Bill Gates Daily Routine In Hindi

Bill Gates Daily Routine के बारे में कौन नहीं जनता लेकिन क्या दोस्तों आपको पता है कि बिल गेट्स अगर इस वर्ल्ड में रहने वाले हर एक व्यक्ति को 10-10 डॉलर्स बाँट दे तभी भी उनके पास 30 बिलीयन डॉलर से ज्यादा बचेंगे एवं सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के अकॉर्डिंग एक एवरेज बैचलर्स डिग्री वाला अमेरिकन अपनी पूरी लाइफ में अराउंड 2.2 मिलीयन डॉलर्स कमा पता है जो कि देखा जाए मौजूदा वक्त में (Rs.18,29,38,030.00) 18 करोड़ 29 लाख 38,030 अड़तीस हज़ार तीस इंडियन रूपीस होते हैं।

Bill Gates Daily Routine

और बिल गेट्स इतना पैसा तो सिर्फ लगभग डेढ़ घंटे में काम लेते हैं। तो दोस्तों हमने Bill Gates Daily Routine यह लेख बहुत रिसर्च करके लिखा है ताकि हम आपको बिल गेट्स के डेली रूटीन पर बेस्ट लेख दे सकें और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम उनसे जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स और उनके बुक रीडिंग के थ्री इंर्पोटेंट रूल्स भी आपके साथ शेयर करेंगे तो लेख को लास्ट तक जरूर पढ़िए क्योंकि आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। 

Bill Gates Daily Routine In Hindi | Daily Schedule |

तो जब बिल गेट्स काम के सिलसिले से दुनिया के अलग-अलग शहर या होटल में ट्रेवल नहीं कर रहे होते तो वह रोज सुबह लगभग 7:00 बजे मरीना वाशिंगटन में बने अपने 66000 स्क्वायर फीट और 127 मिलीयन डॉलर्स के मेंशन में अपनी 7 घंटे की नींद पूरी करके उठते हैं क्योंकि उनका मानना है कि हमें बेहतर और क्रिएटिव थिंकिंग के लिए रोज लगभग 7 घंटे के नींद जरूर लेनी चाहिए

लेकिन दोस्तों आप एक बात ना भूले बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआती दौर और अपनी यंग एज में अपनी नींद बहुत ज्यादा सैक्रिफिस की है वह काम करते-करते अपने वर्किंग डेस्क हो जाते थे और उसके फिर काम करने लग जाते थे एवं वह कहते हैं मैं अपने 20 में कभी भी एक भी दिन ऑफ नहीं लिया जब मैं अपने 20 और अर्ली 30 में था तो मेरी पूरी लाइफ सिर्फ काम पर फोकस थी

मैंने उस दौरान कभी भी कोई वीकेंड पर छुट्टी नहीं ली और ना ही किसी वेकेशन पर गया मैं हमेशा ऑफिस में पहुंचने वाला फर्स्ट पर्सन होता था और सबसे लास्ट में निकलता था उठने के बाद गेट सीधा अपने घर में ही बने जब में फिजिकल एक्सरसाइज करने पहुंच जाते हैं और एक्सरसाइज और कार्डियो करते समय वह कोई डॉक्यूमेंट्री एजुकेशनल वीडियोस और शोज देखते हैं मतलब देखा जाए तो वह बॉडी और दिमाग को एक साथ ही ट्रेंड कर लेते हैं

अब पसीना बहाने और नहाने के बाद गेट्स न्यूजपेपर्स लाइक वॉल स्ट्रीट जर्नल न्यू यॉर्क टाइम्स वॉशिंगटन पोस्ट, एक्स्ट्रा पढ़ के इनफार्मेशन लेते हैं कि वर्ल्ड में मौजूदा वक्त में क्या चल रहा है और फिर कुछ समय बाद वह सीधा अपने वर्क के लिए निकल जाते हैं लेकिन वेट आप सोच रहे हैं कि ब्रेकफास्ट तो किया ही नहीं तो हम आपको बता दे दोस्त बिल गेट्स भी एलोन मस्क की तरह ही सुबह का ब्रेकफास्ट करना स्किप करते हैं

यानी कि वह भी ज्यादातर ब्रेकफास्ट नहीं करते लेकिन अगर कभी कबार मन किया या जरूरी है तो वह अपना फेवरेट ब्रेकफास्ट कोका कप्स सीरियल खाना ही पसंद करते हैं

तो वर्कप्लेस में पहुंचने के बाद अगर देखा जाए तो गेट के वर्किंग अवर्स ज्यादातर मीटिंग अटेंड करने में इंपॉर्टेंट E-MAILS को पढ़ने में और मल्टीप्ल रिसर्च टीम के साथ IDEAS और रिजल्ट्स को एनालाइज करने में ही निकलता है

जिसमें उनकी और उनकी वाइफ की बिल और मलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी शामिल है और अपने गेट की चैरिटी और डोनेशन के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन फॉक्स मैगजीन के अकॉर्डिंग बिल गेट्स इस समय वर्ल्ड के सबसे रिचेस्ट पर्सन के पायदान पर होते अगर उन्होंने 1994 से अब तक 50 बिलीयन डॉलर्स सिर्फ रिसर्च और चैरिटी में ही डोनेट नहीं किए होते खैर गेट चाहे अपने पैसे चैरिटीज में डोनेट करते हैं या और बिजनेस माइंडेड लोगों की तरह सिर्फ और सिर्फ पैसे को इंपॉर्टेंस ना दे

लेकिन वह अपने टाइम को बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट मानते हैं इसीलिए गेट्स का सारा वर्किंग टाइम गेट्स के हिसाब से ऑलरेडी अलग-अलग टाइम ब्लॉक में बात हुआ और ऑलरेडी सेट होता है इसके अकॉर्डिंग गेट्स हर टास्क को एक लिमिटेड टाइम देते हैं जिस टाइम ब्लॉकिंग कहा जाता है और इसी टाइम ब्लॉकिंग सिस्टम को एलॉन मुस्क और कल न्यूपोर्ट भी फॉलो करते हैं अगर आपको टाइम ब्लॉकिंग कैसे करते हैं

सीखना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए

अब इसी शेड्यूल के बीच में आता है समय जब बॉडी को एनर्जी की जरूरत होती है और तब आता है लंच टाइम वैसे देखा जाए तो गेट्स लंच में अपनी चॉइस के हिसाब से अलग-अलग MEALS ले लेते हैं लेकिन काफी इंटरव्यूज में उन्होंने बताया है कि उनकी फेवरेट मिल चीज बर्गर है एवं जब उनसे पूछा गया कि कौन सा फ़ूड आप अपने साथ एक डिजर्टेड आईलैंड पर ले जाना पसंद करोगे तो गेट्स ने जवाब दिया चीज बर्जर्स

खैर इतने कम और मीटिंग्स करने के बाद दिन डालने के बाद ही समय आता है खुद के साथ और अपने करीबियों के साथ वक्त बताने का और यह समय गेट्स अपनी वाइफ मलिंडा और अपने तीन बच्चों से फिबी, जेनिफर और रोरि के साथ बिताना पसंद करते हैं लेकिन उनके बच्चों के बड़े होने के बाद यह तभी हो पता है जब सभी एक ही समय पर एक साथ हो और ऐसा आप मोस्टली वीकेंड पर ही हो पता है

गेट्स की हॉबीज में बुक्स पढ़ने के साथ ही टेनिस खेल भी शामिल है क्योंकि उन्हें टेनिस खेलने बहुत ज्यादा पसंद है एवं वह टेनिस के काफी बड़े फैन है इसीलिए उन्होंने अपने घर में ही एक टेनिस कोर्ट भी बनवा रखा है और 2018 में उन्हें फेमस टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर के साथ डबल खेलने का मौका भी मिला

और उनके बुक्स पढ़ने के शौक के बारे में कौन नहीं जानता गेट्स ट्रैवल करते समय घर में होते हैं तो ज्यादातर टाइम वह बुक से पढ़ते हैं और उनका हर हफ्ते एक बुक और हर साल करीबन 50 बुक्स पढ़ने का गोल रहता है और वह बुक रीडिंग से रिलेटेडयह तीन और वह बुक रीडिंग से रिलेटेड यह तीन रूल्स फॉलो करते हैं जो वह चाहते हैं कि हो सके तो बाकी लोग भी फॉलो करें

 नंबर वन टेक नोट्स गेट का मानना है की रीडिंग के साथ इंर्पोटेंट नोटिस लिखने से हमें फ्यूचर में उन में पॉइंट्स को दोबारा पढ़ने में और लर्न करने में आसानी होती है

 नंबर 2 फिनिश THE बुक आप जो बुक पढ़ना शुरू करते हैं उसे पूरा खत्म जरूर कीजिए आपको बीच में नहीं छोड़ना क्योंकि कई बारी बुक स्टार्टिंग में बोरिंग लग सकती है लेकिन आखिर में मोस्ट ऑफ द टाइम ऑथर्स के पॉइंट्स का रीजन समझ आता है

नंबर 3 अगर आप अच्छी तरह से किसी बुक से नॉलेज लेना चाहते हो तो उसे कम से कम रोज एक घंटा जरूर पढ़ो और वह खुद भी रोज शाम को या रात को 1 घंटा बुक रीडिंग जरूर करते हैं

लेकिन क्या आपको पता है कि 101.8 बिलीयन डॉलर्स नेट वर्थ वाले वर्ल्ड के वन ऑफ द रिचेस्ट पर्सन बिल गेट्स रात को डिनर करने के बाद अपनी झूठी प्लेट्स धोना खुद पसंद करते हैं

खैर अब सब कुछ निपटा जाने के और बुक रीडिंग करने के बाद गेट्स रात को 12:00 तक बेड पर सोने चले जाते हैं ताकि वह अगला दिन एक प्रोडक्ट है मन के साथ शुरू कर सकें। 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!