हैं जो तुम्हें तुम्हारा पैसा बचाने में हेल्प करेंगे और तुम्हारे अंदर सेविंग्स की अच्छी आदत डालेंगे। 

1 Build Saver’s Mindset, First

तुमने सुना ही होगा कि कुछ भी करने से पहले हमें एक फाइनल डिसीजन लेना पड़ता है कि हम जो काम करने वाले हैं उसे करके ही रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए अब तुमने भी इस लेख पर इसलिए क्लिक किया होगा ताकि तुम भी पैसा save कर सको लेकिन ज्यादातर लोग कुछ महीनो तक सेविंग्स तो करते हैं

लेकिन फिर कुछ महीनो बाद एकदम से उन्हें पैसों को कहीं फालतू की चीजों में खर्च कर देते हैं और फिर सोचते हैं कि जिस चीज के लिए मैं सेविंग्स कर रहा था वहां तो मैंने खर्च नहीं किया बल्कि कहीं और ही खर्च कर दिए हैं जहां मुझे नहीं करनी चाहिए थे तो यही गलती तुमने नहीं करनी है तुम्हें जब तक अपनी सेविंग्स को छूना तक नहीं है

जब तक जिस चीज के लिए या जिस वजह से तुम पैसे जमा कर रहे थे उसे चीज को पानहीं लेते एक फाइनल और सॉलिड डिसीजन बना लो की कुछ भी हो जाए मैं अपनी सेविंग्स को नहीं छेडूंगा जब तक मैं वह चीज नहीं पा लेता जो मैंने सोचा है

2 Set A Date Goal 

अब जब तुम डिसाइड कर लोगे कि तुम्हें सेविंग्स करनी ही है वजह चाहे कुछ भी हो तो अपने उसे रीजन को अपना एक गोल बना लो फिर अपने इस गोल को एक स्पेसिफिक डेट दे दो जैसे के आज तुमने सोचा कि मैं इस month से सेविंग्स करना स्टार्ट करूंगा तो आज से एग्जैक्ट अगले 3 महीने 6 महीने या 1 साल बाद तक की एक डेट फाइनल कर लो यह तुम पर डिपेंड करता है कि इतने टाइम पीरियड के अंदर तुम्हें अपना गोल अचीव करना है

Paise Save Kaise Kare

लेकिन यह एक एग्जैक्ट डेट होनी चाहिए कि तुम्हें इतने टाइम पीरियड के अंदर और इस डेट तक अपना गोल अचीव करना है अब जितने भी महीनो के अंदर तुम्हें अपना गोल अचीव करना है उसे हिसाब से डिवाइड कर लो की पर मंथ तुम्हें कितना पैसा से करना पड़ेगा

एग्जांपल के लिए अगर तुम्हें 1 साल के अंदर 120000 रुपए से करने हैं तो तुम्हें पर मंथ ₹10000सेव करने पड़ेंगे अभी सिर्फ एक एग्जांपल है तुम अपने गोल के हिसाब से अपना कैलकुलेशन कर लेना अपने गोल को एक एग्जैक्ट डेट और टाइम पीरियड देने से तुम्हारे चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं अपने गोल अचीव करने के

3 Save First Spend Later 

ज्यादातर लोग एक गलती करते हैं कि उन्हें जैसे ही सैलरी मिलती है या उनकी मंथली इनकम मिलती है वह सबसे पहले अपने सारे बिल pay करते हैं जो जो चीज उन्हें खरीदनी होती है वह चीज खरीदने हैं और लास्ट में सेविंग्स करते हैं आपसे तुम्हें यह करना है कि तुम्हें जैसे ही तुम्हारी मंथली इनकम मिले तो सबसे पहले तुमने जितना पैसा से करने का अपना मंथली गोल बनाया है उतना अपने अकाउंट में डालोगे

और फिर उसके बाद अपने बिल pay करोगे और बाकी के काम करोगे हम तुम्हें यहां सजेस्ट करेंगे कि तुम अपना एक अलग से अकाउंट खुलवा लो जिसमें तुम यह पैसा से कर सको और उसका अकाउंट का डेबिट कार्ड मत बनवाना ताकि तुम आसानी से पैसा निकालना ना सको कोई अच्छे से गवर्नमेंट बैंक में अकाउंट खुलवा लो जहां अकाउंट खुलवाने की ज्यादा फीस न हो

या फिर इसके अलावा कोई और तरीका भी चुन सकते हो बस तुम्हारा यह गोल होना चाहिए कि तुम इन सेव करें पैसों को आसानी से निकाल ला सको और एक बार जो तुमने अकाउंट पर पैसे डाल दिए तो तुम्हें डायरेक्ट बैंक जाकर पूरा प्रोसेस करना पड़ेगा और इससे यह होगा कि तुम बैंक नहीं जाओगे क्योंकि तुम्हें बैंक जाने के लिए भी टाइम निकालना पड़ेगा और वैसे भी कौन इतनी भागा दोडी करना पसंद करता है तो तुम्हारा पैसा से रहेगा तुम खुद चाहकर भी निकल नहीं पाओगे

4 Follow The 30 Days Rule 

तुम्हारे साथ कितनी बार ऐसा हुआ है कि तुम्हें कोई चीज पसंद आई और तुमने वह चीज खरीद ली क्योंकि तुम्हें उसे टाइम अपना वह डिसीजन सही लगा लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद या महीना बाद तुम्हें लगता है कि तुमने अपना खामखा पैसा वेस्ट कर दिया यह चीज लेकर तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था तुमने गलत डिसीजन लिया और कई बार ऐसा भी होता है कि हम कुछ चीज खरीदते हैं फिर कुछ टाइम उसे use भी करते हैं लेकिन वही चीज कुछ टाइम बाद एक कोने में पड़ी होती है और हम उसकी तरफ देखते तक नहीं है

तो अब यह गलती तुम बार-बार ना करो इसीलिए हम तुम्हें यह 30 डेज रूल बता रहे हैं तो इस रूल में ऐसा करना होता है कि तुम्हें जब भी लगे कि तुम्हें कोई चीज खरीदना जरूरी लग रहा है उसे वक्त रुक जाओ उसे वक्त उसे चीज को मत खरीदो 30 दिन का वेट करो और 30 दिन के बाद तुम्हें वही चीज खरीदनी बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट लग रही है तो उसे चीज को खरीद लो इसका मतलब वह चीज तुम्हारे लिए इंपोर्टेंट है अब इससे होगा यह कि तुम सिर्फ वही चीज खरीदोगे जो चीज इंपोर्टेंट है तुम फालतू की चीजों पर पैसा वेस्ट नहीं करोगे

5 Cut Down Unnecessary Spendding 

कई बार हम अपने पैसे जरूरत के हिसाब से नहीं बल्कि इमोशंस के हिसाब से खर्च करते हैं और ज्यादातर फालतू और अननेसेसरी चीजों में ही खर्च करते हैं तुम्हें कोशिश करनी चाहिए कि तुम जितना हो सके उतना फालतू की चीजों में पैसा कम खर्च करो मतलब के अगर तुम्हें बाहर का खाना खाने की आदत है तो घर का खाना खाने की आदत डालो और पैसा बचाओ तुम्हारी हेल्थ भी सेफ रहेगी और तुम्हारा पैसा भी बचेगा मूवी थिएटर में जितना हो सके उतना कम देखो

जब तक कोई अच्छी मूवी ना लगी हो  फालतू की पार्टी से दूर रहो जहां तुम्हें लगे कि इन लोगों का कुछ काम नहीं है बस पार्टी ही करना है बिना कोई रीजन के वही पार्टी या फंक्शंस अटेंड करो जहां तुम्हें रियली लगता है कि हां जाना चाहिए बाकी ऑफिस पार्टी से या दोस्तों की ड्रिंक पार्टी से दूर ही रहो और कभी-कभी ऐसा भी सोचा करो कि अगर मेरे पास पैसे नहीं होते या बहुत ही काम होते तो तभी भी मैं क्या यह चीज खरीद रहा होता है या कर रहा होता

कंजूस बनने के लिए नहीं कह रहे हैं बस अपने पैसों को लेकर थोड़ा समझदार बनने के लिए कह रहे हैं और दोस्तों दिखावा जैसी चीजों से दूर ही रहना कोई जरूरत नहीं है किसी को इंप्रेस करने की लोग कुछ ही देर याद रखते हैं और फिर भूल जाते हैं रिस्पेक्ट योर मनी हमेशा पैसा अपनी जरूरत के हिसाब से ही खर्च करो और ऐसे भी खर्च मत करा करो कि जैसे कि कल आएगा ही नहीं

6 Don’t Pay By Card

आज से एक money रूल बना लो कि तुम जभी भी कुछ खरीदोगे और पे करोगे तो कार्ड से नहीं cash से करोगे एक्चुअली इसके पीछे साइकोलॉजिकल रीजन है जब भी तुम किसी को कैश देते हो वह cash तुम्हें फील होता है तुम्हारी फिंगर पर कैश का टेक्सचर फील होता है जो तुम्हारे डायरेक्ट मन को भी फील होता है जो की कार्ड से पे करने में फील नहीं होता है तभी ज्यादातर लोग हजारों की चीज बस एक बार कार्ड स्वैप करके खरीद लेते हैं

हजारों रुपए हाथ से पे करने में और कार्ड से पे करने में काफी डिफरेंस होता है और जब भी तुम cash से pay करोगे तुम देखना कम ही पे करोगे कार्ड से सिर्फ तभी पे करना जब तुम्हें कार्ड से पे करने में कोई डिस्काउंट मिल रहा हो या तुम्हें कभी-कभी बड़ी पेमेंट करनी हो वारेन बुफेट भी ज्यादातर कार्ड से नहीं कैसे पे करना पसंद करते हैं और मनी के बारे में वारेन बुफेट से ज्यादा कौन अच्छा जानता है

7 Set A Budget 

हर महीने की स्टार्टिंग में ही जब भी तुम्हें इनकम मिले तुम शुरुआत में ही एक बजट बना लो डिसाइड करो कि तुम कहां कितना पैसा खर्च करोगे और कहां खर्च नहीं करोगी मतलब कि तुम अपने घर खर्चे में रोज के ट्रैवलिंग में अपने पर्सनल खर्चों में या बाकी यह खर्चों में कितना पैसा खर्च करोगे और कितना पैसा save करोगे अपने खर्चों और जरूरत के हिसाब से अपना हर महीने एक बजट बनाओ इससे तुम्हें पता रहेगा कि तुम्हें कहां और कितना खर्च करना है

और कहां खर्च नहीं करना है बजटिंग की आदत काफी अच्छी होती है और वैसे भी तुम्हें अपने पैसों का हिसाब किताब रखना आना ही चाहिए यह तुम्हें लॉन्ग टर्म में काफी हेल्प करेगा तुम्हारे पैसों को वेस्ट होने से बचाएगा और तुम्हें सेविंग्स करने में बहुत ज्यादा मदद करेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!