Strong Kaise Bane | How To become Powerful & Unstoppable |

अगर अभी आपकी उम्र 14 से 30 साल के बीच है और अगर आपने यह लेख जल्द से जल्द समय रहते नहीं पढ़ा तो आप आने वाले कुछ सालों में गारंटीड पछताने वाले हो क्योंकि सबसे बड़ी गलती यह है कि आपको लगता है की आपके पास टाइम है इसीलिए यह लेख आपके लिए एक wakeup कॉल की तरह होने वाला है तो  बिना टाइम वेस्ट किये Strong Kaise Bane लेख में हम आपको सीधे सिर्फ है सिर्फ 6 ऐसे एटीट्यूड और रूल्स बताने वाले हैं जिससे फॉलो करके आप आज इसे 100% कई गुना ज्यादा एक पावरफुल एटीट्यूड वाले पर्सन बन सकते हो आज के बाद कोई आपसे फालतू नहीं बोलेगा और ना ही कोई आपको नुकसान पहुंचा पाएगा। 

Strong Kaise Bane

Strong Kaise Bane – शक्तिशाली कैसे बने

1. Become Emotionless

अगर दुनिया में कोई सबसे पावरफुल चीज है तो वह है इमोशंस जो व्यक्ति अपने इमोशंस को कंट्रोल कर सकता है उसे पावरफुल कोई नहीं होता और जो व्यक्ति अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर सकता वह हमेशा जिंदगी भर रोता ही रह जाएगा और एक कमजोर व्यक्ति की तरह उसे कोई भी पायदान की तरह use करके उसके ऊपर से चलकर निकल जाएगा। 

ये इमोशन ही  है जो इंसान को बड़े से बड़े काम करने के लिए भी ताकत दे सकते हैं और वही इंसान अपने इन्हीं इमोशन से खुद को डिस्ट्रॉय भी कर सकता है जब यही इमोशंस किसी इंसान के कंट्रोल के बाहर चले जाते हैं ना तो उसे व्यक्ति को बर्बाद होने से फिर कोई नहीं रोक सकता, यह झूठ है कि इस मॉडर्न वर्ल्ड में हम बहुत प्रैक्टिकल या लॉजिकल हो गए हैं। 

आज से 500 साल पहले भी हमारे डिसीजंस इमोशंस के बेसिस पर डिसाइड होते थे और हम आज भी जो कुछ भी करते हैं इमोशंस के बेसिस पर ही करते हैं आज के टाइम बस फर्क इतना है कि लोग इन इमोशंस को use  करना सिख गये हैं गवर्नमेंट, बिज़नेस और भी कई लोग कंपनी और कॉरपोरेशन लोगों को कंट्रोल करना सिख गये हैं । 

fear, anger, hate , lust, love यह सब लोगों के दिमाग में इतना ज्यादा हावी हो गए हैं कि लोग अपना कंट्रोल खो चुके हैंऔर जिसे खुद पर कंट्रोल नहीं वह बस दूसरे के इस्तेमाल में आने वाली एक कठपुतली की तरह है जिसे कोई भी कैसे भी अपने मतलब के लिए use कर सकता है और याद रखना आज के टाइम जहां सब अपने इमोशंस के वश में आकर puppet, वीक हो चुके हैं। 

पावरफुल वह है जो अपने दिल पर पत्थर रखकर tough डिसीजंस लेना जानते हैं जो अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखें वह करना जानते  हैं जो करना सही है ना good ना बेड सिर्फ सही आपके इमोशंस आपके हथियार हैं इसे किसी और के हाथों में मत दो बल्कि इनका उसे करके, अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग को लड़ना सीखो दिल टूट गया, फेल हो गए। 

तो उसके दर्द से डिप्रेशन पैदा मत होने दो बल्कि उससे मिली ठोकर को अपने अंदर रखो। उस दर्द को एक मोटीवेटर की तरह use करो आपके इमोशंस बस एक एनर्जी है जिन्हें सही जगह चेनल्स कर जाए तो क्या जादू होगा कि आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा। 

Always Remember IF YOU CAN FOCUS ON THE RIGHT THING USING EMOTIONS YOU CAN DO POWERFUL THINGS

2 Trust In Limit

दोस्तों दुनिया भरोसे पर चलती है और हमें कुछ लोगों पर भरोसा करना भी चाहिए लेकिन इसी भरोसे की एक डार्क साइड भी है अगर किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा कर लिया जाए तो सामने वाला इंसान किस हद तक गिर सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है। 

अफजल खान ने जब छत्रपति शिवाजी महाराज को दोस्ती करने और सब कुछ ठीक करने बुलाया तो शिवाजी महाराज जा पहुंचे अफजल खान एक 7 फुट का हट्टा कट्टा लंबा चौड़ा आदमी उनका इंतजार कर रहा था जब शिवाजी महाराज उनके पास पहुंचे वह अपना हाथ फैला, उन्हें गले लगाने का इशारा कर रहा था जैसे ही शिवाजी महाराज उसके गले लगे अफजल खान ने अपना असली रंग दिखा दिया। उसने अपने हाथों में चाकू छुपाया हुआ था जिसे निकाल कि वह शिवाजी महाराज को मारने वाला था कि उन्होंने उससे पहले ही अपने बाग नक्श से उसका पेट फाड़ दिया। 

हाँ लोगों पर भरोसा करना जरूरी है लेकिन जरूरत से ज्यादा भरोसा करना बेवकूफी है जिस इंसान का ट्रस्ट जितना मुश्किल हो उसे चोट पहुंचाना भी उतना ही मुश्किल होता है वह हर वक्त चौकन्ना रहता है अपने दोस्त और दुश्मन पर बराबर नजर रखता है और कभी किसी को अपने इतने करीब नहीं आने देता ना अपनी ज्यादा पर्सनल बातें बताता है ना हीं अपने कोई राज बताता है जिससे कि सामने वाला कभी उससे कोई नुकसान न पहुंच पाए। 

3 Be Stubborn Enough To Move Mounttains 

आम लोग एक ढलान पर गिर रही बाल की तरह होते हैं जहां हर पत्थर से हर रुकावट से टकराकर वह बोल अपना रास्ता बदल लेती है यह लोग नॉर्मल लाइफ जीते हैं इन्हें जो बता दें कि यह सही है ये वो करने लग जाते हैं दूसरा कोई कहे कि यह छोड़ यह कर यह करने लग जाते हैं। 

इनके goals  और ड्रीम्स दूसरों के थोपे हुए होते हैं वह भी इतनी नाजुक की जरा सी परेशानी आई तो वह सारे गोल धरे के धरे रह जाते हैं और फिर यह कुछ आसान ढूंढते हैं वहीं कुछ लोग एक तेज बहती नदी के पानी की तरह होते हैं जिनके रास्ते कोई भी पत्थर या रुकावट आ जाए कि उसे चीरते हुए आगे बढ़ते रहते हैं ना ही ये अपनी मंजिल बदलते है ना ही अपना रास्ता इन लोगों की सोच बहुत ही पावरफुल होती है। 

और जब वह सोच एक जिद में बदल जाती है उसके बाद जो होता है उसे देख सभी हैरान रह जाते हैं एक ऐसी जिद को अपने अंदर पालना जिसे हर हाल में पूरा करना है। चाहे वह जिद हो अपने आप को बेस्ट बनाने की खुद जीतने की या किसी को हराने की खूब सारा पैसा कमाना हो या करियर के एक ऐसे मुकाम पर जा खड़ा होना होजहां कोई आपको हिला ना सके जब ऐसी कोई जिद आपके अंदर पैदा हो जाएगी। 

तो आप एक वॉरियर मेंटालिटी वाले बन जाओगे फिर चाहे जो हो जाए ना भूख दिखेगी ना प्यास, न ही सुख ना आराम जब तक आप अपनी वह जिद पूरी नहीं कर लोगे आपको चैन की नींद नहीं आएगी जो इंसान एक चीज पर इतना ज्यादा फोकस होता है जिसे पाने के लिए वह अपने आप को किसी भी हद तक ले जाने के लिए तैयार हो जाता है उस इंसान से ज्यादा पावरफुल और खतरनाक कोई नहीं होता। 

4 Independence Is Non- Negotiable 

जब हम साइकिल चलाना सिखाते हैं तो एक ना एक टाइम ऐसा जरूर आता है जब पीछे के टायर के साइड में लगे दोनों सपोर्ट वाले पहिए निकाल के फेंकने पड़ते हैं और सिर्फ दो टायर पर साइकिल चलानी पड़ती है पावरफुल बनना है तो इंडिपेंडेंट बनना पड़ेगा। किसी के भरोसे आप अपनी जिंदगी नहीं जी सकते। 

आपको अपना पैसा, अपनी वेल्थ खुद बनानी पड़ेगी कोई आपकी मदद करने नहीं आने वाला एक mentor आपको लड़ने के तौर तरीके सिखाएगा आपको रास्ता दिखाएगा आपको tough बनाएगा पर कभी आपके साथ मैदान में नहीं उतरेगा। कोई भी आपके लिए लड़ेगा नहीं मैदान में उतरकर खून आपको ही बहाना पड़ेगा सुनने में बात थोड़ी कड़वी लग सकती है लेकिन एक बहुत ही पुरानी कहावत है लाइव लाइक योर फादर इस डेड यानी ऐसे जियो जैसे कि आपके फादर हो ही ना आपके पीछे कोई सपोर्ट ना हो। 

जो आपको गिरने से बचा सके देख लेना आप लाइफ में गलतियां बहुत कम और बहुत सोच समझकर करोगे क्योंकि असली ताकत उसमें नहीं जिस पर कई लोगों का सपोर्ट हो असली ताकतवर वह है इसके सपोर्ट से कई लोगों से लाइफ चल रही हो जो अकेला अपने कंधों पर कई जिम्मेदारियां लिए आगे बढ़ता जा रहा है

5. Become Absolutely Fearless

दुनिया का एकअन कहां रूल समझ लो जिसे डराया जा सकता है उसे मारा भी जा सकता है जिनमें कई सारी इन सिक्योरिटीज होती है जिनकी सेल्फ स्टीम लो होती है उन्हें आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है क्योंकि उन लोगों का बिलीफ यह होता है कि उनके लाइफ में चीज बस अपने आप हो रही होती है उनका अपनी लाइफ में कोई कंट्रोल नहीं होता ऐसे लोग हमेशा डरे हुए होते हैं ना जाने आगे क्या होगा। 

Strong Kaise Bane

बस इसी ख्याल के साथ वह अपनी जिंदगी बिता देते हैं यह तो सब बड़ी-बड़ी बातों से यह दिखाते हैं कि वह कितने पावरफुल है वह क्या-क्या कर सकते हैं क्या ओन करते हैं किस कंट्रोल करते हैं लेकिन पावर की असली बात यही है यह सही समय से पहले बिल्कुल भी बोली नहीं जाती दिखाई जाती है और अगर कोई पूछे पावरफुल होने का मतलब क्या होता है तो सीधा जवाब है। 

जो किसी से डरता ना हो जो अब्सोल्युटली फीयरलेस होता है न हीं उसे हारने से डर लगता है ना ही हर्ट होने से यहां तक की जिसे मौत से भी डर नहीं लगता उसे पावरफुल कौन ही सकता है ऐसे इंसान के लिए दुनिया में कुछ इंपॉसिबल नहीं जब आप अपने अंदर से अपने सारे डर को निकाल फेकतें हो तो आपका कॉन्फिडेंस और सेल्फ एस्टीम अपने पिक पर आ जाता है जिसके बाद आप जो कुछ भी करने का ठान लो वो करके ही मनोगे । 

6 . Seekh Knowledge And Wisdom

लाइफ एक गेम है जहां सबसे पावरफुल लोग ही टिक पाते हैं जिसमें आप बिल्कुल भी हारना नहीं चाहोगे। पर बिना नॉलेज के आपका हारना तय है लाइफ में जितना आपकी एक चॉइस है आप choose करते हो हर दिन कुछ नया सीखना आप choose करते हो वह नॉलेज और विजडम हासिल करना जो आपको नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में आपकी लाइफ को अपग्रेड करने में हेल्प करेगा आप जितना ज्यादा सीखोगे आपकी पावर उतनी ही बढ़ती जाएगी। 

क्यूंकि नॉलेज is पावर यह पहले भी सच था और आज भी उतना ही सच है स्कूल में पढ़ना सीखते हो आपकी जिंदगी की असली पढ़ाई इस फॉर्मल एजुकेशन के बाद ही शुरू होती है यही रीजन है दुनिया के सभी सबसे पावरफुल पव्यक्तियों की लिस्ट निकालो जितने भी फल लीडर्स है वह सभी रीडर है वह किसी न किसी जरिए नॉलेज और सिस्टम सीखते रहते हैं जिसे कुछ नहीं पता वह बोलते ज्यादा है, यह कमजोरी है जिन्हें बहुत कुछ पता है वह शांत रहते हैं यह ताकत है। 

FAQ  Related to strong kaise bane

Leave a Comment

error: Content is protected !!