How To Know If A Girl Likes You |कैसे पता करें कि कोई लड़की आपको पसंद करती है|

How To Know If A Girl Likes You  |कैसे पता चलेगा कि वह मुझे पसंद करती है? |

दोस्तों हम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहाँ हर तरह के लोग रहते हैं अब उनमे से बहुत से लोग होते हैं जिनको हम जानते हैं लेकिन हर इंसान का व्यवहार अलग होता है, कुछ लोगो को हम उनके बिहेवियर और उनके बात करने के तरीके से जान सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको हम जज नहीं कर सकते। तो और हर कोई लड़का या लड़की सभी यह जानना चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद करता है या नहीं या सामने वाला आपके बारे में क्या सोचता है । तो अगर आप यह जानना सीखना चाहते हैं कि (How To Know If A Girl Likes You) कोई आपको पसंद करता है या नहीं तो आप इन 7 साइकोलॉजिकल साइंस की मदद से आज ही सीख सकते हैं जिसमें से साइन नंबर वन है। 

How To Know If A Girl Likes You

1. Proximity (निकटता)  

जब आप एक एनवायरमेंट या किसी पर्टिकुलर जगह में किसी के साथ होते हो तो उनके और आपके बीच का डिस्टेंस आपकी रिलेशनशिप के बारे में बहुत कुछ बता देता है। एंथ्रोपॉलजिस्ट एडवर्ड हाल ने दो लोगों के कम्युनिकेशन के बीच इस स्पेस को 1960s में प्रॉक्सिमिक्स का नाम दिया था जहां उन्होंने चार प्रॉक्सेमिक्स zone के बारे में बताया था। 

पहले होता है सोशल स्पेस जहां लोग आपसे तीन मीटर यानी अराउंड 9 फीट की दूरी पर होते हैं जिन्हें आप जनरली दूर से देखकर हेलो या है कह देते हो।  दूसरा होता है पर्सनल स्पेस जहां लोग आपसे 4 फीट की दूरी पर होते हैं जिन लोगों से आप हाथ मिलाते हो, तीसरा होता है इंटिमेट zone जहां लोग आपसे 18 इंचेज की दूरी पर होते हैं यह वह लोग हैं जो आपकी बहुत खास होते हैं जैसे कि वह person जिसको आप में इंटरेस्ट या अट्रैक्शन होता है या जिसे आप अच्छा कनेक्शन बनाना चाहते हो वह होते हैं।  जहां आप लोगों को hug करते हो, क्लोज चलाते हो या एवं किस करते हो आदि 

ह्यूमन साइकोलॉजी के अकॉर्डिंग जो लोग हमें पसंद करते हैं वह हमारे इंटिमेट जोन में आने की कोशिश करते हैं  तो आप नोटिस करना जब कोई आपके ज्यादा नजदीक आने लगे, आपको hug करने लगे, आपको टच करें या आपके करीब बैठना चाहे किसी भी तरह वह आप दोनों के बीच का डिस्टेंस काम करना चाहे तो समझ जाओ कि वह इंसान आपको पसंद करता है। 

2. They Make An Effort To Find Conversation Topics – (वे बातचीत के विषय ढूंढने का प्रयास करते हैं)

जब हम किसी को पसंद करते हैं तो हम चाहते हैं कि हम उसके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बताएं। हमसे कितनी भी बात कर लो कमी लगती है और हम चाहते हैं कि हमारे बातें कभी खत्म ही ना हो, इसीलिए हम नए-नए टॉपिक ढूंढना शुरू कर देते हैं एक टॉपिक खत्म होता है तो हम कोई दूसरा टॉपिक स्टार्ट कर देते हैं। साइकोलॉजिकल यह एक अट्रैक्शन का सिग्नल और साइन है क्योंकि जर्नल आफ नॉनवर्बल बिहेवियर में पब्लिश्ड हुई एक रिसर्च के अकॉर्डिंग जब कोई आपको पसंद करता है तो वह आपके साथ कन्वर्सेशन को खत्म न होने की पूरी कोशिश करता है। 

इसलिए वह व्यक्ति नए-नए टॉपिक का सहारा लेकर बात को आगे बढ़ता रहता है यह टेस्ट करने के लिए आप जब भी किसी से बात करो तो एक टॉपिक पर बात करने के बाद चुप हो जा और कन्वर्सेशन के बीच एक साइलेंस ले आओ फिर देखो कि सामने वाला आपसे बात करने के लिए कोई नया टॉपिक या कोई दूसरी बात स्टार्ट करता है या नहीं। 

3. You Will See The Duchenne Smile – (आप मुस्कान देखेंगे)

अच्छा सोचो अगर किसी को इंप्रेस करने के लिए आपके पास सिर्फ 90 सेकंड हीं हो तो आप ऐसा क्या बोलोगे जिससे कि वह इंप्रेस हो जाए, वैसे फैक्ट तो यह है कि आपका फर्स्ट इंप्रेशन आपके बोलने से पहले एस्टेब्लिश हो जाता है। आपकी बॉडी आपकी आंखें और आपके फैसियल एक्सप्रेशन ही आपके बारे में बहुत कुछ बता देते हैं बॉडी लैंग्वेज और फैसियल एक्सप्रेशन की बात करें तो वह होती है स्माइल सामने वाले पर्सन की स्माइल से ही आप  जान सकते हैं कि वह आपको पसंद करता है या नहीं क्योंकि इस्माइल से ही किसी के मूड और इमोशंस के बारे में पता लग जाता है।

अब इस्माइल वैसे तो कई टाइप की होती है पर एक अनजान व्यक्ति की  स्माइल और एक ऐसा व्यक्ति जो आपको पसंद करता है इन दोनों की स्माइल में फर्क होता है। जनरली लोग जब किसी से मिलते हैं और फॉर्मेलिटी से स्माइल करते हैं तो उनकी स्माइल नॉन Duchenne smile कैटेगरी के होती है जहां उनकी स्माइल सिर्फ उनके लिप्स को वाइड  करती है यानी वह लिप्स तक चौड़ी हो जाती है वही जो लोग आपको रियल में पसंद करते हैं वह सबसे नेचुरल स्माइल शो करते हैं जिसे Duchenne smile भी कहा जाता है जहां सिर्फ स्माइल उनके लिप्स से नहीं बल्कि उनकी आंखों से भी दिखाई देती है। 

Ronald E.  Riggio  – अपने  एक आर्टिकल में लिखते हैं क्या जब कोई आपसे अट्रैक्टेड फील करता है तो वह आपसे आंखें मिलाते हुए धीरे-धीरे स्माइल करना शुरू करता है और अपनी स्माइल को होल्ड करके रखता है, जब स्माइल करते हुए उनके चिप्स यानी गालों की musucles भी stretch  होने लगे और उनकी आंखों के पास रिंकल्स पढ़ने लगे तो समझ जाओ कि वह आपको पसंद करते हैं, ऐसे आप पता कर सकते हैं कि कोई आप में इंटरेस्टेड और अट्रैक्टेड है क्या नहीं। 

4 They Are Nervous Arround You – (वे आपके आसपास घबराए हुए होते हैं)

अपने मूवीस में अक्सर देखा होगा कि जब अपना हीरो उसे लड़की से बात करने जाता है जिससे वह प्यार करता है तो वह ऑटोमेटेकली लड़खड़ाने लगता है उसका वॉइस का टोन एकदम से बदल जाता है उसके बिहेवियर में चेंज देखने को मिलता है और यही same कई बार हीरोइन के साथ भी होता है वह नर्वस हो जाती है या अलग बोलने लगती हैफ 

जर्नल इवोल्यूशन एंड हुमन बिहेवियर में पब्लिश्ड भी एक स्टडी के अकॉर्डिंग जब men किसी ऐसी लड़की से बात करते हैं जिससे वह अट्रैक्टेड फुल कर रहे होते हैं तो वह अनकॉन्शियसली अपने बोलने की पिच को को कर लेते हैं क्योंकि एक गहरी आवाज डोमिनेंस और अल्फा कॉन्फिडेंस को दिखाती है इसीलिए वह लेडी को इंप्रेस करने के लिए धीरे-धीरे और कम आवाज में बात करते हैं। 

इसके साथ ही एडाप्टिव हुमन बिहेवियर एंड फिजियोलॉजी में पब्लिश्ड हुई 2020 की एक रिसर्च के अकॉर्डिंग एंजायटी और अट्रैक्शन की फीलिंग में एक बहुत स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है और यही रीजन है कि जब हम किसी से मिलते हैं जिससे हम बहुत पसंद करते हैं उसके सामने हम नर्वस हो जाते हैं blush करने लगते हैं या फिर हमारे पसीने छूटने लगते हैं और ब्लशिंग यानी शर्माना नर्वसनेस का सबसे बड़ा साइन है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साइंस के अकॉर्डिंग जब भी हमारा कोई इमोशनल ट्रिगर अचानक एक्टिव होता है तो हमारी बॉडी में एड्रेनल नाम का हार्मोन रिलीज होने लगता है

और यह हार्मोन हमारे नर्वस सिस्टम को ट्रैक करके हमारे फेस में ब्लड फ्लो करवाने लगता है जिससे हम ऑटोमेटेकली ब्रश करने लग जाते हैं या शर्माने लगते हैं या नर्वस हो जाते हैं और हमारा रिस्पेक्ट कंट्रोल नहीं होता तो अगरकोई कंट्रोल नहीं होता तो अगर कोई आपके सामने आते ही अलग टन में बात करने या बिहेव करने लगे यह नर्वस लगे उसे समझ जाना कि उस व्यक्ति पर आपका एक अलग इनफ्लुएंस पड़ा है। 

5 They Are Curious About You – (वे आपके बारे में उत्सुक होते हैं)

आप अपने लाइफ टाइम में न जाने कितने लोगों से मिलते हैं पर हर कोई आपके बारे में सब कुछ नहीं जानता सच तो यह की ज्यादातर लोगों को कोई फर्क भी नहीं पड़ता पर जो लोग आपको पसंद करने लगते हैं वह आपके बारे में और जानना चाहते हैं जब भी आप किसी भी चीज से इंसान में इंटरेस्टेड होते हो तो आपका दिमाग उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज इकट्ठा करने में लग जाता है ताकि आप उसे अच्छे से समझ पाओ अगर कोई आप में इंटरेस्टेड नहीं है तो वह सिर्फ सरफेस लेवल यानी नॉर्मल सी कन्वर्सेशन तक ही सीमित रहेंगे। 

एक इमोशनल कनेक्शन बनाने का वह अपने और से कोई कोशिश नहीं करेंगे नहीं वह आपसे कोई अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर करेंगे और नहीं आपकी लाइफ में कोई इंटरेस्ट शो करेंगे वहीं अगर वह आपको पसंद करते हैं आपको पसंद करते हैं तो वह आपकी बातों में इंटरेस्टेड देखने का एफर्ट करेंगे अगर आप उन्हें कुछ बताओगे तो वह बहुत ध्यान से सुनेंगे बल्कि उसे रिलेटेड क्वेश्चंस पूछेंगे आपको और बोलने के लिए इनकरेज करेंगे वह अपनी भी पर्सनल स्टोरी आपके साथ शेयर करेंगे और एक इमोशनल bond एस्टेब्लिश करने की कोशिश करेंगे। 

और ऐसा लोग सिर्फ उन लोगों के साथ करते हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं इसलिए यह नोटिस करो जो लोग आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछते हैं आप क्या करते हो आपकी पसंद ना पसंद क्या है आपकी हॉबीज क्या है आप वीकेंड पर क्या करते हो एक्स्ट्रा तो समझ जाओ कि वह आप में ज्यादा इंटरेस्टेड है

6 They Compliment You More – (वे आपकी अधिक प्रशंसा करते हैं)

जब हमें कोई पसंद आ जाता है तो हम उसे डायरेक्टली तो कह नहीं पाते कि हम उसे लाइक करते हैं लेकिन हम उनकी कई सारी बातों को लाइक करते हैं यह जरूर डायरेक्टली कह देते हैं जब कोई आपको पसंद करता है तो उससे आपका नॉर्मल पहने हुए कपड़े भी पसंद आने लगते हैं आपकी बातें उससे फनी लगने लगते हैं आपकी आंखें आपके बाल आपकी कुछ आदतें यह आपका काम जनरली जब लोग आपको ऐसे कंपलीमेंट्स देने लगते हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुने थे हो सकता है आपको पहले कभी अपना हेयर स्टाइल इतना पसंद नहीं आया। 

लेकिन आज एक person आपके बालों की या छोटी-छोटी चीजों की तारीफ कर रहा है तो समझ जाओ कि वह आपको पसंद करता है यूनिवर्सिटी आफ kansas की एक रिसर्च के हिसाब से जब कोई आपको पसंद करता है तो वह सिर्फ आपको जेनुइन कंप्लीमेंट से नहीं देता बल्कि वह आपको कंप्लीमेंट देने के और भी तरीके ढूंढता है और वह कभी भी आपने कोई कमी नहीं गिनवाता हैउसको आपकी कोई बात गलत भी लगती है तो वह उसे बात को इस तरीके से सामने रखता है जिससे आपको बुरा फील ना हो जो की एक बहुत अच्छा साइन है। 

7. When Some One Likes You They Always Find Time To See You – (जब कोई आपको पसंद करता है तो वह आपसे मिलने के लिए हमेशा समय निकालता है)

दोस्तों में सभी साइंस को शो करने के बाद भी अगर कोई आपको अपना टाइम नहीं दे रहा तो समझ जाओ कि वह आप में इंटरेस्टेड नहीं है और वह सिर्फ अपने मतलब के लिए आपके साथ है जब लोग कहते हैं ना सॉरी मैं बिजी था मेरे पास टाइम नहीं है आजकल बहुत काम है एक्स्ट्रा तो उनकी बातों का बिलीव करो वह एक्चुअली में अपने आदर इंपॉर्टेंट काम  मैं बिजी हैं जो आपसे कई ज्यादा इंपोर्टेंट है उनके लिए और हम सभी इस चीज या व्यक्ति  की वैल्यू करते हैं जो हमारे लिए इंपोर्टेंट होता है और जो हमारे लिए इंपोर्टेंट है उसके लिए हम कभी बिजी नहीं हो सकते हैं

हम जैसे तैसे टाइम निकाल ही लेते हैं इसीलिए जो परसों आपको पसंद करता है जिसके लिए आपके साथ रिलेशनशिप मेंटेन करना इंपॉर्टेंट है और अगर वह बिजी भी हो तो वह अपना काम खत्म करने के बाद वह खुद से एफर्ट डालके दल के आपको अप्रोच करेंगे नेक्स्ट टाइम आप किसी से मिलने या बात करने को कहो और वहां सेरिप्लाई आए कि वह किसी रीजन की वजह से बिजी हैं तो वेट करो और देखा कि वह आपके लिए टाइम निकालते भी है या नहीं अगर हां तो समझ जाओ कि वह आपसे अट्रैक्टेड है और आप उनके लिए एक खास और इंपॉर्टेंट इंसान हो। 

                                                            ————*******———–

दोस्तों! यह लेख (How To Know If A Girl Likes You) आपको कैसा लगा? यदि यह हिंदी लेख आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इसके अतरिक्त आप हमें comment लिखकर जरुर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारो से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले।

Also Read: 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!