10 signs of a true friend | सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें |

10 Signs You Have Real Friends | संकेत आपके पास असली दोस्त हैं |

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि जो लोग आपके आसपास रहते हैं और जिन्हें आप अपने सच्चे दोस्त मानते हो वह आपकी सच में रियल फ्रेंड है या नहीं या फिर आप भी अधिकतर लोगों की तरह एक धोखे में जी रहे हो जहां ज्यादा दोस्ती आपकी तरफ से ही है वन साइड आप तो ऐसे फ्रेंड अच्छे हो इसलिए आज तो आपके साथ खड़े हैं लेकिन जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी वह आपको छोड़कर चले जाएंगे। 

10 signs of a true friend

दोस्तों आपने यह तो सुना ही होगा वैसे तो हर किसी को अपने दोस्त रियल लगते हैं लेकिन सही वक्त आने पर पता चलता है क्या आपका वह दोस्त सच में रियल फ्रेंड है या वह दोस्त के रूप में एक दुश्मन से भी खतरनाक हमारे फ्रेंड्स कैसे हैं इससे हमारी लाइफ में बहुत फर्क पड़ता है तो इसीलिए हमें अपने फ्रेंड्स को बहुत सोच समझ कर चूस करना चाहिए लेकिन यह कैसे पता लगाया जाए कि हमारा कोई फ्रेंड एक रियल फ्रेंड है या फेक तो इसीलिए 10 signs of a true friend के इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे signs बताएंगे जोआपको मदद करेगा यह पहचान में क्या आपका दोस्त आपका रियल फ्रेंड है या बाकियों की तरह एक फेक फ्रेंड्स। 

1 They Are Never Afraid Of Telling The Truth 

 लोग झूठ बोलकर अपनी बातों से आपको इंप्रेस करना जानते हैं वह आपकी झूठी तारीफ करते हैं आपको अच्छा-अच्छा बोलते हैं ताकि आप उनको पसंद करने लगे और आगे चलकर फिर वही लोग आपका फायदा भी उठाते हैं और आप आगे चलकर बस यही सोचते हो कि यार मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह व्यक्ति ऐसा होगा या मेरे साथ कभी ऐसा करेगा वहीँ सच बोलने में बहुत मेहनत लगती है

क्योंकि सच हमेशा कडवा ही होता है जो आपको हर्ट भी कर सकता है पर सच सुनना आपके लिए बहुत जरूरी भी होता है और एक सच्चा दोस्त हमेशा आपसे सच बोलता है चाहे आप सच्चाई को एक्सेप्ट करो या ना करो वह वही बोलेगा जो आपके लिए सही है क्योंकि फेक फ्रेंड्स सो मोस्ट ऑफ द टाइम आपके हाँ में हाँ  मिलते हैं उनके लिए फ्रेंडशिप का मतलब सिर्फ इंजॉय करना है

वही रियल फ्रेंड आपको सिर्फ एक फ्रेंड की तरह नहीं देखते बल्कि वह आपको अपने रियल भाई या बहन की तरह ही मानते हैं और कई बार उनसे भी ज्यादा जहां वह आपके साथ एंजॉय करते हैं सीरियस डिस्कशन भी और आपकी गलती पर आपको टोकते भी हैं आपसे बिना डरे चाहे फिर आप उनसे नाराज हो जाओ या फिर उनसे दोस्ती तक ही क्यों ना तोड़ दो फिर भी वह वही बोलेंगे जो आपके लिए सही है क्योंकि आपके सच्चे दोस्त आपके केयर करते हैं वह आपके सामने सच बोलते हैं और वो सच जानना आपके लिए जरूरी होता है। 

2 . They Never Make Fun Of You In Public

वैसे तो दोस्त आपस में बहुत मजे करते हैं एक दूसरे का मजाक उड़ाते हैं पर यह सब अगर वह आपस में ही कर रहे हैं तो ठीक है पर अगर वह Publically  आपका मजाक बनाने लगते हैं जहां आसपास के लोग भी आप पर हंस रहे होते हैं तो वह पब्लिकली आपको humilate कर रहे हैं और यह सबसे बड़ा साइन है जिसे आप अपने सभी फ्रेंड्स में नोटिस करके टेस्ट कर सकते हो

क्योंकि जब आप लोग आपस में इंटरेक्ट कर रहे होते हो तो वह आपके सामने तो अच्छे बनते हैं आपका मजाक भी उड़ाते हैं पर आप इस बात को इग्नोर कर देते हो और मजाक की तरह लेते हो पर अगर वह कंटीन्यूअस पब्लिक में या किसी थर्ड पर्सन के सामने भी आपको नीचे दिखाते हैं और आप पर हंसते हैं तो वह आपके सच्चे दोस्त नहीं हो सकते क्योंकि एक सच्चा दोस्त आपकी रिस्पेक्ट को किसी तीसरे इंसान के सामने गिरता हुआ नहीं देख सकता

इसीलिए जो आपका सच्चा दोस्तों होगा वह आपके साथ पर्सनली आपका मजाक बना लेगा लेकिन कभी भी दूसरे लोगों के बीच आपका मजाक नहीं उडाएगा। क्योंकि वह यह बात खुद ही सहन नहीं कर पाएगा कि कोई उसके सामने आपका मजाक उड़ा है या आप पर हंसे क्योंकि सच्चे दोस्त प्रोटेक्टिव होते हैं अटैकिंग नहीं

3 They Believe In You

विलियम शेक्सपियर ने एक बार कहा था “A Friend is one that knows you as you are, understands where you have been, accepts what you’ve become, and still, gently allows you to grow.” -William Shakespear

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनमें छुपा हुआ टैलेंट होता है जो दुनिया को बदलने की ताकत रखते हैं पर कई बार उसे ताकत को पहचानने के लिए किसी दूसरे इंसान की जरूरत होती है जो उन पर यकीन करता है उन्हें सपोर्ट करता है और उनके सेल्फ एस्टीम को बढ़ावा देता है। 

जैसे स्टीव जॉब्स की जिंदगी में स्टीव बसनहीं उन्होंने स्टीव जॉब्स के एप्पल के विजन को बढ़ावा दिया उन्होंने स्टीव पर भरोसा करके उन्हें सपोर्ट करा और वह एप्पल के कोफाउंडर बने एक अच्छा दोस्त वही होता है जो आपका असली पोटेंशियल को जानता है कि आप क्या करने के काबिल हो वह आपको हमेशा मोटीवेटर रखता है ताकि आप कभी भी सेल्फ डाउट में आकर अपने रास्ते से भटकना पाओ । 

4 . They Support You Through Adversity 

दोस्तों आपने यह तो सुना ही होगा कि A friend in need is a friend indeed. जिसका मतलब ही यही होता है कि जो दोस्त जरूरत पड़ने पर आपके साथ होता है वही आपका सच्चा दोस्त होता है सबसे बड़ी क्वालिटी जो आपको एक फ्रेंडशिप में देखनी चाहिए वह यह है कि वह आपके बुरे वक्त में आपके साथ होता है या नहीं क्योंकि जब इंसान का अच्छा टाइम चल रहा होता है तो सब उसके साथ होते हैं सब उसकी तारीफ करते हैं उसे पर प्राउड फील करते हैं

और यह जताने का मौका नहीं छोड़ने की वह आपके कितने अच्छे दोस्त हैं पर वहीँ जब इंसान किसी प्रॉब्लम में फसता है अपने बहुत मुश्किल टाइम से गुजर रहा होता है जब उससे बहुत ज्यादा सपोर्ट की जरूरत होती है तो वही लोग जो अपने आप को उसका दोस्त बताते थे कहीं दिखाई नहीं देते ऐसे लोग तो दुश्मनों से भी बुरे होते हैं क्योंकि आप अपने दुश्मनों से कोई उम्मीद ही नहीं रखने पर जो इंसान आपको अपना दोस्त कहने के बाद भी जिससे आपको उम्मीद होती है। 

कि यह मेरा साथ देगा वह आपके साथ खड़ा ही नहीं रहता उसका भी बिहेवियर बाहर के लोगों की तरह ही होता है तो वह दुश्मन से भी बेहतर है और जो लोग ऐसे मुश्किल वक्त में आपका साथ देते हैं आपको सपोर्ट करते हैं आपके अच्छे और बुरे दोनों वक्त में आपके साथ रहते हैं वही सही मायने में आपके सच्चे दोस्त और सगे होते हैं। 

5 They Don’t Talk Behind Your Back

-Yolanda Hadid  ने एक बार कहा था Fake Friends Believe in Rumors Real Friends Believe in You.”

गॉसिप करना ज्यादातर लोगों की एक बहुत ही बड़ा हैबिट है पर बातों बातों में ही अपने किसी दोस्त की बुराई करना यह बिल्कुल भी सही नहीं है अगर आपको कहीं से सुनने में आता है कि आपका दोस्त ने किसी और से आपके बारे में कुछ गलत कहा और आपको इसके बारे में कोई खबर नहीं है क्योंकि वह आपके सामने तो अपने आप को एक बहुत अच्छा दोस्त दिखता है पर साथ है ही आपकी पीठ पीछे आपकी बुराई भी करता है। 

तो समझ जाओ कि वह इंसान आपका दोस्त नहीं है क्योंकि आपका सच्चा दोस्त बेशक आपके मुंह पर आपकी बुराई कर देगा अगर उससे कोई बात खराब लगेगी तो वह डायरेक्टलीआपसे बोल देगा, लड़ लेगा लेकिन आपकी पीठ पीछे कभी आपकी कोई चुगली नहीं करेगा क्योंकि एक सच्चा दोस्त कभी भी आपकी दूसरे लोगों के सामने इमेज खराब नहीं करेगा। 

6. You Can Rely On Them

दोस्तों अगर आप अपनी लाइफ में कोई बड़ा स्टेप लेने जा रहे हो क्या आप किसी प्रॉब्लम को फेस कर रहे हो तो ऐसे टाइम पर आपका सबसे बेस्ट सपोर्ट सिस्टम आपका सच्चा दोस्त ही होता है जिस पर आप भरोसा कर सकते हो क्योंकि उसने past में आपकी हमेशा मदद करी है आपको हमेशा सपोर्ट करा है आपको जब भी उसकी जरूरत होती है तो वह हमेशा आपके साथ होता है। 

आप उसे आधी रात में कॉल कर लो यार दिन के बिजी टाइम में जब भी आपको एक्चुअल में उसके जरुरत होगी वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा जो आपको भी एक कॉन्फिडेंस देता है कि यह इंसान मेरे साथ है अगर कुछ गलत भी होगा तो यह संभाल लेगा अगर आपका भी कोई ऐसा दोस्त है जिससे आप मुश्किल आने पर सबसे पहले कॉल करते हो और आपको पता है कि कोई खड़ा हो यायह बंदा मेरे साथ जरूर खड़ा रहेगा तो आप बहुत ही लकी हो कि आपके पास एक ऐसा दोस्त है। 

7. They Never Take Advantage Of You

दोस्तों दुनिया का एक कड़वा सच है और वह यह है कि आप पर कुछ गरीबी लोगों और पेरेंट्स को छोड़कर दुनिया में अधिकतर लोग आपसे अपना फायदा निकलवाने का सोचते हैं पर कोई आपके बारे में असली में केयर नहीं करता है कुछ लोग आपके साथ सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उनको आपसे कोई फायदा हो रहा है और जैसे ही वह फायदा मिलना बंद हो जाएगा वह आपको भूल जाएंगे

और लाइफ में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने आप को आपका दोस्त बोलते हैं पर साथ ही आपका फायदा भी उठाते हैं वही एक असली दोस्त आपका फायदा उठाने का सोचता भी नहीं है बल्कि वह यह सोचता है कि वह आपके किस काम आ सकता है अगर वह आपसे एक लेता है तो उसका 10 गुना वापस भी करता है

ऐसे दोस्त के साथ आपको कभी ऐसा फील नहीं होगा जैसे वह आपका फायदा उठा रहा है बल्किवह रियलिटी में आपकी बहुत ज्यादा केयर करेगा इन फैक्ट दूसरे लोगों को आपका फायदा उठाने से रोकेगा भी। 

8. They Never Judge You

साइकोलॉजिस्ट Jill P. Weber साइकोलॉजी टुडे में पब्लिश्ड हुए एक आर्टिकल में कहती हैं फीयर आफ जजमेंट हर इंसान में बहुत कॉमन है जो इनडायरेक्ट हमारे रिलेशनशिप को बहुत ज्यादा इफेक्ट करता है और हम सिर्फ अपने सच्चे दोस्त के पीछे, बिना किसी डर के अपने true version को सामने रख सकते हैं क्योंकि जो लोग हमारे सच्चे दोस्त होते हैं वह हमें कभी जज नहीं करते

इसलिए उनके साथ हम सबसे ज्यादा कंफर्टेबल फील करते हैं आप कैसे दिखते हो आप इतना कमाते हो या आपकी किसी भी इन सिक्योरिटी को आपके दोस्त कभी जज नहीं करते आपके अंदर की कमियों को वह भी जानते हैं जिसे ठीक करने के लिए वह आपको टाइम टू टाइम मोटिवेट करते हैं लेकिन आपको जज नहीं करते बल्कि वह हमेशा आपका असली नेचर को अप्रिशिएट करते हैं तो जिनलोगों के बीच आप अपने असली नेचर को सामने रख पाते हो वही लोग आपके सच्चे दोस्त हैं

9 Purposeful Friendship

दोस्तों आपकी लाइफ में सभी रिलेशनशिप में एकमात्र गोल यही होता है कि आप किसी तरह अपने रिलेशनशिप के सपोर्ट सिस्टम की मदद से grow कर पाओ और पहले से बेहतर इंसान बन पाओ हमारे पेरेंट्स हमें इस दुनिया में सरवाइव करने लायक कई सारी चीज़ सीखने हैं हम एक अच्छे इंसान में ग्रो करने में मदद करते हैं वही हमारी लाइफ में हमारे दोस्तों के होने का परपज यही होता है कि आप दोनों ही साथ ग्रो कर सको एक अच्छे दोस्त के साथ रहने से आप अपनी ग्रोथ को देख सकते हो

दुनिया में आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जिनका आपसे कोई लेना देना नहीं है वह बस आपके साथ अपना टाइम पास करने आते हैं वह ना तो अपनी जिंदगी को सीरियसली लेते हैं नहीं आपके बारे में कुछ सोचते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस दोस्ती की मदद से आपको एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेंगे अगर कोई अपॉर्चुनिटी आएगी तो वह आपको बताएंगे जी भी चीज से आपका फायदा हो सकता है वह उस चीज में आपका सपोर्ट करेंगे

10 They Can Be Genuinely Happy for You

दोस्तों एक बार खुद से यह सवाल पूछो आपके कितने दोस्त हैं जिनसे आप अपनी कोई अच्छी न्यूज़ शेयर करो तो वह बिना आपसे जलन फील करें एक्चुअली में आपके लिए खुश होते हैं क्योंकि फेक फ्रेंड्स कभी आपके अचीवमेंट, स्मॉल विनस या आपकी ग्रंथ से कभी खुश नहीं होते वह बोलते तो है कि उन्हें आपकी ग्रोथ देखकर बहुत अच्छा लगा पर अंदर ही अंदर वह आपसे jealous फील्क कर रहे होते हैं

और वह आप उनके बिहेवियर में भी देख सकते हो उसके बारे में कोई ना कोई नेगेटिव चीज ढूंढ लेंगे वहीं जब आप कुछ अच्छा करते हो तो अपने सच्चे दोस्त की आंखों में आपको जेनुइन हैप्पीनेस फील होगी क्योंकि वह बिना खुद को आपसे कंपेयर करें आपके बारे में सोचेगा और आपके लिए खुश होगा । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!