Khud Ko Improve Kaise Kare क्यूंकि हम सभी को बेस्ट वर्जन पसंद है अब चाहे हमारे फोन या लैपटॉप में आया हुआ न्यू अपडेट हो या फिर लाइफ और खुद को अपडेट करना ही क्यों ना हो बेस्ट इस बेटर के सभी ऐसा नहीं सोचते कुछ लोग जैसे होते हैं वह वैसे ही रहना पसंद करते हैं ना ही अपनी और अपनों की लाइफ बेटर करते हैं और ना ही लाइफ में कभी गो करते हैं जैसे आते हैं वैसे ही इस दुनिया से चले जाते हैं मगर वही कुछ तुम्हारे जैसे लोग भी होते हैं जिन्हें पता है कि एक इंसान होने के नाते उन्हें हमेशा सीखना चाहिए और लाइफ में हमेशा ग्रो करना चाहिए।
ताकि तुम अपनी और अपने फैमिली और फ्रेंड्स की लाइफ बेटर कर सको और वह तभी होगा जब तुम अपना बेस्ट वर्जन बनोगे और वैसे भी हम क्यों नॉर्मल और outdated रहे जबकि हम अपना बेस्ट वर्जन बन सकते हैं।
Life में khud ko improve kaise kare, Be The Best Version of Yourself
तो इस lekh से हमारा गोल है कि हम तुम्हें तुम्हारा बेस्ट वर्जन बना सके सिर्फ लाइफ के एक ही एरिया में नहीं बल्कि सभी एरियाज में ताकि तुम अपनी वन एंड only लाइफ को बेस्ट वे में जी सको और वह तभी होगा जब तुम यह 7 स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करोगे।
1 Build Your Ideal Character
तुम जैसे पैदा हुए थे उसमें तुम्हारा कोई कंट्रोल नहीं था लेकिन तुम लाइफ में खुद को क्या बनाते हो इसमें तुम्हारा पूरा कंट्रोल है तुम वैसे ही बनोगे जैसे तुम बनना चाहते हो लेकिन वह तभी होगा जब तुम्हें क्लीयरली पता होगा कि तुम एक्जेक्टली बना क्या चाहते हो इसीलिए हम तुम्हें यह कैरक्टर बिल्डिंग तकनीक बता रहे हैं जिससे तुम्हें पता चलेगा कि तुम्हारा बेस्ट वर्जन एक्जेक्टली कैसा दिखेगा या कैसा होगा
तो इसके लिए तुम एक पेपर शीट लो और उसे पर लिखो कि तुम कैसा बनना चाहते हो तुम्हारा आइडियल सेल्फ कैसा होगा पेपर शीट के टॉप पर लिखो बेस्ट वर्जन ऑफ माय सेल्फ और फिर उसके नीचे लिखोगे तुम्हारा बेस्ट वर्जन कैसा दिखता होगा उसकी लाइफस्टाइल कैसी होगी इमोशनली फाइनेंशली और रिलेशनली कैसा होगा
वह फिजिकल और स्पिरिचुअल कैसा होगा फिर एक कॉलम में लिखो कि अभी तुम्हारी क्या बेड हैबिट्स है और तुम्हें अपना बेस्ट वर्जन बनने के लिए क्या-क्या क्वालिटी हैबिट्स बिल्ड करने पड़ेगी आप पेपर शीट पर ही क्यों लिखना है वेल क्योंकि अगर तुम पेपर शीट पर नहीं लिखोगे तो तुम कुछ टाइम बाद भूल जाओगे कि तुम्हें एक्जेक्टली कैसा बनना है क्योंकि तुम्हारा मन चीजों को कुछ देर तक ही याद रखता है
एक टाइम के बाद वह भी धीरे-धीरे चीजों को Erase करना स्टार्ट कर देता है तो यह करेक्टर बिल्डिंग प्लान तुम्हारा गाइड होगा यह बिल्कुल वैसा होगा जैसे किसी मार्बल सुपर हीरो का कैरक्टर डिजाइन करना बस डिफरेंट यह होगा कि तुम रियल लाइफ में खुद के हीरो होंगे
2 First Accept Yourself, Then Grow
तुम अभी जैसे भी हो उसे वजह से अपने आप से नफरत मत करो एक्सेप्ट करो अपने आप को आज तुम जैसे भी हो क्योंकि फ्यूचर में तुम अपने आप को टोटली चेंज करने वाले हो जिसकी शुरुआत तुम आज से ही करने वाले हो क्योंकि बहुत सारे लोग हैं इस दुनिया में जो जैसे इस दुनिया में आते हैं वैसे ही इस दुनिया से चले जाते हैं लाइफ में कभी भी बिना अपने आप को ग्रो करें
एट लिस्ट तुम खुद को बदलना तो चाहते हो तभी तो तुम इस लेख को पढ़ रहे हो अपने अंदर की बुराइयों को भी एक्सेप्ट करो और तुम्हारे अंदर जो अच्छाइयां हैं उन्हें भी एक्सेप्ट करो और आगे क्या इंप्रूवमेंट करनी है उसे भी एक्सेप्ट करो आज तुम जैसे हो उसमें भी कॉन्फिडेंट रहो और आगे चलकर जैसे बनने वाले हो उसके लिए भी कॉन्फिडेंट रहो
3 Design The Map
सपोज तुम्हें कर में मुंबई से दिल्ली जाना है या फिर दिल्ली से मुंबई तो अब तुम्हें डेस्टिनेशन ए से डेस्टिनेशन B तक का रास्ता पता होना चाहिए और वह रास्ता मिलेगा तुम्हें मैप से वैसे ही जैसे तुम आज इंसान हो उसे अपना बेटर वर्जन बनने के लिए तुम्हें वहां पहुंचने तक का मैप चाहिए होगा वह इसलिए था कि तुम बाकी के लाइफ डिस्ट्रक्शन से distract होकर कोई और रास्ते में ना निकल जाओ
तुम्हारी यह जर्नी जितनी सीधी और शर्ट होगी उतना ही अच्छा रहेगा तो एक पेपर शीट पर लिखोकि तुमने सोच तो लिया है कि तुम्हें कैसा बनना है यह क्या बना है अब वैसा बनने के लिए तुम्हें क्या-क्या करना पड़ेगा क्या-क्या एक्शन लेने पड़ेंगे और क्या-क्या एक्सप्रेस डेवलप करने पड़ेगी यह तुम पेपर शीट पर लिखो यह लिस्ट तुम्हारे लिए एक मैप की तरह होगी जो तुम्हें कभी भटकने नहीं देगी और तुम्हें तुम्हारा बेस्ट वर्जन बनने के लिए हेल्प करेगी
4 Be Bold
अब जब तुम डिसाइड कर लोगे कि तुम्हें लाइफ में कैसा बनना है कैसे और क्या करना है फिर कभी भी पीछे हटने की मत सोचना बस आगे इंप्रूव करने में ही फोकस करना Be Bold का मतलब है तुम्हें अपने आप पर और अपने डिसिशन पर 100% भरोसा होना चाहिए और कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि तुमने जैसा सोचा है वैसा ही होगा तुम्हें रिस्क लेने पड़ेंगे तुम्हें डेडीकेटेड रहना पड़ेगा
हर एक कुछ चीज करने पड़ेगी जो तुम्हें इंप्रूव करें और एक बेहतर इंसान बनाएं बिल्कुल वैसा जैसे तुम बनना चाहते हो डर के चलोगे तो कुछ नहीं बदलेगा Be Bold यह तुम्हारी लाइफ है तुम्हारी लाइफ में तुम्हें जैसा बनना है वैसा ही बानो कभी भी रिस्क लेने से और फैलियर से मत डरना क्योंकि तुम्हारी सिर्फ एक सक्सेस तुम्हारे 100 फैलियर्स पर भारी पड़ेगी तुम्हारी स्टोरी चेंज कर देगी सो Be Bold
5 Don’t Waste Your Time & Energy
लोग क्या सोचेंगे या लोग क्या बोलेंगे इस बात पर तुम्हें अपना टाइम और एनर्जी वेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं है लोगों के बारे में मत सोचो बस ये सोचो कि तुम्हे क्या बनना है क्यूंकि तुम्हारे पास लिमिटेड टाइम है और इसे waste करना बंद करो क्योंकि नेगेटिविटी तुम्हारी आधी से ज्यादा एनर्जी वेस्ट करती है और नेगेटिव लोग या नेगेटिव बातें तुम्हारी लाइफ को नेगेटिव ही बनाते हैं
तुम अपना एटीट्यूड पॉजिटिव रखो कोई तुम्हारे बारे में सोच या ना सोचे तुम अपने बारे में पॉजिटिव सोचो तुम पॉजिटिव थिंकिंग में ही फोकस करो और नेगेटिव लोगों से या नेगेटिव बातों से दूर ही रहो जो चीज तुम्हें तुम्हारी ग्रोथ में मदद नहीं करती उसे हर एक चीज से दूर रहो
लाइफ बहुत शॉर्ट होती है टाइम कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता तो प्लीज इसे यूं ही वेस्ट मत करो यू हैव ओनली वन लाइफ ओन्ली वन लाइफ
6 Taking Actions Is The Most Important
तुम अपनी लाइफ में ऐसी ही सेल्फ इंप्रूवमेंट या मोटिवेशनल लेख या videos देखे होंगे ग्रेट तुम शायद सेल्फ बुक्स भी पढ़ते होंगे मगर तुम्हारी लाइफ में सिर्फ एक ही चीज चेंज लाएगी और वह है एक्शन लेना क्योंकि अगर तुम एक्शंस नहीं लगे तो कुछ फायदा नहीं है ऐसी बुक्स पढ़ने का या फिर ऐसी वीडियो देखने का सो आज से और अभी से यह सोच लो कि मैं जितना सेल्फ हेल्प वीडियो देखता हूं या बुक्स पढ़ता हूं मैं उसका डबल यह ट्रिपल रोज एक्शंस लूंगा
क्योंकि अगर तुम लेजी हो के बस सोचते ही रहोगे या फोन में motivation वीडियो ही देखते रहोगे और एक्शंस नहीं लगे तो 10 साल बाद भी कुछ चेंज नहीं होने वाला वह चेंज नहीं आएंगे जैसे तुम चाहते हो हां ऐसी वीडियो देखना जरूरी है और बुक्स पढ़ने भी बहुत ज्यादा जरूरी है मगर इससे 10 गुना ज्यादा जरूरी है एक्शन लेना जो इन बुक्स में या वीडियो में तुम्हें ऑलरेडी बताया जाता है तो तुम एक स्पेसिफिक दिन का वेट मत करो तुम आज से ही अपना बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश करो ऐसा एक्ट करो कि तुम ऑलरेडी अपना बेस्ट वर्जन बन चुके हो
तुम्हें तुम्हारा बेस्ट वर्जन बनने के लिए कुछ एक्शंस लेने ही पड़ेंगे वह एक्शन जरूर लेना बिना कोई डर के क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ सोचने वालों की कमी नहीं है करोड़ों लोग बस आज भी सोच ही रहे हैं कमी है तो एक्शंस लेने वालों की इसीलिए कुछ ही लोग अपनी लाइफ में अपना बेस्ट वर्जन बन पाते हैं और बाकी के सिर्फ सोचते ही रह जाते हैं
7 Leave your Comfort Zone
जब तक तुम कुछ नहीं बदलोगे तब तक कुछ नहीं बदलेगा तुमने आज तक जो भी कर है और जैसे भी जीते आए हो उससे तुम्हारी लाइफ में कोई चेंज नहीं आया है तो दोस्त आगे भी कोई चेंज नहीं आएगा तुम्हें एक नया रास्ता निकालना ही पड़ेगा क्योंकि तुम वहीं से चीज है या गलतियां करते रहे तो वही रहोगे जहां तुम आज हो और तुम वहीं से इसलिए रहते हो क्योंकि तुम कभी अपने कंफर्ट जोन से बाहर ही नहीं निकलते
और growth कंफर्ट जोन के अंदर नहीं कंफर्ट जोन के बाहर होती है सो लीव थे कंफर्ट जोन अगर तुम्हें लाइफ में कभी भी लगे कि तुम एक ही चीज बार-बार रिपीट कर जा रहे हो और तुम्हें ना ही कोई growth दिखाई दे रही है और ना ही कोई रिजल्ट दिखाई दे रहा है या तुम डिमोटिवेटेड और डिप्रैस हो रहे हो इसका मतलब है कि तुम्हें नया रास्ता निकालने की जरूरत है
और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकालने की जरूरत है तुम कोई भी चीज करना स्टार्ट करो एक टाइम बात तुम्हें उसकी आदत हो जाएगी तुम्हें वही चीज करना आसान लगेगा तो जभी भी ऐसा हो तभी न्यू चैलेंज लो अपनी लाइफ में खुद को चलेंगे करो लाइफ को इंटरेस्टिंग बनो और लाइफ में गो करना कभी भी बंद मत करना।